दांतों में घोड़े की रस्सी दबा, दोनों हाथों से चला रही थी तलवार, कैसी थी rani laxmibai की 'आखिरी जंग'

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 21 дек 2024
  • #jhansi, #jhansi_ki_rani, #ranilaxmibai, #history,
    ये बात साल 1811 की है. Jhansi के राजा शिवहरी भाऊ अपने महल में बैठकर ये सोच रहे थे कि अगला #king किसे बनाया जाए. होने को तो उनके 3 बेटे थे लेकिन उन्हें वो राजा नहीं बना सकते थे क्योंकि वो जानते थे की उनकी बहू रानी सक्खू बाई #Jhansi पर कब्जा करने के लिए उनके बेटों का #Murder करवा सकती थीं. इसलिए उन्होंने बीच का रास्ता निकाला और सक्खू बाई के ही बेटे #ramchander_rao को झांसी का अगला राजा बना दिया. लेकिन सक्खू बाई ने अपने ही बेटे के मर्डर का #Plan बनाया. कहते हैं कि उन दिनों Jhansi Fort में लक्ष्मी टेंपल के पास एक छोटा सा तालाब हुआ करता था. जहां रामचंद्र राव #Swimmingके लिए जाते थे. कई बार वो मंदिर की दीवार से तालाब में #diving भी करते थे...
    एक दिन मौका पाकर सक्खू बाई ने तालाब में किलें बिछवा दीं ताकि रामचंद्र जैसे ही डाइव करें उनके शरीर में किलें घुस जाएं. हालांकि ऐसा हो पाता उससे पहले सिपाही ने खुद जाकर #ramchander_rao को सबकुछ सच-सच बता दिया. सक्खू बाई के पागलपन से घबराकर रामचंद्र राव को कड़ी #Jhansi_Fort में निगरानी के बीच रखा गया. जहां 1835 में उनकी #death हो गई. उनके भाई गंगाधर राव को राजा बनाया गया. लेकिन झांसी को वारिस देने के लिए गंगाधर राव का #shadi करना ज़रुरी था . झांसी के दरबारियों ने उनकी शादी fix की मणिकर्णिका तांबे से. महज 14 साल की उम्र में मणिकर्णिका ब्याहकर झांसी आ गईं और यहां उन्हें नाम मिला #ranilaxmibai.
    वहीं रानी लक्ष्मी बाई जिन्होंने अंग्रेजों की नाक में दम करके रखा. वहीं #ranilaxmibai जिन्होंने 1857 की क्रांति में जबरदस्त शौर्य दिखाया. वहीं रानी लक्ष्मी बाई जिन्हें इतिहास 'झांसी की रानी' के नाम से जानता है. रानी लक्ष्मीबाई की वीरता की कहानियां तो आपने कई बार सुनी होगीं. लेकिन सवाल ये आता है कि #britishers से उनकी दुश्मनी आखिर हुई क्यों?....जब रानी की तरफ से ऑस्ट्रेलिया के #famous_lawyer john lang अंग्रेजों से लीगल बैटल लड़ रहे थे तो फिर रानी को जंग-ए-मैदान में क्यों उतरना पड़ा?...कैसी थी #Jhansi_ki_rani और अंग्रेजों की आखिरी लड़ाई?....क्यों उनसे लड़ने के लिए अंग्रेजों को अपने स्पेशल कमांडर बुलाने पड़े?... क्या थी झांसी रियासत की कहानी?... इन सभी सवालों के जवाब जानने के लिए हमारी Report को पूरा देखें और चैनल को याद से #Subscribe कर लें.
    Must Watch-
    Hadi Rani history: राजस्थान के इतिहास में क्यों मशहूर थी 'हाड़ी रानियां'?बुआ-भतीजी के शौर्य की कहानी
    • Hadi Rani history: राज...
    औरंगजेब ने कर दिया था बनारस का बुरा हाल, फिर 3 रानियों ने कैसे बनाया इसे खूबसूरत| History of Banaras
    • औरंगजेब ने कर दिया था ...
    पोरबंदर की राजमाता और दीवान के बीच का वो झगड़ा, जो खत्म कर देता महात्मा गांधी का परिवार| History
    • पोरबंदर की राजमाता और ...
    भानगढ़ के राज खोलती है अलवर रियासत की कहानी, जहां के जाड़ो राजपूत बन गए मेव मुस्लमान। alwar part-2
    • भानगढ़ के राज खोलती है...
    My gear for shooting this video:
    🎥 OnePlus 10R 5G: amzn.to/3X4UIo0
    🔆DIGITEK Professional LED Ring Light: amzn.to/3X8bBhz
    🎙 Boya Microphone: amzn.to/3Giiaae
    📽Xiaomi Selfie Stick: amzn.to/3jMT1gs
    💡 DJI OM 5-Handheld: amzn.to/3QfCxte
    subscribe to my RUclips channel for the latest updates:
    bit.ly/3cENAHd
    रघुनाथ राव नेवालकर झांसी के पहले राजा थे. जिनके तीसरे बेटे गंगाधर राव की शादी मणिकर्णिका तांबे से हुई.ससुराल में मणिकर्णिका को नाम दिया गया रानी लक्ष्मीबाई. कहते हैं कि ये गंगाधर राव की दूसरी शादी थी जो उन्होंने अंग्रेजों के कहने पर की थी. लेकिन आगे चलकर रानी लक्ष्मी बाई और अंग्रेजों के बीच जंग के हालात बन गए. अपने आखिरी वक्त में रानी साक्षात मां दुर्गा की तरह अंग्रेजों से लड़ी थी. उनके झांसी की रानी बनने से लेकर जंग-ए-मैदान में शहीद होने तक की पूरी कहानी हमने Detail में आपको सुनाई है. आप इसे जरुर देखें, हमें #comment करके बताएं कि ये आपको कैसी लगी और चैनल को याद से SUBSCRIBE कर लें. अगर आप हमसे कोई जानकारी साझा करना चाहते हैं तो anshisarda25@gmail.com पर हमसे Share कर सकते हैं.
    manikarnika,jhansi ki raani,jhansi ki rani,rani lakshmibai,queen of jhansi,rani lakshmi bai,rani lakshmi, the queen of jhansi rani laxmibai,the queen of jhansi,jhansi ki rani laxmi bai,jhansi ki rani lakshmibai,manikarnika the queen of jhansi,rani laxmibai the queen of jhansi,manikarnika - the queen of jhansi,rani jhansi,rani of jhansi,jhansi ki rani,queen of jhansi,rani lakshmibai,queen lakshmibai,queen of jansi movie tamilil,jhansi, jhansi ka qila,jhansi ki rani,rani of jhansi,tatya tope,jhansi fort,rani lakshmi bai,bbc hindi, झांसी राजपरिवार, History of Jhansi, Rani Laxmibai of Jhansi, Raja Gangadharrao, बुंदेलखंड, झांसी, ऐतिहासिक शहर, स्वतंत्रता का एक प्रतीक, रानी लक्ष्मीबाई, रानी लक्ष्मीबाई पराक्रम की कहानी, इतिहास, झांसी शहर का इतिहास, नेवलकर राजपरिवार, jhansi ki rani,ulka gupta jhansi ki rani,kratika sengar jhansi ki rani,sameer dharmadhikari jhansi ki rani,jhansi ki rani zee tv serial,hindi tv serial,rani jhansi,family drama,colors tv khatron ke khiladi,moropant manu ko angrezo ki kahani,rani of jhansi,queen of jhansi,king,historical drama,historical serial,ekta kapoor,hindi shows,moropant vahini se manu kay liye mafi,romantic tv serial,kingdom,zee hindi shows,colors tv promo,romantic,gangadhar

Комментарии • 254