बजट में बिहार को क्या मिला? क्यों ख़ुश हैं नीतीश कुमार?
HTML-код
- Опубликовано: 8 фев 2025
- बजट से एक बात साफ हो गई। मोदी सरकार अपने सहयोगियों को नाराज़ होने का मौका नहीं देगी और सहयोगी भी एक हद से ज़्यादा नाराज़ होने का प्रयास नहीं करेंगे। फिलहाल के लिए आप कह सकते हैं कि गठबंधन की पहली चुनौती मोदी सरकार ने पार कर ली। जिनका विरोध करते रहे हैं, उनके साथ चलना आ गया। लेकिन बिहार को जो दिया जा रहा है, क्या वह वही है जिसकी मांग बिहार करता रहा है, इन्हीं सब सवालों को लेकर यह वीडियो बनाया गया है। पूरा देखिएगा।
Join this channel to get access to perks:
/ @ravishkumar.official