मै दूसरी बार इस अभूतपूर्ण साक्षात्कार को देख रहा हूं और इस बार एक डायरी भी है हाथ मे जिसमे ये अद्भुत ज्ञान समेट रहा हूं। आप अद्वितीय है राणा जी और ऋचा जी आप बधाई की पात्र है।
अभिभूत हूं आपका साक्षात्कार सुनकर।। क्या बोलते हैं,कितना सुंदर! आप अद्भुत एवम उत्कृष्ट लेखक, अभिनेता एवम भक्त हैं।। रिचा जी आप भी जिस प्रकार प्रश्न पूछती हैं वो आप ही कर सकती है।। कोटि कोटि प्रणाम।।
क्या लिखूं समझमे नही आ राहा जितना सुनता हूं दिल नही भरता.. फिल्मों में मैने आपको खल किरदार में देखा था और आज आपकी ये दूसरा रूप देख के बिमोहित हो गया हूं एक पल के लिए भी बोर नही हुआ Thank you mam. Such a wonderful and deeply conversation I ever seen
राणा जी के विषय में जो यहाँ जान पाया हूँ उतना कहीं और नही जान पाया । आपका धन्यवाद ऋचा जी । आशुतोष राणा एक दिव्य और उत्तम पुरुषार्थ वाले व्यक्ति विशेष हैं । जिनके सानिध्य मात्र से ही मन जो है वह शुद्ध हो जाता है । चरणस्पर्श है आदरणीय श्री को । 🙏😊❤️
क्या दिव्य अनुभव रहा, हर पंक्ति पर आह और वाह एक साथ दिल से निकल रही थी। एक घंटे में दस पुस्तकों के बराबर ज्ञान दे दिया आशु दद्दा ने। परमात्मा आपको शतायु करें। 🙏🏽🙏🏽🙏🏽
बहुत ही शुद्ध और स्पस्ट विचारहै सरआपके शब्दों में इतनी मधुरता है की जितना भी सुने मन नहीं भरता .....आप जैसे इंसान कभी कभी जनम लेते है ......🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
राणा जी हमारी इतनी योग्यता नहीं है कि आपकी प्रशंशा के लायक शब्दों का भी चयन कर सकूं, आप ही वो व्यक्ति हो सकते हो जिसको हम अपना आध्यात्मिक गुरु मान सकते हैं, दद्दा जी को हमारा प्रणाम/नमन, जिन्होंने आप जैसा विद्वान /कलाकार हमे दिया, आपकी विद्वता एवम् वाक कौशल के हम कायल हो गए हैं🙏🙏💜
मैं अपने आप को बेहद भाग्यशाली मानता हूँ कि परम आदरणीय ,आध्यात्मिक गुरु, दादा भैया आशुतोष राणा का स्नेह एवं आशीर्वाद मुझे लगातार गाडरवारा के इसी घर में मिलता रहता है ।। हम तो धन्य हो गए
What a mesmerizing interview! This interview epitomizes: परम्परा का बोध, आधुनिकता का परिवेश और संस्कृति का समावेश. Ashutosh is one of the best thinking artist among us. He speaks honestly & eloquently. His command on language is amazing along with an extensive & deep life experience. Kudos to you, Richa taking out his best...🙏
पूर्णतः निशब्द कर दिया 🙏🏻🙏🏻 लिखने के लिए शब्दों का आभाव महसूस हो रहा है। इतनी ज्ञानवर्धक चर्चा एक बार सुनना काफी नहीं है। और अंत में आशुतोष जी की मुस्कान उनकी विनर्मता को प्रदर्शित करते है। ऋचा जी बहुत बहुत धन्यवाद इतने उम्दा एपिसोडस लाने के लिए🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
ये Interview नहीं एक पूरा दर्शन है। ये आपको वास्तविक गुरु होने के आध्यात्मिक लाभ और जीवन मार्गदर्शन में गुरु की आवश्यकता को दर्शाता है। वास्तविक गुरु से प्रेम ईश्वर से प्रेम समान है! इसलिए हमारे शास्त्र में लिखा है गुरु ही ब्रम्हा गुरु ही विष्णु गुरु ही शंकर हैँ।। आज के कुछ गिने चुने पाखंडी और फिल्मो और series में दिखाए गुरु को देख मन मैला ना करें। जीवन में गुरु की तलाश करते रहो। गुरु ही भागवत प्राप्ति करने में एक मात्र सहायक और मार्ग दर्शक हैँ!
अभिभूत हूं। शब्दों में व्यक्त नहीं हो सकता इस साक्षात्कार का प्रभाव। बहुत ही सुन्दर व्यक्तित्व के धनी श्री आशुतोष राणा जी की बातों का प्रभाव आज के युवाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है। धन्यवाद रिचा जी इस साक्षात्कार को सभी के लिए लाने के लिए।
इतना अच्छा साक्षात्कार हमे पहले कभी भी देखने को नहीं मिला। अत्यन्त अभिभूत हूए है हम। आशुतोष जी के व्यक्तित्व से हम पहले से ही परिचित थे और आज रिचा जी के माध्यम से उनके अनुभवों से बहुत कुछ सिखने को मिला। आप दोनों को हमारा नमस्कार है 🙏
आशुतोष जी की हिंदी पर न्योछावर हो जाने का दिल करता है। ऋचा जी आप भी समाज के लिए एक उपलब्धि हो, इस दौर में। मैं सपत्नीक आप का बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ। आपकी सरलता अद्भुत है। प्रभु की कृपा सदैव बनी रहे।
रिचा दीदी मैं तो आपके सामने कुछ भी नही हूं.लेकिन फिर भी मैं आपसे यही कहना चाहता हूं कि इस कार्य को कभी रुकने मत देना..क्युकी ये किसी के लिए प्रेरणा है..
Duration 1 :05:45 , First time never bored for 1 sec Ethic conversation, Young generation should be inspired. Thank you Richa ji for such flagship interview
अद्भुत और अकल्पनीय साक्षात्कार आपके विचारों में कितनी गहराई और मौलिकता है आपकी एक-एक बात बहुत ही अर्थपूर्ण है आपकी बातें बहुत धारणीय हैं प्रयास करूँगा कुछ मैं भी अपने जीवन व्यवहार में उतार सकूँ । प्रणाम आशुतोष राना जी धन्यवाद ऋचा जी सादर वंदन -दद्दा जी महाराज
I came here after watching a few insta reels. Now after watching both the parts, I'm deeply touched, with overflowing emotion. So many beautiful thoughts. Thank you Richa ji, and Ashutosh ji!
बेहद सुखद अनुभव जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता, थैंक्यू रिचा जी इस प्यारे से इंटरव्यू के लिए सुनकर ऐसा लग रहा था कभी यह खत्म ही ना हो ,आशुतोष राणा जी बोलते रहे और हम सुनते रहे, बहुत ही अच्छा, बहुत ही अच्छा पुनः धन्यवाद ऋचा जी
Honest confession. I just tuned in to watch what this interview would be like at 1 am. Now it's 3:18 am and I want more. Love from New Zealand to Richa Maa'm for this wonderful show. Aur Ashutosh Sir I thought u were a villian (movies) but you are the real hero (real life).
आसुतोष जी जिंदादिल और दिल से फकीर आदमी है।आध्यात्मिक विचारो का एपिसोड बहुत सुंदर लगा। रिचा जी, आप ऐसे इंसान है उनको जरूर अपनी इस सीरीज का हिस्सा बनाओ। असल भारत यही था जो इनके विचारो में है।अफसोस आज हम अति की संस्कृति को फॉलो करने लग गए।
पहली बार मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में सफल अभिनेता गुरु शिष्य परम्परा को कायम रखने वाले मातृ भाषा को सम्मान देने वाले व्यक्ति को देखकर और सुन कर बहुत अच्छा लगा
Absolutely Amazing Conversation! I don't think I have ever seen this mesmerizing show. I am totally speechless and trying to absorb the 2 episodes. Great Great job!!
अद्भुत, अति उत्तम, आत्मविभोर करने वाला परिचय... ऐसी जीवन यात्रा हर इंसान जीना चाहेगा परंतु समय हमारा निर्माण करता है, हम समय का निर्माण नही कर सकते। मैंने ये दोनों परिचय वीडियो पूरी पूरी देखी और ऐसा लगा राणा जी का जीवन उनके साथ साथ मै भी जी रहा हूँ। रिचा जी आपकी पहली वीडियो संदीप जी माहेश्वरी के साथ उनके ही चैनल पर देखी और इसके बाद सीधे ही ये दो वीडियो देखी और आपका भी फैन बन गया हूँ। जिंदगी को बहुत खूबसूरती से कैसे जीना है आप दोनों की भाषा शैली, शब्दों की बनावट के साथ चेहरे के हाव् भाव से साफ साफ झलक रहा है। जिंदगी जिंदाबाद। जिंदगी जिंदाबाद। जिंदगी को सलाम। 🙏🙏
49:00 after a long time i have seen some one who showed genuine emotion...while interviewing the guest... Thank God we still have warmth hearted people around us... Thanks Richa ji for this lovely conversation... No words for Ashutosh Sir..this gem is beyond any recognition and praise...
रिचा मैम, आप को बहुत बहुत धन्यवाद बहुत ही सुन्दर अनुभव क्या बात है सुन के इतना अच्छा लगा कि मन कर रहा था सुनते रहे बहुत ही सुन्दर आशुतोष जी आप ने जिंदगी के इतने अनुभव हम लोगो को बहुत सीखने को मिलेगा जब भी मन होगा तब सुना करेंगे । ह्रदय से आप दोनों को सादर प्रणाम।🙏
मैं अम्बुज श्रीवास्तव फिल्म वेब सीरीज एडिटर, असिस्टेंट डायरेक्टर जब भी मैं आशुतोष सर की विचार सुनता हूं, मुझे बहुत ही अच्छा लगने लगा, तुरंत मैं रामराज्य बुक ऑनलाइन बुक किया और पड़ना प्रारंभ कर दिया ।। अपने जीवन काल मैं गुरुदेव के पैर छुना चाहता हु बस यही इक्छा है 😊
What a man!!! Such a learned , inspiring, mesmerizing and respectful person Mr Astutosh… wish you could just continue speaking… heartfelt conversation.. I really don’t have words to express my respect for this man!!!! 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 Blessed is the mother who has a son like you.. Thank you Richa …
आशुतोष जी उन लोगों में से हैं जिनको सुनना अद्भुत अनुभव है। जैसे आप बहुत ही अनोखे ज्ञान का रसपान कर रहे हों। इनका अपना ही एक औरा है । मैं घंटों इनके सानिध्य में रहना चाहूँगा। नमन है इनको।❤❤
How great you are Mr Ashutosh RANA JI. I don't have words bas sunta jio aap ko nothing else. Thank you so much for this kind of interview and Ruch ji you are so simple and that is beauty. Thanks
आप बार बार जिन दद्दा जी को प्रस्तुत कर रहे मुझे तो दद्दा जी का कोई सानिध्य नहीं प्राप्त हुआ लेकीन आपको सुनकर मन भावविभोर हो गया ऐसा प्रतीत हो रहा की बोल आप रहे हैं लेकीन दद्दा जी के सामने बैठे हम हैं और जीवन के सभी प्रश्नों का उत्तर अपने आप प्राप्त हो गया अदभुत हैं आप महान विभूति हैं आप दोनों ।
इतना सुंदर प्रोग्राम है। देख के आनंद आ गया। दुखी है इसके व्यू से , इतना कम लोगो ने इसे प्यार दिया है। गाली ग्लोज वाले वीडियो मिलियन में व्यूज रहते है। रिचा जी आपको बहुत बहुत धन्यवाद इस एपिसोड के लिए। दिल से धन्यवाद दिया। बहुत सीखने को मिला इस वीडियो में।
A Simple Person with Intellectual mind. Conversation between both are, like I am in my Village, sitting with my friends on choupal.Thank You for this efforts.
आपके ही क्षेत्र से सादर प्रणाम @ranaashutosh10 जी भाई साहब, वक्तव्य कला में आपका जवाब नहीं।। ह्रदयतल के भावों को शब्दों में पिरोह कर वाणी के माध्यम से मंत्रमुग्ध कर देना आपकी विशेषता रहीं है।। आप सदैव स्वस्थ रहें,प्रसन्न रहें ऐसी ईश्वर से कामना करता हूं।।💐🙏 @Richa anirudh di आपके साक्षात्कार बहुत ही सरल एवं शिक्षाप्रद रहते है। इनके माध्यम से हम जितना सीखें उतना ही कम है।। भविष्य में और भी इसी तरह से कार्य करते रहिएगा ,आप सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें ऐसी मेरी शुभकामनाएं है।।💐🙏 निश्चित ही आपसे एक दिन मुलाकात अवश्य करना चाहूंगा।।❤️💐🙏
आपको सुनकर ऐसा लगता है कि जीवन की बहुत सारी अनसुलझे प्रश्नों का जवाब मिल गया। हृदय से नमन करता हूं ऐसे शख्सियत को....आपका औरा ऐसा है कि हर कोई आपके प्रवाह में बस बह जाना चाहता है ।
ऋचा जी आपकी प्रश्न पूछने की शैली अनूठी है, आप मुस्कराते हुए अपनी सारी बात सरलतापूर्वक कह जाती है । मैंने कई लोगो के साथ आपके साक्षात्कार देखे है परन्तु आज आशुतोष राणा जी व एक कुमार विश्वास जी के साथ, दोनो देखकर बहुत अच्छा लगा। ईश्वर आपकी इस कला को और उन्नत करे। धन्यवाद।
One of the greatest interview conversation in Indian History.
Mark my words.♥️
मेरे आदर्श गुरु आशुतोष राना जी आपको प्रणाम करता हूँ उत्तर प्रदेश की भूमि से 🙏
❤
वाणी में ना हो जिसके छल कपट और दोश,
ऐसे महान कलाकार, हैं हमारे आशुतोष।प्रणाम आप दोनों विभूतियों को।
मै दूसरी बार इस अभूतपूर्ण साक्षात्कार को देख रहा हूं और इस बार एक डायरी भी है हाथ मे जिसमे ये अद्भुत ज्ञान समेट रहा हूं। आप अद्वितीय है राणा जी और ऋचा जी आप बधाई की पात्र है।
अभिभूत हूं आपका साक्षात्कार सुनकर।। क्या बोलते हैं,कितना सुंदर! आप अद्भुत एवम उत्कृष्ट लेखक, अभिनेता एवम भक्त हैं।। रिचा जी आप भी जिस प्रकार प्रश्न पूछती हैं वो आप ही कर सकती है।। कोटि कोटि प्रणाम।।
🙏🙌
@@madhuridubey5167 🙏 good evening
ऋचा जी आपका साक्षात्कार लिया आशुतोष राणा जी का बहुत ही संवेदनशील भाव है।
One thing I learned in this episode is NSD is the boss of all ☺️
भावविभोर हो जाता हूं महाशय आपके मुखारबिंद से निकले सुवचनो को सुनकर ,मेरे तरफ से आपके सरस्वती तुल्य ज्ञान को कोटि कोटि नमन।
क्या लिखूं समझमे नही आ राहा
जितना सुनता हूं दिल नही भरता.. फिल्मों में मैने आपको खल किरदार में देखा था और आज आपकी ये दूसरा रूप देख के बिमोहित हो गया हूं
एक पल के लिए भी बोर नही हुआ
Thank you mam. Such a wonderful and deeply conversation I ever seen
यह साक्षात्कार सुनकर जीवन के सारे भ्रम दूर हो गए । अद्भुत हैं आप राणा जी कोटि कोटि प्रणाम आपको🙏🙏
Speechless...its not an interview it's a discourse .
Best interview I have listened till date
Anchor also feel same ..........♥️♥️
कितने आराम से गूढ़ बातें कही और पूछी गयी। आप दोनों को प्रणाम। आनंद आ गया।
एक ही शब्द कह सकता हूं,,, अद्भुत अद्भुत अद्भुत,,,,, इस महापुरुष को प्रणाम,,,🙏🙏🙏🙏
आशुतोष जी, मन प्रफुल्लित कर दिया और रुला भी दिया ।आपकी सादगी और स्पष्टता अनुकरणीय है। भगवान आपको दीर्घायु दें और आपको आगे और असीम सफलता मिले।
इन दोनो एपिसोड को जितना सुनो उतना कम है।
अति सुंदर
राणा जी के विषय में जो यहाँ जान पाया हूँ उतना कहीं और नही जान पाया । आपका धन्यवाद ऋचा जी । आशुतोष राणा एक दिव्य और उत्तम पुरुषार्थ वाले व्यक्ति विशेष हैं । जिनके सानिध्य मात्र से ही मन जो है वह शुद्ध हो जाता है । चरणस्पर्श है आदरणीय श्री को । 🙏😊❤️
क्या दिव्य अनुभव रहा, हर पंक्ति पर आह और वाह एक साथ दिल से निकल रही थी। एक घंटे में दस पुस्तकों के बराबर ज्ञान दे दिया आशु दद्दा ने। परमात्मा आपको शतायु करें। 🙏🏽🙏🏽🙏🏽
बहुत ही शुद्ध और स्पस्ट विचारहै सरआपके शब्दों में इतनी मधुरता है की जितना भी सुने मन नहीं भरता .....आप जैसे इंसान कभी कभी जनम लेते है ......🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
राणा जी हमारी इतनी योग्यता नहीं है कि आपकी प्रशंशा के लायक शब्दों का भी चयन कर सकूं, आप ही वो व्यक्ति हो सकते हो जिसको हम अपना आध्यात्मिक गुरु मान सकते हैं, दद्दा जी को हमारा प्रणाम/नमन, जिन्होंने आप जैसा विद्वान /कलाकार हमे दिया, आपकी विद्वता एवम् वाक कौशल के हम कायल हो गए हैं🙏🙏💜
ऋचा जी पहले पंकज त्रिपाठी जी का साक्षात्कार देखा अब आशुतोष राणा जी का दोनों का साक्षात्कार देखकर मन प्रफुल्लित हो गया
मैं अपने आप को बेहद भाग्यशाली मानता हूँ कि परम आदरणीय ,आध्यात्मिक गुरु, दादा भैया आशुतोष राणा का स्नेह एवं आशीर्वाद मुझे लगातार गाडरवारा के इसी घर में मिलता रहता है ।। हम तो धन्य हो गए
आशुतोष राणा बेमिसाल व्यक्तित्व के धनी 🙏🙏🙏
He has solved the equation of life. Beautiful interview can hear him all day.
What a mesmerizing interview! This interview epitomizes: परम्परा का बोध, आधुनिकता का परिवेश और संस्कृति का समावेश. Ashutosh is one of the best thinking artist among us. He speaks honestly & eloquently. His command on language is amazing along with an extensive & deep life experience. Kudos to you, Richa taking out his best...🙏
पूर्णतः निशब्द कर दिया 🙏🏻🙏🏻
लिखने के लिए शब्दों का आभाव महसूस हो रहा है। इतनी ज्ञानवर्धक चर्चा एक बार सुनना काफी नहीं है। और अंत में आशुतोष जी की मुस्कान उनकी विनर्मता को प्रदर्शित करते है।
ऋचा जी बहुत बहुत धन्यवाद इतने उम्दा एपिसोडस लाने के लिए🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
ये Interview नहीं एक पूरा दर्शन है। ये आपको वास्तविक गुरु होने के आध्यात्मिक लाभ और जीवन मार्गदर्शन में गुरु की आवश्यकता को दर्शाता है। वास्तविक गुरु से प्रेम ईश्वर से प्रेम समान है! इसलिए हमारे शास्त्र में लिखा है गुरु ही ब्रम्हा गुरु ही विष्णु गुरु ही शंकर हैँ।।
आज के कुछ गिने चुने पाखंडी और फिल्मो और series में दिखाए गुरु को देख मन मैला ना करें। जीवन में गुरु की तलाश करते रहो। गुरु ही भागवत प्राप्ति करने में एक मात्र सहायक और मार्ग दर्शक हैँ!
अभिभूत हूं। शब्दों में व्यक्त नहीं हो सकता इस साक्षात्कार का प्रभाव।
बहुत ही सुन्दर व्यक्तित्व के धनी श्री आशुतोष राणा जी की बातों का प्रभाव आज के युवाओं के लिए अत्यंत आवश्यक है।
धन्यवाद रिचा जी इस साक्षात्कार को सभी के लिए लाने के लिए।
इतना अच्छा साक्षात्कार हमे पहले कभी भी देखने को नहीं मिला। अत्यन्त अभिभूत हूए है हम। आशुतोष जी के व्यक्तित्व से हम पहले से ही परिचित थे और आज रिचा जी के माध्यम से उनके अनुभवों से बहुत कुछ सिखने को मिला।
आप दोनों को हमारा नमस्कार है 🙏
Beautiful interview. .taken by Richa ji..n given by Aashutosh Rana ji.
I have no word...just beautiful. 👌🏻👌🏻🌹
आशुतोष जी की हिंदी पर न्योछावर हो जाने का दिल करता है।
ऋचा जी आप भी समाज के लिए एक उपलब्धि हो, इस दौर में। मैं सपत्नीक आप का बहुत बड़ा प्रशंसक हूँ।
आपकी सरलता अद्भुत है।
प्रभु की कृपा सदैव बनी रहे।
बड़े सधे हुए और सटीक शब्दों के वक्ता… आशुतोष जी समभाव हो चुके है भाव और प्रभाव की परिपक्वता से। महादेव!!🙏🏻
रिचा दीदी मैं तो आपके सामने कुछ भी नही हूं.लेकिन फिर भी मैं आपसे यही कहना चाहता हूं कि इस कार्य को कभी रुकने मत देना..क्युकी ये किसी के लिए प्रेरणा है..
Duration 1 :05:45 , First time never bored for 1 sec
Ethic conversation, Young generation should be inspired. Thank you Richa ji for such flagship interview
अद्भुत और अकल्पनीय साक्षात्कार
आपके विचारों में कितनी गहराई और मौलिकता है
आपकी एक-एक बात बहुत ही अर्थपूर्ण है
आपकी बातें बहुत धारणीय हैं प्रयास करूँगा कुछ मैं भी अपने जीवन व्यवहार में उतार सकूँ ।
प्रणाम आशुतोष राना जी
धन्यवाद ऋचा जी
सादर वंदन -दद्दा जी महाराज
I came here after watching a few insta reels. Now after watching both the parts, I'm deeply touched, with overflowing emotion. So many beautiful thoughts. Thank you Richa ji, and Ashutosh ji!
@@ZindagiwithRicha ma'am , you are so good, you know how to do interview. You're great sense of humor 👏 👍 😉 thanks Richa ji
अति सुन्दर। आपको सुनकर परम आनंद की प्राप्ति हुई। शत शत नमन।।
गुरु के प्रति इतना समर्पण
आज के दौर में अकल्पनीय है
First interview that made me emotional. How a true man should be is what Rana sahib displays and conveys. Wow!
बेहद सुखद अनुभव जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता, थैंक्यू रिचा जी इस प्यारे से इंटरव्यू के लिए
सुनकर ऐसा लग रहा था कभी यह खत्म ही ना हो ,आशुतोष राणा जी बोलते रहे और हम सुनते रहे, बहुत ही अच्छा, बहुत ही अच्छा
पुनः धन्यवाद ऋचा जी
Sahi kaha apane
Ji bilkul aanad aa gya
शुक्रिया इस इंटरव्यू के लिए ऋचा जी...
Honest confession. I just tuned in to watch what this interview would be like at 1 am. Now it's 3:18 am and I want more. Love from New Zealand to Richa Maa'm for this wonderful show. Aur Ashutosh Sir I thought u were a villian (movies) but you are the real hero (real life).
No words for this interview........Just like आज लगा जिंदगी लाइव वाली feeling आ गयी।
Thank you so much RICHA MA'AM
LOVE YOU
शब्दो को अधरो पर रखकर मन का भेद ना खोलो.....
में आँखों से सुन सकता हूँ तुम आँखों से बोलो.....
ओशो के विचार और वचन की एक गूढ़ झलक..
शब्दशैली और प्रश्न उत्तर की अदभूत श्रृंखला 🙏💐 हृदय से प्रशंसनीय
Bahot hi sanskari aur suljha huwa insaan i salute you rana sir
आसुतोष जी जिंदादिल और दिल से फकीर आदमी है।आध्यात्मिक विचारो का एपिसोड बहुत सुंदर लगा।
रिचा जी, आप ऐसे इंसान है उनको जरूर अपनी इस सीरीज का हिस्सा बनाओ।
असल भारत यही था जो इनके विचारो में है।अफसोस आज हम अति की संस्कृति को फॉलो करने लग गए।
आपको सुनते हुए एक बात महसूस हुई कि आपका आपकी सांसों के प्रति जागरूक गजब की है ....
असुतोष राणा के वाक्यत्म्क विचार सुनकर,जो मन में गलत धारणाओं मे बदलाव हुआ है। में उनसे बहुत प्रभावित हुआ हूँ
Bhai Aashutosh ko Sunna humesha Aanand pradan karta hai... Jivan m Kabhi milna Chahenge Aapse aashutosh Ji... Jai Siya Ram......
आप की भावपूर्ण बातों ने मन को छू लिया। काश कि आप के दद्दा जी से मिलने का सौभाग्य प्राप्त होता
जिन्होने आप को गढ़ दिया ।
Dadda jee ko dil se yaad kare! Sapne me mil jayenge
Tears in my eyes!! Such a huge inspiration Sir. Thank you for being you!!
Ap lucky ho mam jo es tarha k insaan se mil paaye ho jo itna suljha hua ho bohet kuch seekha mene aaj thanks again
पहली बार मुझे लगता है कि फिल्म इंडस्ट्री में सफल अभिनेता गुरु शिष्य परम्परा को कायम रखने वाले मातृ भाषा को सम्मान देने वाले व्यक्ति को देखकर और सुन कर बहुत अच्छा लगा
Bilkul sahi kaha
कुछ ज्यादा ही आध्यात्मिक और आत्मिक हो गया ।
आशुतोष जी आपका जवाब नही , आप अद्भुद हो ❤
Absolutely Amazing Conversation! I don't think I have ever seen this mesmerizing show. I am totally speechless and trying to absorb the 2 episodes. Great Great job!!
आशुतोष राणा जी साक्षात्कार देखकर बहुत अच्छा लगा.... आपको प्रणाम करता हूं 🙏🙏
अद्भुत, अति उत्तम, आत्मविभोर करने वाला परिचय... ऐसी जीवन यात्रा हर इंसान जीना चाहेगा परंतु समय हमारा निर्माण करता है, हम समय का निर्माण नही कर सकते। मैंने ये दोनों परिचय वीडियो पूरी पूरी देखी और ऐसा लगा राणा जी का जीवन उनके साथ साथ मै भी जी रहा हूँ। रिचा जी आपकी पहली वीडियो संदीप जी माहेश्वरी के साथ उनके ही चैनल पर देखी और इसके बाद सीधे ही ये दो वीडियो देखी और आपका भी फैन बन गया हूँ। जिंदगी को बहुत खूबसूरती से कैसे जीना है आप दोनों की भाषा शैली, शब्दों की बनावट के साथ चेहरे के हाव् भाव से साफ साफ झलक रहा है। जिंदगी जिंदाबाद। जिंदगी जिंदाबाद।
जिंदगी को सलाम। 🙏🙏
Sach me, inki tarah kisine bhi aj tak mujhe prabhabit nehi kar saka...pranam Ashutoshji, dil ko bahot sukun si mili aap ki baat sunke
49:00 after a long time i have seen some one who showed genuine emotion...while interviewing the guest...
Thank God we still have warmth hearted people around us...
Thanks Richa ji for this lovely conversation...
No words for Ashutosh Sir..this gem is beyond any recognition and praise...
रिचा मैम, आप को बहुत बहुत धन्यवाद बहुत ही सुन्दर अनुभव क्या बात है सुन के इतना अच्छा लगा कि मन कर रहा था सुनते रहे बहुत ही सुन्दर आशुतोष जी आप ने जिंदगी के इतने अनुभव हम लोगो को बहुत सीखने को मिलेगा जब भी मन होगा तब सुना करेंगे ।
ह्रदय से आप दोनों को सादर प्रणाम।🙏
मैं अम्बुज श्रीवास्तव
फिल्म वेब सीरीज एडिटर, असिस्टेंट डायरेक्टर
जब भी मैं आशुतोष सर की विचार सुनता हूं, मुझे बहुत ही अच्छा लगने लगा, तुरंत मैं रामराज्य बुक ऑनलाइन बुक किया और पड़ना प्रारंभ कर दिया ।।
अपने जीवन काल मैं गुरुदेव के पैर छुना चाहता हु बस यही इक्छा है
😊
अति सुंदर। अभिनय, अध्यात्म, कविता - इन सबों से भरे जीवन का
आत्मीय साक्षात्कार!
आशुतोष आप बहुत अच्छे अभिनेता, अच्छे वक्ता, अच्छे लेखक और सबसे महान व्यक्तित्व के धनी हैं, कभी जीवन में आपसे एक बार मिलने की तमन्ना है
Dil touch kar aapki baatein sir TQ Richa mam Aisa interview lene k liye mam
श्रेष्ठ आपके द्वारा कही गई हर एक बात हमारे जीवन के लिए अत्यधिक उपयोगी होती है..जय हो आपकी🙏💐😊रिचा जी साधुवाद आपको🙏💐😊
What a man!!! Such a learned , inspiring, mesmerizing and respectful person Mr Astutosh… wish you could just continue speaking… heartfelt conversation..
I really don’t have words to express my respect for this man!!!! 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻
Blessed is the mother who has a son like you..
Thank you Richa …
40:26 just hitting my heart ♥
आशुतोष जी उन लोगों में से हैं जिनको सुनना अद्भुत अनुभव है। जैसे आप बहुत ही अनोखे ज्ञान का रसपान कर रहे हों। इनका अपना ही एक औरा है । मैं घंटों इनके सानिध्य में रहना चाहूँगा। नमन है इनको।❤❤
निशब्द... 👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼👌🏼🙏🏻🙏🏻🙏🏻 राणा जी से मिलने कि इच्छा हैं.... 🌹
सचमुच अद्भुत। बहुत ही सुंदर संवाद। धन्य हो गए हम। 🙏🏻😊
Very nice, paheli baar ek abhineta ka interview itna spiritual laga
Sachmuch ek sarthak or shandaar interview Dil bhar aya wahh
में इतना ही कहूंगा आदरणीय प्रिय श्री आशुतोष राना जी को पढ़कर सुनकर और गढ़कर बहुत बहुत बहुत ही आनंद और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता हैं जय हो 🙏💐
Thank you Richa ma'am 🙏🙏आज आपके मध्यम से गुरुदेव को सुनने का शौभाग्य प्रप्त हुआ🙏🙏
Thankyou for this beautiful and meaningful interview...thankyou richa ji and what an inspiration he is🙏
Such a nice interview
And what a nice personality
Love you Ashutosh sir🙏🙏
Congratulations for a mesmerizing interview....Very nice 🙏
Such a honest and precious person in the world.
Koi itna suder kaise bol sakta jai ho abhot hi suder interview😊🙏 Man shant aur dil khush ho gya
How great you are Mr Ashutosh RANA JI. I don't have words bas sunta jio aap ko nothing else. Thank you so much for this kind of interview and Ruch ji you are so simple and that is beauty. Thanks
Am very very happy ashutosh ji
आप बार बार जिन दद्दा जी को प्रस्तुत कर रहे मुझे तो दद्दा जी का कोई सानिध्य नहीं प्राप्त हुआ लेकीन आपको सुनकर मन भावविभोर हो गया ऐसा प्रतीत हो रहा की बोल आप रहे हैं लेकीन दद्दा जी के सामने बैठे हम हैं और जीवन के सभी प्रश्नों का उत्तर अपने आप प्राप्त हो गया अदभुत हैं आप महान विभूति हैं आप दोनों ।
ashutosh rana ki maqbooliyat unki baato se zahir hoti hai, bohot he khub vocabulary aur pyaara articulation shabhdo ka ❤
इस शास्त्र को हफ्ते में एक बार सुनने से भौतिक, आध्यात्मिक सभी प्रकार की तरक्की की जा सकती है!!
इतना सुंदर प्रोग्राम है। देख के आनंद आ गया। दुखी है इसके व्यू से , इतना कम लोगो ने इसे प्यार दिया है। गाली ग्लोज वाले वीडियो मिलियन में व्यूज रहते है। रिचा जी आपको बहुत बहुत धन्यवाद इस एपिसोड के लिए। दिल से धन्यवाद दिया। बहुत सीखने को मिला इस वीडियो में।
इतनी सुंदर मुलाकात! ईतने सुंदर व्यक्ती की!! राणाजीका ईमेल मिलेगा?
वाह बहुत सुंदर आशुतोष जी मैं जब भी आपको सुनती हूँ मन आत्मविभोर हो जाता है और रिचा जी के प्रश्न सदैव लाजवाब रहते हैं ।कोटि कोटि प्रणाम
A Simple Person with Intellectual mind. Conversation between both are, like I am in my Village, sitting with my friends on choupal.Thank You for this efforts.
Kya likhu
Aankh num hai or hott muskra rahe hai.
Thank you mam for such a great interview 🙏
आशुतोष सर ्वाकई आप बेमिसाल है ! नमन है
It’s just not an interview, it’s life’s deepest philosophy everyone should know!❤
I have seen and listened to many interviews but never one so Clam
Thanks you I'm pleased
स्वयं सरस्वती ने रत्न से सुशोभित कि है आशुतोष राना के जीवन, शब्दमें जब निखरता हो तो आँखोमें पानी अनायास आना स्वभाविक है !
Play of words and confused mind of Rana!!
Bahut hii adhbhut interview tha ....❣️🔥💪 .
Thank you Richa Ma'am for this beautiful interview of Ashutosh Rana, still waiting to hear him more... Thank you again...
एक एक शब्द जैसे सूक्ति वाक्य, अद्भुत, जैसे जीवन का दर्शन ही सिखा दिया हो , एक ऐसा व्यक्ति जिसका पूर्ण दोहन बोलिवुड भी ना कर पाया।
What an awakening and enlightening experience it was!! ...Thank you so much Ashutosh Ji and Richa Ji🙏❤️
आपके ही क्षेत्र से सादर प्रणाम @ranaashutosh10 जी भाई साहब, वक्तव्य कला में आपका जवाब नहीं।। ह्रदयतल के भावों को शब्दों में पिरोह कर वाणी के माध्यम से मंत्रमुग्ध कर देना आपकी विशेषता रहीं है।।
आप सदैव स्वस्थ रहें,प्रसन्न रहें ऐसी ईश्वर से कामना करता हूं।।💐🙏
@Richa anirudh di आपके साक्षात्कार बहुत ही सरल एवं शिक्षाप्रद रहते है। इनके माध्यम से हम जितना सीखें उतना ही कम है।। भविष्य में और भी इसी तरह से कार्य करते रहिएगा ,आप सदैव स्वस्थ एवं प्रसन्न रहें ऐसी मेरी शुभकामनाएं है।।💐🙏
निश्चित ही आपसे एक दिन मुलाकात अवश्य करना चाहूंगा।।❤️💐🙏
Apne aap KO comment krne s khud ko rok nahi paya : RUclips pr HINDI ka sbse accha interview ... Speechless 💯👌
Big thanks 2 Richa 🙏🏾🙏🏾
Ashutosh ji aapko sunte sunte man nahin bharta aap aise hi logon ka gyan Vardhan karte
आपको सुनकर ऐसा लगता है कि जीवन की बहुत सारी अनसुलझे प्रश्नों का जवाब मिल गया। हृदय से नमन करता हूं ऐसे शख्सियत को....आपका औरा ऐसा है कि हर कोई आपके प्रवाह में बस बह जाना चाहता है ।
ऋचा जी आपकी प्रश्न पूछने की शैली अनूठी है, आप मुस्कराते हुए अपनी सारी बात सरलतापूर्वक कह जाती है । मैंने कई लोगो के साथ आपके साक्षात्कार देखे है परन्तु आज आशुतोष राणा जी व एक कुमार विश्वास जी के साथ, दोनो देखकर बहुत अच्छा लगा। ईश्वर आपकी इस कला को और उन्नत करे। धन्यवाद।
Kya mithas hai aawaz me.. ❤❤ sr.