मैं 6-7 साल से यूट्यूब पर इस देश भक्ति गीत को खोज रहा हूं जिसे मेरे प्रिय गायक उदित नारायण जी ने गाया है आज जाकर मेरी खोज पूरी हुईं प्रसार भारती का बारंबार धन्यवाद 🙏🙏
शायद साल 1997 के बाद ये देशभक्ती पर गीत दूरदर्शन पर आना बंद होगया था , तबसे ये देशभक्ती गीत सुनने के लिये कान तरस रहे थे, 2010 से इस देशभक्ती पर् गीत को सर्च कर रंहा हुं,जैसे ही इस देशभक्ती पर गीत की याद आती थी तो गूगल, यु टुब पर इस गीत को सर्च करता था l लेकीन आज 26 साल बाद ये देशभक्ती गीत सूनने को मिला है l धन्यवाद प्रसारभारती..
ये गीत मुझे मेरे बचपन में ले गया। हजारों यादें ताज़ा हो गई। ये कोई साधारण गीत नहीं है। 90 के दशक के बच्चों को इन गीतों ने जीवन की दिशा दी। हमें अपने देश और संस्कृति से प्रेम करना सिखाया इन गीतों ने। मैं आज बहुत भावुक हो गया कई वर्षों बाद इस गीत को सुनकर। हम इतने वर्षों में आधुनिक हो गए किंतु बदले में हमने क्या मूल्य चुकाया है, उसपर ध्यान नहीं दिया। हमने शुद्ध वातावरण खो दिया, अपनी संस्कृति खो दी, संबंधों की प्रगाढ़ता खो दी, बिना कारण मुस्कुराने की आदत खो दी, अपना निर्मल और दयालु स्वभाव खो दिया, और निश्छल प्रेम की आत्मा खो दी। काश हम फिर से उस समय में जा पाते। संसाधन भले ही कम होते, किंतु जीवन में प्रेम और सुकून होता।
Oh my God my God. Everytime I remember doordarshan or patriotic songs I used to type and type since past 15 years and umpteenth requests on various platforms. It has been uploaded 2 months ago but I have been busy hence couldn't access RUclips much. Today upon searching and finding it itself gave me goosebumps and upon listening tears automatically rolled down remembering great times , young parents, simple childhood and so many other memories. I bow down and salute the uploader...Sir u have made my day and perhaps many more to come.🙏🙏🙏🇮🇳🤝
For Years and years and years , I was living to hear this song . For a fraction of second I went back to 90's where air and water was pure , our mind was pure. Every day was like a festival. All seasons used to be very much beautiful that I am ready to sacrifice everything to get it back. There was beautiful winter , today's rain is not even one in million of those days. summer was not like a frying pan as it is today. If I die today, I can die happily
जब में छोटा था तो इस देश भक्ति गीत में जो दृश दिखते थे तो मुझे और मेरे दिल को बड़ा सुकून मिलता था शायद अब वो सुकून सारी दुनिया को देख कर भी न मिले ज़िन्दगी तो वही थी यारो अब तो बस कट रही है जैसे तैसे। काश ऐ पल फिर लौट आए। ❤
मैं पिछले 8 सालों से हर हफ्ते इस मधुर गीत को यूट्यूब, गूगल सब जगह ढूंढ रहा था। कई बार कॉमेंट में लिखा पर गीत नही मिला। प्रसार भारती आपका बहुत बहुत धन्यवाद❤❤❤
आप सब लोगों की तरह मैं भी कई सालों से इस देश भक्ति गीत को ढूंढ रहा था पर कही मिल नही रहा था इस गीत को मैने इंटरनेट पर हर जगह ढूंढा पर कही नही मिला अपने बचपन में सुना था DD NATIONAL चैनल पर, इस बात को करीब 25 बर्ष हो गए होंगे तभी से मेरे कानों में यह गीत गुनगुनाता रहता था आज जाकर यह गीत 1 बार फिर सुनने को मिला, यह गीत सुनकर 1 बार फिर बचपन का वो दौर याद आ गया इस गीत को हम लोगों तक पहुँचाने के लिए आप सभी को कोटि कोटि धन्यवाद इस गीत को मेरे सबसे पसंदीदा गायक श्री उदित नारायण सहाब एवं लता मंगेशकर जी ने गया है Thank you❤❤
Yeh gana Bharat ke atit ki tarah hoga, log kahenge ki bharat pehle aisa hua karta tha, shayad ab se 40-50 varsh baad bharat Puri tarah se badal chuka hoga,
बहुत बहुत धन्यवाद अपलोड करने वाले टीम को, मेरा बचपन याद आया और उतनी ही उत्सुकता आज भी स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस दोनों दिन के लिए। तब मैं स्कूल विद्यार्थी थी और आज प्रोफेसर... ये दो दिन सबसे बड़ा त्यौहार, मेरा राष्ट्रीय पर्व 😊
मैं पिछले दस वर्षों से इस गीत को दूंढ रहा था। प्रसार भारती का धन्यवाद करने के लिए आज मेरे पास शब्द नहीं हैं। आपका हृदय से कोटि कोटि धन्यवाद प्रसार भारती। मैं अन्य कुछ भी ढूंढ रहा हूँ जैसे हम भारत की बेटी हैं गीत। महाराणा प्रताप धारावाहिक जिसमें मुकेश खन्ना राणा सांगा की भूमिका में थे। अन्य भी पुरानी चीजों को प्रसारित करें। आपका बड़ा उपकार होगा। 🙏🙏🙏🙏🙏
ना जाने कितने सालो से मैं इस गाने को ढूंढ रहा था, कितनो को इस गाने के लिए Request की आज सुबह सुबह सुनील ji ने इस गाने की link share की, इनका तहे दिल से शुक्रिया। and Thank you प्रसार भारती for uploading this song 🙏🙏😇❤❤❤❤❤
बचपन में खूब दूरदर्शन पर इस गाने को सुना,गर्व से सीना चौड़ा हो जाता था ।2013 से यूट्यूब आदि पर सर्च कर रहा रहा लेकिन नहीं मिला, आज एक प्रयास से सर्च हो गया। थैंक्स यूट्यूब
जैसा की इस अधभुत और आलौकिक संगीत से सजे गीत की शान में सभी ने कहा वैसे ही मुझे भी कई सालों के प्रयास और लंबे समय के इंतज़ार के बाद यूट्यूब के माध्यम से ये गीत सुनने को मिला और जिसने भी ये गीत सुना वो जानता है इस गीत की महत्वता ये गीत और इस का संगीत बताता है की पूरे ब्रह्मांड में इस पृथ्वी पर कहीं और नहीं सिर्फ भारत है जीवन की उत्पत्ति का मूल आधार जैसे एक पूरे शरीर में जीवन के लिए हृदय सबसे प्रमुख भूमिका निभाता है वैसे ही इस पूरे ब्रह्मांड में पृथ्वी पर जीवन के लिए भारत ही है वो स्थान जहां से पूरी पृथ्वी पर जीवन व्याप्त है और ये पहचानना मुश्किल नहीं है कि यहां की संस्कृति संगीत और सुरों के माध्यम से अदम्य अलौकिक और अदभुत संवेदन भावना सभी के दिलों तक पहुंचती है और ये विशेषता सिर्फ भारत की भूमि में है ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
इस अदभुत गीत को जिसने भी सुना वो मंत्रमुग्ध हो गया । आप अलौकिक और कर्णप्रीय ये गीत भी सुने जो उदितनारायण जी और अभिजीत जी की आवाज़ में जिसे जितनी बार सुनो पर कम है ये तीनों गीत यूट्यूब के माध्यम से आज हमें सुनने को मिलते हैं ये बहुत बड़ी उपलब्धि है ये जिसने कभी दूरदर्शन पर सुने हैं साल 1990 से ................ अब जो ये सुनने को मिले हैं में बहुत खुश हूं जो ये मुझे मेरा बचपन याद दिलाते हैं ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो आप भी ये तीनों गीत यूट्यूब पर सुन सकते हैं भारत भारत हम इसकी संतान मेरे भारत नमन तुझको विजयी विश्व तिरंगा प्यारा ❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
यह जो कॉलेज की छात्राए आती है मुझे इस दौरान का संगीत और दृश्य सबसे अधिक सुंदर लगता था ,,,मै सोचता था शायद यह शिमला का नजारा है ,,क्या कभी मै भी यहां जा सकूंगा ,, ,, बचपन भी क्या चीज है,,,अब न जाने कितनी बार शिमला घूम लिया
2024 में यूट्यूब चैनल पर इस अनमोल गीत को सुन रहा हु, बचपन की याद आ गई,hm in gano ko पूरा देख जाते थे😢😢❤ दूरदर्शन पर ❤,ये गाना याद हो गया था ।आज फिर एक बार इस गाने को सुनकर मन गदगद हो गया ❤❤❤❤❤
Ye song main 1998 me Doordarshan pe dekha tha...pichhle 5yrs se main RUclips pe search kar rha hu...aaj achanak se mujhe mil gya...bahut bahut Dhanywaad 🙏
इस गीत को मैं पिछले 10 वर्षो से ढूंड रहा था, एक तो यह देश भक्ति गीत दूसरा 1997 की वो बचपन के दिन जब चारो ओर शांति हुआ करती थी अब वो दिन बहुत दूर चले गये😢😢😢😢
1996-97 mein yeh deshbhakti song Maine apne school Jhabelwali mein 15th August 1996-97 main Savtantrta divas pe gaaya tha aur mein pratiyogita mein 1st aaya thaa uss smay mein 7th class mein padta tha aur mujhe prize Principal Berry sahab ne ek watch gift ki thi Jo ki aaj bhi mujhe apna bachpan yaad aa gyaa yeh Deshbhagti song DD National pe bahut aata thaa Maine Kai baar iss song ko search Kiya par nahi Mila but Aaj Mila hai to main bahut khush hoon Pawan Jhabelwali old student Govt.High School Jhabelwali Distt Sri Muktsar Sahib(Punjab)
बचपन की याद आ गई इस गीत को देख सुनकर बहुत ही छोटा था जब ये गीत कभी कभी दूरदर्शन पर आता था बहुत ढूंढा इस गीत को आज अचानक ही यूट्यूब पर मिला. भारत भारत..... हम इसकी संतान
Almost after 21-22 years I am listening to this song. Can't explain my joy. Was searching this every possible platform. Finally!!! My childhood memories.
Jab se mene mobile liya hai tab se me ye song roj surch karti or finali aaj muje ye song dekhne ko Mila bahot bahot tq bachapan yahi song dekhake badi huyi hu bahot sari yade judi hai meri es song se
I am from Pakistan, I got goosebump while listening to this, took me to 90s my days we used to watch DD on TV and it was fun to seek help to rotate antenna to get better quality
मुझे ये बहुत बहुत ही पसंद है मै अपने बचपन मे इस बहुत सुनती थी।मै इस गाने को हमेशा सर्च करती रहती थी और आज ये गाना मुझे मिल गया।आज कम से कम 24-25 साल बाद ये गाना सुन रही हू ।मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मेरा पसंदीदा गाना मिल गया अब मै कभी भी इस गाने को सुन सकती हू।आपका बहुत-बहुत धन्यवाद प्रसार भारतीय 🙏🙏🙏🙏❤❤❤❤❤❤❤
There was a time when true India was shown in songs ...for eg. This song......mile sur mera tumhara.....and many more old songs of 90s,......if today songs are to be remixed....then only some selected bollywood actors and actress are shown.....which does not represent whole India...and All Indians...this is why i love 90s songs.....
इस देश भक्ति गीत सुनकर ऐसा लगता जैसे मैं अपना सारा देश को भ्रमण कर लिया, धन्यवाद प्रसार भारती
मैं 6-7 साल से यूट्यूब पर इस देश भक्ति गीत को खोज रहा हूं जिसे मेरे प्रिय गायक उदित नारायण जी ने गाया है आज जाकर मेरी खोज पूरी हुईं प्रसार भारती का बारंबार धन्यवाद 🙏🙏
Same
Main bhi
Mei bhi
Ha bhai
Same fan base...u r not alone
शायद साल 1997 के बाद ये देशभक्ती पर गीत दूरदर्शन पर आना बंद होगया था , तबसे ये देशभक्ती गीत सुनने के लिये कान तरस रहे थे, 2010 से इस देशभक्ती पर् गीत को सर्च कर रंहा हुं,जैसे ही इस देशभक्ती पर गीत की याद आती थी तो गूगल, यु टुब पर इस गीत को सर्च करता था l लेकीन आज 26 साल बाद ये देशभक्ती गीत सूनने को मिला है l धन्यवाद प्रसारभारती..
Same to same yhi meri story
97,98,99, Tak aata tha ye song😢😢
Congress ne aise deshbhakti geet band kiye the
2001 ya 2002 tk aaye
Same
कान तरस गये थे ये गीत सुनने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद प्रसार भारती
15 साल से ढुंढ रहा था यह गीत, धन्यवाद आपका ❤
আমি ২৫ বছর ধরে খুঁজছি
গানের শিরোনাম মনে আসতেছিলো না
Oo Bhai......15 saal se me bhi
ur dp is 🔥😊
@@sonuvibhar2999 thanku bro
जो छाप दूरदर्शन ने 90 के समय छोड़ी है वो मरते दम तक नहीं मिट सकती,,, इतनी खूबसूरती आज़ कहा
Bilkul sahi
I'm agree with you
मेरे आखों मे पानी आजता जब ये सॉन्ग सुनता हु कास वो दौर वापस आ सकता 😢
Right
Yes
DD चैनल ने कुछ दिया ना दिया, ऐसे खूबसूरत गीत ज़रूर दिए 🙏
Bilkul sahi
Bro kya abb bhi dd national chanel majood hai ??
@@amankamboj3584 haan bro mojood hai, Har 26th January aur 15th august pared wahi dekhta hoon
nahi bro bahut kuth diya jo aaj koi nahi de sakta
जिन लोगो के यहां कॉमेंट हैं इनके अलावा कोई और इस सॉन्ग का महत्व समझ भी नही सकता हमारा बचपन या हमारी किशोरावस्था को यादें जुड़ी हुई हैं इसके साथ
Thank
ये गीत मुझे मेरे बचपन में ले गया। हजारों यादें ताज़ा हो गई। ये कोई साधारण गीत नहीं है। 90 के दशक के बच्चों को इन गीतों ने जीवन की दिशा दी। हमें अपने देश और संस्कृति से प्रेम करना सिखाया इन गीतों ने। मैं आज बहुत भावुक हो गया कई वर्षों बाद इस गीत को सुनकर। हम इतने वर्षों में आधुनिक हो गए किंतु बदले में हमने क्या मूल्य चुकाया है, उसपर ध्यान नहीं दिया। हमने शुद्ध वातावरण खो दिया, अपनी संस्कृति खो दी, संबंधों की प्रगाढ़ता खो दी, बिना कारण मुस्कुराने की आदत खो दी, अपना निर्मल और दयालु स्वभाव खो दिया, और निश्छल प्रेम की आत्मा खो दी। काश हम फिर से उस समय में जा पाते। संसाधन भले ही कम होते, किंतु जीवन में प्रेम और सुकून होता।
Desh me bhi aag laga rakhi hai
Anyone in 2024 🎉?
It brings back my whole child hood.
Bachpan m sunte the❤❤
लग भग 23,24 साल बाद सुन रहा हूँ इसे सुनकर मुझे क्या हो रहा है ये मेरा दिल जनता है
Bachpan yad aa gya
Same feeling here , sir
Oh my God my God.
Everytime I remember doordarshan or patriotic songs I used to type and type since past 15 years and umpteenth requests on various platforms.
It has been uploaded 2 months ago but I have been busy hence couldn't access RUclips much.
Today upon searching and finding it itself gave me goosebumps and upon listening tears automatically rolled down remembering great times , young parents, simple childhood and so many other memories.
I bow down and salute the uploader...Sir u have made my day and perhaps many more to come.🙏🙏🙏🇮🇳🤝
Super
यह देश भक्ति गीत हमें अपना बचपन याद दिलाता है और अपनी संस्कृति का एहसास कराता है❤❤❤ भारत माता की जय ❤जय हिंद जय भारत
कोई बिछडा मीत मिला ऐसा लगा ये गाना सुनकर, कबसे खोज रहा था हर जगह
😢😢😢😢😢😢😢😢
😭😭😭😭😭
For Years and years and years , I was living to hear this song . For a fraction of second I went back to 90's where air and water was pure , our mind was pure. Every day was like a festival. All seasons used to be very much beautiful that I am ready to sacrifice everything to get it back. There was beautiful winter , today's rain is not even one in million of those days. summer was not like a frying pan as it is today.
If I die today, I can die happily
surely . those good old 90s . we are lucky . we lived in that era
you are right
कम से कम 15 साल से इस गाने को ढूंढ रहा हूं youtube पर. इसका जिम्मेदार दूरदर्शन है कि कभी youtube पर डाला ही नहीं.
Mai bhul gaya tha ye gana iske beech ke bol yaad agaye toh ek dum search Kiya and literally I got tears in my eyes such a golden days those were
❤❤
जब में छोटा था तो इस देश भक्ति गीत में जो दृश दिखते थे तो मुझे और मेरे दिल को बड़ा सुकून मिलता था शायद अब वो सुकून सारी दुनिया को देख कर भी न मिले ज़िन्दगी तो वही थी यारो अब तो बस कट रही है जैसे तैसे। काश ऐ पल फिर लौट आए। ❤
मैं पिछले 8 सालों से हर हफ्ते इस मधुर गीत को यूट्यूब, गूगल सब जगह ढूंढ रहा था। कई बार कॉमेंट में लिखा पर गीत नही मिला। प्रसार भारती आपका बहुत बहुत धन्यवाद❤❤❤
Main b
बस अब किसी तरह हम भारत की बेटी हैं मिल जाये, वो नहीं मिल रहा है दूरदर्शन पे आने वाला संस्करण
I am also bro❤❤❤
One more song honge kamyab ek thin❤❤
SAME
same here
Kon kon maanta h ki ham sab ek hai aur sabhi Bharat se pyar karte h??????
Chal be hatt
@@rabinarayanbehera7897
❤️🙏🇮🇳🙏
@@pankajgangwar31ये खालिस्तानी होगा 😂😂
Bilkul Bhai hum sabhi ek hain
Bilkul Bhai hum sabhi ek hain
DD national zindabad from Sialkot Pakistan ❤❤❤
आप सब लोगों की तरह मैं भी कई सालों से इस देश भक्ति गीत को ढूंढ रहा था
पर कही मिल नही रहा था
इस गीत को मैने इंटरनेट पर हर जगह ढूंढा पर कही नही मिला
अपने बचपन में सुना था DD NATIONAL चैनल पर, इस बात को करीब 25 बर्ष हो गए होंगे
तभी से मेरे कानों में यह गीत गुनगुनाता रहता था
आज जाकर यह गीत 1 बार फिर सुनने को मिला, यह गीत सुनकर 1 बार फिर बचपन का वो दौर याद आ गया
इस गीत को हम लोगों तक पहुँचाने के लिए आप सभी को कोटि कोटि धन्यवाद
इस गीत को मेरे सबसे पसंदीदा गायक श्री उदित नारायण सहाब एवं लता मंगेशकर जी ने गया है
Thank you❤❤
पता नहीं क्यों ये गीत और इसकी सारी कॉपियाँ क्यों ग़ायब कर दी गई थी।
१० साल से इस गीत को खोज रहा था
प्रसार भारती को बारंबार नमन ।
Yeh gana Bharat ke atit ki tarah hoga, log kahenge ki bharat pehle aisa hua karta tha, shayad ab se 40-50 varsh baad bharat Puri tarah se badal chuka hoga,
मेरे प्यारे सिंगर उदित जी गाया है
बहुत बहुत धन्यवाद अपलोड करने वाले टीम को, मेरा बचपन याद आया और उतनी ही उत्सुकता आज भी स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस दोनों दिन के लिए। तब मैं स्कूल विद्यार्थी थी और आज प्रोफेसर... ये दो दिन सबसे बड़ा त्यौहार, मेरा राष्ट्रीय पर्व 😊
दुरदर्शन का मजा भारत भारत हम इसकी संतान 1990 का भारत!
बरेच दिवस झाले मी हे गीत शोधत होतो, लहानपणी दूरदर्शन वर हे गीत पहायला मिळायचे, खूप छान वाटले बरेच वर्षांनी हे गीत ऐकून.
मैं पिछले दस वर्षों से इस गीत को दूंढ रहा था।
प्रसार भारती का धन्यवाद करने के लिए आज मेरे पास शब्द नहीं हैं।
आपका हृदय से कोटि कोटि धन्यवाद प्रसार भारती।
मैं अन्य कुछ भी ढूंढ रहा हूँ जैसे
हम भारत की बेटी हैं गीत।
महाराणा प्रताप धारावाहिक जिसमें मुकेश खन्ना राणा सांगा की भूमिका में थे।
अन्य भी पुरानी चीजों को प्रसारित करें। आपका बड़ा उपकार होगा। 🙏🙏🙏🙏🙏
ना जाने कितने सालो से मैं इस गाने को ढूंढ रहा था, कितनो को इस गाने के लिए Request की आज सुबह सुबह सुनील ji ने इस गाने की link share की, इनका तहे दिल से शुक्रिया। and Thank you प्रसार भारती for uploading this song 🙏🙏😇❤❤❤❤❤
मुझे आज मिला ये गाना बचपन मे सुना सुना था और आज 21,9, 2023मे सुना है आंखे भर आई 😢
10 वर्ष की खोज आज सफल हुई धन्यवाद प्रसार भारती दूरदर्शन🙏
Searching this song since 2008 , Thanks for uploading. Jai Hind
I was from 2010
Always i was getting mile sur song instead of this one
Kya time tha yar woh .. kitne acche desh bhagti ke Geet aate the.. abb to bas nafrat hi flaa rhe tv par log
1:52 Haryanavi nagada dance
Childhood memories....udit narayan ❤❤❤❤
खुशी इस बात की है कि वो दौर हम देख पाए
मन उदास होता है कि वो दौर फिर न देख पाएंगे
1990's काश वो दिन फिर आ जाए
दूरदर्शन की यादें बचा कर रखें
यादों से चेहरे पर नई मुस्कान पहचान फिर से वही ऊर्जा मिल जाती है
बचपन में खूब दूरदर्शन पर इस गाने को सुना,गर्व से सीना चौड़ा हो जाता था ।2013 से यूट्यूब आदि पर सर्च कर रहा रहा लेकिन नहीं मिला, आज एक प्रयास से सर्च हो गया। थैंक्स यूट्यूब
यह मेरे बचपन का सबसे फेवरेट गीत था जो मैंने ब्लैक एंड व्हाइट टीवी पर देखा था
जैसा की इस अधभुत और आलौकिक संगीत से सजे गीत की शान में सभी ने कहा वैसे ही मुझे भी कई सालों के प्रयास और लंबे समय के इंतज़ार के बाद यूट्यूब के माध्यम से ये गीत सुनने को मिला और जिसने भी ये गीत सुना वो जानता है इस गीत की महत्वता ये गीत और इस का संगीत बताता है की पूरे ब्रह्मांड में इस पृथ्वी पर कहीं और नहीं सिर्फ भारत है जीवन की उत्पत्ति का मूल आधार जैसे एक पूरे शरीर में जीवन के लिए हृदय सबसे प्रमुख भूमिका निभाता है वैसे ही इस पूरे ब्रह्मांड में पृथ्वी पर जीवन के लिए भारत ही है वो स्थान जहां से पूरी पृथ्वी पर जीवन व्याप्त है और ये पहचानना मुश्किल नहीं है कि यहां की संस्कृति संगीत और सुरों के माध्यम से अदम्य अलौकिक और अदभुत संवेदन भावना सभी के दिलों तक पहुंचती है
और ये विशेषता सिर्फ भारत की भूमि में है
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Bachpan yad aagaya😂 bahut din se talash karrahe the nai milraha tha ab mila gogal me
मै इस गीत को 10साल से youtube Google
हर जगह तलाश कर रहा था
आपका बहुत बहुत धन्यवाद 🙏
काश कोई वो दिन फिर से ला दे ,
वही सुकून दिल को दिला दे ॥❤❤
मैं भी इस गाने को बहुत सालों से ढूंढ रहा था,
मीठा बचपन याद आ गया 👌👌
Very very nice song excellent song excellent song excellent song excellent song 👍👍👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏👏😊😊
इस अदभुत गीत को जिसने भी सुना वो मंत्रमुग्ध हो गया । आप अलौकिक और कर्णप्रीय ये गीत भी सुने जो उदितनारायण जी और अभिजीत जी की आवाज़ में जिसे जितनी बार सुनो पर कम है ये तीनों गीत यूट्यूब के माध्यम से आज हमें सुनने को मिलते हैं ये बहुत बड़ी उपलब्धि है ये जिसने कभी दूरदर्शन पर सुने हैं साल 1990 से ................
अब जो ये सुनने को मिले हैं में बहुत खुश हूं जो ये मुझे मेरा बचपन याद दिलाते हैं ऐसा लगता है जैसे कल की ही बात हो आप भी ये तीनों गीत यूट्यूब पर सुन सकते हैं
भारत भारत हम इसकी संतान
मेरे भारत नमन तुझको
विजयी विश्व तिरंगा प्यारा
❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤
लगभग 12 साल से सर्च कर रहा हूं इस गीत को। अब जाकर मिला है। इस गीत के मिलने की उम्मीद ही खत्म हो गई थी। Thank you प्रसार भारती
Our heartiest first citizen of India Today great salute to you our highness 🪔🇮🇳🫀🧖🪁🪔🤦
यह जो कॉलेज की छात्राए आती है मुझे इस दौरान का संगीत और दृश्य सबसे अधिक सुंदर लगता था ,,,मै सोचता था शायद यह शिमला का नजारा है ,,क्या कभी मै भी यहां जा सकूंगा ,, ,, बचपन भी क्या चीज है,,,अब न जाने कितनी बार शिमला घूम लिया
खुप खुप धन्यवाद 🙏🙏🙏 प्रसार भारत... 🙋♂️🙋♂️🙋♂️🙋♂️🙋♂️👍👍👍👍👍 खुप दिवस हे गाणं शोधत होतो.... 💐💐💐🙏🙏🙋♂️
मीही
क्या बताऊँ मिल गया फिर से बचपन मे चला बहुत बहुत धन्यवाद इतना प्यारा गीत बनाने वाले सभी का
Childhood song ,India the land of rich diversity ❤️
Wow childhood memories came alive 💓💓💓
लगभग 15 साल बाद आज अक्टूबर 2024 में इस गाने को ढूंढ पाया हूँ। प्रसार भारती का अनंत धन्यवाद।
मै भी इस गीत को काफी समय से खोज रहा था। इसके लिए रिक्वेस्ट भी डाली, और इसे देखकर बचपन याद आ गया , पर ये अभी अधुरा है। पर बहुत अच्छा लगा।
2024 में यूट्यूब चैनल पर इस अनमोल गीत को सुन रहा हु, बचपन की याद आ गई,hm in gano ko पूरा देख जाते थे😢😢❤ दूरदर्शन पर ❤,ये गाना याद हो गया था ।आज फिर एक बार इस गाने को सुनकर मन गदगद हो गया ❤❤❤❤❤
Bilkul esa h tha
I love my india🇮🇳 sach m kitna pyara h hamara desh kisi ki nazar na lage
विविधता के बावजूद हमारी एकता ही भारत की पहचान है ❤❤
Ye song main 1998 me Doordarshan pe dekha tha...pichhle 5yrs se main RUclips pe search kar rha hu...aaj achanak se mujhe mil gya...bahut bahut Dhanywaad 🙏
Hum jab bache the ye song baar baar sunte the bahat achha lagta he bahat yaad ati he usi time ka abhi tak ❤❤❤❤🎉 Jay hind jay bharat 🎊🌺🪔🪔
Saagar sang kinare hai fulon...sang baharein hai ❤
Last vala baccha Mera पसंदीदा बच्चा है
Missing those golden days very much😥😥kaash wo din fir se waapis aa jaaye mai 9 years ka tha now m 36 yrs old😢😢
Me roj sunta hu isko great s🎵 ❤
क्या दिन थे वो जो अब लोट नहीं सकती हैं
अपलोड करने वाले का बहुत बहुत आभार । मुझे यह गाना सात- आठ साल लगातार खोजने के बाद आज मिला है।
इस गीत को मैं पिछले 10 वर्षो से ढूंड रहा था, एक तो यह देश भक्ति गीत दूसरा 1997 की वो बचपन के दिन जब चारो ओर शांति हुआ करती थी अब वो दिन बहुत दूर चले गये😢😢😢😢
1996-97 mein yeh deshbhakti song Maine apne school Jhabelwali mein 15th August 1996-97 main Savtantrta divas pe gaaya tha aur mein pratiyogita mein 1st aaya thaa uss smay mein 7th class mein padta tha aur mujhe prize Principal Berry sahab ne ek watch gift ki thi Jo ki aaj bhi mujhe apna bachpan yaad aa gyaa yeh Deshbhagti song DD National pe bahut aata thaa Maine Kai baar iss song ko search Kiya par nahi Mila but Aaj Mila hai to main bahut khush hoon Pawan Jhabelwali old student Govt.High School Jhabelwali Distt Sri Muktsar Sahib(Punjab)
please share lyrics at time 2:20 female voice
इतना खूबसूरत गीत दूरदर्शन ने अब तक क्यो नही अपलोड किया ? मैं10 साल से इस गीत को खोज रहा हु । 90 के दशक ये गीत दूरदर्शन पर आता था ।
धन्य हुआ ये गाना सुनकर🎉
बचपन की याद आ गई इस गीत को देख सुनकर
बहुत ही छोटा था जब ये गीत कभी कभी दूरदर्शन पर आता था
बहुत ढूंढा इस गीत को
आज अचानक ही यूट्यूब पर मिला.
भारत भारत..... हम इसकी संतान
I love this song. Very very much.
❤❤❤❤
Boy hood days. Memmories
94 me ye so song dd 1 par aata tha , bahut proud feeling sbout India
बचपन की यादें ताजा हो गई
Ye yaade hum kabhi bhi nahi bhool sakte , wo time kabhi lautkar nahi aa payega ❤
यह गाना को पिछले 15 साल ढूंढ के बाद आज मिली।।। यह मेरा बचपन की स्मृति के गान है।। जो tv par dekha tha 🙏
😭😭😭 काश बचपन फिर से लौट आये.. गाना बचपन मे बहुत सूनते थे
Superb Era. ❤❤❤
Ye wala deshgeet, mile sur mera tumhara, aur ,vijyi vish tiranga pyara ye tino song real goosebumps dete h ❤❤❤
धन्यवाद प्रसार भारती पुरालेख गृह 🙏🙏
बोले समय का एक तारा ❤❤ पुराना संगीत को भी शामिल करे
मैं कब से इस गीत को खोज रहा था और आखिरकार आज यह युटुब पर मिल ही गया प्रसार भारती का बहुत बहुत❤❤❤❤ धन्यवाद
Almost after 21-22 years I am listening to this song. Can't explain my joy. Was searching this every possible platform. Finally!!! My childhood memories.
😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢😢me aaj bta nhi sakta kitna khus hu ... Me es song bhut salo se dudh rha hu but Aaj ja top pe hi mil gaya.... Thank you so much 🙏🙏
My bhi😢
We grew up with it ❤, we used to live with love and peace. Where have we come today?😢, much love and respect to all ❤🙏🏻
Mai 30 sall bad ye gana sun Raha hu ❤❤❤❤
Jab se mene mobile liya hai tab se me ye song roj surch karti or finali aaj muje ye song dekhne ko Mila bahot bahot tq bachapan yahi song dekhake badi huyi hu bahot sari yade judi hai meri es song se
मुझे भी बहुत पसंद हैं ये गीत ❤
JAY BHARAT
अपना ये वतन अपना ये चमन इस देश को भारत कहते है.... इस गीत को भी यूटयूब पर लाने की कृपा करे 🙏
Bahut saalo se ish song ko khoj Rahi this ajj mil gayi . Bachpan ki saari yaadein ish gane meh chupe hua hai. Dhanyawad 🙏
बिल्कुल
Me hamesa DD national ke geet ko sunta hu
I am from Pakistan, I got goosebump while listening to this, took me to 90s my days we used to watch DD on TV and it was fun to seek help to rotate antenna to get better quality
रोना ही आगया यारो 🥺🥺 बो
सादगी फिर याद अगयी आज कहा खो गए बो दिन ❤️❤️डीडी नेशनल ❤️❤️
मुझे ये बहुत बहुत ही पसंद है मै अपने बचपन मे इस बहुत सुनती थी।मै इस गाने को हमेशा सर्च करती रहती थी और आज ये गाना मुझे मिल गया।आज कम से कम 24-25 साल बाद ये गाना सुन रही हू ।मुझे बहुत अच्छा लग रहा है कि मेरा पसंदीदा गाना मिल गया अब मै कभी भी इस गाने को सुन सकती हू।आपका बहुत-बहुत धन्यवाद प्रसार भारतीय 🙏🙏🙏🙏❤❤❤❤❤❤❤
There was a time when true India was shown in songs ...for eg. This song......mile sur mera tumhara.....and many more old songs of 90s,......if today songs are to be remixed....then only some selected bollywood actors and actress are shown.....which does not represent whole India...and All Indians...this is why i love 90s songs.....
Oh aaj mila aakhir ye gana
Thank You for this song. I have been searching this song for about 2 decades. My goodness I found it 03-08-24 today.
Thanks prasar bharti
Very nice song excellent song excellent song excellent song excellent song 👍👍❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤❤😊😊
Thank you Mera Bachman wala song dikhane k liye kb s wait kr rhe the
मै पिछले पाच साल से इस गाने को प्रसार भारती का बहुत शुक्र गुजार .