मार्गदर्शक महोदय द्वारा बहुत ही सुन्दर ढंग से पथ प्रदर्शन किया गया है, अद्भुत कलाकृतियों को निर्मित किया गया है, कैसे रहे होंगे वे कलाकार नमन है उनके हुनर को। परन्तु सबसे आश्चर्यजनक तो ये लगता है कि विदेशी आक्रांताओं द्वारा कैसे यहां के मंदिरों को कलाकृतियों को खण्डित किया जाता रहा है राजवंशों को भी पद दलित और अपमानित किया जाता रहा है, पता नहीं ऐसा किन कमियों के कारण बार बार होता रहा है,काश ऐसा न हुआ होता तो देश कितना समृद्ध होता।
शर्मा जी आपने बहुत ही अच्छी तरह से समझाया कि खजुराहो के क्या मायने हैं आपने हर कलाकृति के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया भारत के मंदिरों में ही संभव है और आपके जैसा अच्छा और जानकार गाइड भी
आपने जो अद्भुत कला का प्रदर्शन किया है चैनल पर जो वाकई सराहनीय है हमारा भारत देश ऐसे ही रोचक ऐतिहासिक तत्वों से भरा हुआ है इसलिए पूरे विश्व में भारत एक अपनी अलग छवि को दर्शाता है
मन्दिर का निर्माण कार्य बहुत सुन्दर है पत्थर पर छेनी हथौड़ी से इतना बारीक कार्य विभिन्न मुद्राओं में बहुत प्रशंसनीय है कामसूत्र की पत्थरों पर अंकुरित यह पुस्तक विश्व में अपनी अलग पहचान बनाये हुए है मन्दिर का निर्माण करवाने वाले महाराजाओं को सादर नमन करता हूं। धन्य हैं वो कलाकार जिसने इन मन्दिरों के निर्माण में भाग लिया।
कितनी अराजक बात है जिन्होंने ये मंदिर की मूर्ति खंडित की है ।। एक बार भी नही सोचा के कितनी मेहनत लगी होगी ।। लेकिन हम आज भी साक्षात देखते है की वो कोन लोग होंगे जिन्होंने हमारे मंदिरों को तोड़ा होगा ।। आज भी हिंदुओं को एकजुट होकर अपने भविष्य के बारे में सोचना होगा नही तो ये लोग हमारा अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा
अद्भुत निर्माण जिसका शब्दों से वर्णन करना नामुमकिन है।धन्य है हमारे पूर्वज जो भारतवर्ष को अतुल्यनीय के साथ विश्व को ब्रह्मांड के नियमो को खोजने में सहायक हुआ। प्रकृति के साथ जीवन जीने की कला सिखाई।🙏
वाह!वाह!!वाह!!!,अद्भुत दर्शनीय दृश्य।ग्लोबल पर्यटन स्थल "खजुराहो के प्राचीन मन्दिर श्रृँखला' का दिग्दर्शन कराने के लिए "विनोद वीडियोज"को बहुत-बहुत धन्यवाद।
अभूतपूर्व कला प्रदर्शन हे। आदि काल में चंदेल वंश के शासकों द्वारा तत्कालीन सामयिक कला का चित्रण मूर्तिकारों से करवाया आज भी मूर्ति जीवंत दिखाई दे रही हें आक्रांताओं द्वारा खंडित कर देने के बाद भी धरोहर को वर्तमान युग में संजोए रखने के प्रयास सफल रहे। ईश्वर को वारंवार सादर प्रणाम संरक्षण कर्ताओं को सःहृदय सःसम्मान साधुवाद
धन्यबाद यहां ke दर्शन के साथ-साथ गाइड की अच्छी-खासी भूमिका है। मेरे अपने विचारों से यह भी लगता है कि महायुद्ध के बाद मानव संसार विमुख हो गया होगा तथा कलाकारों ने कामशास्त्र इन्हें मूर्तियों में उतारा
वाह निःशब्द क्या कलाकारी थी आज हम सोचते हैं की हम लोग बहुत आगे जा चुके हैं पर इनको देखकर ऐसा लगता है की हम लोग अभी भी वहां तक नही पहुंचे जहां तक चंदेल राजाओं की सोच पहुंच चुकी थी जिसका जीता जागता प्रमाण है ये मंदिर और इसकी खूबसूरत कलाकारी
खजुराहो मैं स्वयं भी जा चुका हूँ। यहाँ काम क्रीड़ा की प्रतिमाएँ बहुत कम हैं, परंतु इसे ही केंद्रित कर प्रचारित किया जाता है। यह मंदिर आध्यात्मिक साधना को अभिव्यक्त करते हैं। भौतिक संभोग आदि वासनाओं के बाहरी आवरण को पार कर मनुष्य ईश्वरीय साधना में प्रवेश करता है। और वासनाओं में से होकर निकलना, यह जीवन का अभिन्न हिस्सा है, ऐसा संदेश ये मंदिर देते हैं। यह सिर्फ पुरातात्विक स्थान न होकर भगवान शिव और श्रीराम का पूजा स्थल है। यह हिन्दू समाज को सौंपा जाना चाहिए।
पहले के लोग बहोत ही विद्धवान ओर चचमत्कारी हुआ करते थे ओट इट ओर पत्थर पर इतने तरह कलाएं ओर कलाकृतियां इतने अच्छे से की गई है पहलेके लोग अभी के लोगो से ज्यादा अदभुत ओर मॉडर्न आधुनिक थे जो अब लोग अंदाज़ नही लगा सकते अब के लोग इसे देख रीसर्च आश्चर्य कर सकते है बस लेकिन ऐसा अब कोई बना नही सकता चाह कर भी जय सनातन धर्म की
भारतीय प्राचीन कलाकृतियों को देखकर यह अनुभव होता है कि चित्रकारों वह कारीगरों की मेहनत से आपस में मूर्तियां को देखकर यह प्रतीत होता है कि देव व अप्सराएं आने वाले भविष्य को यह दिखा रही है कि समाज को प्रेम भाव से रहना चाहिए
सभी मनुष्यों का मूलभूत धर्म धृति: क्षमा दमोऽस्तेयं शौचमिन्द्रियनिग्रह:। धीर्विद्या सत्यमक्रोधो दशकं धर्मलक्षणम्।। धृति (धैर्य ), क्षमा (अपना अपकार करने वाले का भी उपकार करना ), दम (हमेशा संयम से धर्म में लगे रहना ), अस्तेय (चोरी न करना ), शौच ( भीतर और बाहर की पवित्रता ), इन्द्रिय निग्रह (इन्द्रियों को हमेशा धर्माचरण में लगाना ), धी ( सत्कर्मों से बुद्धि को बढ़ाना ), विद्या (यथार्थ ज्ञान लेना ). सत्यम ( हमेशा सत्य का आचरण करना ) और अक्रोध ( क्रोध को छोड़कर हमेशा शांत रहना ) यह धर्म के दस लक्षण हैं।
बहुत विश्लेषण कर मूर्तियों के बारे बताया निःसंदेह मेरे ज्ञान में वृद्धि हुई शर्मा जी आपको और होस्ट भाई साहब को हृदय साधूवाद। आपसे मिलकर और जानने की तीव्र इच्छा हो गई है वैसे मैं एकबार खजुराहो आकर देखा था परन्तु मुझे इस तरह विस्तार से जानकारी नहीं मिली थी। बहुत खुशी हुई और दुबारा आकर आपसे मिलकर जानने की इच्छा बढ़ गई है। ईश्वर ने कृपा की तो जरूर आकर मिल कर ज्ञान प्राप्त करूंगा। सादर अभिवादन।
नमस्कार शर्मा जी और बहुत ही अच्छे सरल शब्दों में आपने जो है खजुराहो की मूर्तियों के बारे में खजुराहो के मंदिर के बारे में कलाकृति के बारे में और हजारों साल पुरानी जो व्यवस्था थी वह सारी चीजों का समावेश करते हुए आपने जो समझाएं उसके लिए हृदय से मैं आपका धन्यवाद करता हूं
विनोद जी ओर शर्मा जी को बहुत बहुत साधुवाद जो खुजराहों के मंदिर को इस विडियो के माध्यम से दिखाया और अद्भुत जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए फिर से आपको साधुवाद 🙏🙏
प्रिय बंधु, खजुराहो के मंदिरों का दर्शन करने से आपका मन प्रसन्न हुआ इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद, हम भी पशुपतिनाथ मन्दिर, पाटन के उदय देव महाराज के दर्शन करने की इच्छा रखते हैं देखें कब ये दर्शन हो पाते हैं. जय उदय देव महाराज
So wonderful ! Apki vidio ne us mandir ke darshan kra diye h jise shayad hi kabhi real m dekh payenge.tahedil se sukriya apka es vidio ke liye aur in sirji ka bhi jinhone itne achhe tarike se mandir ke bare m sabkuch btaya.
I am from Khajuraho Aacha laga Sharma ji ko dhekh kar or unhone jis tarike se sari murtiyon ka matalab samjhaya hai wo bahut sandar tha Thank you 😊🙏 #Jaybundelkhand 🇮🇳
बहुत सुंदर तरीके प्रस्तुत किऐ है
मानवीय परिश्रम और मानवीय रचनात्मकता ,कलात्मकता तथा कल्पनाशीलता का अद्भुत संगम है।इस के कलाकर्मियो को बहुत धन्यवाद।
जिजाऊ गतवजखी ओंन 8ओझुझ्च्च्च्च्च्च्च्च्छ87उ8ऊहूहूहूहूहूहूहूहूहूहूहू एक एक्स😢😢😢😢
मार्गदर्शक महोदय द्वारा बहुत ही सुन्दर ढंग से पथ प्रदर्शन किया गया है, अद्भुत कलाकृतियों को निर्मित किया गया है, कैसे रहे होंगे वे कलाकार नमन है उनके हुनर को। परन्तु सबसे आश्चर्यजनक तो ये लगता है कि विदेशी आक्रांताओं द्वारा कैसे यहां के मंदिरों को कलाकृतियों को खण्डित किया जाता रहा है राजवंशों को भी पद दलित और अपमानित किया जाता रहा है, पता नहीं ऐसा किन कमियों के कारण बार बार होता रहा है,काश ऐसा न हुआ होता तो देश कितना समृद्ध होता।
Aaap kuch jante he sambhog ka arth khuajuraho Kya kahena chahte he!?
अति सुन्दर । अपने पूर्वजों के बारे में अति महतवपूर्ण जानकारी जानकर। गर्व होता है।
आत्मा तृप्त हो गयी अपने पूर्वजों की इस महान उपलब्धि को देखकर. आज तक किसी चैनल ने ये चीज नही दिखाई.
आभार व्यक्त
खजुराहो गए बिना ही भ्रमण करा दिए प्रभू। बहुत बहुत धन्यवाद।
अति सुंदर
इन मंदिरों को बनाने वाले वास्तुकारो को मेरा नमन 🙌🙌 अदभुद
बहुत ही सुंदर जानकारी दिया गया है जानकारी के लिए बहुत बहुत धन्यवाद🙏💕🙏💕
शर्मा जी आपने बहुत ही अच्छी तरह से समझाया कि खजुराहो के क्या मायने हैं आपने हर कलाकृति के बारे में बहुत ही अच्छे तरीके से समझाया भारत के मंदिरों में ही संभव है और आपके जैसा अच्छा और जानकार गाइड भी
Your WhatsApp plz 🌹🥀🌻 for visitors
👍
आपने जो अद्भुत कला का प्रदर्शन किया है चैनल पर जो वाकई सराहनीय है
हमारा भारत देश ऐसे ही रोचक ऐतिहासिक तत्वों से भरा हुआ है इसलिए पूरे विश्व में भारत एक अपनी अलग छवि को दर्शाता है
मन्दिर का निर्माण कार्य बहुत सुन्दर है पत्थर पर छेनी हथौड़ी से इतना बारीक कार्य विभिन्न मुद्राओं में बहुत प्रशंसनीय है कामसूत्र की पत्थरों पर अंकुरित यह पुस्तक विश्व में अपनी अलग पहचान बनाये हुए है मन्दिर का निर्माण करवाने वाले महाराजाओं को सादर नमन करता हूं। धन्य हैं वो कलाकार जिसने इन मन्दिरों के निर्माण में भाग लिया।
Sharmaji, many many thanks for explaining the details about the holy temple.
सबसे ज्यादा तो धन्यवाद जीन कारीगरों ने ये मंदिर बनने में कितना अथाग परिश्रम किया होगा इनको धन्यवाद देना चाहिए
कितनी अराजक बात है जिन्होंने ये मंदिर की मूर्ति खंडित की है ।। एक बार भी नही सोचा के कितनी मेहनत लगी होगी ।।
लेकिन हम आज भी साक्षात देखते है की वो कोन लोग होंगे जिन्होंने हमारे मंदिरों को तोड़ा होगा ।।
आज भी हिंदुओं को एकजुट होकर अपने भविष्य के बारे में सोचना होगा नही तो ये लोग हमारा अस्तित्व ही खत्म हो जाएगा
Mujhe to ye murtia bhaagwan bodh k time ki h
Babhn ne tode
अद्भुत निर्माण जिसका शब्दों से वर्णन करना नामुमकिन है।धन्य है हमारे पूर्वज जो भारतवर्ष को अतुल्यनीय के साथ विश्व को ब्रह्मांड के नियमो को खोजने में सहायक हुआ। प्रकृति के साथ जीवन जीने की कला सिखाई।🙏
You need to visit with ur whole family.
This temple defame hindu religon
वाह!वाह!!वाह!!!,अद्भुत दर्शनीय दृश्य।ग्लोबल पर्यटन स्थल "खजुराहो के प्राचीन मन्दिर श्रृँखला' का दिग्दर्शन कराने के लिए "विनोद वीडियोज"को बहुत-बहुत धन्यवाद।
Beautiful description expressed by the Guide, Mr Sharma ji.
हमारे भारत की सदेव जय हो... जय हो... जय हो...
अच्छी जानकारी देने वाले शर्मा जी को दिल से शुक्रिया धन्यवाद।
धन्य है हमारे पूर्वजो का महान ज्ञान -विज्ञान व कला
पुरवजांचीमहानता ज्ञान विज्ञान व कला यांची अनुभव फारच रोमहर्षक आहे याना अमुचा लाख लाख सलाम जय मल्हार
अभूतपूर्व कला प्रदर्शन हे। आदि काल में चंदेल वंश के शासकों द्वारा तत्कालीन सामयिक कला का चित्रण मूर्तिकारों से करवाया आज भी मूर्ति जीवंत दिखाई दे रही हें आक्रांताओं द्वारा खंडित कर देने के बाद भी धरोहर को वर्तमान युग में संजोए रखने के प्रयास सफल रहे। ईश्वर को वारंवार सादर प्रणाम संरक्षण कर्ताओं को सःहृदय सःसम्मान साधुवाद
आज मैंने घर बैठे ही खजुराहो दर्शन कर लिया आपका समझाने का तरीका शर्मा जी बहुत पसंद आया आपको सादर प्रणाम
Hi hallo 🥰🥰 ma'am you feeling now that and you from
@@mr.zenedin1735 Thi hte
Very nice
Number do sakshat real mein bhi dekh sakte ho
Sexual
धन्यबाद यहां ke दर्शन के साथ-साथ गाइड की अच्छी-खासी भूमिका है।
मेरे अपने विचारों से यह भी लगता है कि महायुद्ध के बाद मानव संसार विमुख हो गया होगा तथा कलाकारों ने कामशास्त्र इन्हें मूर्तियों में उतारा
मंदिर की कलाकृति अद्भुत, शर्मा जी की वर्णन शैली भी बहुत सुंदर ,पर इन सबके लिए धन्यवाद आपको दुबे जी
V
Very interesting khajuraha temple.
Adbhut wah wah wah.
?
बहुत बहुत धन्यवाद सर ।
खजुराहो मन्दिर के बारे में आप लोगो ने बहुत अच्छी तरह से जानकारी दिया ।
ढेर सारी बधाई ।
बहुत सुन्दर शर्मा जी आप के अनुभवों को सलाम अद्भुत
Bahut badhiya Sharma ji
Gak
I fell very proud by seeing Khajooraho temple
जय हो 🙏🙏हिंदू संस्कृति महान था है और रहेगा
बहुत सुंदर तरीके से बताया धन्यवाद आपका बहुत ही अच्छा लगा
वाह निःशब्द क्या कलाकारी थी आज हम सोचते हैं की हम लोग बहुत आगे जा चुके हैं पर इनको देखकर ऐसा लगता है की हम लोग अभी भी वहां तक नही पहुंचे जहां तक चंदेल राजाओं की सोच पहुंच चुकी थी जिसका जीता जागता प्रमाण है ये मंदिर और इसकी खूबसूरत कलाकारी
हर हर अर्द्धनारीश्वर 29
शर्मा जी की बोलने की शैली बहुत हीबेहतरीन है शर्मा परिवार को गर्वहै😮
मंदिर का निर्माण करवाने वाले राजाओं और इसे बनाने वाले महान कलाकारों को मेरा नमन।
Chudaikemndirhai
Qchudaikeliarajaonnemndirbanaya
कल्पनाशीलता को नमन. बहुत जीनियस थे हमारे पूर्वज.
खजुराहो मैं स्वयं भी जा चुका हूँ। यहाँ काम क्रीड़ा की प्रतिमाएँ बहुत कम हैं, परंतु इसे ही केंद्रित कर प्रचारित किया जाता है। यह मंदिर आध्यात्मिक साधना को अभिव्यक्त करते हैं। भौतिक संभोग आदि वासनाओं के बाहरी आवरण को पार कर मनुष्य ईश्वरीय साधना में प्रवेश करता है। और वासनाओं में से होकर निकलना, यह जीवन का अभिन्न हिस्सा है, ऐसा संदेश ये मंदिर देते हैं। यह सिर्फ पुरातात्विक स्थान न होकर भगवान शिव और श्रीराम का पूजा स्थल है। यह हिन्दू समाज को सौंपा जाना चाहिए।
I visited khajuraho .There is no any idol in any temple and sexy statues are on out side walls
मैं भी खजुराहो जा चुका हूं आपका कहना सही है कामवासना की बहुत ही कम आकृतियां प्रतिमाएं है
Aur kam vasana ke vajaha se hi spirituality me growth nahi kar pata👍👍
भगवान का लाख लाख शुक्रिया❤मै तो आज ही सभी मूर्ति के दर्सन किया है अभी मै एहि पर हु🙏 बहुत बहुत ही खूबसूरत है ए मूर्तियाँ, मंदिर❤
पहले के लोग बहोत ही विद्धवान ओर चचमत्कारी हुआ करते थे ओट इट ओर पत्थर पर इतने तरह कलाएं ओर कलाकृतियां इतने अच्छे से की गई है पहलेके लोग अभी के लोगो से ज्यादा अदभुत ओर मॉडर्न आधुनिक थे जो अब लोग अंदाज़ नही लगा सकते अब के लोग इसे देख रीसर्च आश्चर्य कर सकते है बस लेकिन ऐसा अब कोई बना नही सकता चाह कर भी जय सनातन धर्म की
Mujhe तो murtikar ki कल्पना को नमन जिन्होंने संभोग को बहुत💕 सुंदर तरीके से पेश किया dhanyad💕💕💕💕💕💕💕
यार ये तो जबरदस्त एक्सप्लेन था खुजराहो की मूर्ति कला का...लाजवाब!!
वाह मंदिर तो अपने आप मे ही art masterpiece है । जिस बारीकी से नकाशी किया गया है उसी बारीकी आपने बताया भी ...ध्यानवाद।
Sir I'm a Muslim indian but I Very like this temple on the based on quality and decoration.
Thanks Sir 🇮🇳
Pl leave
एक ईमानदार भारतीय मुसलमान हमेशा, मंदिर तोड़ने वाले जिहादियों का दिल से विरोध करता है, और आप भी निष्पक्ष और सच कह रहे है, जय हिंद
@Soyab Ahmed Siam 🚽➡️🕋
Not muslim indian, say indian muslim.
yes, not muslim Indian say Indian muslim
मानसिक तौर पर आज भी हम इतने संकीर्ण हैं और वह लोग इतने खुले मस्तिष्क के थे कमाल
धन्य है हमारी संस्कृति, महान थे वे कलाकार, गर्व होता है कि हम भारत वर्ष में वसते हैं.
जय सनातन धर्म, जय हिंद
Ye hamare deshk ki dharm grantha mai ulekh asliltha devi debtao ka chatra hai , esmai adhymytik nam ka kuch nahi hai .
मेरा भारत महान। इन्हीं संस्कृति कि रक्षा करना आवश्यक है।
खजुराहो की कला कृतियां अद्भुत,कलाकार महान।
Terimaabenbetikodikaorteresaregrkiortokodikhaorsikhacudaiekesehitihaiteradrmsanatannangaorbesaramhai
@@bidyadharsingh8834 chudaievalasanatandrm
अति सुंदर संभाषण कौशल्य है और कलाकृती भी अदभुत विज्ञान से भरी है
बहुत ही अच्छी प्रस्तुति 😲😲😲
कितना परिश्रम किया होगा उन कलाकारों ने जिनकी कृतियां आज भी हम देख पा रहे हैं उनको सत सत नमन
Right
बहुत सुन्दर... विश्लेषण. 👍
Bahout badheya varnan,vistrit varnan....
भारतीय प्राचीन कलाकृतियों को देखकर यह अनुभव होता है कि चित्रकारों वह कारीगरों की मेहनत से आपस में मूर्तियां को देखकर यह प्रतीत होता है कि देव व अप्सराएं आने वाले भविष्य को यह दिखा रही है कि समाज को प्रेम भाव से रहना चाहिए
सभी मनुष्यों का मूलभूत धर्म
धृति: क्षमा दमोऽस्तेयं शौचमिन्द्रियनिग्रह:।
धीर्विद्या सत्यमक्रोधो दशकं धर्मलक्षणम्।।
धृति (धैर्य ), क्षमा (अपना अपकार करने वाले का भी उपकार करना ), दम (हमेशा संयम से धर्म में लगे रहना ), अस्तेय (चोरी न करना ), शौच ( भीतर और बाहर की पवित्रता ), इन्द्रिय निग्रह (इन्द्रियों को हमेशा धर्माचरण में लगाना ), धी ( सत्कर्मों से बुद्धि को बढ़ाना ), विद्या (यथार्थ ज्ञान लेना ). सत्यम ( हमेशा सत्य का आचरण करना ) और अक्रोध ( क्रोध को छोड़कर हमेशा शांत रहना ) यह धर्म के दस लक्षण हैं।
Sir ye murtiya dekh kar aanand ho gaya....Beautiful sir
बहुत विश्लेषण कर मूर्तियों के बारे बताया निःसंदेह मेरे ज्ञान में वृद्धि हुई शर्मा जी आपको और होस्ट भाई साहब को हृदय साधूवाद। आपसे मिलकर और जानने की तीव्र इच्छा हो गई है वैसे मैं एकबार खजुराहो आकर देखा था परन्तु मुझे इस तरह विस्तार से जानकारी नहीं मिली थी। बहुत खुशी हुई और दुबारा आकर आपसे मिलकर जानने की इच्छा बढ़ गई है। ईश्वर ने कृपा की तो जरूर आकर मिल कर ज्ञान प्राप्त करूंगा। सादर अभिवादन।
नमस्कार शर्मा जी और बहुत ही अच्छे सरल शब्दों में आपने जो है खजुराहो की मूर्तियों के बारे में खजुराहो के मंदिर के बारे में कलाकृति के बारे में और हजारों साल पुरानी जो व्यवस्था थी वह सारी चीजों का समावेश करते हुए आपने जो समझाएं उसके लिए हृदय से मैं आपका धन्यवाद करता हूं
बहुत सुंदर दोनों भाइयों को सादर प्रणाम
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🎠 beautiful lovely wonderful innocent mesmerizing feel
wish to be there in good weather
anoopkumar arora
Nice explanation of KHJURAHO TEMPAL.THANKS.
जय श्री राम जय जय राम ❤
विनोद जी ओर शर्मा जी को बहुत बहुत साधुवाद जो खुजराहों के मंदिर को इस विडियो के माध्यम से दिखाया और अद्भुत जानकारी उपलब्ध करवाने के लिए फिर से आपको साधुवाद 🙏🙏
बहोतही सुंदर तरीकेसे दर्शाया गया है.बहोत बहोत अभिनंदन.
हजारों साल पहले हमारे पूर्वज जिन हिन्दू देवताओं को पूजते थे वही आज हम पूजते हैं,
धन्य हैं हमारे पूर्वज
Brijbhushan JI and GUID SHRI SHARMAJI ko lakh lakh pranam jo ye DIKHAya
श्रीमान जी! आज तक हमने खूब पढ़ा परन्तु इतने विस्तृत रूप से किसी ने भी व्याख्या नहीं की ।
आपका बहुत बहुत आभार! 🙏🙏
Thanx dube ji etne visthar se or ashe tareke sy batane ky leyey
प्रणाम
बहुत बहुत आभार घर बैठे खजुराहो जैसे ऐतिहासिक एयर पौराणिक मन्दिर का दर्शन कराने के लिए
बहुत ही सुंदर स्थापत्य कला का प्रदर्शन
महान कलाकारांना मानाचा मुजरा 🙏🙏🙏
मैं कल ही खजुराहों की यात्रा करके वापस आया हूं
अद्भुत रही मेरी यह यात्रा
नेपालसे आपकको अभिवादन । खजुराहो मन्दिर दर्शन करानेसे आपकको धन्यवाद । आज काला चस्मामे आप बहुत सुन्दर लगरहे है ।
प्रिय बंधु, खजुराहो के मंदिरों का दर्शन करने से आपका मन प्रसन्न हुआ इसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद, हम भी पशुपतिनाथ मन्दिर, पाटन के उदय देव महाराज के दर्शन करने की इच्छा रखते हैं देखें कब ये दर्शन हो पाते हैं.
जय उदय देव महाराज
Dharm ke naam per aaurto ka humesha se shoshan kiya gaya hai .
वाह।
अद्भुत
इतनी अद्भुद कला कृतियां को कोई नीरस हृदय का मनुष्य ही नष्ट करने की सोच सकता है।
Cudaievaladrm
@@salimvhora143 muhmmmadlove aaysha
@@salimvhora143 aatnkijahil wala samja 😎😎
Sharma ji ko mera parnam or unhone jis trha smjhaya wakai bahut hi khubsurati se unhone har chitr kala ka bayakhya kiya !
Brajbhushan ji sharmaji ne bahot hi achhi tarah se samjaya aur aapke dwara hame khajurah ke darshan ka avsar prapt huva ..very good
आज मैं ने जाना इस मंदिर के सम्बंध में विस्तृत जानकारी प्राप्त किया पहले सुना था ।
जय श्री राम।
अति सुंदर एवम् सदैव वंदनीय 🙏🙏
गौरवशाली इतिहास की गाथा सुनाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
Bhut hi sunder tareeky say samjya shrsma ji dhyanwad
I visited the temple in the month of march 2022. Very nice to visit the places .
शर्मा जी आपकी जानकारी बहुत ही अदभुद है बहुत ही अच्छा लगा
बहुत सुंदर शर्मा जी 🙏🏻🙏🏻
जो प्यारी प्यारी आंखें मेरे कमेंट को पड़ रही है भगवान उनके माता-पिता की उम्र लंबी कर दे और वह जो चाहे उनको मिल जाए 🔥🔥i🔥
ये ह्विडिओ बहोत खुबसुरत है
पान्डेय जी,आप ने खजुराहो का दर्शन कराया, साथ में शर्मा जी द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई।आप दोनों को मेरा,🙏💐।धन्यवाद ः
Un klakaron ko koti koti naman jinhone itni achchhi kritiyan bnaye
🙏
*!!अद्वितीय प्रस्तुतिकरण!!*
दुर्भाग्यपूर्ण जिन्होंने इन
बहुमूल्य धरोहरों को खण्डित/क्षतिग्रस्त/ विनिष्ट करने का कुकृत्य किया है
प्रणाम शर्मा जी ये कलाकार के रूप में भगवान का रूप हैं
💐💐🌹🌹🙏🙏🙏🙏
@@SantoshSingh-fc8wh 🙏
जिन लोगों ने इन बहुमूल्य धरोहरों को खण्डित किया है उनके कुकृत्य को देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया है
@@SantoshSingh-fc8wh 🙏🌹💕👌
देखा एक बार
बहुत अच्छा
नृत्य भी
Very well explained the beauty of Khajuraho
Very nice
REALLY EXCELLENT PRESENTATION
Aur kuch jaanti he aap khuajuraho Kya kahena chahta he
Khuajuraho se ho aap
Thanks for better guidance
बहुत ही अद्भुत कलाकृतियों का सुदर्शन बड़े ही रोचकता से बखान किया गया है । । अति सुंदर 👍 BBM.👌
मंदिर के साथ अखाड़े भी बनाते हिन्दू शाषक तो हमारे योद्धा आक्रांताओ को मुंह तोड़ जवाब देते, फिर वो मन्दिर नही तोड़ने देते
Sunder prastuti.
धन्यवाद ! जानकारी आपके द्वारा दी गई
Are dube ji aapne deewana bana rakha hai zabardast anchor and valuable news for always
आप दोनो द्वारा बेहतरीन प्रस्तुति🎉🎉🎉
शर्मा सर जी आप की जानकारी बहुत ही अद्भुत है ,बहुत ही अच्छा लगा ।
शर्मा जी को यह बताने असुविधा हो रही है कि इस मंदिर को भी मुस्लिम आक्रांताओं द्वारा तोड़ी गयी है।
बहुत शानदार प्रस्तुत किया गया है
So wonderful ! Apki vidio ne us mandir ke darshan kra diye h jise shayad hi kabhi real m dekh payenge.tahedil se sukriya apka es vidio ke liye aur in sirji ka bhi jinhone itne achhe tarike se mandir ke bare m sabkuch btaya.
I am from Khajuraho Aacha laga Sharma ji ko dhekh kar or unhone jis tarike se sari murtiyon ka matalab samjhaya hai wo bahut sandar tha
Thank you 😊🙏 #Jaybundelkhand 🇮🇳
I feel very proud because I m from khajuraho ❤️
So beautiful ❤️ congratulations to all karving witch are very nice.
बहुत सुंदर प्रस्तुति।।🙏
Ati sundar
Shri Hari Vishnu ke Dasavtar Darvin ke Bilo evolution ke Pratik hai.. Jiska Andaza Bhartiya Vidhvano ko Hazaron Salon se Tha ..🙏😎🙏
Well explained ,Thanks a lot to you sir.
Bahut hi badiya tarike se dikhaya or samjhaya gaya h❤👍
Stunning 👍👍👍
Passand aae
Dhanya. Ho. Hamara. Sanatat. Dharam. Aslilta. Falane. Ke. Liye. Jai. Ho. Jai. Ho
धन्यवाद आपका सर इतना सुन्दर व्याख्या करने के लिए 🙏