#अनुप्रस्थ

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 8 окт 2023
  • जब माध्यम के कण, तरंग के संचरण की दिशा के लम्बवत कंपन करे तो उसे अनुप्रस्थ तरंग कहते है। जब माध्यम के कण, तरंग के संचरण की दिशा के समांतर कंपन करे तो उसे अनुदैर्ध्य तरंग कहते है।
    उदाहरण 1. वायु में ध्वनि तरंगें भी अनुदैर्घ्य तरंगें हैं। इसी प्रकार, भूकम्प और विस्फोट के कारण उत्पन्न पी तरंगें भी अनुदैर्घ्य तरंगें ही होतीं हैं।
    2.अनुप्रस्थ तरंगों के उदाहरणों में एक तार पर कंपन और पानी की सतह पर लहरें शामिल हैं
    अनुप्रस्थ तरंगे केवल ठोसों में पायी जाती हैं। जबकि अनुदैर्ध्य तरंगे ठोस, द्रव तथा गैस तीनों माध्यम में पायी जाती हैं।
    रस्सी में उत्पन्न तरंग, तालाब में पत्थर मारने पर उत्पन्न तरंग, अनुप्रस्थ तरंगे हैं। जबकि स्प्रिंग में उत्पन्न तरंगे एवं वायु में उत्पन्न तरंगे अनुदैर्ध्य तरंगे हैं।

Комментарии • 10