खीरी में जल्द शुरू हो सकता है मेडिकल कॉलेज एडमिशन के लिए तैयारी का जायजा लेने पहुंची महानिदेशक

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 20 окт 2024
  • लखीमपुर खीरी। महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा उत्तर प्रदेश किंजल सिंह द्वारा जिला चिकित्सालय / स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय ओयल खीरी, देवकली स्थित मेडिकल कॉलेज भवन और लखीमपुर में निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण किया। वह शुक्रवार को प्रातः 9.00 बजे जिला पुरुष चिकित्सालय ओयल पहुंची। जहां उन्होनें रक्तकोष, इर्मेजेन्सी सहित अस्पताल परिसर का भ्रमण किया गया। इस दौरान मेडिकल कालेज के प्रधानाचार्य डॉ आर्य देश दीपक एवं सीएमएस जिला चिकित्सालय डॉ आरके कोली उपस्थित रहे।
    अपने औचक निरीक्षण पर महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा किंजल सिंह जिला चिकित्सालय, मोतीपुर ओयल खीरी सुबह 9 पहुंची। जहां वह सीधे सीएमएस चैम्बर गई, जहां उन्होनें जरूरी अभिलेखों को देखा और दिशा निर्देश दिए। इसके बाद उन्होनें रक्त कोष का निरीक्षण किया। यहां उन्होनें बल्ड कम्पोनेन्ट सेपरेटर यूनिट मशीनों को देखा और मशीन शुरू ना होने पर उसका कारण पूंछा, उसे जल्द से जल्द शुरू कराने के निर्देश दिए। इसके बाद वह इमरजेंसी वार्ड पहुंची, जहां पर उन्होनें टूटी हुई फाल सीलिंग को देखकर नाराजगी जतायी और तत्काल उसे दुरस्त कराने के लिए कहा। साथ ही पुराने बेड और पुरानी चादर को भी वहां से हटा कर नये बेड मंगवाने के निर्देश दिये, उन्होनें सीएमएस डॉ आरके कोली से अस्पताल में आ रहे प्रतिदिन मरीजों की संख्या और उपलब्ध दवाओं सहित अन्य समस्याओं को लेकर भी जानकारी करी। साथ ही आ रही समस्याओं का जल्द से जल्द स्थायी समाधान ढूढने को कहा।
    इसके बाद में लखीमपुर स्थित निर्माण अधीन मेडिकल कॉलेज के भवन को देखने पहुंची, जहां उन्होंने ठेकेदार को भवन निर्माण का कार्य अति शीघ्र पूरा करने के उपरांत स्थानांतरित (हैंड ओवर) करने के निर्देश दिया। भ्रमण के दौरान उन्होंने भवन की निर्माण गुणवत्ता संबंधी जानकारी भी करी। इसके बाद वह देवकली स्थित मेडिकल कॉलेज भवन पहुंची, जहां उन्होंने रुके हुए कार्य को पूरा करने के साथ ही शासन की मंशा के अनुरूप जल्द ही कॉलेज की शुरुआत करने के निर्देश प्रधानाचार्य डॉ आर्य देश दीपक को दिए। इस दौरान चिकित्सालय अधीक्षक डॉ एसके मिश्रा , बाल रोग विशेषज्ञ डॉ आरपी वर्मा मेट्रर्न रजनी मसीह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

Комментарии •