हर हर महादेव, महाकाल का आह्वान - Shiv Aaradhna Devotional Song

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 19 окт 2024
  • हर हर महादेव, महाकाल का आह्वान
    काल के कपाल पर बसा है जिसका धाम,
    वो है महाकाल, शिव का प्रचंड नाम।
    तीनों लोकों में गूंजे जिनका जयघोष,
    अपराजित, अविनाशी, अनादि, अनंत का वो कोष।
    हर हर महादेव, महाकाल का आह्वान,
    धरा से अम्बर तक गूंजे उनका प्रचंड गान।
    कालों के काल, जिनसे कांपें सारा जहां,
    वो हैं महाकाल, शिवशंकर का महायोगी ध्यान।
    त्रिशूलधारी, डमरूधारी, हैं संहारक काली रात,
    तांडव में जिनका रौद्र रूप, ब्रह्मांड को जो करें बात।
    कालसर्प का जिनका हार, भूत-प्रेत भी डरते नाम से,
    मृत्युंजय महाकाल, शिवजी का महाक्रोधी स्वभाव।
    हर हर महादेव, महाकाल का आह्वान,
    धरा से अम्बर तक गूंजे उनका प्रचंड गान।
    कालों के काल, जिनसे कांपें सारा जहां,
    वो हैं महाकाल, शिवशंकर का महायोगी ध्यान।
    कालचक्र को पल में बदलें, जिनकी महिमा अपरंपार,
    कैलाशपति, त्रिपुरारी, विनाशक जिनके वार।
    रूद्र का जिनमें स्वरूप, भस्मासुर भी थर्राए,
    महाकाल की भक्ति में सब कुछ समा जाए।
    हर हर महादेव, महाकाल का आह्वान,
    धरा से अम्बर तक गूंजे उनका प्रचंड गान।
    कालों के काल, जिनसे कांपें सारा जहां,
    वो हैं महाकाल, शिवशंकर का महायोगी ध्यान।
    नंदी के साथ जब वो आएं, सारा संसार थम जाए,
    महाकाल के चरणों में, सबकुछ नतमस्तक हो जाए।
    दीन-दुखियों के सहारे, महाकाल की शरण में,
    शिवजी का ये भयंकर रूप, हर दिल में बस जाए।
    हर हर महादेव, महाकाल का आह्वान,
    धरा से अम्बर तक गूंजे उनका प्रचंड गान।
    कालों के काल, जिनसे कांपें सारा जहां,
    वो हैं महाकाल, शिवशंकर का महायोगी ध्यान।
    Shiv Bhakti song
    Shiv shakti song
    Mahadev Song
    Mahakal Song
    Har har mahadev
    bara jyotirlinga
    Shiv Shankar Mahakal Mahayogi
    Sankat mukt banne ke liye
    Har sankat se mukti

Комментарии •