कल मैंने पहली बार लल्लनटाप एप डाउनलोड किया सिर्फ आचार्य जी का ये साक्षात्कार देखने-सुनने के लिए और आज यूट्यूब पर दुबारा देख-सुन रहा हूं ये साक्षात्कार। आचार्य जी को नमन।
I am listening to Acharya Ji for past 2 years, following has been observed/Changed:- 1. My belief system has fallen now, the theory of rebirth/ God is driving our lives have demolished. 2. I am free from fear, like used to have fear of society, Office, boss, losing job, losing family all gone. 3. My relationship have improved significantly as I am not poking in another person life be it My spouse, children. 4. Most important Compassion towards animals I have learnt, I can see animals pain when they are tied and tried for humans. They see us in pain, for help but we cut them as veggies. 5. Veganism Is life now, get more people engage in dailouges so that they can see cruelty towards animals in dairy products and slaughter industry. At last, Acharya Prashant) is Well learned Man having deep knowledge in Vedas, Scriptures, Uanishads, Abrahamic stream , and all prominent scriptures. He is most importantly giving us the true meaning Srimad Bhagavad Gita and besides we are learning Buddhist literature Shunyata Saptati, Chinese literature Laotzu,and Our kath upanishad Thanks
Wow ,same his Thoughts and way of Explanation has changed my way of thinking , now I can't even think of hurting someone , adopted Veganism 1.5 years ago , and Free from Various Bondages and the So called trap of Respect and Fame
आचार्य प्रशान्त जी को मै पिछले 2 साल से सुन रहा हूँ …और आचार्य जी का बहुत कृत्यग हूँ की इन्होंने जीवन को जीने का अलग तरीक़ा बताया है…. lallantop की टीम का बहुत बहुत शुक्रिया 🙏🙏🙏🙏
Bhai/Bheno गुरुदेव से ले तो बहुत लिए गुरु दक्षिणा दिए क्या ? कहा है तुम्हारा समर्पण सिर्फ मन से ही नही बल्कि धन से भी सहयोग करे आजकल संस्था को जरूरत ज्यादा है और देने वाले कम तो अपने हिस्से का आप भी दीजिए जो भी दे सकते हो 100’’’’ जितना आपकी इच्छा हो अधिक जानकारी के लिए सीधे पिन कमेंट में मेसेज करे आपको संस्थान को द्वारा लिंक भेज दिया जाएगा
@metascientist phli baat toh wo sambhog krte the ya nhi wo hme r@pist asaram pandit r@pist Nityananda pandit r@pist chinmyand r@pist dati maharaj k chelo se sikhne ki zarurt nhi h 😆 budha ko Pooja nhi jata padh likh lo thora budha naastik the aur akele dalit nhi obc kissan aur jagrook log b budh k sidhanto ko mante h jyada jankari chahiye toh search science journey
मैं 3 साल से समाजिक दबाव में सिविल सर्विसेज़ की तैयारी कर रहा था, ये सुनके छोड़ रहा हूँ । अब खुद को जीना चाहता हूँ । आचार्य जी ने खुद और दुनिया को देखने की सोच ही बदल दी ।
आचार्य प्रशांत की बातें बहुत ऊंची है..... पक्का स्टूडियो में बैठे कई लोगो के उपर से बाउंस हो गई .... परंतु आचार्य जी के ज्ञान के हम सब को आज के युवाओं को ,आज के भागने दौड़ने वाले जीवन में बहुत आवश्यक है🙏🙏
बड़े बड़े प्लेटफार्म पर बॉलीवुड के नचनिया के जगह पर आचार्य जी, खान सर, विकास दिव्यकृति इत्यादि जैसे महानायकों को देखकर विश्वास हो रहा है मेरा देश बदल रहा है🙏
हमारी विवेक शक्ति, आध्यात्मिक वातावरण में विकसित होती है. यह 2014 की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यों से हुआ है. राम मंदिर का निर्माण और भी बहुत से मंदिरों का पुनरुद्धार किया गया है, तभी यह सम्भव है.
टक्का बहुत कम है..95%चँनल गुलाम बन ए है।तो यह आशाकी खिडकी खुली रखो .देश बदलेगा अबसे आठ साल पहले ऐसे लोगचँनलपर आते थे अभी खाली हिंदुमुस्लीम है .तो खिडकी खुली रखो.हो जाएगा.
Acharya, khan sir and vikash divyakriti are good but similarly those who dance,act and choose other arts as profession are also good. And you are sick.
@@princeraj423 आप सही बोल रहे हो। वे लोग अपने प्रोफेशन में अच्छे हैं। लेकिन उनलोग के द्वारा जो मैसेज दिया जाता है बड़े प्लेटफार्म को यूज करके वो अच्छी नहीं है। उनके सफलता को देखकर और मोटिवेट होकर इंडिया में सिर्फ टिकटॉकर और रील्स बनाने वाले पैदा होंगे। लेकिन जब अच्छे अच्छे टीचर्स , डॉक्टर्स, साइंटिस्ट, ऑफिसर्स आयेंगे बड़े प्लेटफार्म पर तो यंग जेनरेशन पढ़ाई की तरफ जायेंगे।
@@princeraj423 yeah I accepted is good but तब तक ही जब तक वो लोगों को I mean समाज को गंदा ना करें तब तक अगर वही सारे Acter & actress समाज को Good massage दे तब तक ही सही है नाकि अपना फायदा देखने के लिए समाज मे गंदगी फैलाएं समझे I hope You understand
My first salary goes to him. He once said: Is it even remotely possible to live without love, care and playfulness? He introduced me to 1. Osho 2. Krisnamurti 3. Raman Maharishi
Dear team lallantop आपके एक भी सवाल मे दम नही था, जो main सवाल था वो आपने पूछा ही नही... और वो सवाल है - हम होश मे कैसे आए, अपने विचारों और कर्मो को किस प्रकार देखे, आत्मज्ञान पाने का मार्ग क्या है, हम 24 घंटा ध्यांसत् कैसे रहे? और आत्मज्ञान के मार्ग मे अंतिम बाधा क्या है??? यार बड़ी आश से आपका ये interview session देखा पर आपने निराश कर दिया 😌
आचार्य जी ने अपनी अतिथि परंपरा का पालन करते हुए व्याख्यान दिया और मर्यादा का एक नया प्रतिमान स्थापित किया। बोलने को तो बहुत कुछ कह सकते थे पर अपनी मर्यादा में रहकर बात की उन्होंने। धन्य है आचार्य जी 🙏🙏🙏🙏
आचार्य जी को जाने बिना कैसे भी प्रश्न पूछे जाने पर भी आचार्य जी कितने संयमित रहकर कितने सहज प्रेम भाव से सबके उत्तर दे रहे हैं! अलग ही फ्लेवर है इस बोधपूर्ण वार्ता का।
आचार्य प्रशांत sir को बार बार दिखाए अपने इस लल्लन टॉप पर ❤आप का भी मंगल होगा और देश का भी मंगल होगा । दिखा दो महीने में दो या एक बार तो ❤❤❤आप का अभार होगा । और सभी का। ❤
how? kindly share some decisions you have made..and also did you use the philosophy from your perspective or from the perspective of Acharyaji..Genuinely asking.
मैं 1 साल बाद यह प्रसंग सुन रहा हूं लल्लन टॉप की एक भी व्यक्ति ने एक भी उचित प्रश्न नहीं किया आचार्य जी ने प्रारंभ में ही कहा था महत्व सवाल पूछो .. परंतु सबने निम्न स्तरीय से सवाल पूछे
इनसे बेहतर इंसान कोई समझ रखता है नही !! आचार्य जी का दृष्टिकोण सम्पूर्ण मानवीय समाज को अपनाना चाहिए !! ऐसे शख्श बार बार नही आते इसलिए ऐसा बनिये ताकि आने वाली पीढ़ी को ऐसा ज्ञान आसानी से मिले
I have watch achary prashant from last two year. He does not know any thing. He is parrot repeat word from upnishad. He has lot of information about scripture, that is reason people attract.
@अभिनव सिंह Have u watch osho and sadguru jaggi video. After watching you know knowledge and knowing. Knowledge mean other, knowing mean own. Through knowing you can transform yourself and other. Knowledge is cheap, you can get knowledge through RUclips , book and so on. Spiritually is all about knowing and transforming.
हमारे गुरुजी!🙏 आध्यात्मिक सुचिता के पर्याय पुरुष, वेदांत की प्रखर मशाल, तमाम लोगों की चेतना को जगाने वाले, पशु प्रेमी व शुद्ध शाकाहार के प्रचारक आचार्य जी को सादर प्रणाम।
माननीय प्रशांत सर का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने इतनी आसान भाषा में अपने विचारों के द्वारा युवा पीढ़ी को मनुष्यता के रास्ते पर चलने के लिए इतना प्रोत्साहित किया
@@PoliticalScienceWorld-GoyalSir aap acharya Prashant jii ke youtube channel pr unke video dekho....jitne swal aapke h unke sare answers aapko mil jayenge
@@PoliticalScienceWorld-GoyalSir hamlog unke regular students hain to samjh agaya aur do baar bhi dekh liya aap agar unki ideology samajhna chahte hain to kuch videos search kar ligiye (जैसे आचार्य प्रशांत on women)। Acharya Prashant on non veg jiske parts मे कई सारे videos hain aap unse shruat kariye asani se समझ में आ जाएंगी।
प्रिय जन.... सायद आपने आचार्य जी को पहले कभी न देखा हो, और न ही आप कभी उनके चैनल पर न गए हों। पर मैं आपको बताना चाहता हूँ कि इस व्यक्ति की वज़ह से मैं शाकाहारी हो गया हूँ, और मैं अपनी सभी परेशानियों को लेकर आचार्य जी को केंद्र में रखता हूं, और इस व्यक्ति ने मेरी सोच बदल कर रख दी.... य़ह व्यक्ति खुद मे एक क्रांति हैं। भगवान आचार्य जी को बहुत लंबी उम्र दे... Love you sir
आचार्य जी को सुनते हुए मुझे सिर्फ 2 महीने हुए है और मेरे जीवन वो बदलाव आया है जो मै कभी सोच भीं नहीं सकता था,कुछ महीने पहले मै मांसाहार बहुत पसंद कर्ता था और सोचता था की मैं नॉनवेज नहीं छोड़ सकता,और आज से दिन है जब मुझे चिकन और नॉनवेज के बारे मे सोचने से घिन आती है औऱ आज मैं अपने जीवन को बहुत करीब से समझ पाता हूं यह सब कुछ सम्भव हुआ आचार्य जी की वज़ह से,,मैं आभारी हूं ऐसे महान आत्मा को अपने जीवन मे पाके ,धन्यवाद आचार्य जी 🙏🙏🙏❣️❣️❣️🙏🙏
क्या कहूं और कहने को क्या रह गया... रविवार की छुट्टी में हम शिक्षकों को ऐसे महात्माओं को सुनना, पढ़ना और जानना परमानंद और जीवन को अत्यंत निकट से अनुभूति करने जैसा है 👏🙏🌷
Today I visited 2 Government Schools for a document attested purpose. In Both schools Principal teachers are not available. Govt teachers are looters and Free focat ki salary lene walo se jyada kuch nahi hai hamari najar me. Government kaam choro ki list me teachers top pe hai.. Tabhi to govt schools ki ye halat hai.. 1st grade teacher get paid upto 80000. Private me nokri dhundhe niklne to 10000 se jyada nahi de koi school wala.. Its true my govt teacher friends.. Sorry agar aapko bura lage lekin this is true about you all. Ap desh ko naye future star dene ke uttardaayi hai, lekin afsos ki baat hai aap log keval paiso ke liye sarkari nokri join karte hai. All govt schools should shut down immediately, for best of our country...
@@creativedm3996 दूसरों का मुझे पता नहीं भाई लेकिन मैं अपना काम ईमानदारी से कर रहा हूं मैने स्कूल से हीं कुछ क्लासेज का वीडियो बनाया है आप देख सकते हैं
अचार्य जी की आपको बहुत बहुत धन्यवाद ,क्योंकि आपके कारण जीवन जीने का, धर्म को समझने का, संसार को देखने का नजरिया बदल गया। सचमुच आपकी बातों से जीवन स्पष्ट समझ आने लगा।आज आपके ज्ञान का पूरी दुनियां को जरूरत है ताकि लोग एक बेहतर और गरिमापूर्ण जीवन जी सकें। समस्याओं के वास्तविक केंद्र को जान सकें।अपनी चेतना को ऊँचा उठा सकें।धन्यवाद
सही कहा है आपने, क्योंकि स्कूल कॉलेज में दी जाने वाली शिक्षा प्रोफेशनल है यहां तक कि दर्शन और अध्यात्म को भी प्रोफेशनल के रूप में ही पढ़ाया गया है। शिक्षित हो जाने के बाद अगर आप तर्क नहीं कर सकते तो फिर आपका शिक्षित होना व्यर्थ हुआ
We have both independence Right and Wrong. Who choose firstly Right way of independence, they don't know that what is wrong ways of there life .If We should wants to achieve high level of good life ways or Right Ways of life then we should have wrong experience of our life (firstly).🙏
I'm Indian muslim from uttarakhand 🇮🇳♥️ Mai acharya ji ko bahut pahle se follow karta hu or bahut pasnd bhi karta hu ... Lallantop mai acharye ji ko dekh bahut khusi hui ♥️🇮🇳
@@anuj8850 mere bhai aap acharye ji ko samjhe hi nahi hai abhi ,,, acharye ji ne ye kab kaha ki agar koi mujhe follow karta hai to wo muslim ho hi nahi sakta ,,, Mere bhai truth truth hota hai wo chaye kisi bhi religion se belong kare ya kisi bhi desh ya culture se ...
@@goahead7072 Bilkul mere bha acharya ji ne ye kabhi nahi kaha ki ap muslim hokar mujhe follow nahi kar sakte pr islam ne ye jaroor kaha hai ki apko ek quran ke alwa kisi ko follow nahi karna hai to phir ap Geeta , upnishad, vedaant adi ko kese samjhoge musalmaan rahte hue kya islam apko ek kaphir se kuch seekhne ki ijaajat deta hai kul baat itnee hai ki islam ya koi bhi majhab apko bandhan me daalte hai or upnishad apko bandhan se mukt karte hai to baat ka marm itna sa hai ki ya to ap musalmaan ho sakte ho ya phir ek sacche or mukt insaan 🙏
@@anuj8850 wo isliye mention kiya kyonki jo Acharya ji ka mukhya aadhar hai wah hai vedant , aur wo sanatan dharm ka granth maana jaata hai . That's why he mentioned
आदमी की अंदरूनी और बाहरी पहचान की बातें होनी चाहिए। आचार्य जी को धीरे धीरे सभी सुनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं, ये बहुत ही महत्वपूर्ण है भारत और भारत के हर इंसान के लिए। इंसान की परिभाषा को समझना और समझाना दोनों ही जरूरी है।
आचार्य जी का यह एपिसोड बहुत ही अच्छा लगा।मेरे अंदर भी एक्सपेक्टेशन हैं,मैं जब सारे काम ठीक कर रही हूं,फिर भी लोग तुम्हें granted क्यों समझते हैं।मेरे साथ जीवन में लगातार यही होता है। अब मैं जब अपने पूरे जीवन के बारे में सोचती हूं,तो मैं पूरे जीवन क्या खेल हैं,तारीफ़ भी मिलती है,पर अपमान भी,पर अपने लिए मन से कब जिए। अब तो अंत है।आपको भी सुन रही हूं।आप को साथ साथ सुन रही हूं। सफल भी हूं,असफल ही।दूसरों से तारीफ हमारी बहुत बड़ी आजकी समस्या है।कोई अभिमानी मुझे लगातार दुःख देना चाहता है,तो क्या करूं,शांत रहूं,प्रभु मुझे शक्ति देता है,ये यकीन है।पर मनुष्य जीवन बेकार करना बहुत हाथ है।
सौरभ जी बहुत आभार, आचार्य जी को स्टूडियो में बुलाने के लिए, आचार्य जी को सुनना हमेशा अच्छा लगता है। आपकी टीम के कुछेक सदस्यों ने अपने अहं से वशीभूत होकर, आचार्य को निरुत्तर करने की दुरूह कोशिश की, उत्तर का तर्क समझने के जगह वे लोग अपने अहं से लिपटे नजर आये
आचार्य जी ने वास्तविक धर्म से परिचय करवाया है बिल्कुल विशुद्ध सनातन धर्म गीता का धर्म, कृष्ण का धर्म ; ऐसे महान कार्य के लिए आपको प्रणाम❤❤ ❤❤acharya prashant ji❤
I have been watching him for 6 months. Started reading Geeta and Upanishads. He deserves more popularity. The day I earn my first salary I'll donate a part of it to his organisation.
ऐसे आचार्य होते है dress code jaisi koi cheez hoti hi nahi.....kabir se inspired😂😂😂 but his intelligence is brilliant👍 वेदांत दर्शन बहुत ही आवस्यक है जीवन के लिए 🙏🙏🙏
जातिवाद, शूद्र, ब्राह्मण, हिन्दू, महिला शक्ति उनके अधिकार समाजिक परम्परा और रुदिवादिता, विवाह, जीवन इन सब मुद्दों पर इन्हे सुनने के बाद मै बहुत धन्य हूँ 🙏🙏
@@akashsaraswat5844 मतलब क्यु नहीं होगा उस आदमी से जो एक भारी ज़न सैलाब को सुलाने पर तुला हुआ है मूर्खों वाले उदाहरण देकर.. ये दांत वाला logic Joker naik ने ही दिया था अपनी Video में आज से 10 साल पहले... उसी को धोबी पछाड़ दिया था आचार्य प्रशांत ने अपने ज़वाब से बाकी बहरूपिये बनकर सवाल ना ही करो तो बेहतर होगा
जीवन के सत्य सदैव सत्य बोले ईश्वर के प्रतयेक निवास पर सिर झुके प्रत्येक बस्तु ईश्वर को समर्पित करने की आदत डालो ईश्वर सदैव आपके साथ रहेगा श्रीराधे राधे,जय श्री राम, जय, श्री क्रष्णजी🙏🙏
मुझे लगता है कि आप जब प्रश्न कर रहे हैं तो उत्तर को समझने का प्रयास भी करें, प्रश्न का उदेश्य अगर ये है कि आप गलत हैं तो फिर आपको कोई नहीं समझा सकता. आचार्य प्रशांत को समझना अपने आप में बहुत बड़ी बात है 🙏
लल्लन टॉप ने गेस्टरूम का जो कार्यक्रम आयोजित किया है वो बहुत सराहनीय है अदभुत अनोखा है सभी के लिए रोचक जानकारी प्रदान करी जा रही हैं 🙏🙏🙏🙏 पूरी टीम का हृदय की असीम गहराइयों से धन्यवाद 🙏
What a Revolutionary personality he is. I have listened almost all of his videos on RUclips. He has achieved what we dream of but instead he is preaching Vedant to guide the youths...He is a 'True Acharya'. #Salute 🙏
I've watched many of his videos therefore I can say he has better answers to each and every question and he has strong enough arguments to support them. I think he was not as blunt and brutal as he could've been. He has phenomenal clarity on much of questions that this generation want an answer to. Also, he is honest to a greater extent to address them.
Acharyaji be like - mera mooh mat khulwao Tumare sare logic aur Gyan ko fati baniyan bana dunga, athithi bankar aaya hoon isliye tumhari ijjat bachi hai
First 26 min..and I feel how lonely a intelligent person is.he is madly trying to explain something he has experienced.God bless him with good disciples
Insan ki badti hui jansankhya is baat ka pramaan hai ki. Ya to insan agyaani hai ya fir ye insan ki khud k khilaaf ek saazish hosakti hai khud ko khatam karne ki
सभी की हरकतें सौरभ द्विवेदी समेत ओछी थीं पर ये सभी करुणा के पात्र हैं क्योंकि अज्ञानी हैं। अर्जुन होना कोई सामान्य बात थोड़ी है। ये वीडियो देखकर ये तो थोड़ा बहुत समझ में आ ही गया कि कृष्ण ने गीता उपदेश के लिए अर्जुन को ही क्यों चुना था?
This was an insightful session. Not because Acharya ji said anything new, he has already talked about each question in details earlier, but to listen to a general audience. Generally the people who ask questions to Acharya Ji are people who are ready to change and who want to change, here i saw people who have there Aham vratti at peak, hence somehow they want to prove their way right. More of this should come
बच्चा जब पहली कक्षा में हो तभी बता देना चाहिए उसके जीवन का मुख्य लक्ष्य ईश्वर को पाना है , Graduate ho jaye , IIT कर लें या UPSC clear करने के बाद बताने से समझ नहीं आएगा 🙏🏻🙏🏻
आदरणीय सौरव भईया श्री आचार्य प्रशांत जी पुनः 2 घंटे से ज्यादा समय देने की कृपा कीजिए। क्योंकि अभी हमारी सदी के सबसे सर्वोच्च चेतना वाले महापुरुषों में टॉप 3 में है। साथ ही एक अनुरोध है कि अपने सवाल के स्तर को थोड़ा और ऊंचा कीजिए🎉🎉🎉
आचार्य प्रशांत जी..ने मुझे तो जीवन शिक्षा दी है..भले ही वीडियोस के माध्यम से ही सही.. प्रेम भावना आचार्य जी में इतनी है कि सारे संसार को ही सच्चे ज्ञान से बोध से.. उन्हें जीवन सिखा रहे हैं.. भारत के हर युवा तक इनका वीडियोस पहुंचने चाहिए असली सनातन धर्म आचार्य जी बताएंगे..
I respect vikas sir but he doesn't stand a chance in front of him, all he knows is how to crack UPSC and somehow got famous bcoz of his personality on internet and here we have a person for whom IAS wasn't even a big thing, cleared CAT and UPSC in the same year, left his high paying job, gained all the philosophies of the world for 2 decades and here he is talking, I never thought a person like him could exist, now I think there are people much greater than what I cant even think
बहुत ज्ञानियों को सुना मगर आचार्य जी ने बहुत कुछ सीखा दिया 🙏
गुरु वही जो औकात बताएं और सम्भावनाएं भी। - AP
कल मैंने पहली बार लल्लनटाप एप डाउनलोड किया सिर्फ आचार्य जी का ये साक्षात्कार देखने-सुनने के लिए और आज यूट्यूब पर दुबारा देख-सुन रहा हूं ये साक्षात्कार। आचार्य जी को नमन।
Maine bhi
Same
Same here
App delete nahi karna…best app of modern times
Same here
I am listening to Acharya Ji for past 2 years, following has been observed/Changed:-
1. My belief system has fallen now, the theory of rebirth/ God is driving our lives have demolished.
2. I am free from fear, like used to have fear of society, Office, boss, losing job, losing family all gone.
3. My relationship have improved significantly as I am not poking in another person life be it My spouse, children.
4. Most important Compassion towards animals I have learnt, I can see animals pain when they are tied and tried for humans. They see us in pain, for help but we cut them as veggies.
5. Veganism Is life now, get more people engage in dailouges so that they can see cruelty towards animals in dairy products and slaughter industry.
At last, Acharya Prashant) is Well learned Man having deep knowledge in Vedas, Scriptures, Uanishads, Abrahamic stream , and all prominent scriptures.
He is most importantly giving us the true meaning Srimad Bhagavad Gita and besides we are learning Buddhist literature Shunyata Saptati, Chinese literature Laotzu,and Our kath upanishad
Thanks
❤❤
🙌🙌
same, but from last 3 months, and my thinking changed a lot!
Thanks for sharing
Wow ,same his Thoughts and way of Explanation has changed my way of thinking , now I can't even think of hurting someone , adopted Veganism 1.5 years ago , and Free from Various Bondages and the So called trap of Respect and Fame
मैं स्वयम को सौभाग्यशाली समझता हूँ की ये सब वार्ता सुनने के लिए मैं जीवित हूँ।
-आचार्य प्रशांत को धन्यवाद
आचार्य प्रशान्त जी को मै पिछले 2 साल से सुन रहा हूँ …और आचार्य जी का बहुत कृत्यग हूँ की इन्होंने जीवन को जीने का अलग तरीक़ा बताया है…. lallantop की टीम का बहुत बहुत शुक्रिया 🙏🙏🙏🙏
कृतग्य
KBHI science journey ko sunna pol khol rakhi hai eski
Bhai/Bheno गुरुदेव से ले तो बहुत लिए गुरु दक्षिणा दिए क्या ?
कहा है तुम्हारा समर्पण सिर्फ मन से ही नही बल्कि धन से भी सहयोग करे
आजकल संस्था को जरूरत ज्यादा है और देने वाले कम तो अपने हिस्से का आप भी दीजिए
जो भी दे सकते हो 100’’’’ जितना आपकी इच्छा हो
अधिक जानकारी के लिए सीधे पिन कमेंट में मेसेज करे आपको संस्थान को द्वारा लिंक भेज दिया जाएगा
Bhai kya kya sikhe aap.. apki life me kya badlav aaya..
@metascientist phli baat toh wo sambhog krte the ya nhi wo hme r@pist asaram pandit r@pist Nityananda pandit r@pist chinmyand r@pist dati maharaj k chelo se sikhne ki zarurt nhi h 😆 budha ko Pooja nhi jata padh likh lo thora budha naastik the aur akele dalit nhi obc kissan aur jagrook log b budh k sidhanto ko mante h jyada jankari chahiye toh search science journey
मैं 3 साल से समाजिक दबाव में सिविल सर्विसेज़ की तैयारी कर रहा था, ये सुनके छोड़ रहा हूँ ।
अब खुद को जीना चाहता हूँ । आचार्य जी ने खुद और दुनिया को देखने की सोच ही बदल दी ।
Be the best version of yourself. Don't waste your talent. Do those which gives you satisfaction and happiness and confidence
😊best of luck bro,good decision
Ohh bhagwa aatanki want you to skip all your development
Nice brother
Same bro
बहुत बड़ा धन्यवाद के पात्र है शआचार्य प्रशांत जी , जो हमें द्वैत एवं अद्वैत से परिचय के साथ समझ विकसित कराए ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
जीना तो अपने साथ है न !!
What's a great line.
बहुत सही पकड़े भाई।
Aap Acharya prasant ko or suniye, life men chetna ka level or badhega
फिर मोक्ष और निर्वाण कैसे मिलेगा?
आचार्य जी की बढ़ती लोकप्रियता देखकर आज मन को शांति मिलती है ♥️🔱🙏✨
😊😊
❤❤
@@gamerUV01 ío9p
0:22 p
p
आखिर ad जो इतने चलाए गए हैं।
आचार्य प्रशांत की बातें बहुत ऊंची है..... पक्का स्टूडियो में बैठे कई लोगो के उपर से बाउंस हो गई ....
परंतु आचार्य जी के ज्ञान के हम सब को आज के युवाओं को ,आज के भागने दौड़ने वाले जीवन में बहुत आवश्यक है🙏🙏
Sahi kaha
जिंदगी बदलने वाली बातें बताते हैं Prashant Sir❤
बड़े बड़े प्लेटफार्म पर बॉलीवुड के नचनिया के जगह पर आचार्य जी, खान सर, विकास दिव्यकृति इत्यादि जैसे महानायकों को देखकर विश्वास हो रहा है मेरा देश बदल रहा है🙏
हमारी विवेक शक्ति, आध्यात्मिक वातावरण में विकसित होती है. यह 2014 की भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कार्यों से हुआ है. राम मंदिर का निर्माण और भी बहुत से मंदिरों का पुनरुद्धार किया गया है, तभी यह सम्भव है.
टक्का बहुत कम है..95%चँनल गुलाम बन ए है।तो यह आशाकी खिडकी खुली रखो .देश बदलेगा अबसे आठ साल पहले ऐसे लोगचँनलपर आते थे अभी खाली हिंदुमुस्लीम है .तो खिडकी खुली रखो.हो जाएगा.
Acharya, khan sir and vikash divyakriti are good but similarly those who dance,act and choose other arts as profession are also good. And you are sick.
@@princeraj423 आप सही बोल रहे हो। वे लोग अपने प्रोफेशन में अच्छे हैं। लेकिन उनलोग के द्वारा जो मैसेज दिया जाता है बड़े प्लेटफार्म को यूज करके वो अच्छी नहीं है। उनके सफलता को देखकर और मोटिवेट होकर इंडिया में सिर्फ टिकटॉकर और रील्स बनाने वाले पैदा होंगे। लेकिन जब अच्छे अच्छे टीचर्स , डॉक्टर्स, साइंटिस्ट, ऑफिसर्स आयेंगे बड़े प्लेटफार्म पर तो यंग जेनरेशन पढ़ाई की तरफ जायेंगे।
@@princeraj423 yeah I accepted is good but तब तक ही जब तक वो लोगों को I mean समाज को गंदा ना करें तब तक
अगर वही सारे Acter & actress समाज को Good massage दे तब तक ही सही है नाकि अपना फायदा देखने के लिए समाज मे गंदगी फैलाएं
समझे I hope You understand
My first salary goes to him. He once said: Is it even remotely possible to live without love, care and playfulness?
He introduced me to
1. Osho
2. Krisnamurti
3. Raman Maharishi
@@Sameer.867 not interested
Love care and playfulness are most important in life.
Then comes money.
People who love you are most important.
❤️❤️
@dangy ho same here...but I wrote like this to gain attention 😂
Dear team lallantop आपके एक भी सवाल मे दम नही था, जो main सवाल था वो आपने पूछा ही नही... और वो सवाल है - हम होश मे कैसे आए, अपने विचारों और कर्मो को किस प्रकार देखे, आत्मज्ञान पाने का मार्ग क्या है, हम 24 घंटा ध्यांसत् कैसे रहे? और आत्मज्ञान के मार्ग मे अंतिम बाधा क्या है??? यार बड़ी आश से आपका ये interview session देखा पर आपने निराश कर दिया 😌
Tu Hamesha Nirash Hi Rahega
@@amitkumarmahatha9525 In jese TV channel valo ka starr esa hi hota he.
Style zyada he level kam.
बेहतरीन, बेबाक, निर्भय और सर पर चमकता तेज.. Acharya Prashant ♥️
तेज नही लाइट
@@bharat512 He Doesn't talk about camera lights he talk about aura
@@vijaykotecha31 औरा क्या है
@@bharat512 Aura means Our positive or negative energy reflection on our face.
कोरोना में अपनों से जुदा हुए लोगों की शांति के लिए तथा सच्ची श्रद्धांजलि के लिए बहुत ही अच्छा समाधान बताया धन्यवाद आचार्य जी👏
Best dialogue of interview
((सही कर्म करोगे तो फल की चिंता होगी ही नही))
मुझे लग रहा है आचार्य जिस सतह पर बात कर रहे है ।इस न्यूज रूम में कुछ लोग उस स्तर पर है ही नही।
Ha mujhe bhi yahi lga
ha mujhe abhi yhi lga
Same, kayi logo ke upr se nikl rha hai😂😂
Kai baat to inko samaj hi nai aai
Haan aisa hi hai
मुझे जो बात समझ में आयी वो "जब कर्म सही करोगे तो फल की चिंता होगी ही नहीं।"
धन्यवाद आचार्य प्रशांत जी
और सही कर्म स्थान, संस्कृति और समृद्धि के अनुसार बदलते रहते हैं तो सही कर्म की डेफिनिशन लिए आपको एक आचार्य को नौकरी पर रखना पड़ेगा !!
🤔
किशन दादा के अनुयायियों को इतना तो कर्म का बोध है ही कि कब बांस बजाना है और कब बांसुरी। 😉
@@bhuwanpsingh2250 read gita instead
@@yaduvanshisamm😂♥️
@@yaduvanshisamm geeta hi padh lo
आचार्य जी ने अपनी अतिथि परंपरा का पालन करते हुए व्याख्यान दिया और मर्यादा का एक नया प्रतिमान स्थापित किया। बोलने को तो बहुत कुछ कह सकते थे पर अपनी मर्यादा में रहकर बात की उन्होंने। धन्य है आचार्य जी 🙏🙏🙏🙏
Acharya Prashant will be remembered for the centuries to come!
Right
Bilkul sahi kaha
@@ananb7747 kya has raha hai be
@@addyman3 ruclips.net/video/zgXnnyED_dc/видео.html
Mai jab bhi acharya Prashant ji ko sunti hu tab tab mujhe Goosebumps aate hain
He is a man of spiritual knowledge
Naman hai inhe 🙏🙏🙏
@Sneha kumari kitne paise mil rahe
@Sneha kumari तू रुक जा बहेन क्यूँ मूड खरब कर रहे हो
आचार्य जी को जाने बिना कैसे भी प्रश्न पूछे जाने पर भी आचार्य जी कितने संयमित रहकर कितने सहज प्रेम भाव से सबके उत्तर दे रहे हैं! अलग ही फ्लेवर है इस बोधपूर्ण वार्ता का।
आचार्य जी की दृष्टि व्यापक है, टेढे प्रश्न भी सारगर्भित तरीके से समझाया है।
Bhakti karne lage chutiye.
ओ सभी पागल होए जा रहे है । किस व्यक्ति से पाला पड़ा।
@@shashwatyadav9470 kisi ko palle hi nhi pada hoga sab upar se nikla jaa raha hai
संयम की परीक्षा ही कहां हुई?? बिना परीक्षा के संयम कायम हो या न हो।क्या फर्क पड़ता है।
बिना तूफ़ान के कश्ती का संयम नहीं परखा जा सकता।।
अब तक का सबसे श्रेष्ठ कार्य इस चैनल द्वारा .
सभी को बधाई
आचार्य प्रशांत sir को बार बार दिखाए अपने इस लल्लन टॉप पर ❤आप का भी मंगल होगा और देश का भी मंगल होगा । दिखा दो महीने में दो या एक बार तो ❤❤❤आप का अभार होगा । और सभी का। ❤
मैं इस चैनल से बहुत खुश हूं जिसने इतने बड़े महान व्यक्ति को समाज में लाया। यही इकलौता चैनल है जिसने prashant sir को बुलाया 😀😀👍👌
Sahi bat hai
👍👍👍👍👍 bhut जरूरी है जो हम लोग छोड़ चुके है उनको वापस लाना 👍👍👍
आचार्य प्रशांत को अगर ये चैनल नही भी लाता तो कुछ फर्क नही पडने वाला था
Kya baat kahi bahut khoob
@Roman Reigns मैं lallantop के निरर्थक अस्तित्व की बात कर रहा हू, और मेरे बोलने से तुझे तो फर्क़ पडा😂, तभी तूने reply दिया
Acharya Prashant is really incredible personality...He has qualified IIT, IIM & UPSC .even after, he always helps others to live a great life
ntse also
@@nanwanibharat70return the phone to your mom😂
I started listening to him since June 2020. Life has only got better and better since then. ✨
@@bigscienceknowledge9219 ha Acharya Prashant name se
@@rishirajmishra5379 ok thanks
how? kindly share some decisions you have made..and also did you use the philosophy from your perspective or from the perspective of Acharyaji..Genuinely asking.
Acharya ji 🙏 ⚘️❤️
ruclips.net/video/hGxPlj0dw_k/видео.html
मैं 1 साल बाद यह प्रसंग सुन रहा हूं लल्लन टॉप की एक भी व्यक्ति ने एक भी उचित प्रश्न नहीं किया आचार्य जी ने प्रारंभ में ही कहा था महत्व सवाल पूछो .. परंतु सबने निम्न स्तरीय से सवाल पूछे
इससे कम से कम पता चलता है कि collective consciousness का level क्या है।
Isse kya pata chalta he??
इससे स्तर पता चलता है,
लेकिन इसी छोटे स्तर से ही व्यक्ति बडे के लायक बनता है।
इनसे बेहतर इंसान कोई समझ रखता है नही !!
आचार्य जी का दृष्टिकोण सम्पूर्ण मानवीय समाज को अपनाना चाहिए !!
ऐसे शख्श बार बार नही आते इसलिए ऐसा बनिये ताकि आने वाली पीढ़ी को ऐसा ज्ञान आसानी से मिले
सभ आचार्य समझते हैं
ठ%
One of The most Brilliant Spiritual Personality and Philosopher of India.
Lots of Thanks to Lallantop for inviting such a great person.
Of the world...... He is going to be the number 1.
@Sneha kumari lllllll
L
I have watch achary prashant from last two year. He does not know any thing. He is parrot repeat word from upnishad. He has lot of information about scripture, that is reason people attract.
@Sneha kumari ये विवेकानंद है इस बात को मैं - माइनस100 नम्बर देना पसंद करूंगा।
@अभिनव सिंह Have u watch osho and sadguru jaggi video. After watching you know knowledge and knowing. Knowledge mean other, knowing mean own. Through knowing you can transform yourself and other. Knowledge is cheap, you can get knowledge through RUclips , book and so on. Spiritually is all about knowing and transforming.
हमारे गुरुजी!🙏
आध्यात्मिक सुचिता के पर्याय पुरुष, वेदांत की प्रखर मशाल, तमाम लोगों की चेतना को जगाने वाले, पशु प्रेमी व शुद्ध शाकाहार के प्रचारक आचार्य जी को सादर प्रणाम।
Please share link jakir naik ka
@Sneha kumari upnishad aur vedant ka bhi adhyayan kare sanatan dharm ka mool Kendra vedant hai
aapke comment achaarya ji ke har video ke niche jarur pata hu. kya consistency hai apka'🙌🙌👍👍👍👍
Being vegie is humanity
@Sneha kumari link
Ek baar Acharya Prashant ji ko dobara bulaiye . Kya gyani mahapurush h ये व्यक्ति 🙏
What a straightforward personality...no facade whatsoever
Acharya ji ko pranam 🙏🙏
@@khudkojaano1676 yaha bhi🤣🤣🤣
@@marshmallowme7913 Haan Bhai 😂😂😂 sab jagah hoon. Aise fake logon ki free prasidhi karni chahiye.
आचार्य जी जैसे व्यक्तित्व को मीडिया और समाज के सामने जितनी जल्दी और तत्काल लाया जा सके,मानवता का नुकसान उतना कम होगा,लल्लनटॉप का बहुत बहुत धन्यवाद।
@Sneha kumari don't Compare A Atom With A Universe.
@Sneha kumari kuch bhi pahle padho vivekanand ko
@Sneha kumari what's going with you people why you compare everyone
Or you suffering from comparophobia
Acharya ji bhi acha kam kr rh hai aur vivekanand bhi
Jrurt hai to khud ko dekhne ki jo comment krte hai wo kya kr rh hai
@Sneha kumari tum har jagah ho..tum bhagwan ho Sneha kumari....
पहली बार ऐसा देखा जा रहा है की न्यूज़ रूम के सारे ज्ञानार्जन कर रहे हैं और केवल सुन रहें हैं। अत्यंत सुंदर साक्षात्कार हुआ
Understanding him ,his thoughts not easy but so deep ...n the real truth
माननीय प्रशांत सर का बहुत-बहुत धन्यवाद जिन्होंने इतनी आसान भाषा में अपने विचारों के द्वारा युवा पीढ़ी को मनुष्यता के रास्ते पर चलने के लिए इतना प्रोत्साहित किया
एक ऐसा योद्धा जो पूरे समाज की भलाई रूपी यज्ञ में अपने आप को आहुति के रूप में डाल दिया है। 🙏🙏
बकलोली अच्छा समझते हो!चिल्लर को योद्धा बताते हो!एक बार भगत सिंह को पढ़ लो।इसे चिल्लर न कहे तो कहना।ये खा के पाद रहा, बस!!ये योद्धा नहीं मुहजोर है!
@@PoliticalScienceWorld-GoyalSir aap acharya Prashant jii ke youtube channel pr unke video dekho....jitne swal aapke h unke sare answers aapko mil jayenge
बुध्द को पढ़ो, ज़्यादा भलाई हो जाएगी तुम्हारी। प्रकृति सिर्फ़ एक ही ढर्रे पे चलती है और वो है 'कर्म का फल'.
सही कहा आपने।
@@PoliticalScienceWorld-GoyalSir hamlog unke regular students hain to samjh agaya aur do baar bhi dekh liya aap agar unki ideology samajhna chahte hain to kuch videos search kar ligiye (जैसे आचार्य प्रशांत on women)। Acharya Prashant on non veg jiske parts मे कई सारे videos hain aap unse shruat kariye asani se समझ में आ जाएंगी।
प्रिय जन....
सायद आपने आचार्य जी को पहले कभी न देखा हो, और न ही आप कभी उनके चैनल पर न गए हों। पर मैं आपको बताना चाहता हूँ कि इस व्यक्ति की वज़ह से मैं शाकाहारी हो गया हूँ, और मैं अपनी सभी परेशानियों को लेकर आचार्य जी को केंद्र में रखता हूं, और इस व्यक्ति ने मेरी सोच बदल कर रख दी.... य़ह व्यक्ति खुद मे एक क्रांति हैं। भगवान आचार्य जी को बहुत लंबी उम्र दे...
Love you sir
मुझे जो बात समझ में आयी वो "जब कर्म सही करोगे तो फल की चिंता होगी ही नहीं।"❤
आचार्य जी को सुनते हुए मुझे सिर्फ 2 महीने हुए है और मेरे जीवन वो बदलाव आया है जो मै कभी सोच भीं नहीं सकता था,कुछ महीने पहले मै मांसाहार बहुत पसंद कर्ता था और सोचता था की मैं नॉनवेज नहीं छोड़ सकता,और आज से दिन है जब मुझे चिकन और नॉनवेज के बारे मे सोचने से घिन आती है औऱ आज मैं अपने जीवन को बहुत करीब से समझ पाता हूं यह सब कुछ सम्भव हुआ आचार्य जी की वज़ह से,,मैं आभारी हूं ऐसे महान आत्मा को अपने जीवन मे पाके ,धन्यवाद आचार्य जी 🙏🙏🙏❣️❣️❣️🙏🙏
Bhai Tera Guru Tera brainwash kr diya...Inki bahut hi contradictory, confusing hh..ye khud points ko clearly samjha nhi pata h...Saari duniya galat h..saare definition galat h..sirf Guru jee pravachan satya aur sahi h ..
धासू बन्दे को लाए हो गुरु आज मजा आएगा गेस्ट इन न्यूज रूम में, दुनियादारी के बाद सबसे बेस्ट शो है ये आपका!
@Sneha kumari Plz send the link
इन्हें सद्गुरु को भी बुलाना चाहिए क्योंकि उन्होंने अद्वैत का अनुभव भी किया है
@@smahadevsaini bhai acharya Prashant ke vedant par bhasya dekho samajh Advait ka anubhav samajh aayega
@@DevendraSingh-vc5rg हम ने ये नहीं कहा आचार्य ने कुछ गलत कहा बिल्कुल सही है।
@@smahadevsaini जग्गी चोर 🤣🤣🤣
यदि मीडिया ऐसे ही आचार्य जी का सपोर्ट करेगी तो भारत फिर से विश्व गुरु बन सकता है🙏😇
Ye zroori nahi
ruclips.net/video/hGxPlj0dw_k/видео.html
इन्हें राष्ट्रपति के लिये नॉमिमेट करवाओ।
द्रौपदी चाची के बाद।
Itne sunne kai baad bhi wahi chota nasa chaiye .fir achraya ji ko sunne ka kya matlab..... Sorry par viswa guru kuo bana hai yai puchooo
Bharat vishvaguru ban jaye ya kuch bhi ban jaye ye Ahankaar nahi hain ?
आचार्य प्रशांत जी को नमन 🙏🙏
“इतना भी गंभीर मत बनो, कुछ भी महत्वपूर्ण नहीं है।”
आचार्य प्रशांत 🙏🙏❣️❣️
"पूरे इंटरव्यू में ये बात आपको गम्भीर बनाई और महत्वपूर्ण लगी "
ye osho ne khi hai bhai
Its called nihilism.
acharya prashant khud khulkar kabhi huste bhi nhi h ...
ganbheer rahte h humesha
osho ki baat ko aap inki baat mat kaho bhai
क्या कहूं और कहने को क्या रह गया...
रविवार की छुट्टी में हम शिक्षकों को ऐसे महात्माओं को सुनना, पढ़ना और जानना परमानंद और जीवन को अत्यंत निकट से अनुभूति करने जैसा है 👏🙏🌷
Support karo donate karo share karo
@Sneha kumari स्नेहा जी विवेकी मनुष्य न तो किसी का निंदा करते हैं और न हीं उपहास करते हैं वे सिर्फ उन्हें सच्चाई का दर्पण दिखाते हैं
Today I visited 2 Government Schools for a document attested purpose. In Both schools Principal teachers are not available. Govt teachers are looters and Free focat ki salary lene walo se jyada kuch nahi hai hamari najar me. Government kaam choro ki list me teachers top pe hai.. Tabhi to govt schools ki ye halat hai.. 1st grade teacher get paid upto 80000. Private me nokri dhundhe niklne to 10000 se jyada nahi de koi school wala.. Its true my govt teacher friends.. Sorry agar aapko bura lage lekin this is true about you all. Ap desh ko naye future star dene ke uttardaayi hai, lekin afsos ki baat hai aap log keval paiso ke liye sarkari nokri join karte hai. All govt schools should shut down immediately, for best of our country...
क्या समझा क्या समझ में आया ?
@@creativedm3996 दूसरों का मुझे पता नहीं भाई लेकिन मैं अपना काम ईमानदारी से कर रहा हूं मैने स्कूल से हीं कुछ क्लासेज का वीडियो बनाया है आप देख सकते हैं
सार जिंदगी का!
इस एक एपीसोड मैं जिज्ञासु मन के लिए सारे जवाब हैं।
इस युग के बुद्ध हैं आचार्य प्रशांत!
हार्दिक आभार lallantop 🙏🏻💐
मेरा सबसे प्यार और सबसे उत्तम गुरु आचार्य प्रशांत जी 😊😊😊
अचार्य जी की आपको बहुत बहुत धन्यवाद ,क्योंकि आपके कारण जीवन जीने का, धर्म को समझने का, संसार को देखने का नजरिया बदल गया। सचमुच आपकी बातों से जीवन स्पष्ट समझ आने लगा।आज आपके ज्ञान का पूरी दुनियां को जरूरत है ताकि लोग एक बेहतर और गरिमापूर्ण जीवन जी सकें। समस्याओं के वास्तविक केंद्र को जान सकें।अपनी चेतना को ऊँचा उठा सकें।धन्यवाद
जितना भी अच्छी चेतना वाले hain woh लोग आचार्य ji ko बहुत ध्यान से सुनते हैं
😅😅😅 1:31:25 1:31:25 1:31:25 😊😊😊
Bilkul sahi hai ji
Yes ji
😂😂ghanta
✔️🙏
कभी कभी लगता है बचपन से हमारे साथ सिर्फ छल ही छल हुआ है, और अब जाकर जीवन और सहि मतलब समझ आया। वरना स्कूल कॉलेज जाकर भी कहा जान पाते ये सब। 😇😇😇😇
सही कहा है आपने, क्योंकि स्कूल कॉलेज में दी जाने वाली शिक्षा प्रोफेशनल है यहां तक कि दर्शन और अध्यात्म को भी प्रोफेशनल के रूप में ही पढ़ाया गया है। शिक्षित हो जाने के बाद अगर आप तर्क नहीं कर सकते तो फिर आपका शिक्षित होना व्यर्थ हुआ
B
We have both independence Right and Wrong. Who choose firstly Right way of independence, they don't know that what is wrong ways of there life .If We should wants to achieve high level of good life ways or Right Ways of life then we should have wrong experience of our life (firstly).🙏
@Sneha kumari chutai ho gyi kya copy paste kr rahi hai
Kyunki ab Hume upnishad nhi padhate
Views is continuously increasing, from 2m to 4m continuously reached.. Great interview ❤
I'm Indian muslim from uttarakhand 🇮🇳♥️
Mai acharya ji ko bahut pahle se follow karta hu or bahut pasnd bhi karta hu ...
Lallantop mai acharye ji ko dekh bahut khusi hui ♥️🇮🇳
Bhai ager aap Acharya ji ko fallow krte h to aap apne aap ko muslim kyou bol rahe ho iska mtlb aap ne unse kuch seekha he nahi.
@@anuj8850 mere bhai aap acharye ji ko samjhe hi nahi hai abhi ,,, acharye ji ne ye kab kaha ki agar koi mujhe follow karta hai to wo muslim ho hi nahi sakta ,,,
Mere bhai truth truth hota hai wo chaye kisi bhi religion se belong kare ya kisi bhi desh ya culture se ...
@@goahead7072
Bilkul mere bha acharya ji ne ye kabhi nahi kaha ki ap muslim hokar mujhe follow nahi kar sakte pr islam ne ye jaroor kaha hai ki apko ek quran ke alwa kisi ko follow nahi karna hai to phir ap Geeta , upnishad, vedaant adi ko kese samjhoge musalmaan rahte hue kya islam apko ek kaphir se kuch seekhne ki ijaajat deta hai kul baat itnee hai ki islam ya koi bhi majhab apko bandhan me daalte hai or upnishad apko bandhan se mukt karte hai to baat ka marm itna sa hai ki ya to ap musalmaan ho sakte ho ya phir ek sacche or mukt insaan 🙏
@@anuj8850 wo isliye mention kiya kyonki jo Acharya ji ka mukhya aadhar hai wah hai vedant , aur wo sanatan dharm ka granth maana jaata hai . That's why he mentioned
@@goahead7072 kyu ki Islam koi dharm nahi hai jo bhi acharye ji ko acche se 1% bhi follow karega wo kabhi khud ko muslim kabhi nahi kah sakta hai
यथार्थ का बोध कराने वाले आचार्य श्री को मेरा प्रणाम 🙏
आदमी की अंदरूनी और बाहरी पहचान की बातें होनी चाहिए।
आचार्य जी को धीरे धीरे सभी सुनने की ओर आगे बढ़ रहे हैं, ये बहुत ही महत्वपूर्ण है भारत और भारत के हर इंसान के लिए।
इंसान की परिभाषा को समझना और समझाना दोनों ही जरूरी है।
आचार्य जी का यह एपिसोड बहुत ही अच्छा लगा।मेरे अंदर भी
एक्सपेक्टेशन हैं,मैं जब सारे काम ठीक कर रही हूं,फिर भी लोग तुम्हें granted क्यों समझते हैं।मेरे साथ जीवन में लगातार यही होता है। अब मैं जब अपने
पूरे जीवन के बारे में सोचती हूं,तो मैं पूरे जीवन क्या खेल हैं,तारीफ़ भी मिलती है,पर अपमान भी,पर अपने लिए मन से कब जिए। अब तो अंत है।आपको भी सुन रही हूं।आप को साथ साथ सुन रही हूं। सफल भी हूं,असफल ही।दूसरों से तारीफ हमारी बहुत बड़ी आजकी समस्या है।कोई अभिमानी मुझे लगातार दुःख देना चाहता है,तो क्या करूं,शांत रहूं,प्रभु मुझे शक्ति देता है,ये यकीन है।पर मनुष्य जीवन बेकार करना बहुत हाथ है।
Lallantop बधाई और धन्यवाद के पात्र हैं, उन्हें शायद पता हो या न हो कि कितनी महान सख्शीयत से इस तरह उन्हें मिलने, सुनने का अवसर मिला।
Bilkul sahi baat kahi
सच कैसे बेमेल बेसिक प्रश्न बरसाए गए आचार्य जी पर! उनका संयम बेहद प्रशंसनीय है। 🙏🙏🙏
@@vandanapahuja4231 sahi kaha
सौरभ जी बहुत आभार, आचार्य जी को स्टूडियो में बुलाने के लिए, आचार्य जी को सुनना हमेशा अच्छा लगता है। आपकी टीम के कुछेक सदस्यों ने अपने अहं से वशीभूत होकर, आचार्य को निरुत्तर करने की दुरूह कोशिश की, उत्तर का तर्क समझने के जगह वे लोग अपने अहं से लिपटे नजर आये
Bilkul ye meney bhi mehsus kiya
Very true ☝️
आचार्यजी को समझना मुश्किल है लेकिन जो समझ गया वो धन्य है।
Thank you LALLANTOP.
🙏🙏
Yahi to...Acche log aur acchi kitabein aasani se samjh nhi aate...
Suru me mushkil he...dheere dheere boht aasan ho jata hai aur maja bhi lagne lagta hai
@@ankitadas8949Right
Indeed, and feel lucky to be one of those people😇😎😇😇😇
Rightfully said.
आचार्य जी ने वास्तविक धर्म से परिचय करवाया है बिल्कुल विशुद्ध सनातन धर्म गीता का धर्म, कृष्ण का धर्म ;
ऐसे महान कार्य के लिए आपको प्रणाम❤❤
❤❤acharya prashant ji❤
Acharya ji aaj k yug k sabse intelligent purush h...ishwar apko lambi umra de🙏🙏
I have been watching him for 6 months. Started reading Geeta and Upanishads. He deserves more popularity. The day I earn my first salary I'll donate a part of it to his organisation.
Kya changes aaye bhai aapke andar..
@@vpnentertainment6034 change ya hai ki who read kar raha hai
Which was not possible before
@@shakuntalavishwakarma4815 kese
@@kapilkeer8643 nahi bro kapila pashu ahar kha ke krata hoga..
@@khudkojaano1676 bosdike tu yaha bi agya. Paid salle
ऐसे आचार्य होते है dress code jaisi koi cheez hoti hi nahi.....kabir se inspired😂😂😂 but his intelligence is brilliant👍 वेदांत दर्शन बहुत ही आवस्यक है जीवन के लिए 🙏🙏🙏
आचार्य प्रशांत सत्य बोलते हैं
जातिवाद, शूद्र, ब्राह्मण, हिन्दू, महिला शक्ति उनके अधिकार समाजिक परम्परा और रुदिवादिता, विवाह, जीवन इन सब मुद्दों पर इन्हे सुनने के बाद मै बहुत धन्य हूँ 🙏🙏
@Sneha kumari ये क्या ही बात हुई.. जाकिर से क्या मतलब ह. अगर उससे मतलब ह तो बजरंग दल ज्वाइन कर लो.
Aaiye sunte sidhe office se Chitralekha ji ki fees kitni ha Katha karne ki
ruclips.net/video/bUSPYzqZvCY/видео.html
@@akashsaraswat5844 Abe bsdk ab tu bata jakir naik ko hate karne se bajrang dal join karne ki baat kha se connect hote hai?? 🤣🤣🤣🤣
@@akashsaraswat5844 मतलब क्यु नहीं होगा उस आदमी से जो एक भारी ज़न सैलाब को सुलाने पर तुला हुआ है मूर्खों वाले उदाहरण देकर.. ये दांत वाला logic Joker naik ने ही दिया था अपनी Video में आज से 10 साल पहले... उसी को धोबी पछाड़ दिया था आचार्य प्रशांत ने अपने ज़वाब से
बाकी बहरूपिये बनकर सवाल ना ही करो तो बेहतर होगा
@@sachmuchkibaat294 Maulanao ki Saudi se funding aur shabad keertan krne wale crorepati granthiyo ki bhi pol khol
0:00 - 26:52 - Introduction to life of Acharya ji
26:53 - 36:24 What is dvait and advait
36:25 - 43:48 Audience Questions 1
43:49 - Question 2
shaadi ku nhi ki
आचार्य जी की बातों को सुनने में वक्त का पता नही चलता ...जितना सुनिए उतना रुचि बढ़ती जाती है।
जीवन के सत्य
सदैव सत्य बोले
ईश्वर के प्रतयेक निवास पर सिर झुके
प्रत्येक बस्तु ईश्वर को समर्पित करने की आदत डालो
ईश्वर सदैव आपके साथ रहेगा
श्रीराधे राधे,जय श्री राम, जय, श्री क्रष्णजी🙏🙏
मुझे लगता है कि आप जब प्रश्न कर रहे हैं तो उत्तर को समझने का प्रयास भी करें, प्रश्न का उदेश्य अगर ये है कि आप गलत हैं तो फिर आपको कोई नहीं समझा सकता.
आचार्य प्रशांत को समझना अपने आप में बहुत बड़ी बात है 🙏
ye aapne badi achhi baat kahi...
❤ एकदम सटीक बात
जो भयानक हैं वोह कुछ ले नही सकता, जो आकर्षित हैं वोह कुछ दे नही सकता,... प्रणाम आचार्य जी।🙏😊😊
लल्लन टॉप ने गेस्टरूम का जो कार्यक्रम आयोजित किया है वो बहुत सराहनीय है अदभुत अनोखा है सभी के लिए रोचक जानकारी प्रदान करी जा रही हैं 🙏🙏🙏🙏 पूरी टीम का हृदय की असीम गहराइयों से धन्यवाद 🙏
@
Achrya jee is guru of guru amzing knowledge ❤❤❤❤❤
What a Revolutionary personality he is. I have listened almost all of his videos on RUclips. He has achieved what we dream of but instead he is preaching Vedant to guide the youths...He is a 'True Acharya'. #Salute 🙏
Absolutely brother .
@@theedit9028 Llllllllllllllllllllllllllllp
🙏🏻
👌🙏
❤️❤️❤️
आचार्य जी प्रणाम, आपका कथन कि, लालच करो तो उच्चतम का करो,व डरो तो उच्चतम को खोने से डरो...दिशा प्रदान करने वाला है...🙏🙏🙏
I've watched many of his videos therefore I can say he has better answers to each and every question and he has strong enough arguments to support them. I think he was not as blunt and brutal as he could've been. He has phenomenal clarity on much of questions that this generation want an answer to. Also, he is honest to a greater extent to address them.
Acharya ji guest ban ke aaye hain... Itna brutal nahi ho sakte phir Newsroom waale jhel nahi paayenge.
Aaiye sunte sidhe office se Chitralekha ji ki fees kitni ha Katha karne ki
ruclips.net/video/bUSPYzqZvCY/видео.html
Eeeexactttly..
Unki smile dekhke pata lag jaata hai , they wanna say 😁 something directly but they keep holding back and trying not to be brutual.
Acharyaji be like - mera mooh mat khulwao
Tumare sare logic aur Gyan ko fati baniyan bana dunga, athithi bankar aaya hoon isliye tumhari ijjat bachi hai
Acharya ji ko Bulaya bahut aacha lga❤❤❤
Things he taught me during my college days are now helping me to deal with things more frequently and easily.
👌
Bro , aap mile ho kya Acharya ji sse ?
Its ok vro but maksad nahin bhoolna
@@mehtabkausar 😂
@@mehtabkausar 😃😃🦎
First 26 min..and I feel how lonely a intelligent person is.he is madly trying to explain something he has experienced.God bless him with good disciples
ऐसे ही आचार्यों की जरूरत है आज के भारत को।
आप मुझे आचार्य चाणक्य की भांति लगते हो।
जय मां भारती 🚩❤️
आचार्य जी को आपने अभी पढ़ा समझा नहीं ।अगर यह किया होता तो आप उनको चाणक्य नहीं कहते ।
@@devchoudhary059 yes 🙌
@@devchoudhary059 kis vibhoti se sambodhit kare aap
@@vaibhavshukla127 21 वी सदी के विवेकानंद या फिर आधुनिक बुद्ध।
आप जैसा कोई दूसरा नहीं हो सकता आचार्य जी 🙏🙏🙏🙏
Thanks lallantop for bringing our real spiritual teacher in to the limelight.... 🙂🙂🙂🙂 Thanks again and again and again......🙂🙂🙂🙂🙂
🤣🤣🤣🤣🤣
@@neweverydayclasses1176 What so funny here🤔🤔🤔🤔
@@roshangupta672 u r 😁
@@banwarilal-ic9uj Thanks mein agr kisiko hasa paa raha hun bina joke mare to it's a nice pleasure for me 😁😁😁😁😁😁😂
@@roshangupta672 bro it was a deep joke you can't understand
.😊
Acharya Prashant is one of the biggest social reformers of present times..
Acharya Prashant is the greatest in today's world. No fake no bhokal no zik Zak direct Bitter Truth 🙏🙏🙏
Insan ki badti hui jansankhya is baat ka pramaan hai ki.
Ya to insan agyaani hai ya fir ye insan ki khud k khilaaf ek saazish hosakti hai khud ko khatam karne ki
जिस स्तर के डाल्लं टॉप लेफिस्ट है उनको सबको आचार्य प्रशांत की बहुत जरूरत हैं।
He is the gem which India needs the most. Thanks Lallantop for inviting Acharya ji on your show.
ये सच्चाई की दहाड़ है। बदलाव तो इसे डिजर्व करता है।
Ise nahi gadha inhe
यहां समस्या यह थी की सभी प्रश्नकर्ता केवल प्रश्नकर्ता थे
कोई भी शिष्य नहीं था।
पर session कमाल था 🔥
भटके हुए निरीह मूर्ख थे सब ।।।
सभी की हरकतें सौरभ द्विवेदी समेत ओछी थीं पर ये सभी करुणा के पात्र हैं क्योंकि अज्ञानी हैं। अर्जुन होना कोई सामान्य बात थोड़ी है। ये वीडियो देखकर ये तो थोड़ा बहुत समझ में आ ही गया कि कृष्ण ने गीता उपदेश के लिए अर्जुन को ही क्यों चुना था?
@gauravsingh_2807 आपने bahot sahi baat kahi 😊
प्रणाम आचार्य जी 🙏🙏🙏🙏
This was an insightful session. Not because Acharya ji said anything new, he has already talked about each question in details earlier, but to listen to a general audience. Generally the people who ask questions to Acharya Ji are people who are ready to change and who want to change, here i saw people who have there Aham vratti at peak, hence somehow they want to prove their way right. More of this should come
True, I mean they had a casual attitude towards the session and the questions were forced and uninformed
Yeah they were full of their own beliefs and information, they don't have space to catch up something.
@@Executor8 problem of evil easily disproves any notion of god
आचार्य जी मेरे को negative thoughts आने के बाद में आपको सूनता हू , ज्ञान के सागर हो आप. प्रणाम आचार्य जी.❤❤❤❤❤❤
बच्चा जब पहली कक्षा में हो तभी बता देना चाहिए उसके जीवन का मुख्य लक्ष्य ईश्वर को पाना है ,
Graduate ho jaye , IIT कर लें या UPSC clear करने के बाद बताने से समझ नहीं आएगा
🙏🏻🙏🏻
आदरणीय सौरव भईया
श्री आचार्य प्रशांत जी पुनः 2 घंटे से ज्यादा समय देने की कृपा कीजिए। क्योंकि अभी हमारी सदी के सबसे सर्वोच्च चेतना वाले महापुरुषों में टॉप 3 में है। साथ ही एक अनुरोध है कि अपने सवाल के स्तर को थोड़ा और ऊंचा कीजिए🎉🎉🎉
आचार्य प्रशांत जी..ने मुझे तो जीवन शिक्षा दी है..भले ही वीडियोस के माध्यम से ही सही.. प्रेम भावना आचार्य जी में इतनी है कि सारे संसार को ही सच्चे ज्ञान से बोध से.. उन्हें जीवन सिखा रहे हैं.. भारत के हर युवा तक इनका वीडियोस पहुंचने चाहिए असली सनातन धर्म आचार्य जी बताएंगे..
Sourabh sir please arrange a conversation between Acharya Prashant and Vikas Divyakirti Sir.
Mein chahta hu
Will be Amazing
Yes
Mai bahot dino s soch rhi thi
I respect vikas sir but he doesn't stand a chance in front of him, all he knows is how to crack UPSC and somehow got famous bcoz of his personality on internet
and here we have a person for whom IAS wasn't even a big thing, cleared CAT and UPSC in the same year, left his high paying job, gained all the philosophies of the world for 2 decades and here he is talking, I never thought a person like him could exist, now I think there are people much greater than what I cant even think
आचार्य प्रशांत भारत को वास्तविक इतिहास दुबारा दिलवा के रहँगे🙏🙏🙏
आचार्य प्रशांत महापुरुष है आज के युग का ❤❤
अभी तक का सबसे अच्छा इंटरव्यू