धान की नर्सरी खराब होने से बचायें अभी करें उपाय । नर्सरी पीली सफेद या धब्बे से रोकने का उपाय।

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 15 сен 2024
  • धान के नर्सरी में अक्सर 10 से 12 दिन की हो जाने पर कुछ लक्षण दिखाई पड़ते हैं जिसके कारण नरसी का विकास रुक जाता है नर्सरी कमजोर हो जाती है अच्छे से नहीं तैयार हो जाती है रोग बीमारी लगने पर नर्सरी कमजोर हो करके खराब होने लगती है और रोपाई होगी नहीं रह जाती है इसलिए 10 से 12 दिन की नर्सरी होने पर आपको तुरंत उपाय करने चाहिए क्योंकि इस टाइम पर खैरा रोग या अन्य तरह की समस्याएं देखने को मिलते हैं कुछ कट आज लग जाते हैं जिसकी रोकथाम समय पर करना जरूरी है तुरंत उपाय करने पर भी आपकी नर्सरी इतनी अच्छी तैयार नहीं होती है उसमें कोई ना कोई कमी रह जाती है जिससे नर्सरी आपको समय पर रूपों की नहीं तैयार हो पाएगी ।
    #strkheti #dhan #dhan_ki_kheti

Комментарии • 1