सूर्य मंदिर टुसू मेला बुंडू झारखंड 2025 | surya mandir mela bundu jharkhand |
HTML-код
- Опубликовано: 7 фев 2025
- सूर्य मंदिर टुसू मेला बुंडू झारखंड 2025 | surya mandir mela bundu jharkhand | #suryamandir #tusumela
सूर्य मंदिर (Surya Mandir ) झारखंड की राजधानी रांची से दक्षिण-पूर्व दिशा में लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर प्रधान नगर एदलहातु, बुंडू में स्थित है। यह मंदिर NH - 33 के बिल्कुल नजदीक है इस कारण यहाँ पर आवागमन की सुविधा बहुत अच्छी है।
सूर्य मंदिर बुंडू को एक विशाल रथ के रूप में दर्शाया गया है जिसमें कुल 18 चक्के जो पुराणों के प्रतिक हैं और 7 घोड़े जो इंद्रा धनुष के रंगों के प्रतिक हैं। कहा जाता है की भगवान राम वनवास के समय इसी जगह पर भगवान सूर्य की उपासना किये थे। ऐसा प्रतीत होता है जैसे भगवान सूर्य अपने रथ पर सवार होकर बैठे हैं और सातों घोड़े रथ को खींच रहे हैं।
मंदिर के अंदर भगवान शिव माता पार्वती और भगवान गणेश जी की भी प्रतिमा स्थापित है। इस मंदिर की आधारशिला स्वामी श्री वासुदेवानंद सरस्वती के द्वारा 24 अक्टूबर 1991 को रखी गयी और मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा स्वामी श्री वामदेव जी महाराज के द्वारा 10 जुलाई 1994 को सम्पन हुई।
सूर्य मंदिर बुंडू में हर वर्ष 25 और 26 जनवरी को विराट टुसू मेला का आयोजन किया जाता है ।
इस मेला को दूर दराज से लोग देखने के आते हैं।
#Suryamandirmelabundu #mela #melatour #melavlog2025 #melavlogs #melavlogvideo #bundu #bundutamad #suryamadir #tusumela2025 #tusugeet2025 #melavidi #suryamandirmela #bundusuryamandir
#tusumelabundujharkhand #tusu_geet_2025
#tusugeet #suryamandir #rkofficial #jharkhandmela #suntemplejharkhand
बहुत सुंदर लागलक ❤
Jharkhand ki sanskriti ki jabardast prastuti