डीएम ने कार्यों का निरीक्षण किया
HTML-код
- Опубликовано: 7 фев 2025
- #naintal #breakingnews #market #work #dm #जिलाधिकारी
डीएम ने तल्लीताल क्षेत्र में निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण
नैनीताल। डीएम वंदना सिंह ने तल्लीताल में हो रहे कार्यों का निरीक्षण किया । साथ ही कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करने कद निर्देश दिए।
शुक्रवार को तल्लीताल क्षेत्र में डीएम वंदना सिंह ने निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने ठंडी सड़क व डांठ में हो रहे सौंदर्यीकरण के कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने सड़क , बाजार व पार्किंग स्थलों पर टैक्सी बाइक खड़ी होने पर नाराजगी जताई। उन्होने जल्द प्राइमरी स्कूल के समीप बन रही पार्किंग के कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही रोडवेज काम्प्लेक्स में लोगों को आवंटित दुकानों को किराए में लगाने की शिकायत पर डीएम ने प्रातधिकरण सचिव व पालिका ईओ को दुकानों के आवंटन की फाइल दिखाने के निर्देश दिए। इस दौरान प्राधिकरण सचिव विजयनाथ शुक्ल, एसडीएम प्रमोद कुमार, लोनिवि ईई रत्नेश सक्सेना, ऐई जीएस जनोटी व पालिका ईओ दीपक गोस्वामी मौजूद रहे।
#youtubeshorts #shostvideo #viralvideo