DAY-6 श्रीधर्मध्वजा सेवा आश्रम लक्ष्मीनारायण मन्दिर,चकियाधाम, श्री राम कथा,प.घनश्याम द्विवेदी महाराज
HTML-код
- Опубликовано: 5 фев 2025
- श्रीधर्मध्वजा सेवा आश्रम लक्ष्मीनारायण मन्दिर,चकियाधाम, श्री राम कथा,प.घनश्याम द्विवेदी महाराज
आप देख रहे हैं, महाकुम्भ मेला प्रयागराज की पावन पुण्य धरा पर, श्री धर्मध्वजा सेवा शिविर लक्ष्मीनारायण मन्दिर समिति द्वारा आयोजित श्री पं. घनश्याम द्विवेदी शास्त्री ( श्रंगवेरपुरधाम) के मुखारविंद से श्री राम कथा,19 जनवरी से 27 जनवरी 2025 तक, प्रयाग मेले पता:- श्री धर्मध्वजा सेवा शिविर, आचार्य वाडा ( रामानुज नगर) शंकराचार्य मार्ग, सेक्टर 14, पुल नं. 15-16 के बीच, बेणीमाधव मार्ग के बगल, महाकुम्भ मेला प्रयागराज, पिन 211006 !! आयोजन/ शिविर संचालक श्री स्वामी लक्ष्मीकांताचार्य जी महाराज हैं l
इस कथा के मुख्य यजमान: पं. विजय कुमार शास्त्री, पत्नी नूतन जी ( जिन्दल कम्पनी वासिंद , जिला थाने , महाराष्ट्र ) आगामी यजमान: सत्य प्रकाश मिश्र, वाराणसी, रामकुमार वर्मा, रामदेव, सर्वजीत, रामप्रसाद चौधरी, रामराज ( पूर्व प्रधान ) , दुर्गावती, दुर्गेश, दिनेश सिंह, रामदिन प्रजापति, रामजी मौर्या एवं समस्त धर्मध्वजा परिवार के सदस्य l इस पुण्य अवसर पर किसी भी प्रकार का सहयोग करने के लिए, सहयोग धन का बैंक ड्राफ्ट/ चेक लक्ष्मी कान्ताचार्य नाम का बैंक ऑफ बड़ौदा, खाता नं. 07168100047015 आई० एफ० सी० कोड BARBOKUNDAX अथवा स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ब्रांच -कुंडा, खाता नं. 33094181640 आई० एफ० सी० कोड SBIN000208 में भेज कर पुण्य का भागी बने ll
किसी भी प्रकार के धार्मिक कार्य सीधा प्रसारण, Live,D Live , Full HD ricording करवाने के लिए सम्पर्क करें +918800105698 पर सम्पर्क करे l किसी भी प्रकार की कथाएं श्रवण करने के हमारे श्रीकांति प्रॉडक्शन परिवार से जुड़े !!