मैमथ और सफेद गैंडे वापस लौट आए, तो क्या होगा? [Can we reverse extinction?] | DW Documentary हिन्दी
HTML-код
- Опубликовано: 6 фев 2025
- दुनियाभर में वैज्ञानिक मैमथ जैसे विलुप्त हो चुके जानवरों को पुनर्जीवित करने पर काम कर रहे हैं. आधुनिक आनुवंशिक तकनीकों की मदद से वे म्यूज़ियम में रखे नमूनों से प्राचीन जेनेटिक मटीरियल निकाल रहे हैं. क्या उनकी कोशिशें प्राकृतिक दुनिया के भविष्य के लिए उम्मीद जगा रही हैं? या विज्ञान भगवान बनने की कोशिश में है?
साइबेरिया के पिघले पर्माफ़्रॉस्ट में खोजों ने मैमथ के DNA के पुनर्निर्माण को मुमकिन बना दिया है. शोधकर्ता अब ठंडे तापमान का प्रतिरोध करने की क्षमता रखने वाले जीनों को मैमथ के क़रीबी रिश्तेदारों यानी एशियाई हाथी में डालने की दिशा में काम कर रहे हैं. ऐसे बनाए गए जानवर साइबेरिया और अलास्का के मैदानों में ज़िंदा रह सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में वैज्ञानिक म्यूज़ियम में संरक्षित भ्रूणों से मार्सुपियल भेड़ियों का जेनेटिक मटीरियल निकालने में कामयाब रहे हैं. भेड़ियों के जीन को लैब में तैयार करके उनके रिश्तेदार मार्सुपियल चूहे में डाला जाता है, ताकि उस विलुप्त जीव को फिर से ज़िंदा किया जा सके.
और बायोटेक्नॉलजी अफ़्रीका में सफ़ेद गैंडों की भी मदद कर सकती है. बर्लिन में रिसर्चर आख़िरी दो ज़िंदा मादाओं के अंडों को मृत नरों के दशकों से जमे हुए और संरक्षित शुक्राणुओं के साथ फ़र्टिलाइज़ कर रहे हैं.
हालांकि, हर कोई इन कोशिशों के हक़ में नहीं हैं. कुछ वैज्ञानिक कहते हैं कि यह प्रकृति के साथ खिलवाड़ है और इसके अनजाने परिणाम हो सकते हैं. वे परेशान हैं कि लोग विलुप्त प्रजातियों को वापस लाने के जोश में उन मुद्दों को भूल जाएंगे, जो असल में जानवरों के विलुप्त होने की वजह हैं.
#dwdocumentaryहिन्दी #dwहिन्दी #dwdocs #mammoth #animals #dinosaur
----------------------------------------------------------------------------------------
अगर आपको वीडियो पसंद आया और आगे भी ऐसी दिलचस्प वीडियो देखना चाहते हैं तो हमें सब्सक्राइब करना मत भूलिए.
विज्ञान, तकनीक, सेहत और पर्यावरण से जुड़े वीडियो देखने के लिए हमारे चैनल DW हिन्दी को फॉलो करे: @dwhindi
और डॉयचे वेले की सोशल मीडिया नेटिकेट नीतियों को यहां पढ़ें: p.dw.com/p/MF1G