दक्षिण भारत को छोड़कर अधिकतर प्रदेश में अधिकतम 10 मार्च तक पौधारोपण कर सकते हैं, उसके बाद नहीं। फिलहाल indam296 सबसे अच्छी वैरायटी है अधिकतम 45 डिग्री तापमान सहन किया है इसने ।
धर्मपाल जी! जो हम करते हैं और जिस का रिजल्ट खेत में देखते हैं, वही आपको ईमानदारी से बताते हैं। बदलते क्लाइमेट के हिसाब से नई प्रजातियों के बारे में भी आगे अपडेट करेंगे।
मई-जून में सिर्फ उत्तराखंड तथा हिमाचल में ही पत्ता गोभी की फसल हो सकती है, शेष भारत मे मई-जून का तापमान पत्ता गोभी के अनुकूल नहीं है, या अभी तक किसी भी कंपनी ने मई-जून के लिए पत्ता गोभी की किसी भी प्रजाति को लांच नहीं किया है।
@shobheramyaduwanshi6617 पहले पता कर लें कि आपके आसपास कोई किसान मई में पत्ता गोभी लगता है क्या? इस समय नर्सरी करने पर हमारे यहां पत्ता गोभी की कोई भी प्रजाति सफल नहीं हो पाती। पूरे भारत में सबसे अर्ली में चलने वाली पत्ता गोभी की एक ही प्रजाति है नामधारी की 43 नंबर, जिसकी नर्सरी 20 जून के बाद से ही शुरू होगी।
बिल्कुल लगा सकते हैं बहुत बढ़िया उत्पादन देगा। अगर आप 10-15 अक्टूबर तक खेत में इसका ट्रांसप्लांट करते हैं,तो मानकर चलें कि दिसंबर लास्ट तक इसकी कटाई शुरू हो जाएगी।
आप वाराणसी से हैं तो आपको पता ही होगा कि पिछले साल मार्च में ही मई-जून वाला तापमान आ चुका था,जिसकी वजह से खेती का सारा गणित बिगड़ गया। इसीलिए यदि आप पत्ता गोभी की खेती में सफल होना चाहते हैं,तो इस साल जनवरी में ही नर्सरी करें। यदि आप नए हैं तो इंडम 296 या टोकिता के पोलो का चुनाव कर सकते हैं। पिछले साल मार्च में पौधरोपण वाली पत्ता गोभी की खेती बहुत ज्यादा सफल नहीं रही थी। यदि आपको कोई शंका हो तो इस नंबर 8739089411 पर व्हाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं।
@@farming_village climate change ka effect sab jagah hai ji. Temperature 🌡️ har saal 1° rise kar rha hai. Mai Agra se hu, yha bhi is baar गोबी, शिमला जिन किसानों ने late lagayi मार्च मे , वो सब फेल हो गए
हमने जो बताया है, बहुत सोच समझकर बताया है। Indam296 मार्केट में है नहीं, ns22 में 2 साल से खतरनाक फंगस आ रहा है। Gideon की तैयारी लेट है, गिने-चुने पुराने किसान ही इसे करते हैं। ऐसे में सबसे भरोसेमंद प्रजाति पोलो ही है, जिसका कैरेक्टर ऐसा है,कि गर्मी कैसी भी हो इसमें हेड जरूर बनेगा।
@@NirajKumar-hs1jn मौसम साल दर साल बदलते जा रहा है। 15 फरवरी तक नर्सरी कर लें और अधिकतम 15 मार्च पौधारोपण का कार्य संपन्न कर लें। उसके बाद पौधारोपण करने पर हेड बनेगा या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है। 15 मार्च पौधारोपण वाली फसल को आप अधिकतम जून के लास्ट या जुलाई के शुरुआत तक ले जा सकते हैं।
बड़े भैया मैं अभी इसका बीज सीधे बिना पौधे तैयार किए लगाने का सोच रहा हूं क्या मैं बिना नर्सरी तैयार किए सीधे इसका बीज लगा सकता हूं क्या?(मैं बैतूल जिले से हूं सबसे बेस्ट Verity का भी नाम बता दीजिए) पहली बार इसकी खेती करने जा रहा हूं
नामधारी के 43 नंबर का चुनाव कर सकते हैं जिसकी नर्सरी 20 जून के बाद से शुरू होगी या फिर आप सिंजेंटा के bc86 रॉयल स्टार का चुनाव कर सकते हैं जिसकी नर्सरी जुलाई से शुरू होगी।
कोई सी भी नहीं! क्योंकि फिलहाल में जैसा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और आसपास के प्रदेशों में क्लाइमेट है, उसमें आप अप्रैल में पौधारोपण या फिर नर्सरी करके पत्ता गोभी की खेती में बिल्कुल भी सफल नहीं हो पाएंगे। Season of खेती एक जूए का दाव है, लेकिन दाव ऐसा लगाएं जिसे जितने का चांस हो। मैं हारने वाला दाव लगाने को किसानों को बिल्कुल भी सलाह नहीं देता। इस समय आप फूल गोभी की खेती में सक्सेस हो सकते हैं, पत्ता गोभी की खेती में बिल्कुल नहीं।
20 जून से लेकर अधिकतम 10 फरवरी तक कभी भी पत्ता गोभी की नर्सरी कर सकते हैं। अलग-अलग समय के लिए अलग-अलग प्रजातियां हैं उसके लिए हमने कई सारी वीडियो में बता रखा है। आप तय करें कि आपके यहां भाव कब रहता है, उसी हिसाब से खेती करें।
कोशिश करके जनवरी में ही नर्सरी कर लें, और मार्च से पहले ही और रोपण का काम पूरा कर लें। क्योंकि पिछली बार की गर्मी ने 122 साल का रिकॉर्ड तोड़ा था और अधिकतर किसानों के खेत में पत्ता गोभी का पौधा खड़ा ही रह गया,हेड नहीं बना। अगर पत्ता गोभी से अच्छा उत्पादन चाहते हैं तो जनवरी तक नर्सरी का काम पूरा कर लें।
सर जी क्या कहें पिछले कई सालों से यह वैरायटी नंबर वन थी, पर पिछले 2 सालों से इसमें ब्लैक राॅट की तगड़ी शिकायत रही है। 2021 में मेरे आधे एकड़ की फसल लगभग तैयारी के समय खराब हुई थी। मेरी माने तो आधे में indo-american की 296 नंबर कर लें, परंतु इसे बेड पर अच्छे से मिट्टी लगाना होगा वरना तैयार होने के बाद यह एक साइड लेट जाता है।
सर जी मेरे हिसाब से तो हर मामले में indo-american की 296 नंबर बहुत अच्छी है । हर मामले में, चाहे रोग प्रतिरोधक क्षमता हो चाहे तैयारी में लगने वाला समय, फील्ड होल्डिंग कैपेसिटी या फिर उत्पादकता में। बस इसकी कमी एक ही है कि यह तैयारी के बाद एक साइड लुढ़क जाता है। इसके लिए आप पौधे से पौधा 13 इंच करें तथा लाइन से लाइन 14 से 15 इंच करके पौधों के पास इस प्रकार मिट्टी लगाएं कि पौधा बेड के बिल्कुल बीचो-बीच आ जाए। अगर अप्रैल में कटाई लेना है और बताई गई दूरी के हिसाब से प्लांटेशन करते हैं तो 1.5 से 2 किलो तक इसका हेड आएगा। मैं आपके व्हाट्सएप पर इसका वीडियो भेजता हूं एक आईडिया लग जाएगा आपको।
NS-43 चपटे हेड वाली वैरायटी है। और हमारे यहां मई जून-जुलाई में सिर्फ गोल हेड वाले पत्ता गोभी की मांग रहती है। इसलिए इसकी नर्सरी कभी फरवरी में डाला ही नहीं।
NS43 flat head wali cabbage hai. Iski nursery aap starting July mein kar sakte hain. Iske alava hyveg seed ki Prateek ka bhi nursery kar sakte hain, iska head round hai per size Chhota hota hai 600 se 700 gram. Yah donon hi variety hai high humidity and rainfall tolerance hai.
Very nice information Sir lekin ek request hai Mai Iss baar barsaat mai. Lagau ga Patta aur Phool gobhi Barsat wali donu gobhi ki compete jankaari ek baar fir se de dena
देखे सर जी ! ट्रायल नई प्रजाति का होता है। और Kalash seeds Gideon लगभग 15 साल पुरानी सुपरहिट प्रजाति है। जैसा कि मैंने बताया है अपने समय के लिए अभी भी इसका कोई विकल्प नहीं है। Gideon की खेती उत्तर प्रदेश के डिस्ट्रिक्ट जौनपुर के पास जमालापुर और जलालपुर के क्षेत्र में तथा भदोही क्षेत्र के रामपुर के किसान बड़े पैमाने पर पिछले कई साल से कर रहे हैं। बीज के लिए आप अपने स्थानीय दुकानदार से कहें वह Kalash seed के डिस्ट्रीब्यूटर से बात करके मंगाने का प्रबंध करेगा।
बिल्कुल झेल सकती है! हमारे यहां तो झेलती ही है। निर्भर करता है कि आप इसकी नर्सरी कब करते हैं । हाल के क्लाइमेट को देखते हुए इसकी नर्सरी आप अभी कर दें तो बढ़िया रहेगा। क्योंकि 10 फरवरी के बाद की नर्सरी फिलहाल के क्लाइमेट में थोड़ा सा रिस्की हो गई है। पिछले 2 सालों से अचानक से तापमान बढ़ जाने के कारण हेड का साइज छोटा रह जाता है। आप कहां से हैं?
गोल बैगन की इस प्रजाति ने मचाया तहलका 👇👇
ruclips.net/video/YIxYF0-vzI0/видео.html
Good information
Bahut hi supra jan kar di bhai aapane
जानकारी अच्छा है आपका
Kon se State m kb laga sakte hai. maximum kitne temperature ko sahan kr sakti hai
दक्षिण भारत को छोड़कर अधिकतर प्रदेश में अधिकतम 10 मार्च तक पौधारोपण कर सकते हैं, उसके बाद नहीं।
फिलहाल indam296 सबसे अच्छी वैरायटी है अधिकतम 45 डिग्री तापमान सहन किया है इसने ।
Wah bhaiya kya badiya jaankari di aap ne dil se dhanyavaad 🙏
धर्मपाल जी! जो हम करते हैं और जिस का रिजल्ट खेत में देखते हैं, वही आपको ईमानदारी से बताते हैं।
बदलते क्लाइमेट के हिसाब से नई प्रजातियों के बारे में भी आगे अपडेट करेंगे।
@@farming_village ab aap bhindi ki kheti pr bhi video banaye ek bhi video nhi h aap ke channel pr
इसलिए क्योंकि हम भिंडी की खेती नहीं करते, कोई तोड़ने को तैयार नहीं होता उसे😊
@@farming_village acha thik hai 🤝
Sir me odisa se hun April ke liye bataeye
Sorry bhai! April ke liye phool gobhi ki variety to hai, Magar patta gobhi ki ek bhi variety nahin hai.
भाई साहब स ns 43 हमने लगाया है ऐसी कोई ले भी नहीं रहा है
इसकी नर्सरी का सही समय 25 जून से 10 जुलाई तक है। उसके बाद करेंगे तो आप फंस जाएंगे।
इस समय तो वैसे भी पत्ता गोभी का रेट खराब चल रहा है।
Thanks sar kafi acchi jankari provide karte hain aap@@farming_village
July me cabbage ki nursery laga sakte Hai middle up me ya August me
1 se 10 July Tak NS 43 chalega.15 July k baad aap kisi ki bhi nursary daal sakte hai jo aap ke market me chalta hai.
Nursery transplant ke alawa sidha seed jamin mai ek ek seed laga diye to nhi kya chalega
बहुत अच्छा चलेगा।
सर् मई जून में पत्तागोभी की कौनसी वैराइटी लगा सकते है
मई-जून में सिर्फ उत्तराखंड तथा हिमाचल में ही पत्ता गोभी की फसल हो सकती है, शेष भारत मे मई-जून का तापमान पत्ता गोभी के अनुकूल नहीं है, या अभी तक किसी भी कंपनी ने मई-जून के लिए पत्ता गोभी की किसी भी प्रजाति को लांच नहीं किया है।
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कौनसी प्रजाति लगा सकते हैं मई लास्ट में
मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में कौनसी प्रजाति लगा सकते हैं मई लास्ट में
@shobheramyaduwanshi6617 पहले पता कर लें कि आपके आसपास कोई किसान मई में पत्ता गोभी लगता है क्या?
इस समय नर्सरी करने पर हमारे यहां पत्ता गोभी की कोई भी प्रजाति सफल नहीं हो पाती।
पूरे भारत में सबसे अर्ली में चलने वाली पत्ता गोभी की एक ही प्रजाति है नामधारी की 43 नंबर, जिसकी नर्सरी 20 जून के बाद से ही शुरू होगी।
Sir polo ko october me bhi laga sakte h kya agar ha to us time ki lagi hui kab tak harvesting degi
बिल्कुल लगा सकते हैं बहुत बढ़िया उत्पादन देगा। अगर आप 10-15 अक्टूबर तक खेत में इसका ट्रांसप्लांट करते हैं,तो मानकर चलें कि दिसंबर लास्ट तक इसकी कटाई शुरू हो जाएगी।
November mein lagne wale tamatar ki sabse best variety bataen Jo adhik temperature mein bhi tamatar tight rahe
पिछले साल के क्लाइमेट के बारे में तो आपको पता ही है, और इसमें सबसे ज्यादा सफल रहा था सेमिनीस का आशुतोष।
Sir men odisha ka hun kn wala achha hoga boliye sir
Filhal to iske nursery ka time nikal chuka hai. Agale season mein 15 January ko polo ya fir indam296 ki nursery Karen.
Ham Uttar Pradesh Varanasi se Hain March mein lagne wale patta gobhi inmein se kaun sa best variety hai kripa karke hamen bataen
आप वाराणसी से हैं तो आपको पता ही होगा कि पिछले साल मार्च में ही मई-जून वाला तापमान आ चुका था,जिसकी वजह से खेती का सारा गणित बिगड़ गया।
इसीलिए यदि आप पत्ता गोभी की खेती में सफल होना चाहते हैं,तो इस साल जनवरी में ही नर्सरी करें। यदि आप नए हैं तो इंडम 296 या टोकिता के पोलो का चुनाव कर सकते हैं।
पिछले साल मार्च में पौधरोपण वाली पत्ता गोभी की खेती बहुत ज्यादा सफल नहीं रही थी।
यदि आपको कोई शंका हो तो इस नंबर 8739089411 पर व्हाट्सएप पर संपर्क कर सकते हैं।
@@farming_village thank you
@@farming_village climate change ka effect sab jagah hai ji. Temperature 🌡️ har saal 1° rise kar rha hai. Mai Agra se hu, yha bhi is baar गोबी, शिमला जिन किसानों ने late lagayi मार्च मे , वो सब फेल हो गए
@@hemantgreen हमने भी आज अपने गोभी की पहली कटाई करी है। फूल बहुत अच्छी क्वालिटी का नहीं आ रहा है।
Bhai estime kon shi sahi rahegi
Polo
@@farming_village 44%tak grami hoti ha
हमने जो बताया है, बहुत सोच समझकर बताया है।
Indam296 मार्केट में है नहीं, ns22 में 2 साल से खतरनाक फंगस आ रहा है।
Gideon की तैयारी लेट है, गिने-चुने पुराने किसान ही इसे करते हैं।
ऐसे में सबसे भरोसेमंद प्रजाति पोलो ही है, जिसका कैरेक्टर ऐसा है,कि गर्मी कैसी भी हो इसमें हेड जरूर बनेगा।
@@farming_village thx bro
@@farming_village polo 6640
Hame july august me harwest ke liye kab narsari karna chahiye
@@NirajKumar-hs1jn मौसम साल दर साल बदलते जा रहा है।
15 फरवरी तक नर्सरी कर लें और अधिकतम 15 मार्च पौधारोपण का कार्य संपन्न कर लें। उसके बाद पौधारोपण करने पर हेड बनेगा या नहीं इसकी कोई गारंटी नहीं है।
15 मार्च पौधारोपण वाली फसल को आप अधिकतम जून के लास्ट या जुलाई के शुरुआत तक ले जा सकते हैं।
Hame bhij Kaha se Milega me Jharkhand dumka se hu
Hame indam 296 Lena he
@NirajKumar-hs1jn आपको बीज ऑनलाइन मिल जाएगा। अगर वहां नहीं मिलता तो आप सुशील भाई 9598447404 से बात कर लें जो भी बीज चाहिए आपके घर पर भेज देंगे।
@@NirajKumar-hs1jn सुशील से बात कर लें वह आपके घर पर भेज देगा।
बड़े भैया मैं अभी इसका बीज सीधे बिना पौधे तैयार किए लगाने का सोच रहा हूं
क्या मैं बिना नर्सरी तैयार किए सीधे इसका बीज लगा सकता हूं क्या?(मैं बैतूल जिले से हूं सबसे बेस्ट Verity का भी नाम बता दीजिए) पहली बार इसकी खेती करने जा रहा हूं
नामधारी के 43 नंबर का चुनाव कर सकते हैं जिसकी नर्सरी 20 जून के बाद से शुरू होगी या फिर आप सिंजेंटा के bc86 रॉयल स्टार का चुनाव कर सकते हैं जिसकी नर्सरी जुलाई से शुरू होगी।
Sir mujhe April me pata gobhi lagana hai khet me or me M.P se hu kon c variety lagau plz batao .❤
कोई सी भी नहीं!
क्योंकि फिलहाल में जैसा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान और आसपास के प्रदेशों में क्लाइमेट है, उसमें आप अप्रैल में पौधारोपण या फिर नर्सरी करके पत्ता गोभी की खेती में बिल्कुल भी सफल नहीं हो पाएंगे।
Season of खेती एक जूए का दाव है, लेकिन दाव ऐसा लगाएं जिसे जितने का चांस हो।
मैं हारने वाला दाव लगाने को किसानों को बिल्कुल भी सलाह नहीं देता।
इस समय आप फूल गोभी की खेती में सक्सेस हो सकते हैं, पत्ता गोभी की खेती में बिल्कुल नहीं।
@@farming_village to sirji me April me ful gobhi lga sakta hu kya
@@farming_villageफूल गोभी high temperature में sucess है क्या जी ?
@@hemantgreen हाई टेंपरेचर में सक्सेस है लेकिन हाई ह्यूमिडिटी में नहीं.
To sir pata gobhi ka sahi samay kya h lagane ka jisee mujhe munafa ho
20 जून से लेकर अधिकतम 10 फरवरी तक कभी भी पत्ता गोभी की नर्सरी कर सकते हैं। अलग-अलग समय के लिए अलग-अलग प्रजातियां हैं उसके लिए हमने कई सारी वीडियो में बता रखा है।
आप तय करें कि आपके यहां भाव कब रहता है, उसी हिसाब से खेती करें।
Ns 22 or tokota polo ki nursery 1 feb ko daal sakte hain kya
कोशिश करके जनवरी में ही नर्सरी कर लें, और मार्च से पहले ही और रोपण का काम पूरा कर लें।
क्योंकि पिछली बार की गर्मी ने 122 साल का रिकॉर्ड तोड़ा था और अधिकतर किसानों के खेत में पत्ता गोभी का पौधा खड़ा ही रह गया,हेड नहीं बना।
अगर पत्ता गोभी से अच्छा उत्पादन चाहते हैं तो जनवरी तक नर्सरी का काम पूरा कर लें।
@UC3x1_univ2eicWg5P3_cn8g konsi variety achi rahegi.. Online indam 296 Or polo to mil nahi rahi
इस साल की भयंकर गर्मी में दोनों प्रजातियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है जो मिले उसे लगा लें।
Sir 1522 April me lagai he hoga kiya
बिल्कुल होगा जी बस फूल आते समय बारिश ना हो।
Sir June or July me lagane wali patta gobhi ke name bataiye
Anil ji aap kis district se Hain?
Abhi kalas Gideon cabbage ki nursery dal sakte hai
Isme kya risky hai please ye bhi reply de sir
बिल्कुल सर जी 15 फरवरी तक कर सकते हैं।
Okkk
फल छोटे लम्बे और ठोस किस किस्म के आते है ठंड मे लगाना है
अगर आप पत्ता गोभी की बात कर रहे हैं, तो आपके कहने के अनुसार Somani seeds के तेज का हेड आता है।
आगसत मे कौन सी बीज आगे मैसम केलिए डाले
Good
🙏
Sir.mujhe.aap.she.bat.karani he
7007839766
Gideon kaha milega
इस बार मार्केट से गर्मी के पत्ता गोभी की अधिकतर प्रजातियों के बीज गायब हैं।
जो मिलता है ले लें अन्यथा कोई नहीं मिलेगा।
Bhai mere yha 183 aur 22 no. Is time bik rhi hai
सर जी क्या कहें पिछले कई सालों से यह वैरायटी नंबर वन थी, पर पिछले 2 सालों से इसमें ब्लैक राॅट की तगड़ी शिकायत रही है।
2021 में मेरे आधे एकड़ की फसल लगभग तैयारी के समय खराब हुई थी।
मेरी माने तो आधे में indo-american की 296 नंबर कर लें, परंतु इसे बेड पर अच्छे से मिट्टी लगाना होगा वरना तैयार होने के बाद यह एक साइड लेट जाता है।
@@farming_village bhai april me tyar hone vali btaiye please, maine khet khali chhodh rakha hai
Maine wtsapp pe aapko msg bhi kra hai aapko
सर जी मेरे हिसाब से तो हर मामले में indo-american की 296 नंबर बहुत अच्छी है । हर मामले में, चाहे रोग प्रतिरोधक क्षमता हो चाहे तैयारी में लगने वाला समय, फील्ड होल्डिंग कैपेसिटी या फिर उत्पादकता में।
बस इसकी कमी एक ही है कि यह तैयारी के बाद एक साइड लुढ़क जाता है।
इसके लिए आप पौधे से पौधा 13 इंच करें तथा लाइन से लाइन 14 से 15 इंच करके पौधों के पास इस प्रकार मिट्टी लगाएं कि पौधा बेड के बिल्कुल बीचो-बीच आ जाए।
अगर अप्रैल में कटाई लेना है और बताई गई दूरी के हिसाब से प्लांटेशन करते हैं तो 1.5 से 2 किलो तक इसका हेड आएगा।
मैं आपके व्हाट्सएप पर इसका वीडियो भेजता हूं एक आईडिया लग जाएगा आपको।
Sir February me ns43 nursery Kar sakte hai ki nahi
NS-43 चपटे हेड वाली वैरायटी है। और हमारे यहां मई जून-जुलाई में सिर्फ गोल हेड वाले पत्ता गोभी की मांग रहती है।
इसलिए इसकी नर्सरी कभी फरवरी में डाला ही नहीं।
Sir Gujarat mein kaun si variety ki copy nursery July Mein kar sakte hain
NS43 flat head wali cabbage hai. Iski nursery aap starting July mein kar sakte hain. Iske alava hyveg seed ki Prateek ka bhi nursery kar sakte hain, iska head round hai per size Chhota hota hai 600 se 700 gram.
Yah donon hi variety hai high humidity and rainfall tolerance hai.
Mp में सागर जबलपुर में हो सकती हैं क्या, अप्रेल मई में 45 डिग्री तक जाता हैं दोपहर में
Ji haa
Sir is time around 15 March k time p konsi variety ki nursery lgake uski kheti krskte h
Sorry sir ji! Abhi pata gobhi ki nursery bahut risky rahega, head bahut Chhota Banega ya ho sakta hai bilkul na bane.
Very nice information
Sir lekin ek request hai
Mai Iss baar barsaat mai. Lagau ga
Patta aur Phool gobhi
Barsat wali donu gobhi ki compete jankaari ek baar fir se de dena
जी सर! पूरा प्रयास रहेगा 🙏
Sir mai pehli baar lagau ga
Aap Ki video dekh ke
Iss Tarah se batana nuksaan na ho. Jae
Khaad b sab kuch
@@farming_village thnks
नर्सरी कब लगाये ओर रोपाई कब करे
नर्सरी 20 जनवरी से 20 फरवरी तक, तथा खेत में रोपाई 20 मार्च तक। यह सारी बातें वीडियो में भी बताई गई हैं।
sir Gideon gobi ki nursey 15 march ko daal sakte hain ?
अभी तक एसा करने का किसी ने प्रयास नहीं किया। जुलाई की humidity में हेड अच्छा नहीं बनता।
मेरे हिसाब से 15 मार्च को इसकी नर्सरी काफी रिस्की रहेगा।
@@farming_village ji..shukriya bhai
Kis jille se hai aap
Varanasi!
Sir Gideon cabbij seeds kaha se milega
ऑनलाइन पता कर लें, अब यह वैरायटी हमारे यहां कोई किसान नहीं लगाता क्योंकि यह काफी लेट होता है।
कुछ विशेष जगह पर ही यह लगता है।
Gideon ka traial kaha pr hua hai kiya ye district shamli up ke liye best hai or seed price kiya hai kaha pr available hoga seed ?
देखे सर जी ! ट्रायल नई प्रजाति का होता है। और Kalash seeds Gideon लगभग 15 साल पुरानी सुपरहिट प्रजाति है। जैसा कि मैंने बताया है अपने समय के लिए अभी भी इसका कोई विकल्प नहीं है।
Gideon की खेती उत्तर प्रदेश के डिस्ट्रिक्ट जौनपुर के पास जमालापुर और जलालपुर के क्षेत्र में तथा भदोही क्षेत्र के रामपुर के किसान बड़े पैमाने पर पिछले कई साल से कर रहे हैं।
बीज के लिए आप अपने स्थानीय दुकानदार से कहें वह Kalash seed के डिस्ट्रीब्यूटर से बात करके मंगाने का प्रबंध करेगा।
बीज कहाँ से मिलेगा
किसका?
Kalash seeds bali berayti kha milega bhopal me
जिस दुकान से आप खाद बीज खरीदते हैं, उस दुकानदार भाई से कहें वह ऑर्डर देकर मंगा लेगा।
फिलहाल तो इसके नर्सरी का टाइम निकल चुका है।
Ok
Gobhi ki Verity bataye
फूलगोभी आप कब लगाना चाहते हैं?
February me narsari lagana chahte
15 फरवरी से पहले ही कर लें।
Contact no Kya ha apka
8739089411
Sir.mujhe.aapna number dedo please sir
आप कहां से हैं?
Ns 43 se jyada garmi koi varity nahi jhel pati hai
hello sir, kya ye variety 43 degree ka temperature jhel sakti hai?
बिल्कुल झेल सकती है! हमारे यहां तो झेलती ही है।
निर्भर करता है कि आप इसकी नर्सरी कब करते हैं । हाल के क्लाइमेट को देखते हुए इसकी नर्सरी आप अभी कर दें तो बढ़िया रहेगा।
क्योंकि 10 फरवरी के बाद की नर्सरी फिलहाल के क्लाइमेट में थोड़ा सा रिस्की हो गई है। पिछले 2 सालों से अचानक से तापमान बढ़ जाने के कारण हेड का साइज छोटा रह जाता है।
आप कहां से हैं?
January February mai namdhari ns 43 cabbage laga sakte hai
हमारे यहां गर्मी में इसे कोई नहीं लगता, क्योंकि इसकी फील्ड होल्डिंग कैपेसिटी कम है।
आपको नर्सरी करनी है, तो जनवरी लास्ट तक कर दें।
Kon se Verity laga sakte hai , जानकारी दे
जनवरी लास्ट तक indam 296 की नर्सरी कर सकते हैं।
Good