श्याम बाबा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 5 фев 2025
  • औरंगाबाद में श्याम बाबा के भजनों पर झूमे श्रद्धालु
    औरंगाबाद। औरंगाबाद में गुरुवार की रात्री प्राचीन नागेश्वर शिव मंदिर के मैदान में श्री श्यामा श्याम सकीर्तन मंडल के तत्वाधान में खाटू श्याम का तृतीय विशाल सकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया गया जिसका संचालन सिंगर सोनू सैनी ने किया इस अवसर पर कलाकारों ने देर रात तक शमा बांध दिया।श्री श्याम मित्र मंडल के पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना कर अखंड ज्योति जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया दीपेश सिंघल द्वारा बाबा का छवि श्रंगार के साथ कोलकाता का अलौकिक श्रंगार किया गया मास्टर नूर मेहरा ने आ गया में दुनिया दारी सारी बाबा छोड़ के,लेने आ जय खाटू वाले रिंगस के उस मोड़ पे भजन गाकर श्रदालुओ को झूमने पर विवश कर दिया।हरियाणा की सिंगर परविंदर पलक ने गाया में निर्धन तू सेठ सावरा के फायदा इस यारी का,बता कद ताड़ा खोलेगा बाबा बद किस्मत मारी का
    कार्यक्रम आयोजको ने सिंगरों को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।महोत्सव में कार्यकारी अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन बुलंदशहर के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार गोयल पत्रकार, नकुल गुप्ता पत्रकार, सुरेंद्र शर्मा पत्रकार, राजीव गुप्ता डॉक्टर कैलाश अग्रवाल,अजय गोयल,हिमांशु अग्रवाल,मंटू अग्रवाल,सतीश अग्रवाल,अमन गिरी,मयंक गर्ग,सुरेश अग्रवाल,नीरज अग्रवाल,जयप्रकाश गुप्ता,अंकुर अग्रवाल,रमेश लोधी,मनोज गर्ग,नितिन अग्रवाल ,सोनू अग्रवाल, हनी अग्रवाल मुख्य रूप से मौजूद रहे इस अवसर पर सुरक्षा की द्रष्टि से थानाध्यक्ष नितीश भारद्वाज,एसएसआई मुनेंद्र शर्मा, चौकी इंचार्ज विनोद अहलावत सहित पुलिस फोर्स तैनात रही

Комментарии •