Maharana Pratap पर कविता सुनकर Dr. Kumar Vishwas भी रोमांचित हो गए I Ajay Anjam I Kavi Sammelan

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 28 дек 2024

Комментарии • 1,5 тыс.

  • @dayasankartamrakar5464
    @dayasankartamrakar5464 Год назад +68

    अद्भुत
    आश्चर्यजनक
    अविस्मरणीय
    धन्य है वो धरा जहां ऐसे वीर सपूत जनम लेते
    मैं नमन सभी को करता हूं नत मस्तक हूं नत मस्तक हूं

  • @chanderperkash6317
    @chanderperkash6317 11 месяцев назад +45

    शब्दो का चयन बहुत सुन्दर है नमन कर्ता कवि ओर महाराणा को

  • @anshikashitole5428
    @anshikashitole5428 Год назад +246

    कुमार जी भी योद्धा की मुद्रा में आ गये।
    अद्भुत, अद्भुत
    जय मां भवानी जय शिवाजी
    जय महाराणा प्रताप जी,
    जय वीर चेतक।
    भारत माता की जय

  • @melody_SR
    @melody_SR 9 месяцев назад +59

    अद्भुत अविस्मरणीय अगर ऐसी रचनाएं रची जाती रही कवियों के द्वारा तो वह दिन दूर नहीं जब इतिहास को हमारी युवा पीढ़ी बहुत जल्द ही समझना शुरू कर देगी

  • @Tantraevamjyotish
    @Tantraevamjyotish Год назад +146

    इतनी सुंदर वीर रस की कविता, रोम रोम सिहर उठा।
    हिंदुस्तान के लिए जो बलिदान हुए , राणा प्रताप फिर से नजर आ गए, जीवांत

  • @pukrajrawal6764
    @pukrajrawal6764 Год назад +63

    कविराज अजय अंजाम, आपको हमारा बहुत बहुत प्रणाम, पूरी कविता कानो से सुनी, पर आँखे आँसुओ से राणा ओर चेतक के पद पखारती रही। जय वीर धरा मेवाड,जय मा भारती ।

  • @bharatbhoomi6030
    @bharatbhoomi6030 Год назад +85

    भारत के वीर पुत्र महाराणा प्रताप की ऐसी कविता पाठ और चेतक की गाथा सुनकर आंखों से अश्रु निकल गए लगता है कि आप खुद युद्धस्थल में हो
    जय भवानी जय महाराणा❤

  • @rameshwarsingh6977
    @rameshwarsingh6977 Год назад +31

    बहुत सुंदर और सराहनीय कविता, शौर्य और मार्मिकता का अद्भुत मिश्रण। कवि अजय अंजान जी को शैलूट।

  • @evergreenshashisharma1410
    @evergreenshashisharma1410 4 месяца назад +8

    आज मैं धनी हो गई महाराणा प्रताप की कविता सुनकर रग रग में हल्दीघाटी का दृश्य जाग उठा इस कविता पाठ को मेरा सैलूट

  • @PrashantKumar-br8zc
    @PrashantKumar-br8zc Год назад +22

    बहुत-बहुत धन्यवाद महाराणा प्रताप और आपके चेतक को भी मेरा शत शत नमन और आपका साथ देने वाले सभी वीरों को शत शत आज भी आप को आप जैसे सभी लोगों हमारे भारत वासियों को जरूरत है पता नहीं नारायण किस रूप में आप लोगों को भेज दे दोबारा इसी संसार में मेरी तो यही आशा है कि आप जैसा कोई वीर पुरुष हमारे संसार में आए और हमारे भारत देश की रक्षा करें और जनता के प्रणाम महाराणा प्रताप और आपके सभी संतो को सामंतों को

  • @rahulkumawat2752
    @rahulkumawat2752 Год назад +71

    मेवाड राजस्थान की आन बान शान कहे जाने वाले पराक्रमी महाराणा प्रताप की इस कविता को सुनकर बहुत ही अच्छा लगा और साथ में एक आग सी लग गई सीने में
    में उन सभी कवियों से एक ग्रीना करता हूं की उन कवियों ने तुर्की मुगलों के बारे मैं बढ़ चढ़ कर लिखा है
    लेकीन उन कवियों ने हमारे देश मैं जन्मे राजस्थान के उन शुरवीरों के बारे मैं बहुत कम लिखा था इस लिए आज हमे मुगलों का इतिहास ज्यादा पड़ना पड़ता है हमारे शुरवीरो का इतिहास कम पढ़ाया जाता है
    में इस मंच पर बताया गया महाराणा प्रताप के बारे में जानकारी दी इस लिए मैं आपको सादर प्रणाम करता हूं ❤

  • @s.v.s.chauhan355
    @s.v.s.chauhan355 7 месяцев назад +3

    परमवीर योद्धा। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप और वीर अश्व चेतक अमर रहें। इन दोनों वीरों को कोटि कोटि नमन

  • @bijenderchauhan3817
    @bijenderchauhan3817 Год назад +97

    मां भारती के अमर वीर योद्धा महाराणा प्रताप जी की जयंती पर शत शत नमन वंदन जय राजपूताना

  • @ravitiwari56
    @ravitiwari56 Год назад +13

    अजय भाई इस कविता के लिए आपको नमन हृदय बहुत द्रवित हो गया सुन्दर कविता

  • @VISHNUSHARMA-nz8my
    @VISHNUSHARMA-nz8my Год назад +98

    युग पुरुष, प्रातः स्मरणीय वीर शिरोमणि, मेवाड़ मुकुटमणि श्री महाराणा प्रताप सिंह जी जो बारंबार साष्टांग प्रणाम🚩🚩

    • @AryanSingh-l1r
      @AryanSingh-l1r 10 месяцев назад +4

      Bhai Maharana Pratap ke sath sath hamare Priya Chetak ki bhi Jai bolo isliye ki Rana agar tan hain to pran chetak hain Jaise ram na milenge Hanuman ke bina Hanuman na milenge Shri Ram ke Bina aise hi Chetak na milenge Maharana ke Bina Maharana na milenge chetak ke Bina Jai chetak Jai Maharana Pratap Jai bhavani

    • @AshokVaishnav-j4k
      @AshokVaishnav-j4k 9 месяцев назад +2

      Maharana Pratap

    • @rajivranjankumar3316
      @rajivranjankumar3316 Месяц назад

      Jai bharat , jai rana

    • @GeetaMachra-u2i
      @GeetaMachra-u2i 21 день назад

      महाराणा प्रताप महाराज सिंह से उपर है भाई।

  • @RajveerrawatShersingh
    @RajveerrawatShersingh 3 месяца назад +12

    राजस्थान एक वीरों की धरती है और महाराणा प्रताप पुरा वर्ल्ड में पूरा वर्ल्ड में एक योद्धा है और इस कवि को मैं कोटि कोटि प्रणाम करता हूं जय जय मेवाड़

  • @ramprakashsingh2420
    @ramprakashsingh2420 Год назад +83

    आज मैं धन्य हो गया राणा चेतक की भाव पूर्ण कविता सुनकर
    धन्य धन्य मेवाण धरा धन्य धन्य हल्दी घाटी जहां जन्मे महा राणा धन्य हो गया भारत देश हमारा।

  • @NavalSainiVlogs
    @NavalSainiVlogs Год назад +71

    *भाई यार मेरे जीवन में ऐसा काव्य पाठ अभी तक नहीं सुना आँखों में आँसू के साथ साथ रोंगटे खड़े हो गये* 🙏 *धन्य भारत माँ के सपूत*

  • @Bajrang_Yodha
    @Bajrang_Yodha Год назад +20

    इससे सुंदर रचना चेतक और राणा प्रताप जी की दोस्ती की, प्यार की, अपनेपन की कोई व्याख्या ना मैंने अभी तक सुनी है और शायद अभी तक किसी ने इससे शानदार लिखी भी न हो। अजय अंजुम जी आपने दिल छू लिया❤ आपके एक एक शब्द के साथ मैने उन दृश्यों को सोच कर कविता सुनी और यकीन मानिए आंखो से खुद ब खुद आंसु आने लगे। क्या प्यार है दो आत्माओं के बीच कि एक बोल नही सकता था और दूसरा समझ नही सकता था फिर भी अपना प्यार अपना धर्म अपना फ़र्ज़ अदा किया। सलाम है चेतक को और नमन है वीर महाराणा प्रताप जी को❤❤

  • @umachaturvedi782
    @umachaturvedi782 7 месяцев назад +3

    रोमांच क्या होता है इस शौर्यगाथा को सुनकर अनुभव कर सकते हैं धन्यहो महाराणा प्रताप शत् शत् नमन है। धन्यवाद भाई जय भारत जय जय श्री राम

  • @vijayshankarchaurasiya4125
    @vijayshankarchaurasiya4125 Год назад +83

    धरती माता के महान पुत्र महाराणा प्रताप और चेतक को कोट कोट प्रणाम करते हैं जय भारत जय भारत माता महाराणा प्रताप अमर रहे चेतक की कहानी अमर रहे मां जयवंता बाई अमर रहे

  • @K.B.-fq3iv
    @K.B.-fq3iv Год назад +8

    कवि और उनके शब्दों को सादर नमन। कई बार पढ़ा और जाने कितनी बार सुना है मेवाड़, और वीर महाराणा प्रताप के बारे में,, पर ये अब तक का सर्वश्रेष्ठ वर्णन सुना। 🙏🙏

  • @mahendrakhattri6908
    @mahendrakhattri6908 Год назад +81

    शरीर में कम्पन होने लगा , गजब उत्तेजना है , सुन कर धन्य हो गया ।

  • @chhelusingh684
    @chhelusingh684 Месяц назад +2

    अद्भुत, रोमांचकारी एवं अविस्मरणीय काव्य पाठ।
    कवि श्रेष्ठ को प्रणाम।

  • @yogeshnamdev8479
    @yogeshnamdev8479 Год назад +84

    महाराणा प्रताप जी, के श्री चरणों में हम सभी नामदेव छींपा समाज बंधुओ का बारंबार प्रणाम है नमन है जी, जय विजय मेवाड़ राज घराना जय विजय राजपुताना.

    • @SurendraSingh-ul2lh
      @SurendraSingh-ul2lh 5 месяцев назад

      ykyyk(oooo

    • @DamodarRulwal
      @DamodarRulwal 3 месяца назад

      Jai shree namdev

    • @kalyansingh8602
      @kalyansingh8602 3 месяца назад

      मेवाड़ पर काविताओ में भीलों के त्याग ,समर्पण, वीरता पर एक शब्द भी। नही बोलना कविराज के मेवाड़ इतिहास का ज्ञान अधूरा प्रतीत होता है और कविता भी पूरी नही मानी जा सकता।
      कल्याणसिंह रावत भील राजस्थान

  • @Infinitydelta19
    @Infinitydelta19 Год назад +24

    आज तक ऐसी कविता नही सुनी
    .........शब्द नही है गुणगान करने को जय भवानी ❤

  • @girdharilaltailor5440
    @girdharilaltailor5440 Год назад +18

    बहुत ही रोमांचित करने वाली गाथा है बहुत-बहुत धन्यवाद

  • @ramprakashsoni8064
    @ramprakashsoni8064 9 месяцев назад +42

    वीरता के पर्याय महाराणा प्रताप और उनके स्वामीभक्त घोड़े चेतक पर अब तक गत 60 साल से सुनी कविताओं में सर्वोत्तम कविता सुनाने के लिए युवा कवि का बहुत - बहुत आभार।

  • @dharmdev7351
    @dharmdev7351 Год назад +82

    महाराणा के सम्मान में बहुत ही अद्भुत कविता पाठ किया है आपने, चेतक के सम्मान में भारतीय वायु सेना में चेतक नाम के लड़ाकू हेलीकॉप्टर भी हे, चेतक और महाराणा प्रताप दोनो की जय हो

  • @mahadevsarkaar5495
    @mahadevsarkaar5495 Год назад +60

    चेतक हमारा इतिहास में अमर हो गया है जय स्वाभिमान🤗❤️🌹🙏

  • @Satishsingh-un4zz
    @Satishsingh-un4zz Год назад +65

    जय मेवाड़ जय भवानी जय एकलिंग जी जय अश्व शिरोमणि चेतक जिसके सवार थे श्री महाराणा प्रताप वीर योद्धा सम्राट न भूतो न भविष्ति यह बहुत ही कम देखने को मिलता है यह युगो युगो तक याद रखा जाएगा महान इतिहास कोटि कोटि नमन

    • @VijaySingh-g3v
      @VijaySingh-g3v Год назад +1

      व्व्वा

    • @munnubabu5138
      @munnubabu5138 9 месяцев назад +1

      MahaRana Pratap avm Chetak ji ko bhi Sadar Charan Vandan

  • @Akhand_Bharatiya1
    @Akhand_Bharatiya1 9 месяцев назад +6

    जय महाराणा प्रताप
    जय चेतक
    जय मां भवानी
    जय मां मनिया
    जय मां आशापुरा
    जय मां भारती
    जय मेवाड़ जय राजपूताना
    जय भारत ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤

  • @krishansharma9847
    @krishansharma9847 Год назад +64

    महाराणा के चेतक अमरत्व की इतनी अच्छी कविता आज तक नही सुनी मै कवि महोदय को प्रणाम करता हूं वंदे मातरम्

  • @i_Pawan
    @i_Pawan 9 месяцев назад +16

    भारत की माटी का वंदन अनेक बार चंदन समान इसे मस्तक लगता हुं,
    वीर रजपूतो की वसुंधरा ये वीर भूमि,
    रंगीले राजस्थान को मस्तक जुकाता हूं।

  • @vinay_pratap
    @vinay_pratap Год назад +39

    आँखों मे आँसू ला दिये 👍🏻❤❤🥰🙏🚩🚩🚩🚩

  • @supermain2086
    @supermain2086 4 месяца назад +1

    खूब आभार वाह वाह युवा कविराज जी ने क्या कवि पाठ किया है ,, बोलो, चेतक सहित महाराणा के साथ भारत मां की जय जय हो मेवाड़ जय हो भारत मां की , कविवर को बधाई हो

  • @deepeshgupta5451
    @deepeshgupta5451 Год назад +102

    आँख में आँसू आ गये सुनके ये चेतक और राणा का रिश्ता देखकर । मैं हल्दी घाटी जा चुका हूँ और ये सब सुनना बहुत ही अदभुत है । बहुत बहुत धन्यवाद ।। महाराणा प्रताप की जय भारत माता की जय 🙏🏼

    • @yogeshnamdev8479
      @yogeshnamdev8479 Год назад +4

      बिल्कुल जी.

    • @JarunpratapsinghChauhan
      @JarunpratapsinghChauhan Год назад +2

      Sahi kaha bhai

    • @pawarsamaj1144
      @pawarsamaj1144 Год назад +1

      Ll

    • @swatidanekar94
      @swatidanekar94 Год назад +1

      चेतक बिना राणा कीं प्रतिमा ना होगी दोन देह पण एक प्राण लढवयया राणा व चेतक ही वीरकथेची घरोघरी पारायणे व्हायला हवीत कोटी कोटी प्रणाम

  • @akhileshsharma-kp2fd
    @akhileshsharma-kp2fd 4 месяца назад +2

    चेतक का अद्भुत वर्णन-श्री अजय अंजुम जी द्वारा

  • @jitendrapratapsingh4941
    @jitendrapratapsingh4941 Год назад +19

    वाह भाई वाह क्या बीरता थी क्या स्वाभिमान था जय हो राणा प्रताप की जय भारत माता

  • @lokeshsharma8995
    @lokeshsharma8995 Год назад +10

    Made me cry many times.
    Bahuuuut acha likha and sunaya.
    Sbse acha🙏
    Vo nile ghode ka savar,
    Tufan dikhai deta tha
    Jis or nikl jata chetak
    Samsan dikhai deta tha
    🙏Jai Maharana Pratap
    🙏Jai Chetak

  • @RohitThakur-vv1tg
    @RohitThakur-vv1tg Год назад +37

    एक अति उत्तम रचना
    रोम रोम को प्रफुल्लित कर दिया
    जय महाराणा प्रताप

  • @mahadevsarkaar5495
    @mahadevsarkaar5495 Год назад +38

    जय श्री एकलिंगजी की जय शिवा सरदार की जय महाराणा प्रताप की जय मेवाड़नाथ की स्वाभिमान सदैव अमर रहे वीर भोग्य वसुंधरा🤗❤️🌹🙏

  • @vijaykumarsharmavijaypandi115
    @vijaykumarsharmavijaypandi115 Год назад +16

    जय मेवाड़ जय एकलिंग जी हर हर महादेव बब्बर शेर महाराणा प्रताप और राणा चेतक की जय हो

  • @drkaptansinghkaptansingh2264
    @drkaptansinghkaptansingh2264 10 месяцев назад +2

    कविवर ने एसा जिवंत दृश्य प्रस्तुत किया कि वास्तव में लगा कि हम चित्तौडग़ढ़ की लड़ाई का जिवंत दृश्य देख रहे हैं l बहुत ही सुंदर प्रस्तुति l अजय जी को कोटि कोटि धन्यावाद एवं हार्दिक बधाई, शुभकामनाएं l

  • @Manassingh27150
    @Manassingh27150 Год назад +26

    वास्तव में वीर रस की कविता को कैसे अद्‌भुत गढ़ा । चेतक की वास्तविक शक्ति व उसका राणा के प्रति भक्त का मार्मिक वर्णन किया है, कवि श्रेष्ठ ने ।🦁🦁🏹🏹🇮🇳🇮🇳🇮🇳

  • @sarveshkumarpandey3662
    @sarveshkumarpandey3662 Год назад +5

    बहुत ही सुन्दर कविता पढ़ी है आपने ।सुन कर अश्रु विंदु छलक पड़े। बहुत बहुत धन्यवाद तथा आभार

  • @dubeyvijayshankar6421
    @dubeyvijayshankar6421 Год назад +11

    आपके इतने सुनहरे ऐतिहासिक कविता से हम जनमानस को प्रेरणा मिलती है

  • @vivekthakur-ey6gu
    @vivekthakur-ey6gu Год назад +6

    राणा चेतक के साथ साथ भारत माता कि जय, चेतक और प्रताप सिंह एक दिल तो दूसरी धड़कन और दोनो रण कौशल में मुंगलो के बाप थे, राणा के साथ उन सभी वीरों को नमन जिन्होंने हल्दी घाटी me शहादत दी, जय मेवाड़ जय एक लिंग जी,🚩🚩🚩
    अदभुत प्

  • @KKsinghAD
    @KKsinghAD Год назад +31

    अद्भुत अविस्मरणीय आश्चर्यजनक और और ओजपूर्ण कविता बहुत-बहुत आभार आप को जितना धन्यवाद दिया जाए कम है निशब्द हो नमन करता हूं

  • @venkateshchamnar8366
    @venkateshchamnar8366 Год назад +3

    बहोत बढीया.... ❤चेतक और राणा प्रताप की अद्भुत प्रेम कहाणी सबके सामने रखी...😙😍😊❤ शरीर पर रोंगटे खडे हो गए...

  • @rameshwarsingh6977
    @rameshwarsingh6977 Год назад +10

    क्या बात है ? वाह कवि जी , बहुत सुंदर कविता और उम्दा प्रस्तुति।

  • @devilalaheeryadav09
    @devilalaheeryadav09 8 месяцев назад +35

    जय महाराणा प्रताप जय चितौड़ जय मेवाड़ जय जय राजस्थान

  • @bhupendrakshatri8628
    @bhupendrakshatri8628 Год назад +65

    मेवाड़ सम्राट महाराणा प्रताप पर कविता दिल को छू लिया धन्यवाद अजय एवम कुमार विश्वास जी

    • @nirbheysingh1832
      @nirbheysingh1832 Год назад +2

      🙏🙏🙏🙏🙏

    • @SunilSharma-y6y2e
      @SunilSharma-y6y2e 9 месяцев назад +1

      JAI SRI RAM JAI HINDU RAST HINDU HINDI HINDUSTAN JANSAKHA NIYANTRAN KANOON JALDI SA JALDI LANA BHAUT JARURI HAI

    • @neelimashrivastava8137
      @neelimashrivastava8137 9 месяцев назад

      0:17 0:52 ​@@nirbheysingh1832

  • @Groupfornormalfun
    @Groupfornormalfun Год назад +12

    है नमन सदा उस चेतक को, जिसने राणा हित प्राण गंवाए थे|
    है नमन सदा उस राणा को, जिसने मेवाड़ पर प्राण लुटाये |
    इस कविता में वह दृश्य दिखा, जो हल्दीघाटी में घटा कभी |
    घावों के लहू था से लतपत तन , एक पग भी पीछे ना हटा कभी |
    राणा ने चेतक योद्धा को, जब अंतिम दृश्य में विदा किया|
    सच कहता हूँ अंजाम अजय जी, उसने हमको है रुला दिया |
    है नमन आपको भी की आपने, ऐसा गुणगान सुनाया है |
    राणा और चेतक के बीच का, रिश्ता सबको दिखलाया है |
    है धन्य धरा मेवाड़ की, जहाँ राणा ने जन्म लिया |
    चेतक ने भी प्राण दिए, मरकर भी खुद को अमर किया |

  • @laxmisrivastava5228
    @laxmisrivastava5228 Год назад +34

    अद्भुत अद्भुत प्रस्तुति है आदरणीय 🌹🙏

  • @ShankarlalAgrawal-qc5qr
    @ShankarlalAgrawal-qc5qr 2 месяца назад +5

    महाराणा प्रताप जैसे वीर सपूतों ने सनातन धर्म को जिंदा रखा है नहीं तो मुगल साम्राज्य में हिंदू धर्म मिट जाता महाराणा प्रताप की कविता वीरगति गाने के लिए कुमार विश्वास जी आपको बहुत बहुत बार बारनमन

  • @bhagwanprayash2443
    @bhagwanprayash2443 Год назад +178

    मेवाड ( राजस्थान ) की आन बान शान कहे जाने पराक्रमी महाराणा प्रताप की इस कविता को सुनकर आंखे अश्रु जल मै डूब गई l कविता लिखने व पढ़ने वाले इन कवि को मै दिल से अभिनंदन करता हु l

    • @EdCEvarTes543
      @EdCEvarTes543 Год назад

      हकीकत यह है कि,,,,
      भारत में सबसे बड़ा सेक्स रैकेट चलाने वाले अजमेर शरीफ दरगाह मजार चिश्ती और कोंग्रेस के नेता ने मिलकर सैकड़ों हिन्दू लड़कियों का ब्लैक मेल करके शारीरिक शोषण किया है,,,, उस दरगाह पर बुलडोजर चलवा कर उखाड़कर फेंक ना तो दूर,,,,
      लेकिन अब भी राजस्थानी महामूर्ख हिन्दू समाज वहां जाकर हरी चादर पर सिक्के उछाल रहे हैं,,,,
      हिन्दू समाज को इतना सामान्य ज्ञान भी नहीं है कि किसी पीर फकीर दरगाह मजार ख्वाजा का भारत वर्ष में कोई लेना देना नहीं है कोई संबंध नहीं है।

    • @statuskiduniya777
      @statuskiduniya777 Год назад +8

      Ha sir mujhe bhi bahot proud filing huwa Mere Bhagwan Ji ke bhakt ki Kavita sunkar😎🦁

    • @mahendrasingh-ou5yn
      @mahendrasingh-ou5yn Год назад +3

      🎉

    • @user-ny4pq1nu7y
      @user-ny4pq1nu7y Год назад

      Dare is care🎉❤🎉❤🎉🎉❤

    • @FoolvatiDevi-vy6dk
      @FoolvatiDevi-vy6dk Год назад

      ​❤2²ŵŵt9😊😅😮😢😂 8:28

  • @nirdipsinhsisodiya8691
    @nirdipsinhsisodiya8691 Год назад +6

    सही में यार आपने पहेली अदा में दिल जीत लिया वाह ❤❤

  • @rachnarachitrr
    @rachnarachitrr Год назад +76

    अश्रु निकल गए 😢😢😢😢😢 चेतक सिर्फ़ चेतक नहीं था साँस था महाराणा प्रताप जी का ❤❤❤❤❤

  • @PramKumar-e1j
    @PramKumar-e1j Год назад +4

    😮 महाराणा प्रताप और शिवाजी महाराज का इतिहास पूरे भारत वर्ष में पढ़ाया जाए जय महाराणा प्रताप
    जय शिवाजी महाराज।।

  • @AbhishekKumar-ky4ls
    @AbhishekKumar-ky4ls Год назад +141

    अकबर के बाप महाराणा प्रताप को सादर नमन🚩🚩🙏🚩🙏🚩🙏🙏🚩🙏🚩

    • @LaxminarayanBhatt-q2w
      @LaxminarayanBhatt-q2w 9 месяцев назад +6

      So,muchthankyou,Poeit,Sir

    • @Drgopal862
      @Drgopal862 8 месяцев назад +1

      श्रीमान्, अकबर गन्दगी था।

  • @mahadevgadri3928
    @mahadevgadri3928 Год назад +7

    , जय श्री महाराणा प्रताप सिंह जी को सादर प्रणाम जय मेवाड़ जय राजपुताना

  • @adarshmaurya.0007
    @adarshmaurya.0007 8 месяцев назад +3

    वीर रस की कविता को सुनकर आंसू निकल आए वो केवल महान चेतक पर ही आधारित हो सकती है ।❤❤❤❤

  • @sssingh3157
    @sssingh3157 Год назад +11

    वीर रस की अच्छी कविता ।धन्य वह कवि जिसकी वाणी में पौरुष झलकता है ।

  • @PunyapratapShukla
    @PunyapratapShukla 11 месяцев назад +3

    गर्व है अपनी हिन्दी पर उनके कवियों पर और इतिहास रचने वाले वीरों पर। जैस्वदेश I।

  • @Jaimaa-n9n
    @Jaimaa-n9n Год назад +18

    साथियों कविताएं तो अब तक बहुत सुनी लेकिन यह अदभुत प्रस्तुति मन को मोह गई क्या सुंदर वर्डो की रचना की ह नमन है बारम्बार आपको 🙏

  • @suvarnsinhrajput4795
    @suvarnsinhrajput4795 11 месяцев назад +6

    ❤ जय महाराणा प्रतापसिंह जय मेवाड जय राजपुताना जय मेवाड जय राजस्थान!!!...

  • @brijmohansingh1984
    @brijmohansingh1984 Год назад +15

    धन्यवाद देता हूँ महांराना प्रताप राजपूतों की कहानी है👌🥀👌🥀👌🥀👌 सनातन संस्कृति के आजादी आऐगा मुसलमान को सभी देशवासियों के नेता बोट की खातिर जाली टोपी पहनता है हिन्दू धर्म के लोगों को हरा हरा उजला टोपी लगाकर हिन्दू मुसलमान बनते हैं🌹 क्षणिक सुख चैन की लालसा के लिए जागो हिन्दू धर्म के लोगों

  • @chandrasekharchaudhary1483
    @chandrasekharchaudhary1483 Год назад +2

    यह कविता नहीं हकीकत है हमारे देश में महाराणा प्रताप जैसे योद्धा को इससे अच्छी श्रद्धांजलि नहीं और जिस तरह से आपने चेतक के पोरस का वर्णन किया है
    संपूर्ण चित्रांकन आंखों के सामने आ गया मैं आपको और आपके गुरुजनों और माता-पिता को बार-बार नमन वंदन करता जय सनातन जय श्री कृष्णा

  • @rajeshdhupar1243
    @rajeshdhupar1243 Год назад +63

    ❤ महाराणा प्रताप की जयंती पर कोटि-कोटि नमन ❤

  • @reenayadav7818
    @reenayadav7818 7 месяцев назад +4

    गर्व है हमें की हम उस देश के वासी है जहाँ महाराणा प्रताप जैसे शेरों ने जन्म लिया है 🚩🚩

  • @b.s.chauhan5293
    @b.s.chauhan5293 Год назад +29

    बहुत सुन्दर कविता सुनाया आदरणीय आपने
    शरीर का रोम रोम प्रफुल्लित हो गया 🙏🌹❤️🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

    • @shwetashrivas5864
      @shwetashrivas5864 Год назад

      Le haath khadak kandhe bhaala
      Sine mein dhadhakti le Jwala
      Chetak sanchal kud pada. Or
      Shoor veer ban ke wo tut pada

  • @satyapalsingh6686
    @satyapalsingh6686 9 месяцев назад +3

    सत सत नमन ओर नत मस्तक सनातन के सरताज आन बान ओर शान श्री हिन्दू सरताज महा माहा राणा प्रताप को सत सत नमन

  • @TheTraderEyes
    @TheTraderEyes Год назад +234

    आज मैंने चेतक का इतना मार्मिक चित्रण शब्दों के माध्यम से पहली बार देखा, जिसका घोड़ा ऐसा हो तो वो महाराणा कैसा होगा,। जय महाराणा प्रताप 🙏🙏🙏

    • @arjunbhil6591
      @arjunbhil6591 Год назад +9

      I love you bro.....

    • @sangharshpath
      @sangharshpath Год назад +5

    • @MaganlalGupta-hr2ip
      @MaganlalGupta-hr2ip Год назад

    • @baldeosingh8722
      @baldeosingh8722 Год назад +5

    • @laxmansinghkarnawat1728
      @laxmansinghkarnawat1728 9 месяцев назад

      CCC ccc ccc ccc cçcçccc cccccccçcccçcçcçcccççÇcccccccccCccçcccccccçccccccccccçcccccccc❤cccçcccccccccçcccccccccccccccccccccccccccccccccccccccccccccçcccCcccç😅CcçccCÇCCcc😅cçccccc😅ccccccccc😅ç😅cc😅cccccçc😅cccccc😅c😅çcc😅C😅c❤çccccccccccccccccccccccçCcccccccccccccccccçccccccccccçcccccccçcccc😅ccçc😅çccc😅cccc😅cccçc😅cccç😅cccc😅ççccccccccccc😅ccccçccccccçcccccccccçcccçccccc😅çccccccccccccccccccçccççccçccççccccccccccççççcccçcccccccccçcccccccccccccçccccccççccçccççcccçccccccccçççccçccçc😅ccccccccccc😅😅CCCC😅çCcc😅Cc
      CCC cccçcc

  • @luckychannelchouhan5079
    @luckychannelchouhan5079 9 месяцев назад +1

    Jai maharana partab ki Jai chetak ki .... bahut acha gaya kavi ji aapne bahut bahut dhanyawad....

  • @santoshtripathi8102
    @santoshtripathi8102 Год назад +9

    अति सुन्दर कबिता आप को सादर नमन🙏 आप ने तो वास्तवि दृश्य ही प्रस्तुत कर दिया लगता है कि उस दृश्य का प्रत्यक्ष साक्षात्कार हो रहा हो आप की जै हो🙏🙏🙏🙏🙏🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩

  • @DineshBhat-j9o
    @DineshBhat-j9o 9 месяцев назад +2

    मेवाड़ के लाल महाराणा प्रताप ओर लिले चेतक को कोटी कोटी नमन 🎉🎉🎉

  • @dhaneshtiwari8629
    @dhaneshtiwari8629 Год назад +35

    बहुत सुंदर कविता इस कवि को कोटि-कोटि नमन

  • @mahadevsarkaar5495
    @mahadevsarkaar5495 Год назад +6

    धन्य हूं में मेने शिशोदिया वंश में जन्म लिया जहां हमारे यहां ऐसे महानपुरूषों ने जन्म लिया है हमारे यहां बप्पा रावल राणा रतन सिंह मां पद्मावती राणा कुंभा राणा सांगा राणा उदय सिंह महाराणा प्रताप राणा अमर सिंह जी जैसे योद्धाओं ने जन्म लिया था🤗
    जय श्री एकलिंगजी की
    जय कुलदेवी मां बाणेश्वरी की
    जय मेवाड़नाथ की
    जय शिवा सरदार की जय महाराणा प्रताप की🤗❤️🌹🙏

  • @krishnankv1660
    @krishnankv1660 Год назад +6

    अद्भुत कविता। अद्भुत प्रस्तुति। जय श्रीकृष्ण

  • @RanaramMayal
    @RanaramMayal 8 месяцев назад +15

    बहुत ही सुंदर है महाराणा प्रताप की शूरवीरता की कविता!❤❤

  • @statuskiduniya777
    @statuskiduniya777 Год назад +39

    Maharana Pratap Singh Ji ke Sabhi bhakto ko bhagwan sukhi rakhe 🙌🏻💗🙏🌹🚩 Jay bhavani Jay Rajputana riyasat Jay Mewad 🚩 Jay jay Siyaram ji ki jai ho 🚩❤️💐 🪔

  • @बालकृष्णशुक्ल
    @बालकृष्णशुक्ल 8 месяцев назад +1

    वाह वाह वाह अद्भुत कविता दिव्य भव्य ओजपूर्ण

  • @preetampandey4433
    @preetampandey4433 Год назад +10

    अद्भुत कविता 🙏 जय हो अजय अंजाम की ❤❤️❤️❤️🌹🙏

  • @shitalkarad9408
    @shitalkarad9408 11 месяцев назад +3

    मेवाड़ नरेश महाराणा प्रताप और चेतक,और अजय अंजाम को तन मन से सलाम❤🎉😢

  • @APSINGH-zd2xp
    @APSINGH-zd2xp Год назад +12

    अद्भुत, अकल्पित, अप्रतिम कविता। शत- शत नमन 🙏
    मानो युद्ध क्षेत्र का साक्षात दर्शन हो गया। 🙏
    बहुत-बहुत साधुवाद कविवर अजय अंजाम जी।
    राणा, चेतक के साथ-साथ भारत माता की जय बोलो। 🇮🇳

  • @vinodsingh4107
    @vinodsingh4107 Год назад +1

    शानदार जय हो
    आपकी कविता सुनकर आंखों में आंसू आ गए

  • @bobysharma739
    @bobysharma739 Год назад +9

    महाराणा प्रताप को हृदय से नमन करता हूं

  • @nandaniprasadmishra-fz9uw
    @nandaniprasadmishra-fz9uw 10 месяцев назад +2

    शौर्य एवं पराक्रम के प्रतीक महाराणा प्रताप की जय हो मेवाड़ की धरती को नमन🎉🎉🎉

  • @saritapatil2212
    @saritapatil2212 Год назад +55

    जय महा राणा प्रताप जय महाराष्ट्र जय शिवराय जय शंभूराजे जय भारत 🙏🙏🙏🙏

    • @EdCEvarTes543
      @EdCEvarTes543 Год назад

      केवल कविता को,,,,,
      हकीकत यह है कि,,,,,
      भारत में सबसे बड़ा सेक्स रैकेट चलाने वाले अजमेर शरीफ दरगाह मजार ख्वाजा चिश्ती और कोंग्रेस के नेता ने मिलकर सैकड़ों हिन्दू लड़कियों को ब्लेक मेल करें है शारीरिक शोषण किया है,,,, उस दरगाह पर बुलडोजर चलवा कर उखाड़कर फेंक ना तो दूर रहा,,,,
      लेकिन महामूर्ख राजस्थानी प्रजा आज भी वहां जाकर हरी चादर पर सिक्के उछाल रहे हैं,,,,,
      बेवकुफ हिन्दू समाज को इतना भी ज्ञान नहीं है कि किसी पीर फकीर दरगाह मजार ख्वाजा का भारत वर्ष में कोई लेना देना नहीं है कोई संबंध नहीं है।

    • @opgenaopgena
      @opgenaopgena Год назад

      Ol

    • @rajeshskumarrawal8868
      @rajeshskumarrawal8868 Год назад +1

      ❤❤❤❤jai maharana pratap ji jai shree chatrapati shivaji maharaj ki jai sambhaji maharaj ki jai jijau maa saheb ❤❤❤❤❤❤❤❤❤

    • @MukeshMukesh-yt7mq
      @MukeshMukesh-yt7mq 3 месяца назад

      Jay maa bhawani Jay shivaji maharaj ki jay maharana pratap ki

  • @Rohan_Menaria
    @Rohan_Menaria Год назад +22

    हिंदुआ सूरज , मेवाड़ गौरव , प्रात स्मरणीय, वीर शिरोमणि भगवन महाराणा प्रताप को कोटि कोटि नमन 🙇🚩
    जय मेवाड़ 🚩

  • @SonuSaini-vz2fw
    @SonuSaini-vz2fw Год назад +1

    Bhaut vadia Ajay🚩veera ji Koti koti parnaam Sada Sanatani maan abhimaan🐅Rana k🐅Rana🦁Maharana pratap ji👏🏻🚩Jai Mahakaal ji Waheguru ji da Khalsa Waheguru ji di Fateh ji Jai Jai sanatan Ji Ajay Kumar veera ji nd Bharati sanatani veero bhehnu ji👏🏻Rab Rakha🚩

  • @jaimewar06
    @jaimewar06 Год назад +42

    हमें बहुत गर्व है की हम भी मेवाड़ के है जय मेवाड़

    • @prtashantsenger3813
      @prtashantsenger3813 11 месяцев назад +3

    • @omprakashrathoud7537
      @omprakashrathoud7537 10 месяцев назад +1

      ॐ.. आयुष्मान भव : यशस्वी भव : शुभाशीष सदा स्वस्थ ब प्रसन्न रहो चिरंजीव भव : अनुज श्री *****

    • @krishnakeshariya749
      @krishnakeshariya749 10 месяцев назад

      ❤मुझे गर्व है मेरे गुरु maharana pratap जी पर❤

    • @VishnuprasadDubey-vb8dl
      @VishnuprasadDubey-vb8dl 9 месяцев назад

      😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮दीawwal❤😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮😮❤ ❤😂🎉😢😊स l za za🎉😮😮😮😮😮😅❤veer​@@omprakashrathoud7537

    • @AnshumanVaidya-n5f
      @AnshumanVaidya-n5f 9 месяцев назад

      ​@@prtashantsenger3813❤ hu ni

  • @bhaskaramit2522
    @bhaskaramit2522 5 месяцев назад +182

    हमारे देश के राजा महाराजा ही नहीं बल्कि घोड़े भी कुशल योद्धा हुआ करते थे। राणा चेतक के साथ साथ भारत माता की जय बोलो ❤❤

    • @Ashutosh-sl8lu
      @Ashutosh-sl8lu 2 месяца назад +5

      6

    • @anirudhamitra8370
      @anirudhamitra8370 Месяц назад

      ​@@Ashutosh-sl8lu😮q😮q😮😮😮😮q😮1¹😮q😮q😮1😮q😮1😮😮😮😮😮😮11q😮😮😮q11😮17th to attend the qt I am in light namaste 🙏 🙏 quorum namaste I I in light namaste I 🙏 😀 😄 we enjoyed enjoyed 😉 😀 😀 😄 😄 😊 😎 😁 😉 😀.

    • @mylittleworld694
      @mylittleworld694 Месяц назад

      10:08 l​@@Ashutosh-sl8lu

    • @KailashKumarRajputboy
      @KailashKumarRajputboy Месяц назад +1

      Jay ho Maharana Pratap Ji Jay ho chetek ji

  • @kanhiyaprasad6798
    @kanhiyaprasad6798 Год назад +21

    महाराणा प्रताप (और चितौड़ व मेवाड़)की गौरव गाथा सुनते है भारतीय होने पर गर्व होता है।

  • @rajendrasingh-ck8zu
    @rajendrasingh-ck8zu 2 месяца назад

    कवि अजय अंजाम और कुमार विश्वास जैसे कवि अपनी कविताओं से इस देश की सोई हुई जनता को जगाने का अविस्मरणीय प्रयास कर रहे हैं इनको बारम्बार धन्यवाद और प्रणाम 🙏🙏🙏

  • @amritchoudhary594
    @amritchoudhary594 Год назад +7

    लाजवाब 🚩🚩🙏🙏🙏

  • @TheSanataniSiddhi
    @TheSanataniSiddhi 6 месяцев назад

    तन मन में जोश भर दिया इस अद्भुत कविता ने ।
    ये मात्र एक कविता नहीं पूर्ण सच्चाई है जो जिसको हर एक शब्द में महसूस किया जा सकता है ।
    जय मेवाड़
    जय महाराणा
    सत सत नमन ।

  • @pankajchauhan2856
    @pankajchauhan2856 Год назад +6

    ❤❤❤ जय हो भारत माता की जय हो चेतक जय हो महाराणा प्रताप

  • @ManojKumar-jf8wh
    @ManojKumar-jf8wh Месяц назад +1

    महाराणा जैसा कोई नही। अद्भुत शूर वीर।शत शत नमन।