आख़िर कौन बनेगी IPL 2024 का चैंपियन |

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 8 сен 2024
  • Welcome to our channel ‪@Gamewinningmantra‬ !!
    आख़िर कौन बनेगी IPL 2024 का चैंपियन
    IPL 2024 Final, KKR ही बनेगी चैंपियन, SRH की हार पक्की है, इन 3 बातों में छिपे हैं सारे संकेत
    क्या लगता है कौन जीतेगा IPL 2024 का खिताब? सवाल बड़ा है. भले ही इसका सटीक जवाब मैच खत्म होने के बाद आए लेकिन संकेत अभी से मिलने शुरू हो गए हैं. बड़ी बात ये है कि सारे संकेत KKR के साथ हैं. IPL 2024 का खिताब तो KKR ही जीतेगी. फाइनल मुकाबले में SRH की हार तय है. बेशक आप कहेंगे कि हम ये सब इतना दावे से कैसे कह रहे हैं? तो ये सब दावे से नहीं बल्कि उन संकेतों के आधार पर हम कह रहे हैं, जो IPL 2024 के फाइनल मुकाबले से पहले सामने आए हैं. हमें ऐसे 3 संकेत मिले हैं, जो इस बात की ओर लगातार इशारा कर रहे हैं कि शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ही चैंपियन बनेगी. मतलब काव्या मारन के सनराइजर्स की हार पक्की है.
    KKR को चैंपियन बताने वाला पहला संकेत
    पहला संकेत तो IPL 2024 में KKR और SRH के बीच अब तक हुई टक्कर में ही छिपा है. फाइनल से पहले दोनों टीमें IPL 2024 में 2 बार भिड़ चुकी हैं और दोनों ही मौकों पर बाजी KKR के नाम रही है. इसमें से पहली टक्कर लीग के तीसरे मैच में हुई थी और दूसरी क्वालिफिकेशन 1 में.
    अब इसमें संकेत ये छिपा है कि IPL इतिहास में सिर्फ 1 बार साल 2017 में ऐसा हुआ है जब किसी टीम ने पिछली सभी भिड़ंत में हार के बाद उसी विरोधी के खिलाफ फाइनल खेला और जीता. इसके अलावा 6 मौकों पर जो टीम पिछली टक्कर में हारी वो सेम विरोधी के खिलाफ फाइनल में भी आकर हारी है. मतलब, KKR के चांसेज ब्राइट हैं क्योंकि उसने SRH को पिछली दोनों भिड़ंत में हराया है.
    KKR को जिताने वाला दूसरा संकेत
    KKR के IPL 2024 का खिताब जीतने का दूसरा संकेत पिछले 6 सीजन के नतीजे से मिलता है. साल 2018 से लेकर 2023 तक IPL उसी टीम ने जीता है, जिसने क्वालिफायर 1 जीता है.
    SRH की हार पक्की है! तीसरा संकेत
    कोलकाता नाइट राइडर्स के चैंपियन बनने की ओर इशारा करने वाला तीसरा और आखिरी संकेत श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस का फाइनल से पहले हुआ फोटो शूट है. IPL में साल 2019 से यही होता आ रहा है कि जो कप्तान ट्रॉफी के बाईं तरफ खड़ा रहा है, जीत उसी की हुई है. IPL 2024 के फाइनल के फोटो शूट में ट्रॉफी के बाईं तरफ श्रेयस अय्यर हैं. मतलब ये कि KKR चैंपियन बन सकती है.
    गरजेंगें गौतम गंभीर या पैट कमिंस करेंगे कमाल, चेन्नई में आज होगा सबसे बड़ा धमाल
    कोलकाता नाइट राइडर्स ने 10 साल पहले दूसरी बार आईपीएल जीता था. ये उसका दूसरा खिताब था. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद का इकलौता खिताब 2016 में आया था. दोनों ही टीमें इसके बाद एक-एक बार फाइनल में पहुंचीं और दोनों को चेन्नई ने हराया. संयोग से दोनों के बीच चैंपियनशिप की जंग चेन्नई में ही होने जा रही है. करीब 65 दिन, 3 अलग-अलग कोने में बसे शहर और तीसरी टक्कर. आईपीएल 2024 की दो सबसे बेहतरीन टीमों की कहानी यही रही है.
    23 मार्च को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में अपने सफर की शुरुआत की थी. शायद ही किसी ने सोचा होगा कि 2 महीने बाद सीजन के सबसे आखिरी मैच में फिर इन दोनों की टक्कर होगी और इस बार दांव पर होगा दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग का खिताब. लेकिन क्रिकेट इसलिए ही तो खास है क्योंकि जो सोचा नहीं जाता, अक्सर वो हो जाता है. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम यानी चेपॉक में आज कोलकाता और हैदराबाद के बीच IPL 2024 का फाइनल खेला जाएगा.
    If you like this video then please do like, share and comment on this video.
    Please subscribe our channel for your daily dose of motivation, gaming strategies, and success stories that inspire.
    #cricket #cricketnews #sportsnews #sports #viral #trending

Комментарии •