Brilliant. I consider Ashutosh more as a thinker and philosopher than an actor or writer. He is a true hindu and a true human being. I follow him regularly and respect his views.
18:19 मुक्त पवन सा मनमौजी पन जीवन का आनन्द कहाँ है। जहाँ प्यार से बेटा कह के छाती से लिपटाती माँ है । माँ जिसपर रीझी मुख चूमा वही सलोना राम हो गया। जिसकी अलख संवार दिठौना लगा दिया घनश्याम हो गया। जिन्हे बांस के धनुष सनोडे के तीरों से खेल खिलाये। वही जगत में अर्जुन जैसे कुशल धनुषधारी बनाये। मीठे बोल श्रवण कर माँ ने पुलख अधर जिसके चूमे हैं। तानसेन बन गया कि जिसकी तानो से दिग्गज झूमे हैं। गिरी उखाड़ जो गेंद सरी का धरे हथेली पर फिरता था। अंजनी सुत के भुजदंडों में दूध जननी का ही बहता था। माँ के साथ बैठ आँगन में जिन ने मिटटी चिपकायी है। उनकी शिल्प-कला दुनिया में रामसेतु बन कर आयी है। निखिल ज्ञान विज्ञान विशारद, बड़े बड़े साहित्य प्रणेता। राजनीति के चतुर खिलाड़ी या उदभट भट विश्व विजेता। जो सूरज से अधिक प्रभाव मयी हिमगिरि की चोटी से ऊंचे। चूस रहे हैं पड़े अंगूठा देखो उस आँचल के नीचे। माँ गऊ को कह दिया, सभी के शीश झुके चरणों के नीचे। माँ तुलसी को कहा, सभी ने श्रद्धा से अपने दृग मीचे। माँ धरती को कहा, हज़ारो वीर खड़े कट गए वे हँस कर। माँ गंगा को कहा, नदी का पानी हुआ अमृत से बढ़कर। वह अनादि ओमकार वेद भी जिसको नेती-नेती कहते हैं। सधे हुए ब्रह्माण करोड़ों जिनके कण-कण में रहते हैं। होगा वो भगवान् उसी को ही अपनी प्रभुता दिखलाये। माता के आगे आना है तो नंगा रोता ही आये।
सर आपका ये इंटरव्यू में 1 साल बाद अप्रेल 2024 में सुन रहीं हूँ। इतने प्रसिद्ध अभिनेता, लेखक, साहित्यकार होनें के बाद भी आपकी बातो में आपके व्यक्तित्व में इतनी सादगी है 👌👌👌. आपकी सफलता आपकी सच्ची मेहनत, और गुरूकृपा का परिणाम है । बहुत कुछ सिखने को मिलता है सर आपसे । आशुतोष राणा सिर्फ एक नाम नहीं है, एक ऐसी शख्सियत है जिसका लोग दिल सें सम्मान करतें है। ❤❤🙏🙏🙏
This video was 1000 times more educational, empowering and enlightening than those 20 years we all wasted in the schools based on the factory style education system. I am surely going to watch this again
मैं समझता हूँ कि इस परिचर्चा की सराहना करने के लिए मेरे शब्दकोष में कोई शब्द नहीं है अतः उस शब्द को लिखने के लिए इस परिचर्चा को अनेकों बार देखने और समझने की आवश्यकता है. किन्तु मैं इतना अवश्य कहना चाहूँगा कि आज के दौर में इस तरह के कार्यक्रम आने वाली पीढ़ी के पथ प्रदर्शक साबित होंगे. दोनों अग्रजों को स्नेहिल प्रणाम 🙏😊
निःशब्द हूँ 😔☺️🙏🙏 आप दोनों महानुभावों का ये वार्तालाप इस एपिसोड को देखने वाले प्रत्येक व्यक्ति के मन मे आत्मीयता ,अपनो के प्रति स्नेह और संवेदना जगा पाए यही उम्मीद है , आदरणीय आशुतोष दद्दा को सुनकर हमेशा सीखती हूँ रोमांचित होती हूँ और भावुक भी .. 🙏🙏 नमन बुंदेलखंड की धरा को , आपके जैसा यशस्वी पुत्र संसार को दिया .. नमन माताजी को और पूज्य गुरुदेव दद्दा जी को 🙏🙏 बहुत बहुत धन्यवाद आलोक जी इस बातचीत को इतनी सहजता से हम साधारण व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए 🙏🌹😊
20:33 some good lines in my opinion जब हम रो नहीं पाते, सुख से सो नहीं पाते, जब हम खो नहीं पाते, तब बचपन याद आता है। जब चिंता सताती है, हमारे तन को खाती है, जब भी मन नहीं मिलता, तब बचपन याद आता है। जब हम टूट जाते हैं, जब अपने रूठ जाते हैं, जब सपने सताते हैं, तब बचपन याद आता है। बच्चे रह नहीं जाते, बड़े हम हो नहीं पाते, खड़े भी रह नहीं पाते, तब बचपन याद आता है। जब भी फल नहीं मिलता, जब कोई हल नहीं मिलता, मन से मन नहीं मिलता, तब बचपन याद आता है।
आशुतोष जी को देखकर उनको सुनकर हमेशा गौरान्वित महसूस करता हूँ , हमारे बुंदेलखण्ड की मिट्टी की सौंधी खुशबू जिस तरह से वो अपने अंदर बचा कर रखते हैं अपनापन महसूस कराते हैं हम सभी को और प्रेरित करते हैं कि इंसान कितना भी बड़ा मक़ाम हासिल कर ले लेकिन अपनी जड़ों को हमेशा पकड़े रहना कितना जरूरी है .... और हम सब के प्रिय आलोक श्रीवास्तव भैया को भी धन्यवाद आशुतोष जी के साथ बात के लिये ... ❤️
मेरे परम् आदरणीय, मेरे लिए तो एक तरह के गुरु आशुतोष राणा जी के मुखारविंद से फिर बहुत अच्छी अच्छी बाते सीखने को मिली।। धन्यवाद श्री आशुतोष राणा जी श्री आलोक जी का आप दोनो को सादर प्रणाम
बहुत बहुत धन्यवाद बज़्म-ए-ख़ास परिवार, अलोक श्रीवास्तव जी, वेद गुप्ता जी का ये आध्यात्मिक यात्रा और एक अनूठा अनुभव करवाने के लिये। ये साक्षात्कार कुछ अलग ही था।
अलोक भाई आशुतोष जी के साथ ये मुलाकात की अनुभव यात्रा बहुत उमदा रही, जिनको दुश्मन सराहते हैं, उनका तो क्या कहना👌👏👏💕उनकी हर एक बात दिलचस्प और प्रेरणादायक थी, long live AA की जोड़ी👍💕 शुक्रिया आलोक भाई ये मुलाकात का episode bazmeekhas में बनाने के लिए 👏👏
एक श्रेष्ठ कलाकार, एक श्रेष्ठ वक्ता, एक श्रेष्ठ रचनाकार, तथा एक श्रेष्ठ व्यक्तित्व के साथ इस अनुभव यात्रा में हमें शामिल करने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद श्री आलोक जी 🙏🏻💐 साक्षात्कार यदि किसी व्यक्ति का हो तो समय या सीमा का प्रश्न आता है, किंतु साक्षात्कार यदि किसी व्यक्तित्व का हो, जो स्वयं में एक विचार हों तो समय या सीमा के दायरे में नहीं आता। हृदय से आभार 🙏🏻
Bhut khoobsurat❤... Ashutosh rana Ji ka interview hme hmesha intezaar rehta...aur hr bar mujhe meri zindagi ke Bhut sawalo ke jawab mil jate hai...Bhut Shukriya dil se 💝 Bhut shukriya Alok ji✨
बिलकुल नही अगर बातें अच्छी हो तो सुनने वाला कभी भी बोरिंग महसूस नही करता सिर्फ देखता है कि अभी और अभी और... मैं तो सुनते सुनते ऐसा लगता था कि आप बोलते रहो और हम सुनते रहे... धन्यवाद!!!
Aapki baate sunkar bahut achcha laga aur aapke dvara diya gaya adhyatmic gyan sada mere saath rahega. Koti Koti pranam aur dhanyavad ise saatsaatkar ko youtube me upload karne k liye.
After listening to that excerpt from his book, I've a feeling that Ashutosh Rana has the ability to play an outstanding Raavan in some Ramayan adaptation someday..
These videos are that which should be seen by everyone specially students and my young friends to make balance between study and life reality. Truly lucky to have such 🔆personality in our MP .Thank you Aashutosh Rana Sir for it.
Brilliant. I consider Ashutosh more as a thinker and philosopher than an actor or writer. He is a true hindu and a true human being. I follow him regularly and respect his views.
Cannot agree more.
Yes, APJ Abdul kalam jaise achche musalmaan hain!
Bhut sai bole hai
18:19
मुक्त पवन सा मनमौजी पन जीवन का आनन्द कहाँ है।
जहाँ प्यार से बेटा कह के छाती से लिपटाती माँ है ।
माँ जिसपर रीझी मुख चूमा वही सलोना राम हो गया।
जिसकी अलख संवार दिठौना लगा दिया घनश्याम हो गया।
जिन्हे बांस के धनुष सनोडे के तीरों से खेल खिलाये।
वही जगत में अर्जुन जैसे कुशल धनुषधारी बनाये।
मीठे बोल श्रवण कर माँ ने पुलख अधर जिसके चूमे हैं।
तानसेन बन गया कि जिसकी तानो से दिग्गज झूमे हैं।
गिरी उखाड़ जो गेंद सरी का धरे हथेली पर फिरता था।
अंजनी सुत के भुजदंडों में दूध जननी का ही बहता था।
माँ के साथ बैठ आँगन में जिन ने मिटटी चिपकायी है।
उनकी शिल्प-कला दुनिया में रामसेतु बन कर आयी है।
निखिल ज्ञान विज्ञान विशारद, बड़े बड़े साहित्य प्रणेता।
राजनीति के चतुर खिलाड़ी या उदभट भट विश्व विजेता।
जो सूरज से अधिक प्रभाव मयी हिमगिरि की चोटी से ऊंचे।
चूस रहे हैं पड़े अंगूठा देखो उस आँचल के नीचे।
माँ गऊ को कह दिया, सभी के शीश झुके चरणों के नीचे।
माँ तुलसी को कहा, सभी ने श्रद्धा से अपने दृग मीचे।
माँ धरती को कहा, हज़ारो वीर खड़े कट गए वे हँस कर।
माँ गंगा को कहा, नदी का पानी हुआ अमृत से बढ़कर।
वह अनादि ओमकार वेद भी जिसको नेती-नेती कहते हैं।
सधे हुए ब्रह्माण करोड़ों जिनके कण-कण में रहते हैं।
होगा वो भगवान् उसी को ही अपनी प्रभुता दिखलाये।
माता के आगे आना है तो नंगा रोता ही आये।
Bahut khoob
Thank you
सर आपका ये इंटरव्यू में 1 साल बाद अप्रेल 2024 में सुन रहीं हूँ।
इतने प्रसिद्ध अभिनेता, लेखक, साहित्यकार होनें के बाद भी आपकी बातो में आपके व्यक्तित्व में इतनी सादगी है 👌👌👌.
आपकी सफलता आपकी सच्ची मेहनत, और गुरूकृपा का परिणाम है । बहुत कुछ सिखने को मिलता है सर आपसे । आशुतोष राणा सिर्फ एक नाम नहीं है, एक ऐसी शख्सियत है जिसका लोग दिल सें सम्मान करतें है। ❤❤🙏🙏🙏
34:00 to 45:00 best lines
This video was 1000 times more educational, empowering and enlightening than those 20 years we all wasted in the schools based on the factory style education system.
I am surely going to watch this again
आप ज्ञान का भंडार है 🙏🙏 अपने कृतित्व का श्रेय पूरा दद्दा जी महाराज को देते हैं आप धन्य हैं 🙏 धाराप्रवाह बोलते हैं सुनने वाला सुनते ही जाता है 😘
मैं समझता हूँ कि इस परिचर्चा की सराहना करने के लिए मेरे शब्दकोष में कोई शब्द नहीं है अतः उस शब्द को लिखने के लिए इस परिचर्चा को अनेकों बार देखने और समझने की आवश्यकता है. किन्तु मैं इतना अवश्य कहना चाहूँगा कि आज के दौर में इस तरह के कार्यक्रम आने वाली पीढ़ी के पथ प्रदर्शक साबित होंगे. दोनों अग्रजों को स्नेहिल प्रणाम 🙏😊
ऐसे अभिनेता, नेता की आवश्यक है भारत को,,, क्या पकड़ है भाषा पर और कितना ही अच्छा उच्चारण है,,,
निःशब्द हूँ 😔☺️🙏🙏 आप दोनों महानुभावों का ये वार्तालाप इस एपिसोड को देखने वाले प्रत्येक व्यक्ति के मन मे आत्मीयता ,अपनो के प्रति स्नेह और संवेदना जगा पाए यही उम्मीद है , आदरणीय आशुतोष दद्दा को सुनकर हमेशा सीखती हूँ रोमांचित होती हूँ और भावुक भी .. 🙏🙏 नमन बुंदेलखंड की धरा को , आपके जैसा यशस्वी पुत्र संसार को दिया .. नमन माताजी को और पूज्य गुरुदेव दद्दा जी को 🙏🙏 बहुत बहुत धन्यवाद आलोक जी इस बातचीत को इतनी सहजता से हम साधारण व्यक्तियों तक पहुंचाने के लिए 🙏🌹😊
20:33 some good lines in my opinion
जब हम रो नहीं पाते, सुख से सो नहीं पाते,
जब हम खो नहीं पाते, तब बचपन याद आता है।
जब चिंता सताती है, हमारे तन को खाती है,
जब भी मन नहीं मिलता, तब बचपन याद आता है।
जब हम टूट जाते हैं, जब अपने रूठ जाते हैं,
जब सपने सताते हैं, तब बचपन याद आता है।
बच्चे रह नहीं जाते, बड़े हम हो नहीं पाते,
खड़े भी रह नहीं पाते, तब बचपन याद आता है।
जब भी फल नहीं मिलता, जब कोई हल नहीं मिलता,
मन से मन नहीं मिलता, तब बचपन याद आता है।
Wahhhh 👌
❤️
Thank you.... 🙏
जनाब ग़रीबी का बचपन बहुत दर्द देता हैं
बचपन याद तो आता है पर याद दर्द आता हैं।
🙏
जब सामने आशुतोष राणा जी हों तो सुनने वालों की क्षमता बहुत हीं बढ़ जाती है ❤️।
I can listen to Ashutosh Rana all day. He’s just brilliant
How beautiful his narration for many things...very inspiring interview, we ❤ sir.
आशुतोष जी को देखकर उनको सुनकर हमेशा गौरान्वित महसूस करता हूँ , हमारे बुंदेलखण्ड की मिट्टी की सौंधी खुशबू जिस तरह से वो अपने अंदर बचा कर रखते हैं अपनापन महसूस कराते हैं हम सभी को और प्रेरित करते हैं कि इंसान कितना भी बड़ा मक़ाम हासिल कर ले लेकिन अपनी जड़ों को हमेशा पकड़े रहना कितना जरूरी है .... और हम सब के प्रिय आलोक श्रीवास्तव भैया को भी धन्यवाद आशुतोष जी के साथ बात के लिये ... ❤️
आशुतोष श्रीवास्तव भैया नही,आलोक श्रीवास्तव भैया।
@@rishidubey4887 जी शुक्रिया... गलती से लिख गया था भाई ... 😊
आशुतोष राणा जी की हिन्दी का धारा प्रवाह किसी को भी मोह सकता है। और सोने पर सुहागे का काम करने वाला उनका दर्शन पर चिंतन, अति उत्तम। ✌️
आशुतोष जी के लिए और आलोक श्रीवास्तव जी के लिए बस यही कहना चाहता हूं कि जब इनको सुनने बैठो तो बस समय की कोई सीमा ही नहीं रहती मजा आ गया ❤️
Kya koi aur aisa vyaktitva hai Bollywood me ?
My 10 favourite actors in Bollywood
1- Ashutosh Rana
2- Manoj Kumar
3- Mukesh Khanna
4- Arun Govil
5- Sonu Sood
6- Nitish Bhardwaj
7- Sonu Nigam
8- Puneet Issar
9- Amrish Puri
10- Anupam Kher
आपके अभिनय को देखकर डर लगता है पर आपसे और आपके व्यक्तित्व से प्रभावित हूं 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
मेरे परम् आदरणीय, मेरे लिए तो एक तरह के गुरु आशुतोष राणा जी के मुखारविंद से फिर बहुत अच्छी अच्छी बाते सीखने को मिली।।
धन्यवाद
श्री आशुतोष राणा जी
श्री आलोक जी का
आप दोनो को सादर प्रणाम
बहुत ही सारगर्भित, दार्शनिक और आध्यात्मिक अनुभव यात्रा वाला सत्र 🙏 जय हो
बहुत बहुत धन्यवाद बज़्म-ए-ख़ास परिवार, अलोक श्रीवास्तव जी, वेद गुप्ता जी का ये आध्यात्मिक यात्रा और एक अनूठा अनुभव करवाने के लिये। ये साक्षात्कार कुछ अलग ही था।
Aashutosh ji aapki ek ek baat itni gehri hoti hai bhot sundar🙏🙏
Ashutosh rana sir ji ko sunn ne ke liye koi samayseema nehi hota hai,dil yehi kehta hai ki baas unta hi jaaye... Gyan ka Bhandar hai wo...
अलोक भाई आशुतोष जी के साथ ये मुलाकात की अनुभव यात्रा बहुत उमदा रही, जिनको दुश्मन सराहते हैं, उनका तो क्या कहना👌👏👏💕उनकी हर एक बात दिलचस्प और प्रेरणादायक थी, long live AA की जोड़ी👍💕 शुक्रिया आलोक भाई ये मुलाकात का episode bazmeekhas में बनाने के लिए 👏👏
Bachapan 20:32 sec se 22:04 sec tk ka Video sbse jyada Aacha lga..😘
Bhaisaab!! Ashutosh is such a brilliant man…. Hats off 🔥
अद्भुत, शानदार साक्षात्कार. हिन्दी के प्रसिद्ध जानकार दोनों गुरुओं को प्रणाम..🙏
एक श्रेष्ठ कलाकार, एक श्रेष्ठ वक्ता, एक श्रेष्ठ रचनाकार, तथा एक श्रेष्ठ व्यक्तित्व के साथ इस अनुभव यात्रा में हमें शामिल करने हेतु आपका बहुत बहुत धन्यवाद श्री आलोक जी 🙏🏻💐 साक्षात्कार यदि किसी व्यक्ति का हो तो समय या सीमा का प्रश्न आता है, किंतु साक्षात्कार यदि किसी व्यक्तित्व का हो, जो स्वयं में एक विचार हों तो समय या सीमा के दायरे में नहीं आता। हृदय से आभार 🙏🏻
सादर धन्यवाद । जीवन और आध्यात्मिकता को विस्तार से परिभाषित करते हुए राणा जी के इस संवाद से बहुत कुछ सीखने को मिला है । Thank you for sharing 🙏😊❤️
बड़ी सुंदर बात कही आपने
Excellent 👍👍👍
You have written beautifully..
ऐसा व्यक्तित्व को देखकर मेरा मन को आनंद आ जाता है।
Maa ki kavita ko bahut hi sundar bhav se pryaog kiya gya
Amazing articulation and analogies from Ashutosh Rana, as always!
अद्भुत. Bahut hi shaant chit ke vyakti hain rana ji🙏 Hum bhi dekhna chate hain o sab kirdar jo ye Krna chate hain
Can hear him speak for hours. Wish this conversation was longer.
अगर मुझे मोन की सार्थकता के बाद इस सृजन का कोई यतार्थ दिखता है तो वो आप है ददा जी ......! कृत्यगता के लिए मात्र मोन ही शेष है 🙏🥰🖤🖤🖤
बिल्कुल सत्य...🙏🙏❤️
@@satyendra0762 बहुत्यत स्नेह भ्राता 🖤🥰🙏🙏
रामराज्य पढ़ने के बाद राणा जी का और कायल हो गया हूँ, एक अलग नजरिए से रामायण को देख पाता हूँ
बहुत शानदार जिंदाबाद
Superb video.. Thank you Bazm e khas.. Big fan of legendary Aalok Shrivastav ji & Ashutosh Rana sir..👏😍🥰👌🙏
My heart is filled w so many emotions after watching this. What an artist Ashutosh Rana. ♥️☺️
Can listen to this conversation for hours.
Pure bliss ♥️
Bhut khoobsurat❤... Ashutosh rana Ji ka interview hme hmesha intezaar rehta...aur hr bar mujhe meri zindagi ke Bhut sawalo ke jawab mil jate hai...Bhut Shukriya dil se 💝
Bhut shukriya Alok ji✨
Kya bola ashutosh sir
Huge respect
You have been Realsense eshtablished your name Ashutosh sir.🙏🙏🌹🌹🌷🌷💐💐💛💛The great speech sir on आध्यात्मिक प्वाइंट of view sir.Thank you sir.
Sir,
What a lovely podcast.
Respect and wishes from Lahore Pakistan.
अप्रतिम आशुतोष जी
आपका हिंदी भाषा पर प्रभुत्व अतुलनीय है आपका रश्मिरथी भी सूना है
बिलकुल नही अगर बातें अच्छी हो तो सुनने वाला कभी भी बोरिंग महसूस नही करता सिर्फ देखता है कि अभी और अभी और... मैं तो सुनते सुनते ऐसा लगता था कि आप बोलते रहो और हम सुनते रहे... धन्यवाद!!!
बहुत सुंदर शख़्सियत है आशुतोष जी की।
आज मुझे पता चला आशुतोष मतलब "जो थोड़े में ख़ुश हो जाते हैं" होता है।
Bahut hi achhi bate kahi sir ji aap ne mene pahli bar koi program Pura suna h. Thank you...
आशुतोष जी आप बहुमुखी प्रतिभा के धनी हैं, आपको बस सुनते रहने जी नही भरता है
Thank you so much sir great... Hamare sagar ke prasidh actor and author.. Ashutosh rana jii 🙏🙏
Duniya ka suljha hua insan, jise sun ke mann ko sakoon milta hai
I really want to see Ashutosh Rana Sir in Slow Interview by Neelesh Mishra...It will be a very intresting and intellectual episode ✨🧿
बहुत उम्दा संवाद ..👏🏻👏🏻👏🏻
nilesh misra sir and ashutosh rana sir in SLOW INTERVIEW.. imagine 😍🥰
sir aap ko sun kar aatma tripte ho jatee hai, sat sat naman aap ko 🙏🙏🙏🙏
asuthosh ji proved his talent in many fields .his mythological wisdom is. really adorable
Bahut hi badhiya ,baar baar sunne ka man kerta h 👌👌
20:49 amazing poem.
It always gives the pleasure when listen to ashutosh sir
अद्भुत साक्षात्कार हर एक शब्द में जीवन शिक्षा है
आप की अनुभव यात्रा से हमें मिली।धन्यवाद
अद्भुत व्यक्तितत्व एवं अद्भुत रचनाकार आशुतोष राना जी को प्रणाम। अभी आपके द्वारा लिखी गई रामराज्य के अंतिम पन्नो का पाठ किया। आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
Aapki baate sunkar bahut achcha laga aur aapke dvara diya gaya adhyatmic gyan sada mere saath rahega. Koti Koti pranam aur dhanyavad ise saatsaatkar ko youtube me upload karne k liye.
37:50 me aapne mere confusion ko dur kr diya 🙏🙏🙏Aashu bhai
33:29 - 34:29...the most interesting bit of this video
Heart touching video. Two legends on one screen👏😍❤
After listening to that excerpt from his book, I've a feeling that Ashutosh Rana has the ability to play an outstanding Raavan in some Ramayan adaptation someday..
नमन है आपको आशुतोष राणा जी 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
बहुत ही प्रेरणादायक 🙏💖
Film fare award bhot chota Hai.. Apke jaise उच्चतम श्रेणी के अभिनेता के लिए आशुतोष जी
These videos are that which should be seen by everyone specially students and my young friends to make balance between study and life reality. Truly lucky to have such 🔆personality in our MP .Thank you Aashutosh Rana Sir for it.
Sir apke sabdh mujhe hindi ko janne ke liye mera iccha aur jargrut kardiya Dhanyawad sir
Sir aap dono logo charan sparsh krta hu.❤️ 🙏🙏 jai hind.
Always pleasure to watch Sir's interview. There is always an add on factor 🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Bohot kuchh shikhane ko mila aap se dhanyawad
बहुत प्रेरक अनुभव यात्रा
सादर प्रणाम आप दोनों को
Sant Ashutosh Rana❤🙌🙏
👌.... सुन्दर 👏👏👏👍🇮🇳✌🌸🍃🕊🤍🙂🙏🙃❤🎈🥳💐🙏.💯👍
वाह अद्भुत व्यक्तित्व!
The best podcast ever I have listented 😇
Ashutosh ji 🙏 You are the best 🤗❣️
One of the favourite and best man 🤞❤️
गुरु कृपा ही केवलम
20:30 Se Suniye Hear Touching Lines Ashutosh Rana
Thank you so much sir for sharing your very great ful experience with us .....
I have no words for you..... But today I learnt many things from o.....
लाज़वाब🚩😊🙏
जीवन के दर्शन ✨❤️
Behtreen 🎉
Such an institutional organised articulate man
Jay bhawani Jay shivray
For those who came from insta.. The poem starts @ 20:44
Thank you bhai for this🙏
Ashutosh Rana sir. 🙏🙏🙏🙏🙏
अद्भुत , अलौकिक ❤
अति उत्तम ❤
Thank you sir ji...
Such beautiful soul love u sir ❤❤❤❤
प्रेरक अनुभव यात्रा ❤️
ashutosh bhai kya vishal vaykative hai aaj is bhav vihin samaj mai apki kavita avm apki vani nirmal jharne ka kaam kerti hai
Excellent! Great actor!❤❤❤
Nice interview aasutos rana sir 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Gentle man person ranaji
Kya kamal ka aadmi h jitna suno uttana kam
😊