श्वान को कुए से निकालते समय जहरीली गेस से गौसेवक हुआ बेहोश फिर क्या हुआ देखें पूरी वीडियो

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 6 сен 2024
  • 4 दिन से कुए मे पड़े श्वान को गौसेवको ने 16 घंटे की कड़ी मशक्कत करके सुरक्षित बाहार निकाला
    गौसेवक सुदामा कुशवाह ने
    अपनी जान जोखिम मे डालकर एक बार सांस न मिलने के बाद, द्वारा अंदर घुसे तो बेहोश हुए बेहोश होने के बाद तीसरी बार कुए मे घुसकर गौसेवक सुदामा कुशवाह ने श्वान को जीवित व सुरक्षित बाहार निकाला
    मुरैना:- थाना स्टेशन रोड़ के अंतर्गत फाटक बाहार पी जी कॉलेज के सामने खुले पड़े कुए मे एक श्वान (कुतिया) गिर गयी जिसकी सूचना गौरक्षा दल के प्रदेश महामंत्री रुद्रप्रताप सिंह को स्थानीय गौसेवक सचिन शर्मा ने दी सूचना मिलते ही गौसेवक मोहित प्रजापति, नंदकिशोर रेस्क्यू का सामान लेकर मौके पर पहुंचे फिर सुदामा कुशवाह, विक्की, कल्ला यादव, बंटी यादव मौके पर पहुंचे और कुए मे देखा तो कुआ काफी गहरा था श्वान उसमे घूम रही थी फिर स्थानीय लोगो ने बताया कि यह लगभग पाँच दिन से कुए मे पड़ी हुई है और स्थानीय लोगो ने उसे निकालने की काफी कोशिश कि लेकिन निकाल नही पाए फिर गौसेवको ने कुए मे सीड़ी डाली गौसेवक सुदामा कुशवाह को बॉडी हार्डनेड पहनाया और गौसेवक सुदामा धीरे धीरे कुए मे उतरे तो उन्हे घुटन महसूस होने लगी तो गौसेवक को उपर खींच लिया उसके बाद कुए मे पाँच से सात बाल्टी पानी डाला तो गौसेवक सुदामा फिर कुए मे घुसे और नीचे तक पहुँच गए लेकिन फिर दम घुटने लगा और ऊपर आते आते बेहोश हो गए थोड़ी देर बाद पलटी हुई आराम मिला फिर देखा कि श्वान तो जीवित है फिर फायर ब्रिगेड बुलाई और कुए मे पानी डलवाया उसके बाद गौसेवक फिर कुए मे घुसे और नीचे तक पहुंचे फिर श्वान डरी हुई थी तो बार बार हमला कर रही थी फिर गौसेवक ने कड़ी मशक्कत करके उसको पकडा और ऊपर खींच लिया
    गौसेवको मे गौ रक्षा दल के प्रदेश महामंत्री रुद्रप्रताप सिंह, मोहित प्रजापति,नन्दकिशोर, विक्की, सचिन शर्मा, उमाशंकर उपाध्याय, सतीश गोयल, सोनू, संजय गोयल,गजेंद्र, कल्ला यादव,राहुल राठौर,अजीत परिहार,मोनू, कुलदीप राठौर,वार्ड के पार्षद प्रदीप यादव, नगर निगम के गाड़ी अड्डा प्रभारी रवि घुरैया, श्यामवीर,फायर ब्रिगेड टीम आदि लोग
    उपस्थित रहे

Комментарии • 9