नायब बीजेपी को हरवाने पर क्यों तुले हैं?

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 15 сен 2024
  • ‪@webmirchi_team‬
    हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार में प्रदेश भर के नगर पार्षद, निगम पार्षद, डिप्टी मेयर, चेयरमैन, मेयर आदि की मीटिंग बुलाई। यह पूरी तरह राजनीतिक मीटिंग थी।
    हम जानते हैं कि किसान आंदोलन के चलते बीजेपी हरियाणा के गांव में जन आधार खो चुकी है इसीलिए पार्षदों और मेयर के सहारे शहरी जनता का वोट बैंक साधने का प्रयास किया जा रहा है।
    मीटिंग के दौरान मंच पर हरियाणा के विकास कार्यों की एक फिल्म दिखाई गई। इस पर मीटिंग में बैठे कुछ पार्षदों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि यह हरियाणा की सच्ची तस्वीर नहीं है, मुख्यमंत्री को गुमराह किया जा रहा है।
    जैसे ही हिसार के पार्षद अमित ग्रोवर ने समस्याएं बताने शुरू की तो उनकी आवाज दबाने के लिए मंच से भारत माता के जयकारे लगवाने शुरू कर दिए गए। उसके बाद पुलिस ने उन्हें जबरदस्ती उठाकर मीटिंग से बाहर कर दिया है। ध्यान देने वाली बात यह है की अमित ग्रोवर बीजेपी के ही सदस्य हैं।
    इसी प्रकार टोहाना के पार्षद रामकुमार सैनी ने भी अपने क्षेत्र की समस्या बताने शुरू की तो उन्हें भी पुलिस ने जबरदस्ती मीटिंग से बाहर कर दिया। बीजेपी का अपने ही जनप्रतिनिधियों की आवाज दबाना एक आत्मघाती फैसला है।
    गांव के बाद शहरों में भी बीजेपी अपने अहंकारी रवैए के चलते हार की तरफ बढ़ती जा रही है।
    ____________________________________________
    WebMirchi on other platforms -
    Facebook:
    WebMirchi.team
    Twitter:
    www.x.com/@webmirchiteam
    Instagram:
    webmirchi.news
    ____________________________________________

Комментарии • 3