jalore | सांसद लुम्बाराम चौधरी ने दिशा बैठक में अधिकारियों की लगाई क्लास, काम में कोताही पर चेतावनी

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 27 дек 2024
  • जालोर में सांसद लुम्बाराम चौधरी ने जालोर जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक में अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई है जल जीवन मिशन, सड़क, बांध निर्माण, टॉवर लगाने समेत कई मुद्दों पर सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को फटकार लगाई है। साथ ही चेताया कि जनता के काम करने में कोताही की तो बर्दाश्त नहीं की जाएगी.जल जीवन मिशन के तहत कार्य कर रहे ठेकेदारों ने सड़कों को तोड़ दिया है और कई जगह पाइप लाइन तक टूटी पड़ी है तो कहीं टंकियां लीकेज है. गांवों में सड़कों की हालत बदहाल हो चुकी है. इस तरह का कार्य करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने और पैनल्टी वसूली की कार्रवाई करने के सांसद ने सख्त निर्देश दिए. सांसद ने अधिकारियों को पूर्ण तैयारी के साथ बैठकों में आने की हिदायत दी है. साथ ही जिम्मेदारों को चेतावनी दी है कि राजकीय कार्यों में लापरवाही किसी भी हाल में स्वीकार्य नहीं होगी।उन्होंने समय पर कार्य पूर्ण नहीं करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई कर ब्लैकलिस्टेड कर समय पर कार्य पूरा नहीं करने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई के निर्देश दिए उन्होंने कहा कई जगहों पर टंकियो और पाइप लाइन का काम अधूरा पड़ा है। जालौर की स्थिति मैने देखी है काम नही हो रहा है ये साफ दिख रहा है। उन्होंने कहा कि अगर ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होती है तो इसमें अधिकारियों की मिलीभगत है। काम नहीं करने वाला कोई भी ठेकेदार क्यों ना हो सख्त कार्रवाई करके ब्लैकलिस्टेड किया जाए किसी भी की सिफारिश क्यों ना आए कार्रवाई करके संबंधित ठेकेदार को हटाया जाए अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो अधिकारियों की मिली भगत है इस तरह योजना कभी आगे नहीं बढ़ेगी और जब तक ऐसे ठेकेदारों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं होगी तब तक जो लोग दुखी हो रहे हैं वो होते रहेंगे। उन्होंने कहा - कि अधिकारियों की वजह से सांचौर में नर्मदा का पानी नदी में बह रहा है लेकिन पीने के लिए लोगों को नहीं मिल पा रहा है
    #jalore #lumbaram #JalJeevanMission #JaloreDevelopment #MPLumbaramChaudhary
    Welcome to thinQ360 - Your Ultimate Source for Rajasthan News and Political Analysis! Located in Jaipur, Rajasthan.
    #rajasthannews rajasthan tak khabron ka sansar
    #rajasthan #Jaipur #thinq360
    --------------------------------------------------------------------------------------
    SUBSCRIBE OUR CHANNEL:- bit.ly/3k7nemv
    --------------------------------------------------------------------------------------
    / thinq360
    / thinq360
    / thinq360
    / thinq360
    www.threads.ne...
    ____________________________________________________
    #Thinq #thinQ360 #rajasthan #rajasthanews #rajasthanupdate #rajasthanstories #rajasthandiary #jaipur #Rajasthani

Комментарии • 26