जात-पात से उठना होगा धर्म के असली मतलब परखना होगा वादे होगे बड़े-बड़े कुर्सियों के जहाँ सवाल हो लोकतंत्र में रहते भैया लोकतंत्र को मानना होगा मतदान ही केवल कर्म नहीं सही शब्द पहचानना होगा मुर्गा-मछली दारु,सिक्का सबको त्याग,बढ़ना होगा लोकतंत्र में रहते भैया लोकतंत्र के मार्ग चलना होगा डर -द्वेष किस बात की जहाँ राम- रावण के भेद करना होगा बुंद -बुंद से घड़ा जब भरता बुंद का असली मतलब परखना होगा लोकतंत्र में जीकर भैया लोकतंत्र समझना होगा समय-समय बदलाव भी होगें बदलाव के संग भी चलना होगा कौन नीच है,कौन उच्च है सबको आदर करना होगा सत्य- समानता बना रहे शिक्षण का हाल समझना होगा राजा के बेटा, राजा नहीं सामर्थ्य -योग भी दिखाना होगा लोकतंत्र में रहकर भैया लोकतंत्र जानना होगा एक वाक्य की शाखा नहीं है फिर भी मै बतलाता हुं सही सरकार वो ही है जो जो चलता हो इस राह पे "लोग के द्वारा,लोग के लिए,लोग के हित" में जिनका साथ हो नया-पुरान सबको मौका समय- समय पर भरना होगा समय-समय बदलना होगा इंसान के हित में चलना होगा आवाज़ ना कभी दबनी चाहिए क्योंकि लोकतंत्र की बात है युवा पीढ़ी बड़ा वीर है इनको आगे चलना होगा लोकतंत्र में रहकर भैया लोकतंत्र जानना होगा ।
Good
जात-पात से उठना होगा
धर्म के असली मतलब परखना होगा
वादे होगे बड़े-बड़े
कुर्सियों के जहाँ सवाल हो
लोकतंत्र में रहते भैया
लोकतंत्र को मानना होगा
मतदान ही केवल कर्म नहीं
सही शब्द पहचानना होगा
मुर्गा-मछली दारु,सिक्का
सबको त्याग,बढ़ना होगा
लोकतंत्र में रहते भैया
लोकतंत्र के मार्ग चलना होगा
डर -द्वेष किस बात की
जहाँ राम- रावण के भेद करना होगा
बुंद -बुंद से घड़ा जब भरता
बुंद का असली मतलब परखना होगा
लोकतंत्र में जीकर भैया
लोकतंत्र समझना होगा
समय-समय बदलाव भी होगें
बदलाव के संग भी चलना होगा
कौन नीच है,कौन उच्च है
सबको आदर करना होगा
सत्य- समानता बना रहे
शिक्षण का हाल समझना होगा
राजा के बेटा, राजा नहीं
सामर्थ्य -योग भी दिखाना होगा
लोकतंत्र में रहकर भैया
लोकतंत्र जानना होगा
एक वाक्य की शाखा नहीं है
फिर भी मै बतलाता हुं
सही सरकार वो ही है जो
जो चलता हो इस राह पे
"लोग के द्वारा,लोग के लिए,लोग के हित"
में जिनका साथ हो
नया-पुरान सबको मौका
समय- समय पर भरना होगा
समय-समय बदलना होगा
इंसान के हित में चलना होगा
आवाज़ ना कभी दबनी चाहिए
क्योंकि लोकतंत्र की बात है
युवा पीढ़ी बड़ा वीर है
इनको आगे चलना होगा
लोकतंत्र में रहकर भैया
लोकतंत्र जानना होगा ।