Bajaj Launches World's 1st CNG Bike at Under Rs.1 lakh with 330 Km range || Bajaj freedom 125 CNG

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 11 окт 2024
  • Bajaj Launches World's 1st CNG Bike at Under Rs.1 lakh with 330 Km range || Bajaj freedom 125 CNG
    Bajaj Auto has launched the world’s first petrol-CNG motorcycle, the Bajaj Freedom, at Rs 95,000. The bike will be available in three variants - Drum, Drum LED (Rs 1.05 lakh) and Disc LED (Rs 1.10 lakh, all prices, ex-showroom). As for the colour palette, the Freedom will be available in a total of five colours. Bookings for the Bajaj Freedom are now open at the company’s dealerships, as well as on its website.
    Bajaj Freedom 125 CNG: Power and performance
    Power output for the 125 cc, single-cylinder engine is rated at 9.4 bhp and 9.7 Nm of torque. Top speed of the bike is 90.5 kmph when running on CNG, and 93.4 kmph when using petrol. There is a common flap for the petrol and CNG refuelling ports. Riders can switch between using CNG or petrol using a switch on the left handlebar cube.
    Bajaj Freedom 125 CNG: Fuel efficiency and range
    Bajaj says the Freedom, when running purely on CNG, will cover up to 102 kilometres per kilogramme of CNG. CNG-only range of the motorcycle is pegged at 200 kilometres, and in combination with the petrol tank, the Freedom will have a range of up to 330 kilometres.
    Bajaj Freedom 125 CNG BIKE: आज देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो ने वो कर दिखाया है जो आज तक दुनिया में किसी ने नहीं किया. बजाज ऑटो ने आज दुनिया की पहली सीएनजी बाइक Bajaj Freedom को आधिकारिक तौर पर बिक्री के लिए लॉन्च किया है. इस ऐतिहासिक मोटरसाइकिल के लॉन्च के मौके पर केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थें, जिन्होंने इसे गेम चेंजर बताया. आकर्षक लुक और स्पोर्टी डिज़ाइन से लैस इस बाइक की शुरुआती कीमत 95,000 रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है.
    कैसी है दुनिया की पहली CNG BIKE:
    बजाज ऑटो ने अपनी इस बाइक को कम्यूटर सेग्मेंट में लॉन्च किया है. लेकिन इस बाइक के लुक और डिज़ाइन पर टीम ने बड़ा काम किया है. पहली नज़र में इस बाइक को देखने पर आपके मन में जो सवाल सबसे पहले आएगा वो है CNG सिलिंडर. इस बाइक को देखकर आप शायद अंदाजा भी न लगा पाएं कि कंपनी ने इस बाइक में सीएनजी सिलिंडर को कहां पर जगह दी है. इस बात की तारीफ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने भी की.
    डिजाइन के मामले में, बजाज ने फ्रीडम 125 के लिए मिनिमम लेकिन स्ट्रांग डिज़ाइन लैंग्वेज का इस्तेमाल किया है. इसमें फुली LED हेडलाइट और टेललाइट के साथ-साथ हैलोजन इंडिकेटर्स दिए गए हैं. इसमें एक मोनोक्रोम LCD डिस्प्ले के साथ इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है. बजाज ने फ्यूल टैंक पर एक कॉमन फ्लैप दिया है, जिसे ओपन कर आप पेट्रोल और CNG दोनों रिफिल करवा सकते हैं.
    कहां है CNG सिलिंडर:
    बजाज ऑटो का दावा है कि, इस बाइक में सेग्मेंट की सबसे लंबी सीट (785MM) दी गई है जो फ्रंट में फ्यूल टैंक को काफी हद तक कवर करती है. CNG टैंक को इसी सीट के नीचे जगह दी गई है. इसमें हरा रंग सीएनजी को और ऑरेंज कलर पेट्रोल को दर्शाता है. इस बाइक में रोबस्ट ट्रेलिस फ्रेम दिया गया है जो कि बाइक को हल्का बनाने के साथ ही मजबूत भी बना देता है. कंपनी का कहना है कि, इस बाइक ने इंडस्ट्री के 11 अलग-अलग टेस्ट को पास किया है जो कि इसे पूरी तरह से सेफ बनाते हैं. इस बाइक को फ्रंट, साइड, टॉप और यहां तक कि ट्रक के नीचे रौंद कर भी टेस्ट किया गया है.
    पावर, परफॉर्मेंस और माइलेज:
    दुनिया की पहली सीएनजी बाइक Bajaj Freedom में कंपनी ने 125 सीसी की क्षमता का 4 Stroke, Air cooled पेट्रोल इंजन दिया है. ये इंजन 9.3 bhp @ 8000 rpm की पावर और 9.7 Nm @ 6000 rpm का टॉर्क जेनरेट करता है. Transmission 5 Speed Manual
    इसमें कंपनी ने 2 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक और 2 किग्रा की धारिता का CNG टैंक दिया है. कंपनी का दावा है कि, ये बाइक फुल टैंक (पेट्रोल+सीएनजी) में 330 किमी तक की ड्र्राइविंग रेंज देता है. माइलेज की बात करें तो ये बाइक 2 किग्रा सीएनजी में 200 किमी और 2 लीटर पेट्रोल में 130 किमी का माइलेज देती है.
    एक स्विच से बदलेगा मोड:
    ये बाइक पेट्रोल और सीएनजी दोनों मोड में ड्राइव की जा सकती है. इसके लिए कंपनी ने हैंडलबार पर एक स्विच दिया है. जिसमें मोड चेंज करने का बटन मिलता है. यानी एक बटन दबाने मात्र से आप पेट्रोल से सीएनजी मोड में बदल सकेंगे. बाइक में जो CNG सिलिंडर दिया गया है उसका वजन 16 किग्रा है, वहीं सीएनजी भरवाने के बाद ये 18 किग्रा का हो जाता है. बजाज फ्रीडम का कुल वजन 147 किग्रा है, जो कि CT125X के मुकाबले तकरीबन 16 किग्रा ज्यादा है.
    वेरिएंट्स और कीमत:
    Bajaj Freedom को कंपनी ने कुल तीन वेरिएंट्स में पेश किया है. जो कि डिस्क ब्रेक और ड्रम ब्रेक दोनों ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आते हैं. ये बाइक कुल 7 रंगों में बिक्री के लिए उपलब्ध है. जिसमें कैरेबियन ब्लू, इबोनी ब्लैक-ग्रे, प्यूटर ग्रे-ब्लैक, रेसिंग रेड, साइबर व्हाइट, प्यूटर ग्रे-येलो, इबोनी ब्लैक-रेड कलर शामिल हैं.
    वेरिएंट्स
    कीमत (एक्स-शोरूम)
    Bajaj Freedom Drum
    95,000 रुपये
    Bajaj Freedom Drum LED
    1,05,000 रुपये
    Bajaj Freedom Disk LED
    1,10,000 रुपये
    75,000 रुपये की बचत:
    बजाज ऑटो का दावा है कि इस बाइक की रनिंग कॉस्ट किसी भी पेट्रोल मॉडल की तुलना में बेहद कम है. डेली यूज के दौरान इसका ऑपरेशन कॉस्ट तकरीबन 50% कम होगा. इस लिहाज से ये बाइक के यूज के दौरान वाहन मालिक आगामी 5 सालों में तकरीबन 75,000 रुपये तक की बचत कर सकता है.

Комментарии •