🚀 Riyan Parag's Explosive Half-Century Crushes MI! RR's Victory & Hat-Trick Drama🎉

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 11 сен 2024
  • हार्दिक के आउट होते स्थिति फिर बिगड़ी
    तिलक वर्मा ने आते ही बोल्ट पर छक्का जड़ा लेकिन एक बार फिर दर्शकों की हूटिंग का सामना करने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या ने बर्गर पर तीन चौके मारे। पंड्या को वार्म और टॉस के दौरान भी हूटिंग का सामना करना पड़ा था। मुंबई ने पावरप्ले में चार विकेट पर 46 रन बनाए। वर्मा ने आवेश खान पर अपना दूसरा छक्का मारा जबकि पंड्या ने इस तेज गेंदबाज के अलावा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर चौके मारे।
    Online Earnings App (Without Investment)
    You have a chance to start your own business with Mobiteq Pay App is the only one free business app that helps you to earn 500 to 2500 rs daily by doing your free business sitting at home. By joining Mobiteq Pay, you can sell more than 500 products and services to your customers and friends.Use My referral code: --------. Download Mobiteq Pay app today. Tap the Link - play.google.co...
    राजस्थान रॉयल्स का आईपीएल 2024 में शानदार प्रदर्शन जारी है. संजू सैमसन की कप्तानी में इस टीम ने लखनऊ, दिल्ली कैपिटल्स के बाद अब मुंबई इंडियंस को भी हरा दिया. राजस्थान ने जीत की हैट्रिक के साथ ही अंक तालिका में टॉप पोजिशन हासिल कर ली है. एक ओर जहां राजस्थान ने कमाल प्रदर्शन किया वहीं दूसरी ओर मुंबई इंडियंस का बुरा हाल है. ये टीम इस सीजन लगातार तीसरा मैच हारी है और वो इकलौती टीम है जिसका अंक तालिका में खाता नहीं खुला है. बता दें वानखेड़े में खेले गए मैच में राजस्थान ने 3 विकेट से जीती. मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 125 रन बनाए थे, जवाब में रियान पराग के तूफानी अर्धशतक के दम पर राजस्थान ने ये मैच 15.3 ओवर में 6 विकेट से जीत लिया.
    रियान पराग का जलवा
    रियान पराग ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए लगातार दूसरा अर्धशतक लगाया. पराग ने 39 गेंदों में नाबाद 54 रन बनाए. उनके अलावा दूसरा सर्वश्रेष्ठ स्कोर 16 रन रहा जो कि अश्विन के बल्ले से निकले. साफ है रियान पराग ने अकेले ही मुंबई इंडियंस से मैच छीन लिया. रियान पराग ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 5 चौके और 3 छक्के लगाए. पराग के अब इस सीजन सबसे ज्यादा रन हो गए हैं और ऑरेंज कैप उनके सिर सज गई है.
    वैसे राजस्थान की जीत की नींव उसके गेंदबाजों ने रखी.युजवेंद्र चहल ने 4 ओवर में सिर्फ 11 रन देकर 3 विकेट लिए. वहीं ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में महज 22 रन खर्च किए और उनके खाते में भी 3 विकेट आए. बोल्ट ने रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस और नमन धीर का विकेट लेकर मुंबई इंडियंस को शुरुआती झटके दिए. इसके बाद युजवेंद्र चहल ने तिलक वर्मा और हार्दिक पंड्या को आउट कर मुंबई का मिडिल ऑर्डर तहस नहस कर दिया. चहल ने गेराल्ड कोएत्जे को अपना शिकार बनाया.
    मुंबई की बल्लेबाजी फेल
    मुंबई इंडियंस के गेंदबाजों ने तो निराश किया ही उससे पहले उसके गेंदबाजों ने भी फैंस का मूड ऑफ कर दिया. वानखेड़े का मैदान खचाखच भरा था सबको रोहित शर्मा से काफी उम्मीदें थी लेकिन ये खिलाड़ी पहली ही गेंद पर आउट हो गया. नमन धीर और डेवाल्ड ब्रेविस भी एक गेंद पर ही निपट गए. ईशान किशन भी 16 रन ही बना सके. तिलक वर्मा ने 32 और हार्दिक पंडया ने 34 रन बनाकर मुंबई के लिए लड़ने की कोशिश की लेकिन राजस्थान के गेंदबाजों के आगे उनकी एक ना चली.
    MI versus RR Highlights: हार्दिक पंड्या की कप्तानी में मुंबई की हैट्रिक हार, गेंदबाजों के बूते राजस्थान रॉयल्स ने मारा मैदान
    MI versus RR Highlights: मुंबई इंडियंस आईपीएल 2024 में अपना तीसरा मुकाबला भी हार गई है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुंबई की टीम सिर्फ 125 रन ही बना पाई। मुंबई के तीन बल्लेबाज गोल्डन डक हो गए। इसके बाद रियान पराग के अर्धशतक ने राजस्थान को मैच में जीत दिला दी।
    मुंबई: आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस के हार की हैट्रिक हो गई है। हार्दिक पंड्या की कप्तानी वाली मुंबई को राजस्थान रॉयल्स ने 6 विकेट से हराया। मुंबई इंडियंस की बैटिंग पूरी तरह फेल रहे और टीम पहले खेलते हुए 9 विकेट पर 125 रन ही बना सकी। तीन विकेट खोकर राजस्थान ने 16वें ओवर में मुकाबले को अपने नाम कर लिया। राजस्थान की यह सीजन में तीसरी जीत है और टीम टेबल में टॉप पर पहुंच गई है। 10 टीमों में सिर्फ मुंबई इंडियंस का ही अब तक खाता नहीं खुला है।
    राजस्थान के गेंदबाजों का दबदबा
    लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 11 जबकि बोल्ट ने 22 रन देकर तीन-तीन विकेट चटकाए। तेज गेंदबाज नांद्रे बर्गर ने भी 32 रन देकर दो विकेट हासिल किए। कप्तान हार्दिक पंड्या (34) और तिलक वर्मा (32) को छोड़कर मुंबई का कोई बल्लेबाज क्रीज पर पर्याप्त समय नहीं बिता पाया। रॉयल्स के गेंदबाजों के दबदबे का अंदाजा इस बात से लगता है कि मुंबई के आउट होने वाले शुरुआती तीन बल्लेबाज पहली गेंद पर पवेलियन लौटे।
    ट्रेंट बोल्ट ने पहले ओवर की अंतिम दो गेंद पर रोहित शर्मा (0) और नमन धीर (0) को पवेलियन भेजा। मुंबई को पहले ओवर के बाद ही नमन की जगह डेवाल्ड ब्रेविस (0) को इंपेक्ट प्लेयर के रूप में उतारना पड़ा लेकिन वह बोल्ट के दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर बर्गर को कैच दे बैठे। इशान ने बर्गर पर चौका जड़ा लेकिन इस तेज गेंदबाज की अगली गेंद पर विकेटकीपर को कैच दे बैठे जिससे स्कोर चार विकेट पर 20 रन हो गया।
    हार्दिक के आउट होते स्थिति फिर बिगड़ी
    तिलक वर्मा ने आते ही बोल्ट पर छक्का जड़ा लेकिन एक बार फिर दर्शकों की हूटिंग का सामना करने वाले कप्तान हार्दिक पंड्या ने बर्गर पर तीन चौके मारे। पंड्या को वार्म और टॉस के दौरान भी हूटिंग का सामना करना पड़ा था। मुंबई ने पावरप्ले में चार विकेट पर 46 रन बनाए। वर्मा ने आवेश खान पर अपना दूसरा छक्का मारा जबकि पंड्या ने इस तेज गेंदबाज के अलावा ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन पर चौके मारे।

Комментарии •