संत रामपाल जी महाराज जी के पावन सानिध्य में दहेजमुक्त आदर्श विवाह ( रमेनी) पाबड़ा, उकलाना

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 20 окт 2024
  • संत रामपाल जी महाराज जी के पावन सानिध्य में दहेजमुक्त आदर्श विवाह ( रमेनी) पाबड़ा, उकलाना
    संत रामपाल जी के सानिध्य में रमैनी के माध्यम से सम्पन्न हो रहे हैं दहेज मुक्त विवाह, जिससे लाखों लोगों को दहेज रूपी राक्षस से मिल रहा है छुटकारा.
    यदि भारत के किसी गरीब घर में लड़की पैदा हो जाए तो माता पिता की चिंता दुगूनी हो जाती है कि लड़की के दहेज के लिए पैसा इकट्ठा करना पड़ेगा और अमीर के घर लड़की का जन्म हो जाए तो लड़की के माता-पिता उसके दहेज में लाखों करोड़ों तक खर्च कर देते हैं।
    दहेज समाज के लिए अभिशाप
    लड़की का जन्म प्रत्येक परिवार में उसकी परवरिश, शिक्षा और ब्याह के लिए अलग-अलग मापदंड तय करता है। दहेज ने समाज में गहरी खाई बना दी है जिसका जुर्माना हर लड़की और उसके माता-पिता वर्षों से ढोते आ रहे हैं। रोज़ समाचार पत्रों में खबरें छपती हैं कि दहेज के लिए लड़की को जला दिया गया, कहीं उसे छत से धक्का मार दिया , तो कहीं पैदा हुई लड़की को कूड़े के ढेर में फैंक दिया गया। इसका कारण दहेज है। दहेज के कारण लाखों परिवार उजड़े धन ने दहेज लोभियों की आत्मा को मार डाला है।
    समाज से दहेज रूपी दानव को समाज सुधारक संत रामपाल जी ने जड़ से खत्म करने का फैसला किया है। संत रामपाल जी के सानिध्य में आकर उनका प्रत्येक शिष्य यह प्रण ले चुका है कि बेटा-बेटी का विवाह सादगी ,बिना दान दहेज के और परमात्मा की रमैणी सुनकर करेंगे। विवाह में कोई ‌खर्च नहीं करेंगे। हमें समाज में , लोगों की सोच में बदलाव लाना है। दहेज न देंगे, न लेंगे और इसी‌ तर्ज पर‌ विवाह करेंगे। विवाह के लिए अब धन की नहीं केवल संत रामपाल जी महाराज जी के आशीर्वाद की ज़रूरत है - नवविवाहित जोड़ा

Комментарии • 10