ऋचा जी अपने चैनल के माध्यम से जीता जागता जीवन जो आप किसी भी अभिनेता या चर्चित व्यक्ति का दिखा देती है ,वह आसान नहीं है, आप और आपकी पूरी टीम द्वारा जो मेहनत किया जाता है उसको शब्दों में बयां करना आसान नहीं है आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और अभिनंदन है ,यह मेरी तमन्ना है एक बार जरूर आपसे मिलना चाहता हूं ।।
ऋचा जी आपके प्रोग्राम को देख कर बचपन से युवा जीवन की दहलीज तक का सफ़र तय कर चुका हूं।। आपके उद्देश्यपूर्ण प्रोग्राम ने मेरे जैसे कितनो को अपना रास्ता तलाशने में मदद की है। आज आप और पंकज जी को सुन दिल खुश हो गया। अद्भुत हैं आप दोनों । जीवन में कभी आप से प्रत्यक्ष मुलाकात हो या न हो ये तो बाबा विश्वनाथ की इच्छा तय करेगी। आप बहुत अच्छा कर रही है, आप मेरी मां जैसी समझायिस देती हैं, चरण स्पर्श ऋचा जी।।
बहुत खूब वार्तालाप। ऋचा जी आप सही में बहुत ही मधुर आवाज़ से बातचीत करती हैं। हमें आप बहुत ही अच्छी लगती हैं बहुत आदर भाव आपके लिए हमेशा बना रहता है। और आपकी ओरा में जबरदस्त सकारात्मकता है। आपकी संवेदनशीलता का अनुभव भी आपकी बातचीत में दिखाई देता है। आपने कुमार विश्वास जी का इन्टरव्यु लिया था वह हमें आपको हमारा बना गया। मैं मेरे बच्चों से हमेशा कहती हूँ कि मुझै ऋचा जी बहुत अच्छी लगती हैं। आप हमेशा ऐसी ही रहें ऐसी ह्रदय से हम प्रार्थना करते हैं। पंकज जी की सरलता-सहजता बातचीत से जान पाए हैं। ❤🌻🌹🌻❤
कोई सोच नहीं सकता के पंकजजी इतने अच्छे इंसान है; इतने भावुक इंसान है। मैं भी थोड़ा रोया। बहुत ही सहज है पंकज जी। पंकज जी का इंटरव्यू मुझे हमेशा याद रहेगा। राम राम।
ऋचा जी आपको भगवान बहुत तरक़्क़ी दे और स्वस्थ रखे …आपकी आवाज़ ऐसी है जिसे ना सुनने का मन हो वो भी सुने …और पंकज जी को भी भगवान खूब तरक़्क़ी और स्वस्थ रखे …
हम लकी है कि हमने अपने दौर में पंकज जी जैसे अद्भुत अभिनेता को देखा और आगे भी देखेंगे.... आइए संहि बनल रंहि पंकज जी, हमनी के बहुत कुछ सीखे के बा तोहार से❤️🙏
आज अपलोड होते ही दूसरा एपिसोड भी देख लिया। दो डाउन टू अर्थ लोगों की बातचीत देखकर कितना अच्छा फील हुआ, लिखा नहीं जा सकता! RICHA ANIRUDH मैम, Pankaj Tripathi सर के अनेकों इंटरव्यू आये हैं और हम सबने देखा है लेकिन इससे बेहतर कोई नहीं है। आपने काफी मेहनत और रिसर्च किया है तब जाकर पंकज जी के जीवन के इतने पहलुओं से आपने रूबरू कराया है। आपको बहुत बहुत धन्यवाद🙏 पंकज सर को शुभकामनाएं❣️ एक गुजारिश है आप ऐसा ही एक इंटरव्यू मनोज बाजपेयी सर का भी करें..
Cant believe my eyes… interviewer like this still exist❤❤❤ Huge huge fan from Nepal ❤️❤️ please stay humble like this forever coz its very hard to find humble actors in Bollywood these days!!! Love u pankaj ji❤️❤️
रिचा दी बहुत-बहुत धन्यवाद बहुत-बहुत धन्यवाद जो इतनी अद्भुत शख्स को हमारे सामने इतनी विनम्र सहज से प्रकट किए पंकज भैया का हर एक शब्द एक सोने की अक्षर समान है 🕊️👏
रिचा जी आपको दिल से धन्यवाद, जो आप इतनी शालीनता से कोई भी प्रस्तुति देती हैं और पंकज त्रिपाठी जी को मेरा साधुवाद कि वो इतने विनम्र और सच्चे हैं कि दिल को छू जाती है उनकी बातें। 🙏🏻🙏🏻
एक शानदार कलाकार की अंतर्मन को शब्दो के माध्यम से जानने का मौका मिला ,आप की यही शैली के मुरीद भारत का हर कलाकार है ,त्रिपाठी जी की आल टाइम फैवराट फिल्म तीसरी कसम ,इससे लगता है जीवन की खूबसूरती दिखावे मे नही जो आपने जिया है उसे आत्ममंथन मे है छोटी छोटी खुशिया जीवन को किस तरह खूबसूरत बनाते है ।गजब का शानदार शौ" जिन्दगी विथ रिचा " ।जीवन इसी सादगी से सब जिए ।आप को बहुत बहुत बधाई।
ऋचा जी आपको बहुत बहुत धन्यवाद इतना सुन्दर साक्षात्कार हम सब दर्शकों को दिखाने के लिए। मैंने इसके पहले और भी आपके कार्यक्रम देखे उन सबकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है सही में आप एक से एक हीरे मोती चुन चुन कर लाते हैं। पंकज जी इतने बड़े कलाकार लेकिन कितने सहज,सरल और मिलनसार व्यक्ति, गुणों का अपार खजाना अपने में समेटे। जितनी भी आपकी प्रशंसा की जाए कम है। बहुत बहुत शुभकामनाएं आप दोनों 🙏🙏
Can't stop myself to thank you Richa Ma'am for this amazing episode. Pankaj sir ko sun na aisa lagta hai jaise humara purana time tha. Aaj k time me itni shohrat k baad itna humble hone bahot mushkil hai.
पंकज त्रिपाठी... बेहरीन अभिनेता तो हैं ही लेकिन उससे ज्यादा मेरे दिल को उनकी सादगी भाती हैं.. इतना सहज इंसान मिलना मुश्किल है आज के समय में और वो भी इस चका चौंध वाली फिल्मी दुनिया में..ये ही चुनौती भी हैं की जो भी हो जाए अच्छा या बुरा अपनी सहजता बनाए रखना है.. और ऋचा जी आप भी मुझे हमेशा से बहुत प्यारी लगती है..और आपके काम करने का तरीका भी बहुत अच्छा लगता हैं..thnks , take care n be blessed always..lots of love 💕
Itni shanti mujhe aaj tak koi bhi video dekhne me ni hui mtlb mai video dekhte dekhte sab kuch bhool k bs aap dono k sath kho sa gya thankyou so much richa ji and pankaj ji 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
पंकज त्रिपाठी जी के साक्षात्कार से वे एक अत्यंत सुलझे हुए, जीवन और जगत के प्रति अत्यंत सजग, संवेदनशील होते हुए भी बड़े तटस्थ व्यक्ति लगे। इनके व्यक्तित्व में आध्यात्मिकता का गहरा प्रभाव झलकता है। इनके ज़मीन से जुड़े हुए होने में कोई नाटकीयता नहीं झलकती। इसलिए इस वीडियो को देखकर मन प्रसन्न हुआ। ऋचा जी आपकी भी साक्षात्कार शैली अत्यंत प्रभावशाली व प्रशंसनीय है। आप दोनों का अभिनंदन और सुखद भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
"Main apamanit nahi hota" itane saral aur prabhawi andaz main kahana ye life changing statement hai. Asardar ees liye ki ye sirf kora gyan nahi lagata ye jiya huwa anubhaw lagata hai ees liye bahut prabhaw kaari hai. Bahut bahut sadhu baad richa ji aur pankaj ji
जिंदगी में बाधाओं का होना एक अलग ही मजा है। बिना बाधाओं के आप अपनी यादों को मजबूत नहीं बना सकते और अपने आप को और ज्यादा परिपक्व नहीं बना सकते। मेरे पास भी बचपन की अंकगणित कहानियां है। जब मैं अपने बचपन में पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझमे और पंकज जी में बहुत सी समानताएं हैं। पंकज जी ने दो शब्द कहें सब्र और समय। आज के परिवेश में सब्र किसी के पास नहीं है और समय का चक्कर देखिए जो सूचना हमें, कभी सबसे बाद में मिलती थी। आज सबसे पहली मिल रही है, वाकई दिल को छू गई। रिचा जी और पंकज जी प्रगति के नए आयाम को छुए, हम ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं..🌿🙏 #ssgogreen
पंकज भाई आपको सुनना हि एक सिनेमा है , मैं भी बात बात पर रो देता हूं , जो उतना भावुक होता है , वो भी साथ रो लेता है , और लोगो को बोलता हूं की गर आपकी आंखों में आंसू जिंदा तो यकीन मानिए आप भी अभी जिंदा है और इंसान है....क्योंकि मैंने कभी किसी रोबोट को रोते नही देखा , मैं सौभाग्यशाली हूं की चंद लोग होंगे जो आपसे रूबरू मिल पाते है , और उनमें से मैं भी एक हूं 🙌🙌 हर हर महादेव 🙌🙌
बेहद ही खूब पंकज सर इतने सहज भी हैं यह आज पता चला है ,आपको सुनने को जिस जिज्ञासा से हम आए थे कहीं ज्यादा अच्छा और ज्ञान आपसे मिला ! आभार आपका , मेरा प्रेम आप तक पहुंच जाए 🙏❣️ धन्यवाद ऋचा मैम और आपकी टीम को 🙏🙏
I am going through a tough phase of my life. But just listening to some of this man's anecdotes consoles me, comforts me, gives me hope that life is larger than what we assume it to be due to certain bad experiences.
Hello Saurabh Bhai, 2020 me gf ke shadi ke bad hum suicidal ho gaye the qki 11 sal ka relationship tha, 2 baar I tried to hang myself and i was so sure about it, but i cried and usko Next day ke liye talta raha, Then I accepted dhire dhire time laga kafi per hum accept kiye ki jo hona tha ho gaya, it took me more then 1.5 Years, but now when I look back bhai, i was maha chu###@, and i want to live this life and Zindgi meri hai Tough Time aata rahega, hum insan hai yahi to hmara Lakshan hai.... Good Luck, Never ever losse hope mera Bhai💪💪💪💪💪💪
Good that you got courageous to write this. I suffered a stroke. Feels ease after seeing this man's way of life. Don't worry, things will be all right. Prayers and wishes...
बहुत ही अद्भुत साक्षात्कार! हरेक लम्हा बेमिसाल इस इंटरव्यू का। लेकिन मेरा पसंदीदा लम्हा सबसे लास्ट वाला था जब पंकज ने इम्तियाज़ की तारीफ़ की। मुझे नहीं पता था कि दौनो दोस्त हैं। जिस बडप्पन और जिवंतता से पंकज त्रिपाठी ने उनकी प्रशंसा की वो विरले और अद्वितीय है।
Richa ji ..What an amazing interview with my favourite actor Pankaj Tripathi..Thank you 🙏🙏 The Flow of two gentle people communicating was so smooth as you drew out episodes from his life that one didnt notice the time go by and wished the interview would never end..it was a real treat!!
What a great two parts interview. I am always in awe of Pankaj Tripathi Sir. I have almost watched all of his interview available on RUclips so I already knew his story and background. He has always been a man of brevity. The simplicity with which he answers the questions is surreal to listen. When Richa Ma'am asked Pankaj Sir about his biggest dream or biggest wish he said he wants to do farming near Mumbai due to proximity to his house, I was like how simple and humble this man is! certainly a legend for me at least. The best part is, he never shy away from getting emotional during interview. In a society where men are meant to be tough and never express their emotions, we can learn a lot from Sir. I have met Sir personally in IFFI and he was really humble during that meet as well to not only me but everyone. Hope to meet you again Sir. Keep blessing us with your robust approach towards life.
Absolutely mind blowing interview!!!!! Watching in the US way past my sleeping time!! Great job Richa. Pankaj Tripathi is just too good, simple yet profound.
Wonderful program with wonderful legends and the wonderful gifts of "Zindagi with Richa"especially that Mug of 60 million dollar 💰 smile of Richa ji, definitely one day I will have one before I leave this Universe. Always keep smiling with lots of blessings and unconditional love. Bless you always 💐🙏💐.
Most simplest and simple interview so far. Such people actually shows the reality of life. Live it day by day. Kudos to team #Zindagiwithricha and yes Pankaj Tripathi. Wonderful.
धन्यवाद मैम 🤗 सच कहूं तो आपको सुनकर बहुत अच्छा लगता है और आज आप ऐसे सरल,सहज व्यक्तित्व से भरे इंसान के साथ वार्तालाप की जिनको सुनकर देख कर बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।।💕💕😍
कितना प्यारा interview पंकज जी की प्यारी बातें और साथ में Richa जी जैसी होस्ट जिनसे बेहतर बातें करना शायद ही कोई जानता हो. आँखे ज़रूर नम हुई लेकिन दिन बेहतर हो गया, थकान ख़त्म हो गयी आप दोनो को दिल से बहुत सारा प्यार❤
पंकज त्रिपाठी सर मेरे लिए वैसा ही है जैसे मनोज बाजपेई पंकज त्रिपाठी जी के लिए। ये मेरे प्रेरणा है जब भी जीवन में आसंतुलित होता हूं तो इनकी जीवनी देख लेता हूं और कहता हूं की याद यह कर सकता है तो मैं भी कर सकता हूं। मेरे लिए वे द्रोणाचार्य की तरह है जिन्की तसवीर मैंने अपने मन में छुपा राखी है और उन्हें देख कर सिखता रहता हूं मुझे बहुत ही ज्यादा प्रेरित करता है धन्यवाद रिचा मैम आपने ये सुंदर वीडियो हमारे साथ बाँट ऐसे ही करते रहे थैंक यू सो मच हमारा ही शुभकामनाएं आपके साथ है।
Maine itne saare alag alag podcasts aur interviews dekhe hain. Jab mujhe aapke podcast/interview ka suggestion aaya RUclips par, toh maine socha ke ab ismein kya nayaa hoga? Ek aur podcast aa gayaa. Phir bhi mann mein ek jigyasa thi ke Richa ji ka hai toh kuchh toh hoga, dekh leti hu. Aaj dekha. Aur bahot hi alag aur lajawaab episode tha yeh. Richa ji, your questions, flow if interview, your grace, your subtleness, the pre-recorded videos of close ones. A lot of hardwork and research goes into it. Kudos to the wonderful format of taking an interview in a classic way. Pankaj ji at it's best. Thank you for this beautiful experience!!!! Keep it going!
After finishing my work, I turned on this chat show. so many unwanted or wanted videos floating on the web but I decided to stick to it. Pankaj and Richa both are listenable figures. So thanks
पंकज जी के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला। जीवन में पति-पत्नी को कैसे तालमेल बनाना चाहिए ये आपके जीवन से सीखा जा सकता है पंकज जी । ऋचा जी पूरे समय मुस्कराहट थी आपके चेहरे पर , ये नोटिस करने वाली बात रही मेरे लिए।
Big big influence in my life till date …from Pankaj sir one thing I learn that always believe in honesty and patience and one day you will definitely succeed in your life …I learn so much from this wonderful soul and person….
ऋचा जी फिर से एक बेहतरीन साक्षात्कार। मेरा मानना है की क्यूंकि आप एक बेहद खूबसूरत इंसान हैं, आपके मेहमान भी आपके लिये हुए साक्षात्कारों में उतने ही खूबसूरत नज़र आते हैं। मुझे आपके हर साक्षात्कार को देख कर लगता है कि आप अपने मेहमानों से बेइन्तिहाँ मुहब्बत करतीं हैं (कृपया इसे अन्यथा मत लीजियेगा) और आपके मेहमान भी आपसे उतनी ही मुहब्बत करते हैं, चाहे वो कुमार भाई हो, मालिनी जी हों, मनोज भाई हों, मैथिली हो, या फिर पंकज जी, शायद इसी लिए आपकी हर छोटी छोटी बातें या फिर आपके दिल की गहराइयों से निकले हुए हर शब्द सीधे आपके मेहमानो के दिल को छूतें हैं। मैंने देखा है कि शायद इसी लिए आपके मेहमानों के अन्य लोगों द्वारा लिए गए साक्षात्कार इतने अच्छे नहीं होते जितने आपके साक्षात्कार होते हैं। आपका खूबसूरत व्यक्तित्व ही आपके मेहमानों को अपने दिल की ख़ूबसूरती को साझा करने को प्रेरित करता है। मैं दावे के साथ कह सकता हूँ की आपके हर साक्षात्कार के बाद आपके हर मेहमान की सबसे पसंदीदा इंसानों की फेरहिस्त में आप शामिल हो जाती होंगी। ऐसी ही खूबसूरत इंसान बनी रहिये, आज कल ऐसे लोग अल्पसंख्यक हो गए हैं। बधाई एक बार फिर। आपका हमउम्र हूँ मगर फिर भी बेहद सम्मान आपके लिए। 🙏🙏
Aap dono ka nature bilkul ek jaisa hai aap dono ne ye jo interview Kiya hai ye jaroor har insan jo thoda sa bhi apne jeewan ko leke sachet hai usko prabhavit jaroor karega Bahut bahut dhanyawad
पंकज जी का इंटरव्यू देखने की काफी समय से इच्छा थी।आपके चैनल पर मिला बहुत अच्छा लगा। बिना स्किप किए दोनो भाग देखे है।पंकज जी की बाते सीधी दिल में उतरती है। पंकज जी प्रकृति प्रेमी इंसान है यही एक प्रमुख कारण है अभिनय के बाद जो इनसे जोड़े रखता है।
Gajab ek honest man ka interview sunna or apka itna badiya bartalap Puri zindgi ek aam aadmi ko manobal se badane ke liye kafi thankyou Richa ji apke dvara hme pankaj ji se rubru hone ka moka mila or pankaj ji ko sun kr muje apni sangharsshil zindgi bhi ab aasan lagne lagi ....gajb
बाते तो बोहोत कही पंकज जी ने, पर जो बात मेरे मन में बैठ गई वो ह , कम आंच पे पकाइए जिंदगी हो या भोजन, समय दो अपने जीवन के हर एक हिस्से को, बोहोत बोहोत धन्यवाद पंकज जी,
ऋचा जी आपकी सुंदरता को आपकी मीठी मुस्कान चार चांद लगा देता है ❤️❤️❤️
पंकज जी कमाल के अभिनेता हैं
भगवान उन्हे शीर्ष पर पोंचाए
बेहतरीन
दोनों संवेदनशील लोगों को देख कर बहुत अच्छा लगा। शानदार प्रस्तुति।।
ऋचा जी अपने चैनल के माध्यम से जीता जागता जीवन जो आप किसी भी अभिनेता या चर्चित व्यक्ति का दिखा देती है ,वह आसान नहीं है, आप और आपकी पूरी टीम द्वारा जो मेहनत किया जाता है उसको शब्दों में बयां करना आसान नहीं है आपका बहुत-बहुत धन्यवाद और अभिनंदन है ,यह मेरी तमन्ना है एक बार जरूर आपसे मिलना चाहता हूं ।।
¹
A peaceful happy tear flows down the cheek..Rab mehar kare 🍁
Errrrrrre rv
Lovely interview
@@lakshmiavasthi7909 yes
कम आंच पे पकाइये, जीवन हो या भोजन........ .।।... बहुत सुंदर लाइन कहीं
बहुत शानदार, अदभुत
33:00
@@Yodhaadarsh thank u ji
मैं जब भी पंकज सर को देखता हूं तो मेरे तन में एक नई उर्जा आ जाता है 🙂🙂 जैसे अभी देखकर
ऋचा जी आपके प्रोग्राम को देख कर बचपन से युवा जीवन की दहलीज तक का सफ़र तय कर चुका हूं।। आपके उद्देश्यपूर्ण प्रोग्राम ने मेरे जैसे कितनो को अपना रास्ता तलाशने में मदद की है। आज आप और पंकज जी को सुन दिल खुश हो गया। अद्भुत हैं आप दोनों ।
जीवन में कभी आप से प्रत्यक्ष मुलाकात हो या न हो ये तो बाबा विश्वनाथ की इच्छा तय करेगी।
आप बहुत अच्छा कर रही है, आप मेरी मां जैसी समझायिस देती हैं, चरण स्पर्श ऋचा जी।।
बहुत खूब वार्तालाप।
ऋचा जी आप सही में बहुत ही मधुर आवाज़ से बातचीत करती हैं। हमें आप बहुत ही अच्छी लगती हैं बहुत आदर भाव आपके लिए हमेशा बना रहता है।
और आपकी ओरा में जबरदस्त सकारात्मकता है। आपकी संवेदनशीलता का अनुभव भी आपकी बातचीत में दिखाई देता है। आपने कुमार विश्वास जी का इन्टरव्यु लिया था वह हमें आपको हमारा बना गया। मैं मेरे बच्चों से हमेशा कहती हूँ कि मुझै ऋचा जी बहुत अच्छी लगती हैं। आप हमेशा ऐसी ही रहें ऐसी ह्रदय से हम प्रार्थना करते हैं।
पंकज जी की सरलता-सहजता बातचीत से जान पाए हैं।
❤🌻🌹🌻❤
कोई सोच नहीं सकता के पंकजजी इतने अच्छे इंसान है; इतने भावुक इंसान है। मैं भी थोड़ा रोया। बहुत ही सहज है पंकज जी। पंकज जी का इंटरव्यू मुझे हमेशा याद रहेगा। राम राम।
ऋचा जी आपको भगवान बहुत तरक़्क़ी दे और स्वस्थ रखे …आपकी आवाज़ ऐसी है जिसे ना सुनने का मन हो वो भी सुने …और पंकज जी को भी भगवान खूब तरक़्क़ी और स्वस्थ रखे …
कमाल के हैं आप दोनों.. आप दोनों को ज़िन्दगी भर सुन सकता हूँ.. शुक्रिया ऋचा मैम इस कमाल के इंटरव्यू के लिए 🙏
हम लकी है कि हमने अपने दौर में पंकज जी जैसे अद्भुत अभिनेता को देखा और आगे भी देखेंगे.... आइए संहि बनल रंहि पंकज जी, हमनी के बहुत कुछ सीखे के बा तोहार से❤️🙏
आज अपलोड होते ही दूसरा एपिसोड भी देख लिया।
दो डाउन टू अर्थ लोगों की बातचीत देखकर कितना अच्छा फील हुआ, लिखा नहीं जा सकता!
RICHA ANIRUDH मैम, Pankaj Tripathi सर के अनेकों इंटरव्यू आये हैं और हम सबने देखा है लेकिन इससे बेहतर कोई नहीं है।
आपने काफी मेहनत और रिसर्च किया है तब जाकर पंकज जी के जीवन के इतने पहलुओं से आपने रूबरू कराया है।
आपको बहुत बहुत धन्यवाद🙏
पंकज सर को शुभकामनाएं❣️
एक गुजारिश है आप ऐसा ही एक इंटरव्यू मनोज बाजपेयी सर का भी करें..
Cant believe my eyes… interviewer like this still exist❤❤❤ Huge huge fan from Nepal ❤️❤️ please stay humble like this forever coz its very hard to find humble actors in Bollywood these days!!! Love u pankaj ji❤️❤️
रिचा दी बहुत-बहुत धन्यवाद बहुत-बहुत धन्यवाद जो इतनी अद्भुत शख्स को हमारे सामने इतनी विनम्र सहज से प्रकट किए पंकज भैया का हर एक शब्द एक सोने की अक्षर समान है 🕊️👏
रिचा जी आपको दिल से धन्यवाद, जो आप इतनी शालीनता से कोई भी प्रस्तुति देती हैं और पंकज त्रिपाठी जी को मेरा साधुवाद कि वो इतने विनम्र और सच्चे हैं कि दिल को छू जाती है उनकी बातें। 🙏🏻🙏🏻
एक शानदार कलाकार की अंतर्मन को शब्दो के माध्यम से जानने का मौका मिला ,आप की यही शैली के मुरीद भारत का हर कलाकार है ,त्रिपाठी जी की आल टाइम फैवराट फिल्म तीसरी कसम ,इससे लगता है जीवन की खूबसूरती दिखावे मे नही जो आपने जिया है उसे आत्ममंथन मे है छोटी छोटी खुशिया जीवन को किस तरह खूबसूरत बनाते है ।गजब का शानदार शौ" जिन्दगी विथ रिचा " ।जीवन इसी सादगी से सब जिए ।आप को बहुत बहुत बधाई।
ऋचा जी आपको बहुत बहुत धन्यवाद इतना सुन्दर साक्षात्कार हम सब दर्शकों को दिखाने के लिए। मैंने इसके पहले और भी आपके कार्यक्रम देखे उन सबकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है सही में आप एक से एक हीरे मोती चुन चुन कर लाते हैं। पंकज जी इतने बड़े कलाकार लेकिन कितने सहज,सरल और मिलनसार व्यक्ति, गुणों का अपार खजाना अपने में समेटे। जितनी भी आपकी प्रशंसा की जाए कम है। बहुत बहुत शुभकामनाएं आप दोनों 🙏🙏
Can't stop myself to thank you Richa Ma'am for this amazing episode. Pankaj sir ko sun na aisa lagta hai jaise humara purana time tha. Aaj k time me itni shohrat k baad itna humble hone bahot mushkil hai.
रिचा जी आप ग्रेट हो। बस यूं ही बेहतरीन लोगों से हमे रूबरू करवाते रहे।
परमात्मा आपको दीर्घायु एवम स्वास्थ्य प्रदान करें।
लग ही नहीं रहा है कि ये साक्षात्कार हैं। प्रतीत होता हैं मानो पंकज सर अपनी जीवंत कहानी सुना रहे हैं। ❤️🌼🏵
पंकज त्रिपाठी... बेहरीन अभिनेता तो हैं ही लेकिन उससे ज्यादा मेरे दिल को उनकी सादगी भाती हैं.. इतना सहज इंसान मिलना मुश्किल है आज के समय में और वो भी इस चका चौंध वाली फिल्मी दुनिया में..ये ही चुनौती भी हैं की जो भी हो जाए अच्छा या बुरा अपनी सहजता बनाए रखना है.. और ऋचा जी आप भी मुझे हमेशा से बहुत प्यारी लगती है..और आपके काम करने का तरीका भी बहुत अच्छा लगता हैं..thnks , take care n be blessed always..lots of love 💕
Itni shanti mujhe aaj tak koi bhi video dekhne me ni hui mtlb mai video dekhte dekhte sab kuch bhool k bs aap dono k sath kho sa gya thankyou so much richa ji and pankaj ji 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
बहुत-बहुत बधाई ऋचा जी🙏🏻 इस शानदार साक्षात्कार के लिए, मुझे ऐसा लगा जैसे पंकज जी जीवन जीना सिखा रहे हैं,अद्भुत है पंकज जी......😊
आपने रिश्ते कमाई है। पैसे नहीं। यह बात आप ने एक इंटरव्यू में बोली थी..। यह बात आपकी 100% सही है। इसमें कोई शक नहीं है।
DIL SE..Respect from :- Gujarat
पंकज त्रिपाठी जी के साक्षात्कार से वे एक अत्यंत सुलझे हुए, जीवन और जगत के प्रति अत्यंत सजग, संवेदनशील होते हुए भी बड़े तटस्थ व्यक्ति लगे। इनके व्यक्तित्व में आध्यात्मिकता का गहरा प्रभाव झलकता है। इनके ज़मीन से जुड़े हुए होने में कोई नाटकीयता नहीं झलकती। इसलिए इस वीडियो को देखकर मन प्रसन्न हुआ। ऋचा जी आपकी भी साक्षात्कार शैली अत्यंत प्रभावशाली व प्रशंसनीय है। आप दोनों का अभिनंदन और सुखद भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।
ऋचा जी ये एपिसोड देख कर पूर्ण रूप से जीवंतता का एहसास हुआ🙏 आपको और आपकी टीम को बहुत बहुत धन्यवाद
"Main apamanit nahi hota" itane saral aur prabhawi andaz main kahana ye life changing statement hai. Asardar ees liye ki ye sirf kora gyan nahi lagata ye jiya huwa anubhaw lagata hai ees liye bahut prabhaw kaari hai. Bahut bahut sadhu baad richa ji aur pankaj ji
जिंदगी में बाधाओं का होना एक अलग ही मजा है। बिना बाधाओं के आप अपनी यादों को मजबूत नहीं बना सकते और अपने आप को और ज्यादा परिपक्व नहीं बना सकते। मेरे पास भी बचपन की अंकगणित कहानियां है। जब मैं अपने बचपन में पीछे मुड़कर देखता हूं तो मुझमे और पंकज जी में बहुत सी समानताएं हैं। पंकज जी ने दो शब्द कहें सब्र और समय। आज के परिवेश में सब्र किसी के पास नहीं है और समय का चक्कर देखिए जो सूचना हमें, कभी सबसे बाद में मिलती थी। आज सबसे पहली मिल रही है, वाकई दिल को छू गई। रिचा जी और पंकज जी प्रगति के नए आयाम को छुए, हम ऐसी ईश्वर से प्रार्थना करते हैं..🌿🙏 #ssgogreen
पंकज भाई आपको सुनना हि एक सिनेमा है , मैं भी बात बात पर रो देता हूं , जो उतना भावुक होता है , वो भी साथ रो लेता है , और लोगो को बोलता हूं की गर आपकी आंखों में आंसू जिंदा तो यकीन मानिए आप भी अभी जिंदा है और इंसान है....क्योंकि मैंने कभी किसी रोबोट को रोते नही देखा , मैं सौभाग्यशाली हूं की चंद लोग होंगे जो आपसे रूबरू मिल पाते है , और उनमें से मैं भी एक हूं 🙌🙌 हर हर महादेव 🙌🙌
सपने साकार ही होते है इसके मिसाल है पंकज त्रिपाठी🙏❤️
बेहद ही खूब पंकज सर इतने सहज भी हैं यह आज पता चला है ,आपको सुनने को जिस जिज्ञासा से हम आए थे कहीं ज्यादा अच्छा और ज्ञान आपसे मिला ! आभार आपका , मेरा प्रेम आप तक पहुंच जाए 🙏❣️
धन्यवाद ऋचा मैम और आपकी टीम को 🙏🙏
I am going through a tough phase of my life. But just listening to some of this man's anecdotes consoles me, comforts me, gives me hope that life is larger than what we assume it to be due to certain bad experiences.
You will be fine. Take it easy. Sometimes you just crave for sympathy .
Nothing stays... so tought have to pass... just stand tough & give your best...👍
Hello Saurabh Bhai, 2020 me gf ke shadi ke bad hum suicidal ho gaye the qki 11 sal ka relationship tha, 2 baar I tried to hang myself and i was so sure about it, but i cried and usko Next day ke liye talta raha, Then I accepted dhire dhire time laga kafi per hum accept kiye ki jo hona tha ho gaya, it took me more then 1.5 Years, but now when I look back bhai, i was maha chu###@, and i want to live this life and Zindgi meri hai Tough Time aata rahega, hum insan hai yahi to hmara Lakshan hai.... Good Luck, Never ever losse hope mera Bhai💪💪💪💪💪💪
Don't lose hope,dear,just hang in there, good luck
Good that you got courageous to write this. I suffered a stroke. Feels ease after seeing this man's way of life. Don't worry, things will be all right. Prayers and wishes...
At any point of time I can listen to Pankaj ji .. He is THE PANKAJ TRIPATHI 😊
बहुत ही अद्भुत साक्षात्कार! हरेक लम्हा बेमिसाल इस इंटरव्यू का। लेकिन मेरा पसंदीदा लम्हा सबसे लास्ट वाला था जब पंकज ने इम्तियाज़ की तारीफ़ की। मुझे नहीं पता था कि दौनो दोस्त हैं। जिस बडप्पन और जिवंतता से पंकज त्रिपाठी ने उनकी प्रशंसा की वो विरले और अद्वितीय है।
Richa ji ..What an amazing interview with my favourite actor Pankaj Tripathi..Thank you 🙏🙏
The Flow of two gentle people communicating was so smooth as you drew out episodes from his life that one didnt notice the time go by and wished the interview would never end..it was a real treat!!
This is the best interview I've ever watched. Thanks Richa ma'am for this inspirational interview.
ऐसे साक्षात्कार बहुत कम देखने को मिलते हैं, आप दोंनो की सिम्पलीसिटी इसे और भी विशेष बनाती है।❤️👌
हम भाग्यशाली हैं कि हमारे दौर मे पंकज त्रिपाठी जैसे कलाकार मौजूद हैं।😍 रिचा जी का इस साक्षात्कार के लिए बहुत बहुत धन्यवाद
So matured. So strong. Very great personality and a great inspiration to today's youth. Thank you madam for the interview
देखने से पहले लग रहा था की पंकज सर के बहुत इंटरव्यू देख चुके हैं नया क्या होगा। पर देखकर भ्रम दूर हो गया । आपने प्रश्नों का बहुत ध्यान रखा।
प्रणाम 🙏
I can watch Pankaj ji's interview for hours.
Richa and Pankaji both are very humble and amazing. ❤
Beginning............... Endings रोक ना सके ख़ुद को 😄!!
हमनें अपना बचपन, गांव, शरारत जी लिया...
बहुत बहुत धन्यवाद ऋचा मैम जी 🙏💐
What a great two parts interview. I am always in awe of Pankaj Tripathi Sir. I have almost watched all of his interview available on RUclips so I already knew his story and background. He has always been a man of brevity. The simplicity with which he answers the questions is surreal to listen. When Richa Ma'am asked Pankaj Sir about his biggest dream or biggest wish he said he wants to do farming near Mumbai due to proximity to his house, I was like how simple and humble this man is! certainly a legend for me at least. The best part is, he never shy away from getting emotional during interview. In a society where men are meant to be tough and never express their emotions, we can learn a lot from Sir. I have met Sir personally in IFFI and he was really humble during that meet as well to not only me but everyone. Hope to meet you again Sir. Keep blessing us with your robust approach towards life.
I was eagerly waiting for part 2. I am a big fan of Pankajji not only as an actor but also a human Pankajji.
Absolutely 💯
Absolutely mind blowing interview!!!!! Watching in the US way past my sleeping time!! Great job Richa. Pankaj Tripathi is just too good, simple yet profound.
Abhi tk ka sabse khubsurat pal rha hai zindagi whith Richa ko ko dekh kar thank you pankaj ji ka interview lene ke liye..
Richa was the start of this conversation. Pankaj as always at his best !
Wonderful program with wonderful legends and the wonderful gifts of "Zindagi with Richa"especially that Mug of 60 million dollar 💰 smile of Richa ji, definitely one day I will have one before I leave this Universe. Always keep smiling with lots of blessings and unconditional love. Bless you always 💐🙏💐.
Most simplest and simple interview so far. Such people actually shows the reality of life. Live it day by day. Kudos to team #Zindagiwithricha and yes Pankaj Tripathi. Wonderful.
बहुत बहुत बहुत बहुत अच्छा लगा आप दोनों को सुनकर! बार बार ऑंख भरती रही!
Thank u... Pankaj ji🙏🏻🙏🏻🙏🏻
मुझे बहुत अपमान महसूस होता है,,, but आप का इंटरव्यू मेरे लिए बड़ा प्रेरणादायक रहा है 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
धन्यवाद मैम 🤗 सच कहूं तो आपको सुनकर बहुत अच्छा लगता है और आज आप ऐसे सरल,सहज व्यक्तित्व से भरे इंसान के साथ वार्तालाप की जिनको सुनकर देख कर बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।।💕💕😍
Ma'am I am very glad that you have resumed your old show. Your interview is the best interview in the world 🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳🇮🇳
He is so grounded and humble. I love to see him speak about life.
My favourite Pankaj Tripathi.
Love from bhagalpur bihar se .
And also thankful to Richa mam for this sweetest interview 💓
Life me easy hona bahut kathin hai jo ki pankaj sir hai.....Pankaj tripathi is a brilliant actor and he is very calm & peaceful man.🙂
कितना प्यारा interview
पंकज जी की प्यारी बातें और साथ में Richa जी जैसी होस्ट जिनसे बेहतर बातें करना शायद ही कोई जानता हो.
आँखे ज़रूर नम हुई लेकिन दिन बेहतर हो गया, थकान ख़त्म हो गयी
आप दोनो को दिल से बहुत सारा प्यार❤
पंकज त्रिपाठी सर मेरे लिए वैसा ही है जैसे मनोज बाजपेई पंकज त्रिपाठी जी के लिए। ये
मेरे प्रेरणा है जब भी जीवन में आसंतुलित होता हूं तो इनकी जीवनी देख लेता हूं और कहता हूं की याद यह कर सकता है तो मैं भी कर सकता हूं। मेरे लिए वे द्रोणाचार्य की तरह है जिन्की तसवीर मैंने अपने मन में छुपा राखी है और उन्हें देख कर सिखता रहता हूं मुझे बहुत ही ज्यादा प्रेरित करता है धन्यवाद रिचा मैम आपने ये सुंदर वीडियो हमारे साथ बाँट ऐसे ही करते रहे थैंक यू सो मच हमारा ही शुभकामनाएं आपके साथ है।
One of my two most favourite people one from journalism and one from films👏👏God bless you both and give you all the success and a long long life🙏🙏
Maine itne saare alag alag podcasts aur interviews dekhe hain. Jab mujhe aapke podcast/interview ka suggestion aaya RUclips par, toh maine socha ke ab ismein kya nayaa hoga? Ek aur podcast aa gayaa. Phir bhi mann mein ek jigyasa thi ke Richa ji ka hai toh kuchh toh hoga, dekh leti hu. Aaj dekha. Aur bahot hi alag aur lajawaab episode tha yeh.
Richa ji, your questions, flow if interview, your grace, your subtleness, the pre-recorded videos of close ones. A lot of hardwork and research goes into it. Kudos to the wonderful format of taking an interview in a classic way.
Pankaj ji at it's best. Thank you for this beautiful experience!!!! Keep it going!
Superb! Very down to earth man. N very nice show Richa... Love it.
बहुत बढ़िया! पंकज सीधे दिल से बोलता है।
After finishing my work, I turned on this chat show. so many unwanted or wanted videos floating on the web but I decided to stick to it. Pankaj and Richa both are listenable figures. So thanks
पंकज जी।❤️ अद्भुत।❤️ बहुत अच्छा साक्षात्कार। धन्यवाद ऋचा जी।।🙏❤️
32:50 - This is what u came for!❤, 34:21 - 🔥🔥 37:57 - Wowww
ऋचा जी आपकी मुस्कान बहुत खूबसूरत है । और में आपकी सादगी का बहुत बड़ा फैन हूं .......😊
कम आँच पर पकाईए जीवन हो चाहे भोजन, अद्भुत वाक्य ।मै भी ऐसा ही जीवन जीना चाहता हूँ 🙏
Both wonderful , down to earth persons.Respect and Best wishes .Keep shining more and more.
One of the best shows which i like on RUclips.....
I was waiting desperately to see pankaj tripathi at this channel .......
ऋचा जी बहुत ही भावूक और सत्यता पूर्ण पंकज जी ने आप के साथ संवाद किया धन्यवाद🙏
Life changing video really you're great mam and sir.
अद्भुत अद्भुत अद्भुत
पंकज जी के बारे में बहुत कुछ जानने को मिला। जीवन में पति-पत्नी को कैसे तालमेल बनाना चाहिए ये आपके जीवन से सीखा जा सकता है पंकज जी । ऋचा जी पूरे समय मुस्कराहट थी आपके चेहरे पर , ये नोटिस करने वाली बात रही मेरे लिए।
Very versatile and grounded actor .. I am a fan of Pankaj. Thank you Richa for this beautiful n warm show 🎉 you speak so fluently n friendly
Big big influence in my life till date …from Pankaj sir one thing I learn that always believe in honesty and patience and one day you will definitely succeed in your life …I learn so much from this wonderful soul and person….
बहुत सच्चा, सरल, सहज इंटरव्यू
One of the most wonderful interviews ever. Pankaj ji is a beautiful soul.
Richa जी प्रणाम आपके हर एक एपिसोड अद्भुत होते है पंकज त्रिपाठी मेरे बेहद पसंद के अभिनेता हैं 🙏
Richa Ji you are the best interviewer in our country. I have been watching you since 2008 and have been a fan ever since. Thanks.
What a fantastic man I really always wait for his new movie ❤
ऋचा जी फिर से एक बेहतरीन साक्षात्कार। मेरा मानना है की क्यूंकि आप एक बेहद खूबसूरत इंसान हैं, आपके मेहमान भी आपके लिये हुए साक्षात्कारों में उतने ही खूबसूरत नज़र आते हैं। मुझे आपके हर साक्षात्कार को देख कर लगता है कि आप अपने मेहमानों से बेइन्तिहाँ मुहब्बत करतीं हैं (कृपया इसे अन्यथा मत लीजियेगा) और आपके मेहमान भी आपसे उतनी ही मुहब्बत करते हैं, चाहे वो कुमार भाई हो, मालिनी जी हों, मनोज भाई हों, मैथिली हो, या फिर पंकज जी, शायद इसी लिए आपकी हर छोटी छोटी बातें या फिर आपके दिल की गहराइयों से निकले हुए हर शब्द सीधे आपके मेहमानो के दिल को छूतें हैं। मैंने देखा है कि शायद इसी लिए आपके मेहमानों के अन्य लोगों द्वारा लिए गए साक्षात्कार इतने अच्छे नहीं होते जितने आपके साक्षात्कार होते हैं। आपका खूबसूरत व्यक्तित्व ही आपके मेहमानों को अपने दिल की ख़ूबसूरती को साझा करने को प्रेरित करता है। मैं दावे के साथ कह सकता हूँ की आपके हर साक्षात्कार के बाद आपके हर मेहमान की सबसे पसंदीदा इंसानों की फेरहिस्त में आप शामिल हो जाती होंगी। ऐसी ही खूबसूरत इंसान बनी रहिये, आज कल ऐसे लोग अल्पसंख्यक हो गए हैं। बधाई एक बार फिर। आपका हमउम्र हूँ मगर फिर भी बेहद सम्मान आपके लिए। 🙏🙏
मजा आ गया देखकर। सादगी का अलग ही मजा है, जय हो।
Bahut sundar इंटरव्यू गुड जॉब दोनो ही रिचा एंड पकज g sabse hat k shabd nhi h itne saral pure sole
Aap dono ka nature bilkul ek jaisa hai aap dono ne ye jo interview Kiya hai ye jaroor har insan jo thoda sa bhi apne jeewan ko leke sachet hai usko prabhavit jaroor karega
Bahut bahut dhanyawad
"sukoon" is the word when I listen to him.. he is so calm and down to earth person ❤
There are many other journalists in India but I find Richa ji's style of journalism and niterview the most unique.
पंकज जी का इंटरव्यू देखने की काफी समय से इच्छा थी।आपके चैनल पर मिला बहुत अच्छा लगा।
बिना स्किप किए दोनो भाग देखे है।पंकज जी की बाते सीधी दिल में उतरती है।
पंकज जी प्रकृति प्रेमी इंसान है यही एक प्रमुख कारण है अभिनय के बाद जो इनसे जोड़े रखता है।
Pankaj sir ka har ek interview dekha mene har ek video me bohot hi sundar trikese answer Diya he always best pankaj sir
आपकी सरलता सहजता सौम्यता स्वच्छता सच्चाई ही आपकी सफलता का राज़ है बेटा।🪔🎖️🙏💐👏🚩🎵👌👍🕉️🎶🙌🙌🏆🏆🏆🏆🏆☁️⭐📷
Gajab ek honest man ka interview sunna or apka itna badiya bartalap Puri zindgi ek aam aadmi ko manobal se badane ke liye kafi thankyou Richa ji apke dvara hme pankaj ji se rubru hone ka moka mila or pankaj ji ko sun kr muje apni sangharsshil zindgi bhi ab aasan lagne lagi ....gajb
वाह! कब से प्रतीक्षा थी इस क्षण की, बहुत धन्यवाद ऋषा जी आपका। 🙏
आप दोनों को दीवाली की खूब खूब शुभकामनाएं 🙏
aap dono bahut bumble hai . Yese log jinko dekh kar sochta hu , sare log yese hi kyo nhi hote h ? Respect 🙏🙏🙏
A lot of Love ❤️❤️❤️
बाते तो बोहोत कही पंकज जी ने, पर जो बात मेरे मन में बैठ गई वो ह , कम आंच पे पकाइए जिंदगी हो या भोजन, समय दो अपने जीवन के हर एक हिस्से को, बोहोत बोहोत धन्यवाद पंकज जी,
Thanku so much Richa di....the tone and flow your interview is always awesome...
I listened second time today. Pankaj Ji’s thoughts makes him admirable.
What an episode!! Lovely. Need to watch couple of times more!!
From Pak🕊I’m a great fan of Pankaj Shb & Richa bibi… it is always wonderful listening them. Wish I can meet them, seems a distant dream. Stay Blessed❤
मैं कभी अपमािनत नहीं होता......best line
Right
most awaited episode...there are lot of learning from you Pankaj Tripathi ji..