1976 में जब मैं इंटर कॉलेज कपकोट मैं पढ़ता था तब गर्मियों में अपने चाचा जी के साथ (उनके घोड़ों साथ ) पिंडारी ग्लेशियर गया था । आपने मेरी उन मीठी यादों को फिर से ताजा कर दिया है । आपकी ट्रेकिंग को देखकर लगता है अब रास्ता उबर खाबड़ प्रतीत हो रहा है । पिंडर नदी पर लकड़ी के पुल को पार करने के बाद तो पूरा रास्ता ही हरी भरी घास से पटा पड़ा था। । जिसे मैं रास्ते भर अपने चलते हुए घोड़ों को खिलाते जाता था । फुरकिया से आगे बढ़ते ही मासी ( धूप ) के पौधों से आ रही खुशबू से सारी थकान दूर हो गई थी । कुदरत ने मेरे कुमाऊं को जी भर कर सुंदरता बख्शी है । किंतु कमबख्त रोजगार की तलाश और आराम पसंद जिंदगी की वजह से हम अपने जन्म भूमि से दूर होते चले गए ।
कंचन जी अभी मैं वीडियो देखना शुरू नहीं किया है पर कमेंट कर रहा हूं क्योंकि पिछले कई वीडियो देखकर मेरा जो अनुभव है उसे अंदाजा लगा सकता हूं कि यह वीडियो भी बहुत ही प्यारा मनमोहक और मन को सुकून देने वाला होगा धन्यवाद कंचन जी
Save nature ; protect the environment. Nature favours no road, no house, no villages, no factories, no habitation. Nature shouldn't be the victims of human and development. Disturbing nature means disturbing the human life. Come one, come all ; save save all !!!
वर्षों पुरानी स्मृतियाँ तरोताज़ा हो गई❤❤ हमें सोंग से पैदल जाना पड़ा और लोहार खेत तथा धाकुड़ी में रात्रि विश्राम के बाद तीसरे दिन खाती पहुंचे। पिंडारी वाले बाबा की उम्र तब 21 साल थी। हार्दिक धन्यवाद और शुभकामनाएँ कंचनजी।
this is actual vlogging subtle, simple clear no filter no fakeness nothing. there are very few vloggers who can show real vlogs without much masala and all. if panchayat kind of series can be compared with vlogs than this vlog rates at top in that genre .. keep it up please dont add masala ever in future be simple like today ...... a new fan of this channel
बहुत खूब कंचन बेटा अचानक से आपका ब्लाग देखना शुरू किया धीरे धीरे सारे देख डाले, गजब हिम्मत है आप में, बहुत अच्छा लगता है लड़कियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए, आगे बढ़ते रहो यही प्रार्थना है 👌👌👍👍💐💐
आपका विडिओ बनाने का तरीका मुझे बहुत अच्छा लगता है . आपकी कड़ी मेेहनत और और अच्छी अच्छी खूबसूरत जगहो का चयन से हम सभी को घर बैठे ये खूबसूरत वादियों को देखने का मौका मिलता है मै बहुत यूट्यूब र्स की विडियो देखता हूं पर आपकी एक विडिओ देखने के बाद ऐसा कह सकता हूं कि आपके विडिओ बनाने का तरीका और हसीन वादियों का चयन सबसे बेस्ट लगा .❤
एक नंबर कंचन जी 😍👌🍫 आप उत्तराखंड जैसी देवभूमी में हमेशा कही ना कही खुबसुरत जगह पर इतनी मेहनत करके घुमती हो और हमे मुंबई जैसे काफी दूर रहनेवालोंका दिल एवं मन वहॉंका हमारे भारतकी धर्तीका स्वर्ग दिखाकर लुभाती हो यह सचमुच कितनी बडी बात है 😊 भगवान की कृपासे आप सदैव सुखी रहे ✋🤚
कंचन जी नमस्कार आपकी वीडियो देख कर मन प्रफुल्लित हो उठता है मुझे ऐसा प्रतीत ही नही होता के मै वीडियो देख रहा हु खुद ही आपके माध्यम से खुद घूम रहा हु ऐसी वीडियो दिखाने के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🙏
कंचन जी नमस्कार भईया नरेश जी आपके कमैंट्स बहुत अच्छे लगते और आपकी शुद्ध हिंदी व आपका बहनो के प्रति इतना आदरणीय व्यवहार दिल को छू लेता है भईया आप कंचन दीदी को यही स्पोर्ट करते रहो दीदी हम सब को ऐसी मंत्र मुग्ध करने वाली वीडियो के माध्यम से हमें ऐसे ही पर्यावरण के सुन्दर दर्शन करती रहेंगी 🎉🙏
आपने तो हमारे को पूरे उत्तराखंड की यात्रा घर बैठे ही समझा दी ऐसा लगता है कि अपने सूझबूझ और समझदारी से उत्तराखंड की यात्रा करके हमें भी जैसे यात्रा ही घर बैठे करवा दी धन्यवाद आपको राम राम
डियर कंचन मैं एक हाउस वाइफ हु... आपके विडियोज देखती हु जब भी समय मिलता है...वीडियो देख मन को एक अलग ही सुकून मिलता है... ऐसा लगता है जैसे हम खुद भी ट्रेक में चल रहे है.. धन्यवाद कंचन जी
कंचन जी आपको साधुवाद है आपने मेरी यादें ताजा कर दी मैं कालेज की तरफ से सन् 1989 में दिल्ली से पिंडारी ग्लेशियर के ट्रेकिंग पर अपने साथियों के साथ गया था जो एनसीसी की तरफ से यह टूर बनाया गया था बहुत ही मजा आया आपके विडियो को देखकर मैंने उस समय की खींची फोटो अपने उस समय के साथियों के साथ आपके विडियो के साथ शेयर की ओर मेरे दोस्तों की यादें भी ताजा हो गई। आप हमेशा यूंही मुस्कराते हुए चलते रहे ओर भिन्न भिन्न जगहों की सुन्दर विडियो बनाते रहे। धन्यवाद 🙏🙏
कंचन जी बहुत दिन बाद वीडियो लाए और प्रकृति के सुंदर दृश्य से हमको अवगत कराए बहुत अच्छा लगा उसके लिए आपको तहे दिल से शुक्रिया ऐसे वीडियो लाते रहिए धन्यवाद
कंचन जी नमस्कार। मैं पहली बार आपका ब्लॉग देख रहा हूं। सच ये कुछ अलग है। हर तरफ खुबसूरती देखते ही बनती है। आपका बहुत बहुत आभार इतना सुंदर दृश्य दिखाने के लिए। हर हर महादेव शिव शम्भू।🙏🙏🙏🙏🙏
कंचन जी आपकी विडियो मैं जो सुकून शांति और बनावटी पन से कोषों दूर एवं आपकी मधुर वाणी विडियो को काफ़ी मनमोहक बना देते है। ऐसे ही अछे ट्रैक वाले वीडिओ लाते रहे✌️🥰
एक बार फिर से आपका विडियो देखकर असीम आनन्द की अनुभूति हो रही है। हम शायद ही वहां कभी जा पाएं, पर आपके इस विडीयो को देखकर लगता है कि हम भी आपके साथ पिंडारी की खूबसूरत वादियों की सैर करके लौटे हैं। अति सुन्दर।
सभी यात्रा की वीडियोकी तरह यह वीडियो भी बहुत सुंदरहै मैं वीडियो तो बहुत समय से देखता हूं लेकिन कमेंट पहली बार लिख रहा हूं क्योंकि अब मेरी बेटी और उसकी मां भी आपकी तरह video बनने की सोच रही है उन दोनो की आप ही मुख्य star ⭐ ho।
मैं भी गया था पिछले साल 25 जून को बिना किसी रजिस्ट्रेशन के अपने रिस्क टेकिंग भाई के साथ अमेजिंग यॉर बहुत शानदार ट्रैकिंग रहीं बाबा जी से भी मुलाक़ात हुई काफी थका देने वाला लेकिन मनोहर झरनों से मन खुश हुआ… अगली बार कफनी गलेशियर जायेंगे ❤
मै आज पहली या दूसरी बार ही आपके वीडियो को देखा है. प्रकिर्तिक सुन्दरता के बारे में बोलने को शब्द नहीं है मेरे पास. पर आपके resolve और शारीरिक क्षमता को देख कर सच मे हैरान हूँ. भगवान आपको स्वस्थ रखें. 🙏🙏🙏
❤❤❤❤❤ जय श्री राम जय श्री राधे श्याम बहुत सुंदर लग वन पहाड़ और वादियों में सुख शांति बहुत मिलते हैं कंचन तुम कसी हो और अमर नाथ विडियो बनाई है जय श्री राधे श्याम
So sweet Nature is - the mountains, the ravines, the forests, the rivers, the glaciers and so forth it stretches far beyond ! Nature is God and God is nature. I believe so. I love nature. Save nature.
इस ट्रैक की सर्व प्रथम यात्रा श्री जवाहर लाल नेहरू ( भारत के प्रथम प्रधानमंत्री ) ने की थी । उनके समय के गेस्ट हाउस बने मिलेंगे यदि होगे तो । मैं जब गया था तब खाती गांव तक रोड नही थी । बहुत सुंदर वीडियो।
मैं सोच रहा था कि आप को पता होगा। श्री जवाहर लाल नेहरू ने इसका बहुत सुंदर वर्णन किया है । हिंदी में उपलब्ध है। आप कही से पढ़ सकती हैं। मै एक बार पढ़ा हूं परन्तु याद नहीं आ रहा है कि कहा से पढ़ा था इसलिए आप को लिंक नहीं दे पा रहा हु । वैसे आपका वीडियो बहुत सुंदर है।
एकांत में अंग्रेजों के साथ रंगरेलियां मनाने के लिए नेहरू ने पहाड़ों में आध्यात्मिक व सुंदर जगहों पर अपने लिए आरामगाह गेस्ट हाउस बनवाये थे नेहरू अपनी अय्याशी शौक मौज के लिए प्रसिद्ध था वो कोई महापुरुष आध्यात्मिक आदमी तो कतई नहीं था वो तो खुद कहता था कि मैं मजबुरी वस हिन्दू हु जिस गांधी व नेहरू ने धर्म के आधार पर देश के दो टुकड़े किए और फिर षडयंत्र रच कर जीन जेहादी आंतकवादी हैवानों के लिए पाकिस्तान बनाया उनको भारत में बसाने दिया गज वाहे हिंद के तहत पुरे भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए और हिन्दू सनातन धर्म के लोगों को अपने हि देश में दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया वो हैवान जेहादी नेहरू कभी आध्यात्मिक यात्रा पर तो नहीं जा सकता।
❤ Wow देव भूमि उत्तराखंड बहुत सी सुंदर जगहो का का घर है, आपकी वीडियो से वो सब घर बैठे ही देख लेता हु। बहुत बढ़िया 😌 most liked video for me is Valley Of Flower 😇
यह पहली बार था जब मैंने आपके वीडियो देखे और कुछ ही घंटों में इतने सारे वीडियो देखे गए। सामग्री, संगीत, प्रस्तुति, प्रकृति सब कुछ शब्दों से परे है। और यह सबसे अच्छी और सराहनीय चीजों में से एक है कि आपमें अपने काम के प्रति जुनून है। आपकी साहसिक यात्रा दूसरों के लिए प्रेरणा है। आपके चैनल की सदस्यता ली. पालमपुर, हिमाचल प्रदेश से शुभकामनाएँ।
आज पहली बार अपने खास मित्र नन्दन जी के भेजे लिंक से इस ब्लॉग पर आया बहुत ही सुकून देने वाले प्राकृतिक दृश्य देखा - फूलों की घाटी और पिंडारी वाला, एक कसक रह गयी video में पिंडारी ग्लेशियर का final view नहीं देख पाये but अच्छा लगा। 1995 में, Almora से BTC करते वक्त college tour पर पिंडारी व कफ़नी दोनों ग्लेशियर देखे थे। पूरा batch साथ था, मजा आया। मैं उन कुछ भाग्यशाली लोगों में रहा जो 0 Point से आगे जाकर पिंडारी ग्लेशियर को छू कर उसके स्नेह को महसूस कर पाया। आज फिर याद ताजा हो उठी, तब still photo हुआ करती थी । वैसे कफनी ग्लेशियर भी काफी शानदार है Thanx बेटा 👍।
जी मुझे भी थोड़ा दुख रहा जीरो प्वाइंट का पर फिर सोचा क्यों रिस्क लिया जाए फिर कभी कर लेंगे पूरा, Kafini Glacier का रास्ता तो landslide से बंद पड़ा है जाने नहीं दे रहे थे फिलहाल खैर आपने अपनी यादें शेयर की उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏
कंचन जी मैने आपका पूरा ट्रैक को बहुत ही अच्छा से देखा एवम एन्जॉय किया। आपकी इस यात्रा को बहुत बहुत धन्यवाद। भविष्य में भी ऐसे ही ट्रेको का अवलोकन करवाते रहे। धन्यवाद। Love you too baby, very nice your video thanks❤❤❤❤❤❤❤
यह पंजाबी ग्लेशियर वाला एपिसोड बहुत ही सुंदर बना है उसके लिए आपको बहुत-बहुत बहुत-बहुत बधाई बधाई और आगे भी इस तरह के एपिसोड बनाते रहिए और दिखाने का कष्ट कीजिएगा थैंक यू फॉर दिस ब्लॉक
Kanchan ji aapne and aapki team ne is trek ki originality and rawness ko bahut hi sacche aur badhiya tarah bataya aur dikhaya hai....aap isi originality and sacchai ke saath desh ki khoobsorti aur place ko batate rahe..🙏💐 Aapko aur aapki team ko shubhkamnaein ❤
आप तो घर बैठे सारी तीर्थ-यात्राएँ बिना किसी कष्ट के करवा रही हैं! सबके हिस्से का पुण्य आपको लगे!🎉 camera कौन operate करता है? ग़ज़ब की समझदारी और कलात्मकता है! साधुवाद!🎉
Khati Dwali Phurkia Pindari !! All revisited in your video. The trek has certainly changed after 2013. I visited Pindari and Kafni glacier in 1997, loved to relive all those moments. Song village was starting point at that time. Dhakuri was the best point due to its panormic view of the majestic peaks. Dwali has changed due to landslide. Baba abode was there then also and we had tea there. The gracious Kafni glacier also could have been covered by you which diverts from Dwali. Thanks for beautiful video Madam Kanchan. Regards !!
vahut hi sandar awaj k sath poori tarah clear jankari .... vahut hi sandar telent h apka .... bhagwan apko aur adhik samradhi de ... jai himalya ❤ mera bharat kisi switzerland se km nhi h pta nhi kyo is khubsurat desh ko ghumne k bajay foren jate h .... didi ap k vedio in future in hill teertho ke liye game changer sabit honge .... esa vedio koi national chennal bhi nhi dikha pata h vo bhi poori history k sath .... god bless you
Started watching you because found you cute 🥰 I am in just love the way you narrate throughout the video wish i could have someone like you for my permanent passanger princess ❤️
So excellent tour of pindari glacier very beautiful nature beauty and your photography is amazing and sides seen is amazing and uttarkhand folk music is so good thanks 🎉❤
बहुत बहुत धन्यवाद कंचन बेटे। आपके जज्बे को सलाम करता हूं। बहुत सुंदर चित्रण किया है। भगवान आपको ऐसे ही शानदार अनुभव एवं कामयाबी दे इसी के साथ आपको बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं । जय देव भूमि उत्तराखंड! जय हिन्द !!!🙏🙏🙏
Reminds me of my trek to Pindari Glacier in May, 1981, along with my students from Mayo College, Ajmer. There was no road to Khati at that time. You had to climb to Dhakuri from Lohar Khet and then descend to Khati. Dwali was a little dump at that time surrounded by a thick forest. The devastation caused by 2013 floods here is mind blowing. Pity you could not reach Zero Point on your trek. The view from there is beyond description. Better luck next time!
यदि आपने पहाड़ी गाने जो हमारी संस्कृति और उत्तराखंड की प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन करते है तो वीडियो में चार चांद लग जाते। पहाड़ी म्यूजिक बड़ा ही सुकून भरा होता है।
बहुत सुंदर भिडीओ! जब छोटी थी, पांचवी या छटी कक्षा की इंग्लिश बुक मे पिंडारी ग्लेशियर के बारे मे एक लेख थी । आज बुड़ापे मे उसे या आ गई! मुझे लग रहा है जो इंग्लिश व्यक्ति की नाम आपने बतलाई भिडीओ मे वह उनका लिखा हुआ था! लगा जैसे मै ही घूम के आयी हूं!❤
Your passion and words for explaining almighty nature are amazing. Also thanks to your camera team for showing nature in such a beautiful way and full of clarity.
Watched the full video. I have been to pindari some 5 times.. u have captured the complete essence of the trek so well. Lovely rendition..beautiful folk music.. Well done kiddo❤
And kiddo..one more thing..since u cover so many treks and have a very good channel. Remember thar the correct word is trek not track. Track means rasta. Trek means longer hikes..
I am a very new trave blogger and Just understanding youtube yet. By chance I happened to watch your treking and found you a perfect guide for me, not only to travel, but also to vlogging!! Thanks 👍❤
Ati sundar vlog di ❤itne khubsurat najare dekh kr mujhe bahut accha lga and thanks to you di itne khubsurat view ke sath apne vlog ko hamare sath saare krne ke liy i really like ❤
Thanks!
Thank you sir. You have done more than enough to support this channel. Glad you liked this video. Thank you for your continuous support.
🙏🙏
@@KanchanNaithani amazing beta ! ⭐️⭐️⭐️⭐️⭐️🙏🌷
@@KanchanNaithani30:46 30:47 lovely video
Amazing amazing video loved it 🎉🎉🎉😊
1976 में जब मैं इंटर कॉलेज कपकोट मैं पढ़ता था तब गर्मियों में अपने चाचा जी के साथ (उनके घोड़ों साथ ) पिंडारी ग्लेशियर गया था । आपने मेरी उन मीठी यादों को फिर से ताजा कर दिया है । आपकी ट्रेकिंग को देखकर लगता है अब रास्ता उबर खाबड़ प्रतीत हो रहा है । पिंडर नदी पर लकड़ी के पुल को पार करने के बाद तो पूरा रास्ता ही हरी भरी घास से पटा पड़ा था। । जिसे मैं रास्ते भर अपने चलते हुए घोड़ों को खिलाते जाता था । फुरकिया से आगे बढ़ते ही मासी ( धूप ) के पौधों से आ रही खुशबू से सारी थकान दूर हो गई थी । कुदरत ने मेरे कुमाऊं को जी भर कर सुंदरता बख्शी है । किंतु कमबख्त रोजगार की तलाश और आराम पसंद जिंदगी की वजह से हम अपने जन्म भूमि से दूर होते चले गए ।
ओह बहुत अच्छा लगा कि आपने अपनी यादें शेयर की🙏😊 thank you so much
मार्मिक टिप्पणी! बहुत अच्छा लगा!
Aap great ho
कंचन जी अभी मैं वीडियो देखना शुरू नहीं किया है पर कमेंट कर रहा हूं क्योंकि पिछले कई वीडियो देखकर मेरा जो अनुभव है उसे अंदाजा लगा सकता हूं कि यह वीडियो भी बहुत ही प्यारा मनमोहक और मन को सुकून देने वाला होगा धन्यवाद कंचन जी
dhanywaad ji
बहुत शानदार पिंडारी ग्लेशियर ट्रेक, सचमुच स्वर्ग है अपना उत्तराखंड ❤️❤️
Mujhe v aapke sath sare jagho per jana hai trak per
मैं पहली बार आपका वीडियो देखा, यूट्यूब का अब तक सबसे अच्छा चैनल मुझे मिल गया है।आप और ये मनोमोहक दृश्य सच में प्राकृतिक छटा बहुत निराली लग रही है।
जी आपने तो मन खुश कर दिया 😊🙏
bahut bahut dhanyawad 🙏🙏
मुझे भी! यू ट्यूब का इतना सरस और सार्थक उपयोग भी हो सकता है, आपके channel ने यह विश्वास जगा दिया!🎉
दुर्गम पहाड़ के गांव एक कठिन पर शांत जिंदगी❤
जी
Save nature ; protect the environment. Nature favours no road, no house, no villages, no factories, no habitation. Nature shouldn't be the victims of human and development. Disturbing nature means disturbing the human life. Come one, come all ; save save all !!!
ऐसे सुंदर दृश्य देखकर मन को शांति मिलती है
सच में इतना अच्छा लगा और कितना कुछ सीखने को मिला है. दिल से नमन करते हू.
Ji thank you so much 🙏
पहली बार आपके चैनल पर आया तो आपकी पिंडारी ट्रेक की प्रस्तुती देख और सुन मन को बहुत सुकुन मिला ।बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति !💐🙏
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏
@@KanchanNaithani मैने इससे पहले आपका रूपकुंड की यात्रा देखी बहुत ही सुंदर
25 साल पुरानी यादे आपने ताजी कर दी Thank You
शांत वातावरण मन को मोह वाला है स्वर्ग यही है
वर्षों पुरानी स्मृतियाँ तरोताज़ा हो गई❤❤
हमें सोंग से पैदल जाना पड़ा और लोहार खेत तथा धाकुड़ी में रात्रि विश्राम के बाद तीसरे दिन खाती पहुंचे। पिंडारी वाले बाबा की उम्र तब 21 साल थी।
हार्दिक धन्यवाद और शुभकामनाएँ कंचनजी।
ओह २१ साल, जी धन्यवाद शेयर करने के लिए😊🙏
Aap sab bhot kismat vale ho . Apka video dekh hum dhany ho gaye
अति सुंदर एवं मनोरम दृश्य दिखाने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद कंचन जी
जी बहुत बहुत धन्यवाद
this is actual vlogging subtle, simple clear no filter no fakeness nothing. there are very few vloggers who can show real vlogs without much masala and all. if panchayat kind of series can be compared with vlogs than this vlog rates at top in that genre .. keep it up please dont add masala ever in future be simple like today ...... a new fan of this channel
Thank you.. Glad it was worth your time.. :)
बहुत खूब कंचन बेटा अचानक से आपका ब्लाग देखना शुरू किया धीरे धीरे सारे देख डाले, गजब हिम्मत है आप में, बहुत अच्छा लगता है लड़कियों को हर क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए, आगे बढ़ते रहो यही प्रार्थना है 👌👌👍👍💐💐
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏😊
आपका विडिओ बनाने का तरीका मुझे बहुत अच्छा लगता है . आपकी कड़ी मेेहनत और और अच्छी अच्छी खूबसूरत जगहो का चयन से हम सभी को घर बैठे ये खूबसूरत वादियों को देखने का मौका मिलता है मै बहुत यूट्यूब र्स की विडियो देखता हूं पर आपकी एक विडिओ देखने के बाद ऐसा कह सकता हूं कि आपके विडिओ बनाने का तरीका और हसीन वादियों का चयन सबसे बेस्ट लगा .❤
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏
एक नंबर कंचन जी 😍👌🍫
आप उत्तराखंड जैसी देवभूमी में हमेशा कही ना कही खुबसुरत जगह पर इतनी मेहनत करके घुमती हो और हमे मुंबई जैसे काफी दूर रहनेवालोंका दिल एवं मन वहॉंका हमारे भारतकी धर्तीका स्वर्ग दिखाकर लुभाती हो यह सचमुच कितनी बडी बात है 😊
भगवान की कृपासे आप सदैव सुखी रहे ✋🤚
Thank you :)
कंचन जी नमस्कार आपकी वीडियो देख कर मन प्रफुल्लित हो उठता है मुझे ऐसा प्रतीत ही नही होता के मै वीडियो देख रहा हु खुद ही आपके माध्यम से खुद घूम रहा हु ऐसी वीडियो दिखाने के लिये आपका बहुत बहुत धन्यवाद 🙏🙏
कंचन जी नमस्कार भईया नरेश जी आपके कमैंट्स बहुत अच्छे लगते और आपकी शुद्ध हिंदी व आपका बहनो के प्रति इतना आदरणीय व्यवहार दिल को छू लेता है भईया आप कंचन दीदी को यही स्पोर्ट करते रहो दीदी हम सब को ऐसी मंत्र मुग्ध करने वाली वीडियो के माध्यम से हमें ऐसे ही पर्यावरण के सुन्दर दर्शन करती रहेंगी 🎉🙏
@@Nareshyadav84-l4y .
.....
Thank you :)
हम तो उतरखंड के दिवने है। अप का चाईनल बहुत खुबसुरत है।और तुम बहुत मेहनत लेते है।ये उतरखंड के दर्शन कराते है।जय महाराष्ट्र
जी बहुत बहुत धन्यवाद
आपने तो हमारे को पूरे उत्तराखंड की यात्रा घर बैठे ही समझा दी ऐसा लगता है कि अपने सूझबूझ और समझदारी से उत्तराखंड की यात्रा करके हमें भी जैसे यात्रा ही घर बैठे करवा दी धन्यवाद आपको राम राम
जी बहुत बहुत धन्यवाद
डियर कंचन मैं एक हाउस वाइफ हु... आपके विडियोज देखती हु जब भी समय मिलता है...वीडियो देख मन को एक अलग ही सुकून मिलता है... ऐसा लगता है जैसे हम खुद भी ट्रेक में चल रहे है.. धन्यवाद कंचन जी
जी बहुत खुशी हुई ये जानकर कि आप समय निकालकर मेरे वीडियोज देखती हैं 🙏 thank you so much
आपकी आवाज + उत्तराखंड की वादियां = स्वर्ग ❤🎉🎉❤
जी धन्यवाद 🙏
लगता है मुझे भी जल्दी ही पिंडारी ट्रेक करना होगा बहुत ही खूबसूरत 😍😍😍
हमारा भारत देश कितना अधिक सुंदर हैं ! मेरा मन मोह लिया हैं !
सबसे अच्छा चॅनल, मन प्रसन्न होता है, 🙏🏻🙏🏻🙏🏻
😊🙏
कंचन जी आपको साधुवाद है आपने मेरी यादें ताजा कर दी मैं कालेज की तरफ से सन् 1989 में दिल्ली से पिंडारी ग्लेशियर के ट्रेकिंग पर अपने साथियों के साथ गया था जो एनसीसी की तरफ से यह टूर बनाया गया था बहुत ही मजा आया आपके विडियो को देखकर मैंने उस समय की खींची फोटो अपने उस समय के साथियों के साथ आपके विडियो के साथ शेयर की ओर मेरे दोस्तों की यादें भी ताजा हो गई। आप हमेशा यूंही मुस्कराते हुए चलते रहे ओर भिन्न भिन्न जगहों की सुन्दर विडियो बनाते रहे। धन्यवाद 🙏🙏
ओह बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏अच्छा लगा कि आपने अपनी इतनी अच्छी यादें शेयर की😊
So.super.nice excellent. Aap.jio.hajaro.saal. Jai.sri.karishna .radhe. radhe..kanchanji.
Thank you for watching 🙏😊
*THANK YOU FOR THE SUBTITLES. SUCH BEAUTIFUL NEPALI SONGS AND MOUNTAIN MUSICS*
Thanks
कंचन जी बहुत दिन बाद वीडियो लाए और प्रकृति के सुंदर दृश्य से हमको अवगत कराए बहुत अच्छा लगा उसके लिए आपको तहे दिल से शुक्रिया ऐसे वीडियो लाते रहिए धन्यवाद
ji jarur :)
अतिसुन्दर 🎉
नजारा देवभूमि_उत्तराखंड का
जी बहुत बहुत धन्यवाद 🙏
In@@KanchanNaithani
कंचन जी नमस्कार। मैं पहली बार आपका ब्लॉग देख रहा हूं। सच ये कुछ अलग है। हर तरफ खुबसूरती देखते ही बनती है। आपका बहुत बहुत आभार इतना सुंदर दृश्य दिखाने के लिए। हर हर महादेव शिव शम्भू।🙏🙏🙏🙏🙏
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏 आशा है की आप अब मेरे चैनल से जुड़े रहेंगे
कंचन जी आपकी विडियो मैं जो सुकून शांति और बनावटी पन से कोषों दूर एवं आपकी मधुर वाणी विडियो को काफ़ी मनमोहक बना देते है। ऐसे ही अछे ट्रैक वाले वीडिओ लाते रहे✌️🥰
जी thank you so much for your kind words 🙏
Mam i want to join your trekking expedition...
एक बार फिर से आपका विडियो देखकर असीम आनन्द की अनुभूति हो रही है। हम शायद ही वहां कभी जा पाएं, पर आपके इस विडीयो को देखकर लगता है कि हम भी आपके साथ पिंडारी की खूबसूरत वादियों की सैर करके लौटे हैं। अति सुन्दर।
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका
सभी यात्रा की वीडियोकी तरह यह वीडियो भी बहुत सुंदरहै मैं वीडियो तो बहुत समय से देखता हूं लेकिन कमेंट पहली बार लिख रहा हूं क्योंकि अब मेरी बेटी और उसकी मां भी आपकी तरह video बनने की सोच रही है
उन दोनो की आप ही मुख्य star ⭐ ho।
ओह बहुत खुशी हुई ये जानकर 😊 बहुत बहुत धन्यवाद आप सबका 🙏 ईश्वर की कृपा आप पर बनी रहे
मैं भी गया था पिछले साल 25 जून को बिना किसी रजिस्ट्रेशन के अपने रिस्क टेकिंग भाई के साथ अमेजिंग यॉर बहुत शानदार ट्रैकिंग रहीं बाबा जी से भी मुलाक़ात हुई काफी थका देने वाला लेकिन मनोहर झरनों से मन खुश हुआ… अगली बार कफनी गलेशियर जायेंगे ❤
जी थैंक्यू फॉर शेयरिंग 🙏😊
@@KanchanNaithani 🙏🙏
आप बहुत डेरिंग तो हो ही साथ ही आपका वर्णन करने का तरीका सुन्दर हैं। जब भी समय मिलता हैं मैं देखता जरूर हूँ आपकी वीडियो। 👍💐💐
मै आज पहली या दूसरी बार ही आपके वीडियो को देखा है. प्रकिर्तिक सुन्दरता के बारे में बोलने को शब्द नहीं है मेरे पास. पर आपके resolve और शारीरिक क्षमता को देख कर सच मे हैरान हूँ.
भगवान आपको स्वस्थ रखें.
🙏🙏🙏
जी ईश्वर की कृपा है 🙏🙏
GOD bless you. Very beautiful presentation of PINDARI GLACIER TREK. JAI DEV BHUMI.
Thanks a lot🙏
Prentaion ट्रैकिंग का लाजवाब है असली नेचर ❤ नाईस ट्रैकिंग ❤
thanks
❤❤❤❤❤
जय श्री राम जय श्री राधे श्याम
बहुत सुंदर लग वन पहाड़ और वादियों में सुख शांति बहुत मिलते हैं कंचन तुम कसी हो
और अमर नाथ विडियो बनाई है
जय श्री राधे श्याम
जी धन्यवाद 🙏 अभी प्लान नहीं वहां जाने का फ्यूचर में देखेते हैं
आपका वीडियो देखकर एक अलग ही सुकून मिलता है ❤❤
very true🙏
So sweet of you 🙏😊
Very nice looking
So sweet Nature is - the mountains, the ravines, the forests, the rivers, the glaciers and so forth it stretches far beyond ! Nature is God and God is nature. I believe so. I love nature. Save nature.
Kanchanji
Pindari Glacier cover karne ke lie hardik avinandan aur dhanyawad
Ati sundar varnan
Atyant manoram video
Thank you :)
Kitna khubshurat h hamara pindari glacier ❤ 😊 thank you dii pindari track krne ke liye video bahut pyari bnaii h ❤
Thank you for watching 🙏😊
Jay Shri Kedarnath Har Har Mahadev Jay Shri Ram Jay Dev Bhumi Uttrakhand aur Kanchan naithani ji ko bhi Hamara Pranam
Pranam 🙏
Good video" aapke vlog bahut achche hote hai" dekhker dil khush ho jata hai" Aur usse bhi pyari aapki Awaaz hai ek dum Hot 🔥
Thank you 🙏😊
मैंने आपका दूसरा विडीयो आज ही देख लिया आप भाग्यशाली हैं बहन
जी धन्यवाद 🙏
आप की मेहनत और लगन आप को एक अच्छे मुकाम पर ले जा रही है । उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामना ।।
जी धन्यवाद 😊🙏
आपकी हर प्रस्तुति मैं देखती हूं। मैं बिहार के गया जिले की रहने वाली हूं। लेकिन आपका साहस मेहनत अधिक जानने की इच्छा आपको और यूट्यूबआर से अलग करता है।
Gaya kha se aap ho maidam
जी बहुत बहुत धन्यवाद 🙏 महादेव की कृपा आप पर बनी रहे।
Hi
वही वही संविधान,गरीबी,महंगाई,बेरोजगारी जैसे विषय देख कर कौन कौन उsssब गया और यहाँ विश्राम करने आया है उन सभी का स्वागssssत.
इस ट्रैक की सर्व प्रथम यात्रा श्री जवाहर लाल नेहरू ( भारत के प्रथम प्रधानमंत्री ) ने की थी । उनके समय के गेस्ट हाउस बने मिलेंगे यदि होगे तो । मैं जब गया था तब खाती गांव तक रोड नही थी । बहुत सुंदर वीडियो।
oh... achha
मैं सोच रहा था कि आप को पता होगा। श्री जवाहर लाल नेहरू ने इसका बहुत सुंदर वर्णन किया है । हिंदी में उपलब्ध है। आप कही से पढ़ सकती हैं। मै एक बार पढ़ा हूं परन्तु याद नहीं आ रहा है कि कहा से पढ़ा था इसलिए आप को लिंक नहीं दे पा रहा हु । वैसे आपका वीडियो बहुत सुंदर है।
❤🎉
😅
एकांत में अंग्रेजों के साथ रंगरेलियां मनाने के लिए नेहरू ने पहाड़ों में आध्यात्मिक व सुंदर जगहों पर अपने लिए आरामगाह गेस्ट हाउस बनवाये थे नेहरू अपनी अय्याशी शौक मौज के लिए प्रसिद्ध था वो कोई महापुरुष आध्यात्मिक आदमी तो कतई नहीं था वो तो खुद कहता था कि मैं मजबुरी वस हिन्दू हु जिस गांधी व नेहरू ने धर्म के आधार पर देश के दो टुकड़े किए और फिर षडयंत्र रच कर जीन जेहादी आंतकवादी हैवानों के लिए पाकिस्तान बनाया उनको भारत में बसाने दिया गज वाहे हिंद के तहत पुरे भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने के लिए और हिन्दू सनातन धर्म के लोगों को अपने हि देश में दोयम दर्जे का नागरिक बना दिया वो हैवान जेहादी नेहरू कभी आध्यात्मिक यात्रा पर तो नहीं जा सकता।
बहुत खूबसूरत वीडियो बनाया है आपने
मुझे पता नहीं कब जाने का मौका मिले , लेकिन आपके माध्यम से बहुत आनंद का अनुभव करता हूं धन्यवाद 🎉
Ji bahut bahut dhanyawad 🙏😊
❤ Wow देव भूमि उत्तराखंड बहुत सी सुंदर जगहो का का घर है, आपकी वीडियो से वो सब घर बैठे ही देख लेता हु। बहुत बढ़िया 😌 most liked video for me is Valley Of Flower 😇
Oh acha, thank you very much 🙏😊
यह पहली बार था जब मैंने आपके वीडियो देखे और कुछ ही घंटों में इतने सारे वीडियो देखे गए। सामग्री, संगीत, प्रस्तुति, प्रकृति सब कुछ शब्दों से परे है। और यह सबसे अच्छी और सराहनीय चीजों में से एक है कि आपमें अपने काम के प्रति जुनून है। आपकी साहसिक यात्रा दूसरों के लिए प्रेरणा है। आपके चैनल की सदस्यता ली. पालमपुर, हिमाचल प्रदेश से शुभकामनाएँ।
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका 😊🙏 ईश्वर की कृपा आप पर बनी रहे
बहुत सुंदर ट्रैक आपने उत्तराखंड को बाडिया प्लेटफार्म में जनमानस के सामने रख दिया है आपको शुभकामनाएं
जी बहुत बहुत धन्यवाद
हार्दिक शुभकामनाएं . अति सुंदर ब्लाँग🌹💐🌹🥀🌺🌷🌸💮🏵️🌻🌼🍂🍁🌾🍁🌱🌿🍃☘️🌲🌳🌴🌵🪴🍀🏔️⛈️🌨️☁️
जी धन्यवाद 🙏
अभी तो मैं उत्तराखंड नहीं आया हूं,लेकिन आपके विडियोज देखकर ऐसा लगता है मैं कितना कुछ मिस कर रहा हूं!!
जल्दी ही ये सफर शुरू होगा।
जी धन्यवाद 😊🙏 जरूर घूमिए
आज पहली बार अपने खास मित्र नन्दन जी के भेजे लिंक से इस ब्लॉग पर आया बहुत ही सुकून देने वाले प्राकृतिक दृश्य देखा - फूलों की घाटी और पिंडारी वाला, एक कसक रह गयी video में पिंडारी ग्लेशियर का final view नहीं देख पाये but अच्छा लगा। 1995 में, Almora से BTC करते वक्त college tour पर पिंडारी व कफ़नी दोनों ग्लेशियर देखे थे। पूरा batch साथ था, मजा आया। मैं उन कुछ भाग्यशाली लोगों में रहा जो 0 Point से आगे जाकर पिंडारी ग्लेशियर को छू कर उसके स्नेह को महसूस कर पाया। आज फिर याद ताजा हो उठी, तब still photo हुआ करती थी । वैसे कफनी ग्लेशियर भी काफी शानदार है Thanx बेटा 👍।
जी मुझे भी थोड़ा दुख रहा जीरो प्वाइंट का पर फिर सोचा क्यों रिस्क लिया जाए फिर कभी कर लेंगे पूरा, Kafini Glacier का रास्ता तो landslide से बंद पड़ा है जाने नहीं दे रहे थे फिलहाल खैर आपने अपनी यादें शेयर की उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद 🙏
Har har mahadevVery nice pindary gale सवर 🎉❤थैंक्स🎉
कंचन जी मैने आपका पूरा ट्रैक को बहुत ही अच्छा से देखा एवम एन्जॉय किया। आपकी इस यात्रा को बहुत बहुत धन्यवाद। भविष्य में भी ऐसे ही ट्रेको का अवलोकन करवाते रहे। धन्यवाद। Love you too baby, very nice your video thanks❤❤❤❤❤❤❤
यह पंजाबी ग्लेशियर वाला एपिसोड बहुत ही सुंदर बना है उसके लिए आपको बहुत-बहुत बहुत-बहुत बधाई बधाई और आगे भी इस तरह के एपिसोड बनाते रहिए और दिखाने का कष्ट कीजिएगा थैंक यू फॉर दिस ब्लॉक
जी बहुत बहुत धन्यवाद, मैं कष्ट करती रहूंगी 😄
पंजाबी नही पिंण्डारी ग्लेशियर।
अधभूत यात्रा और आपकी प्यारी सी आवाज ऐसा लगा जैसे हम भी यात्रा कर रहे है।
बहुत ही शानदार अनुभव
जी थैंक यू सो मच 🙏😊
Kanchan ji aapne and aapki team ne is trek ki originality and rawness ko bahut hi sacche aur badhiya tarah bataya aur dikhaya hai....aap isi originality and sacchai ke saath desh ki khoobsorti aur place ko batate rahe..🙏💐
Aapko aur aapki team ko shubhkamnaein ❤
🙏🙏🙏
Hor Hor mahadeb. ....
Apurbo dorson. Bohot Sundor.
Bohot ananda mila.
Joy ho.
Swami Satyakamananda. ....
Thank you for watching 🙏😊
कंचन जी आपकी वीडियो हम भी रोज देखते हैं बहुत अच्छी जानकारी होती है आपकी वीडियो में
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका
Bahut bahut Sundar hai. God bless you beta ji for sharing. 🙌🙌🙌👌
Dhanywaad :)
आप तो घर बैठे सारी तीर्थ-यात्राएँ बिना किसी कष्ट के करवा रही हैं! सबके हिस्से का पुण्य आपको लगे!🎉 camera कौन operate करता है? ग़ज़ब की समझदारी और कलात्मकता है! साधुवाद!🎉
Bahut sundr ❤ Aaj se 32 sal pahle ki yaaden Aapki videos dekhne se tarotajaa hoyi,wo purani jagh,Apne purane sathi sab Aapne yaad dila diy thankyou ,
Thank you for watching 🙏😊
अति सुन्दर दृश्य दिखाए हैं बहुत बहुत धन्यवाद
Khati Dwali Phurkia Pindari !!
All revisited in your video. The trek has certainly changed after 2013.
I visited Pindari and Kafni glacier in 1997, loved to relive all those moments. Song village was starting point at that time. Dhakuri was the best point due to its panormic view of the majestic peaks.
Dwali has changed due to landslide. Baba abode was there then also and we had tea there. The gracious Kafni glacier also could have been covered by you which diverts from Dwali.
Thanks for beautiful video Madam Kanchan. Regards !!
Oh wow thanks for sharing🙏 yes now the trek to Kafini Glacier was closed
2018 October mei m bhi gya hu Pindari Zero point yadein fir se taaza ho gyi ❤
Very very nice vlog.I liked it very much.God bless to you.Always be happy.
Thank you so much.
So nice of you
This is your humble gesture.Grateful for your humility.
So sweets look or voice very nice lokeshan hai kanchan ji vapi Gujarat ❤❤
Very nice presentation. lagta hi ki ap ke sat sat mera v pindari glacier darshan ho gaya. backgroun music very beautiful. Bahut sukun mila Kanchanji.
Thank you very much 🙏
आपके माध्यम से पहाड़ के सुंदर वातावरण से परिचित होने का सुअवसर प्राप्त किया। आपका बहुत-बहुत आभार 🙏
जी धन्यवाद आपका 🙏
vahut hi sandar awaj k sath poori tarah clear jankari .... vahut hi sandar telent h apka .... bhagwan apko aur adhik samradhi de ... jai himalya ❤ mera bharat kisi switzerland se km nhi h pta nhi kyo is khubsurat desh ko ghumne k bajay foren jate h .... didi ap k vedio in future in hill teertho ke liye game changer sabit honge .... esa vedio koi national chennal bhi nhi dikha pata h vo bhi poori history k sath .... god bless you
Thank you so much for your kind words 🙏😊
@@KanchanNaithani welcome 🤗
You are a brave lady.Enjoyed this vdo very much.Mr.Guide is also a nice man.Pranam.to heavenly Pindari.Our India is great.❤❤
Thanks a ton🙏
Started watching you because found you cute 🥰
I am in just love the way you narrate throughout the video wish i could have someone like you for my permanent passanger princess ❤️
So excellent tour of pindari glacier very beautiful nature beauty and your photography is amazing and sides seen is amazing and uttarkhand folk music is so good thanks 🎉❤
Thank you so much for your lovely feedback 🙏😊
Sandaar mai bhi gaya tha purani yadein taji ho gayi ❤ 👍👌👌
बहुत बहुत धन्यवाद कंचन बेटे। आपके जज्बे को सलाम करता हूं। बहुत सुंदर चित्रण किया है। भगवान आपको ऐसे ही शानदार अनुभव एवं कामयाबी दे इसी के साथ आपको बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं । जय देव भूमि उत्तराखंड! जय हिन्द !!!🙏🙏🙏
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपकी शुभकामनाओं के लिए 😊🙏
Reminds me of my trek to Pindari Glacier in May, 1981, along with my students from Mayo College, Ajmer. There was no road to Khati at that time. You had to climb to Dhakuri from Lohar Khet and then descend to Khati. Dwali was a little dump at that time surrounded by a thick forest. The devastation caused by 2013 floods here is mind blowing. Pity you could not reach Zero Point on your trek. The view from there is beyond description. Better luck next time!
Yes I'm also sad that I could not reach zero point anyway I'm glad to read your travel memories🙏 thank you for sharing Sir😊
अति सुन्दरजी राधे राधे अपने पहाड़ो दर्शन हो गये जी
You have mastered the art of trekking in very difficult terrain..... beautiful episode.....best wishes...and look for more such treks .....god bless
Thank you so much for your kind words 🙏😊
यदि आपने पहाड़ी गाने जो हमारी संस्कृति और उत्तराखंड की प्राकृतिक सौंदर्य का वर्णन करते है तो वीडियो में चार चांद लग जाते। पहाड़ी म्यूजिक बड़ा ही सुकून भरा होता है।
Copyright लग जाता है वरना तो कोई भी गाना उठा लेती ऐसे ही
Jai bhole nath aap jo video banati ho unhe Daykhkar bahut sukun milta hai thankyou bhole nath aap par kripa banaye rakhe Jai bhole nath ki
Thank you very much 🙏
आज मैंने इस सत्य को माना कि स्वर्ग जाने का रास्ता हमारे अति सुन्दर प्रदेश उत्तराखण्ड में स्थित है।
😊🙏🙏
Thanks for showing these beautiful and mesmerizing places. Best of all, your talks are clear, and background music is mind-blowing.
So nice of you, thank you 🙏
आपने इस ट्रैक का बहुत सुंदर एवं मनमोहक वर्णन किया है,आपके द्वारा शूट किए गए वीडियो को जितनी बार भी देखो मन नहीं भरता 💐🇮🇳
जी मन खुश कर दिया आपने🙏😊
बहुत सुन्दर प्रस्तुति 🙏🙏, प्रकृति का खूबसूरत नजारा, अदभुत, , बहुत सुन्दर वृतांत Narration.. 🙏🙏
Thank you so much 🙏
Beautiful presentation... it's very important that Pindari Glacier trek should get its due recognition
Yes, thank you for watching 😊
aapki vidio dekh ke bahut sukun mil rha me bahut miss kar rha in pahado ko dubai se dekh rha. bahut santi or sukun.
Thank you so much 🙏
आपके द्वारा सभी तीर्थों एवं रमणीय पहाड़ियों के दृश्य घर बैठे ही दिखा दिये । आपकी हिम्मत की प्रशंसा करता हूँ ।
जी बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏
बहुत सुंदर भिडीओ! जब छोटी थी, पांचवी या छटी कक्षा की इंग्लिश बुक मे पिंडारी ग्लेशियर के बारे मे एक लेख थी । आज बुड़ापे मे उसे या आ गई! मुझे लग रहा है जो इंग्लिश व्यक्ति की नाम आपने बतलाई भिडीओ मे वह उनका लिखा हुआ था! लगा जैसे मै ही घूम के आयी हूं!❤
Bahut Khub.. Thank you
Bohat hi sundar track hai ye to. Or Kanchan ji aanpe best information or video bohat accha banaya. Vishal from Rajkot Gujarat.
Thank you so much 🙏😊
Your passion and words for explaining almighty nature are amazing. Also thanks to your camera team for showing nature in such a beautiful way and full of clarity.
Thank you so much for your kind words 🙏
Wonderful, most viewable PINDARI GLACIER blog.
Thanks KANCHAN JI.
From my deep core of heart.
Thank you very much 🙏
I am currently watching this video ! Va ! ❤ what beautiful video trek ! 🌷⭐️🙏
Hope you enjoyed it🙏
Watched the full video.
I have been to pindari some 5 times.. u have captured the complete essence of the trek so well. Lovely rendition..beautiful folk music..
Well done kiddo❤
Thank you so much for your kind words 🙏
And kiddo..one more thing..since u cover so many treks and have a very good channel.
Remember thar the correct word is trek not track.
Track means rasta. Trek means longer hikes..
अति सुंदर मनमोहक प्राकृतिक दृश्य के दर्शन कराने के लिए हार्दिक आभार ❤❤❤
जी बहुत बहुत धन्यवाद
I am a very new trave blogger and Just understanding youtube yet. By chance I happened to watch your treking and found you a perfect guide for me, not only to travel, but also to vlogging!! Thanks 👍❤
Oh thank you 🙏😊 best wishes
Ati sundar vlog di ❤itne khubsurat najare dekh kr mujhe bahut accha lga and thanks to you di itne khubsurat view ke sath apne vlog ko hamare sath saare krne ke liy i really like ❤
Thank you for watching 🙏😊