5 लीटर दूध से बढ़ाकर 200 लीटर किया।👍 आज लोग लाइन लगा कर खरीदते हैं दूध। राजबाग गौशाला जोधपुर।

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 5 окт 2024
  • #जोधपुर शहर में सूरसागर क्षेत्र में माली ओर अग्रवाल जैन समाज द्वारा यह #गौशाला संत सुखराम दास जी के नाम से शुरू की गई।
    बहुत ही छोटी सी जगह में घरों से परित्यक्त #गोमाता की सेवा की जाती है। यहाँ सिर्फ 120*120 की ही जगह उपलब्ध है। कुछ वर्ष पूर्व यह सभी 200 गौवंश से सिर्फ 5 लीटर #दूध मिलता था। ट्रस्टियो ओर गौसेवक बाबूराम पटेल जो कि पेशे से LSA भी है ने मेहनत कर इसे 200 लीटर तक पहुँचाया है। आज दूध इस गौशाला से 60 रु लीटर लोग लाइन लगा के ले जाते हैं।
    ऐसे छोटे बालक जिनको किसी कारण से मा का दूध नही मिल पाता उन्हें ओर #कैंसर जैसे रोगों से ग्रसित लोगो को वरीयता से दूध दिया जाता है। कैंसर रोगियों को #निःशुल्क #गौमूत्र भी उपलब्ध करवाया जा रहा है।
    स्थान की कमी के कारण ट्रस्ट ने पहली मंजिल पर भी गोमाता को रखा है। जैसे इंसान #फ़्लैट में रहता है। गोबर एकत्रित होकर सीधा #किसान के #खेत मे भेज देते हैं।
    गोमाता को खिलाने के लिए अभी ज्वार का अच्छा चार ओर बांटा प्रचुर मात्रा में देते हैं।
    स्थान की कमी के कारण आज बहुत सारी तकलीफ यह गौशाला को हो रही है। पक्का फर्श भी मजबूरी रहा क्योंकि गंदगी को रोकना जरूरी था। अन्यथा यह कीचड़ कभी खत्म नही होता।
    यहाँ यह जानकर खुशी हुई के गौशाला आज लगभग 70प्रतिशत #आत्मनिर्भर है। ऐसी गौशालाओ ओर गौसेवकों को हमारा #youtube परिवार नमन करता है।
    गौशाला सम्पर्क सूत्र -
    बाबूराम पटेल - +919116728282
    भारत सिंह राजपुरोहित
    Dairy Agri Consultant - 7023332304
    email- gousevaa@gmail.com

Комментарии • 95