For those who love these lyrics and the amazing heart and soul in Pramod Tiwari ji's voice: नदिया धीरे-धीरे बहना नदिया धीरे-धीरे बहना नदिया घाट-घाट से कहना, मीठी-मीठी है मेरी धार खारा-खारा है सारा संसार तुझको बहते जाना है सागर का घर पाना है सागर से पहले तुझको गागर-गागर जाना है, सागर की बहना नदिया गागर से कहना नदिया गति में है जीवन का श्रृंगार बांधो न पावों में दीवार रस्ते मुश्किल होते हैं फिर भी हासिल होते हैं बहते पानी के संग-संग प्यासों के दिल होते हैं, बहना, बस बहना नदिया; कुछ भी हो सहना नदिया सब पे लुटाना अपना प्यार; कहना इसको कहते हैं धार सीमाएं क्या होती हैं कैसे तोड़ी जाती हैं तोड़ी सीमाएं फिर से कैसे जोड़ी जाती हैं, सबको समझाना नदिया; सबको बतलाना नदिया सीमाओं में भी है विस्तार; साधो न लहरों पर तलवार प्रचलित गतियों से बचना अपना पथ खुद ही रचना अपनी रचना में तुमको झलकेंगी गंगा-जमुना, अपना पथ अपना होगा; अपना रथ अपना होगा अपनी ही होगी फिर रफ़्तार; अपनी कश्ती अपनी पतवार सागर के घर जब जाना थोडा सोना सुस्ताना स्थिरता का सुख क्या है इसकी तह तक भी जाना, किरणें सर पर नाचेंगी; सूरज का ख़त बाचेंगी ख़त में होगा जीवन का सार; लेना फिर बादल का अवतार नदिया धीरे-धीरे बहना नदिया घाट-घाट से कहना .. मैं ही हूँ बादल का अवतार; फिर मैं गाऊंगा गीत मल्हार
अद्भुत गीत , अद्भुत व्यक्तित्व । प्रमोद तिवारी बीबीजी की अन्य की गीत रचनाएं भी अद्भुत हैं , जैसे याद बहुत आते हैं गुड्डे गुड़ियों वाले दिन दस पैसे में दो चूरन की पुड़ियों वाले दिन
श्री प्रमोद जी को मेरा कोटि-कोटि नमन आपने तो कुंवर बेचैन जी को जीत लिया उन्होंने लिखा है नदी बोली समंदर से मैं तेरे पास आई हूं मुझे भी गा मेरे शायर मैं तेरी ही रुबाई हूं आज मैंने प्रमोद जी को सुना है तो मुझे आज बहुत कुंवर बेचैन आज रहे हैं
Maine new registry kiya hai jisne mujhe house sell kiya hai usne mera new registry xerox. maangega usko mein dungi yes or no usne mujhe bola income tax show karna hai....
वाह जी वाह आदरणीय लाजवाब प्रस्तुति 👏👏👏🙏जय हो 🙏
आदरणीय, स्वर्गीय श्री प्रमोद जी को कोटि कोटि नमन।
For those who love these lyrics and the amazing heart and soul in Pramod Tiwari ji's voice:
नदिया धीरे-धीरे बहना
नदिया धीरे-धीरे बहना नदिया घाट-घाट से कहना,
मीठी-मीठी है मेरी धार खारा-खारा है सारा संसार
तुझको बहते जाना है सागर का घर पाना है
सागर से पहले तुझको गागर-गागर जाना है,
सागर की बहना नदिया गागर से कहना नदिया
गति में है जीवन का श्रृंगार बांधो न पावों में दीवार
रस्ते मुश्किल होते हैं फिर भी हासिल होते हैं
बहते पानी के संग-संग प्यासों के दिल होते हैं,
बहना, बस बहना नदिया; कुछ भी हो सहना नदिया
सब पे लुटाना अपना प्यार; कहना इसको कहते हैं धार
सीमाएं क्या होती हैं कैसे तोड़ी जाती हैं
तोड़ी सीमाएं फिर से कैसे जोड़ी जाती हैं,
सबको समझाना नदिया; सबको बतलाना नदिया
सीमाओं में भी है विस्तार; साधो न लहरों पर तलवार
प्रचलित गतियों से बचना अपना पथ खुद ही रचना
अपनी रचना में तुमको झलकेंगी गंगा-जमुना,
अपना पथ अपना होगा; अपना रथ अपना होगा
अपनी ही होगी फिर रफ़्तार; अपनी कश्ती अपनी पतवार
सागर के घर जब जाना थोडा सोना सुस्ताना
स्थिरता का सुख क्या है इसकी तह तक भी जाना,
किरणें सर पर नाचेंगी; सूरज का ख़त बाचेंगी
ख़त में होगा जीवन का सार; लेना फिर बादल का अवतार
नदिया धीरे-धीरे बहना नदिया घाट-घाट से कहना ..
मैं ही हूँ बादल का अवतार; फिर मैं गाऊंगा गीत मल्हार
Bohot hi meaningful है yeah
जीवन को परिभाषित और संदेश देती हुई कविता। कवि की वाणी ने कविता को ऊंचाई दी है।
सुंदर लफ्ज़.... क्या पंक्तियां है ।❤
बहुत देर हो गया गुरु आपको नमन है🎉❤
अद्भुत अप्रतिम वाकई लाजवाब कविता एवं उसका गायन !!❣️
अद्भुत गीत , अद्भुत व्यक्तित्व । प्रमोद तिवारी बीबीजी की अन्य की गीत रचनाएं भी अद्भुत हैं , जैसे
याद बहुत आते हैं गुड्डे गुड़ियों वाले दिन
दस पैसे में दो चूरन की पुड़ियों वाले दिन
शत् -शत् नमन 🎉🎉🙏
जय हो बहुत ही भावपूर्ण कविता और नदियां के माध्यम से जो प्रेरणा दी है बहुत ही गूढ़ विचार है जय हो जय हो
आपके व्यक्तित्व को नमन
Jitana sundar likha hai utana hi sundar gaya hai ........
श्री प्रमोद जी को मेरा कोटि-कोटि नमन
आपने तो कुंवर बेचैन जी को जीत लिया
उन्होंने लिखा है
नदी बोली समंदर से मैं तेरे पास आई हूं
मुझे भी गा मेरे शायर मैं तेरी ही रुबाई हूं
आज मैंने प्रमोद जी को सुना है
तो मुझे आज बहुत कुंवर बेचैन आज रहे
हैं
😭😭😭आप की याद आये बिना नहीं रहती
❤❤❤❤ love you sir
wonderful song
आप का जवाब नहीं
👏👏👏👏👏👏👏👏
लाजबाब, मजा आ गया
अद्भुत 🎉❤
❤❤❤
मुझे दुःख है कि देर से सुना
Bahut hi sundar 🎉🎉🎉🎉🎉❤❤❤❤
Bahut bahut bahut bahut Shandar
Bahut sundar 🎉🎉
Jai ho Dada ❣️💐
Naman.app bhut yad aaty hai.kha chaly gay.om shanti
👍👍 excellent 👌
अद्भुत
आपको नमन
Beautiful poem
शत् शत् नमन
Very nice
Jai ho
Mast
🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉❤❤❤❤❤
Maine new registry kiya hai jisne mujhe house sell kiya hai usne mera new registry xerox. maangega usko mein dungi yes or no usne mujhe bola income tax show karna hai....
आदरणीय, स्वर्गीय श्री प्रमोद जी को कोटि कोटि नमन।
अदभुत