नैनीताल तो घूमा है,रानीखेत (अल्मोड़ा नही घूम पाये) पर आज नया रानीखेत (डीडीहाट)देखने को मिला, ऐसी जगह बच्चो की पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता है, पढ़ाई के बाद रोज़गार के लिए, घर पर बड़े-बुजूर्ग रह जाते है, जिनदगी का सफर है ये, कोई ना कोई समस्या बनी रहती है,संतुलन कैसे बने समाधान निकले ये ही विचारणीय है जय उत्तराखंड।
जनाब बहुत खूबसूरत फिल्मांकन❤ वाकई बहुत खूबसूरत कायनात की सभी खूबसूरती को समेट रखा है इस रानीखेत गाँव ने, भोले भाले गाँव के बच्चों को इस गाँव की सकूँ भरी वादियों मे अठखेलियाँ करते हुए देख कर मन को बहुत सकूँ मिला 🌹🌹🌹
वाह वा पांडे जी... कितनी रंजकता से बातें सुनाकर कर आपने एक सुंदर-सी सैर करवाई। बहुत ही उम्दा प्यारा सा गांव। इनकी बोली भी आप जानते हो। बिल्कुल सीधे सादे लोग है नं... प्रकृति के साथ मिले हुए। ऐसे लगा... मैं आपके साथ साथ चलकर देख रही हूं ये सुंदरता। व्वा क्या बात है। धन्यवाद आपका।😊😊
आपके वीडियो बहुत ही दिल लुभावने होते हैं। आप बहुत ही परिश्रम से वीडियो बनाते हैं। मैने इंटर तक पिथौरागढ़ में पढ़ाई की है। सन 1976 में एक बार डीडीहाट भी गया था तब मेरी उम्र 13 वर्ष की थी। बहुत खूबसूरत है डीडीहाट। डीडीहाट का रानीखेत गांव की खूबसूरती अलौकिक है। पहाड़ के लोग बहुत सीधे सादे और ईमानदार होते हैं। रहन सहन भी बहुत साधारण होता है। आपने बचपन की याद ताजा कर दी। तुमड़ी और गेठी बहुत दिनों बाद नज़र आई। ककड़ी नहीं दिखी। गांव में एक जर्सी गाय भी दिखी। आप का जानवरों के प्रति स्नेह प्रशंसनीय है। गावों में मूलभूत सुविधाओं का अभी भी आभाव है इसलिए पलायन हो रहे हैं। बीमार होने की स्थिति में गंभीर समस्या हो सकती है। फिर भी इस गांव में काफी लोग दिखे बहुत अच्छा लगा। आपका वीडियो अपने परिवार जनों को शेयर किया है और चैनल को subscribe भी कर लिया है। पुनः शानदार प्रस्तुति के लिए धन्यवाद।
यही तो है असली उत्तराखण्ड की लाइफ देखकर ऐसा लग रहा है कि मैं स्वर्ग में ही हूं, आपने बहुत ही अच्छे से दर्शाया है, बहुत ही सुन्दर ❣️🌹❣️🌹🌺🌺🌺🌺 मैने भी नहीं सुना था पहली बार सुनने को मिला
मैनें इस रानीखेत गाँव को पहली बार आपके माध्यम से सुना और देखा, वैसे मैं रानीखेत तहसील का ही रहने वाला हूँ, अब भाबर यानि कि कालाढूंगी में रहता हूँ। रानीखेत गाँव का दर्शन कराने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद। जय श्रीराम।
बहुत सुंदर विडियों, अपने पहाड़ के दूर दरस्त गांव को देखने का मौका मिला। पलायन का दंश पूरा उत्तराखंड झेल रहा है। उत्तराखंड सरकार ने 2015 से पहाड़ी गांव में बिखरे खेतों में चकबंदी के लिए गजट निकाला है पर धरातल पर नही कुछ किया है। अगर उत्तराखंड के बिखरे खेतों को चकबंदी कर दे तो लोगों की मेहनत बचेगी और एक जगह पर खेती होने पर किसान कुछ भी कर सकता है।
पाण्डे जी नमस्कार मैं भुवन चंद्र कापड़ी सतगढ़ से आपके द्वारा दिखाए गए वीडियो और उनके बारे में जिस सुंदर ढंग से वर्णन करते हैं अद्भुद आपकी शैली जिस तरह आप शब्दों का चुनाव करते हैं बहुत सुंदर रील तो आज कल हजारों लोग बनाते हैं लेकिन जिस तरह आप वीडियो बनाते हैं और हम लोगों को बताते हैं आपका कोई सानी नहीं। पाण्डे जी आप हमारे गांव सतगढ़ भी आइए आपका स्वागत है।
बहुत सुंदर अनजाना लेकिन बहुत खूसूरत गांव। आपने दिखाया अपने वीडियो के माध्यम से । ऐसा लगा जैसे हम भी वहीं पहुंच गए और एक एक जगह और लोगों से समक्ष में मिल रहे हैं । काबिले तारीफ आपका काम । सभी बहुत सुंदर लोग में भी पिथौड़ागढ़ जिले के गंगोलीहाट जनपद से हूं । बिल्कुल हमारे जैसी बोली है इस रानीखेत की ।सच में रानी खेत है ये । सच ने मुझे तो याद नहीं इस रानीखेत की । मैं बहुत छोटे से शहर में आई तो अपनी मां और चाचा जी के साथ उस जानेमाने रानीखेत के एक होटल में रुकी थी । होटल के ठीक सामने कारागार था । आपके द्वारा लाजवाब एडिटिंग और आपका प्रतुतिकरण और अपनी भाषा/बोली में बातचीत करते हुए । बहुत स्पष्ट वीडियोग्राफी आपकी । कितने सुंदर धान के खेत और घर । प्रशंसनीय।
रानीखेत बहुत अच्छा गांव ही नहीं, बल्कि यहां की खूबसूरती भी भी बहुत अच्छी है। मैं कृष्ण कुमार chanyal भी इसी ग्रामवासी हूं। भले ही मैं अभी डीडीहाट में रहता हूं। वीडियो बहुत अच्छी लगी।❤
भैय्या जी नमस्कार, आपने डीडीहाट का रानीखेत गांव दिखाया,मुझे पता था कि एक रानीखेत डीडीहाट में है ,मैं डीडीहाट से पढ़ी हूं ,आपने एक ब्लौग में बताया था कि आप भी बचपन में डीडीहाट ब्लौक में रहते थे ,मेरे पिताजी पी,डब्लू,डी में थे मैंने ७८में इन्टर कर लिया था आपने डीडीहाट दिखाया बचपन की याद ताजा हो गयी ,बहुत२धन्यवाद।
Iam shiwani sharma from Delhi second rani khet is too beautiful place but it's too dengerous to go that place so it is thankful to you to show us in vedio
Maine pehli baari aapka ye video dekha. VERY IMPRESSIVE Sir. Apki knowledge bhi bohot achchi hai tabhi puri jaankaari de rahe hai. Bohot khoob - Beautiful place. Simple people. background music is very good and wisely selected. Thanks for this video brother.
पांडेय जी बहुत सुन्दर प्रस्तुति आपने डीडीहाट तहसील के अंतर्गत रानीखेत गांव को दिखाकर और वहां के प्राथमिक विद्यालय भवन की मरम्मत को शासन और प्रशासन को अवगत कराया शायद जरूर सकारात्मक कार्रवाई होगी
PANDEJI HATS OFF TO YOUR TREMENDOUS EFFORTS TO REACH AND CATCHING RANKTHES VERY VERY BEAUTIFUL NAZZARA OF ATMOSPHERES I HEARDLY OFF MY EYS TILL END OF VIDIO THANKS I'M PROUD OF YOUR EXPLORATION
मैं आपका बहुत आभारी हूँ कि आपने मुझे मेरे जन्म स्थान के दर्शन कराए .मैं अब 80 वर्श पार कर रहा हूँ और गाँव जाने में असमर्थ हूँ . अतः आपका वीडियो एक आकाशवाणी की तरह आया .
पांडेय जी नमस्कार मैं कुँवर सिंह भंडारी सिड्नी ऑस्ट्रेल्या से आप को बहुत धन्य बाद कि आप उत्तराखंड इश दुर्गम गाँव रानीखेत डि डि हाट कोदुनिया के शामने प्रशतुत किया मैं ग्राम चयलि बगवाली पोखर का निवासी हु😮😮
Bhut badiya sunder beautiful scenery Beautiful naturalty save nature sources don't destroyed nature love with nature save ukd land from out side people who build their home and farm houses resort lounge bangala and destroyed many many land
बहुत सुंदर ❤❤❤भाई , रानी खेत का नाम मैने , राजा हिंदुस्तानी मूवी में सुना था। और आज आप के माध्यम से देख और सुन भी लिया, ❤❤❤ मैं प्रयागराज यूपी से हूं । आप को बहुत बहुत धन्यवाद,
Namaskar sir Ranikhet aane par aapka tahe dil se Hardik abhinandan hai Ranikhet aa gaya ho to Nirmal gaon chamini jarur Jane ki kirpa karen thank you Ram Ram
bahot bahot abhar da aapka hamare vilege main aane ke liye bahhot hi shant swabhav ke log rehte hain hamare gaw main aisi aate rahe hamare gaw main aapka swagat or abhinandan hai athethi dev bhav ❤🩹
Pande ji Hamen aapka Uttrakhand bahut Achcha lagta hai aur aap Jo Hamen dikhate Hain Gaon to main bahut Dekhti hun aapki video bahut Achcha lagta hai mujhe
इस वाले रानीखेत का नाम पहली बार सुनाऔर पहली बारदेखा, आपका बहुत बहुत धन्यवादहै 👏👏
नैनीताल तो घूमा है,रानीखेत (अल्मोड़ा नही घूम पाये)
पर आज नया रानीखेत (डीडीहाट)देखने को मिला,
ऐसी जगह बच्चो की पढ़ाई के लिए बाहर जाना पड़ता है,
पढ़ाई के बाद रोज़गार के लिए,
घर पर बड़े-बुजूर्ग रह जाते है,
जिनदगी का सफर है ये,
कोई ना कोई समस्या बनी रहती है,संतुलन कैसे बने समाधान निकले ये ही विचारणीय है
जय उत्तराखंड।
जनाब बहुत खूबसूरत फिल्मांकन❤
वाकई बहुत खूबसूरत कायनात की सभी खूबसूरती को समेट रखा है इस रानीखेत गाँव ने, भोले भाले गाँव के बच्चों को इस गाँव की सकूँ भरी वादियों मे अठखेलियाँ करते हुए देख कर मन को बहुत सकूँ मिला 🌹🌹🌹
वाह वा पांडे जी... कितनी रंजकता से बातें सुनाकर कर आपने एक सुंदर-सी सैर करवाई। बहुत ही उम्दा प्यारा सा गांव। इनकी बोली भी आप जानते हो। बिल्कुल सीधे सादे लोग है नं... प्रकृति के साथ मिले हुए। ऐसे लगा... मैं आपके साथ साथ चलकर देख रही हूं ये सुंदरता। व्वा क्या बात है। धन्यवाद आपका।😊😊
Bahut khoobsurat gaon.....nature apne poore shabab par hai...chintan bhajan ke liye aadarsh......aap ko saadhuvaad.
वाह क्या खूबसूरती है मेरे पहाड़ के खेतों की ❤❤🎉
नमस्कार। मैं तो अपने रानीखेत बे बारे सोच रहा था। पहली बार सुना और आपने दिखाया। 70 साल में। धन्यवाद
Fascinating Greenery hills trees & fields. Residents are friendly humourous hospitable..
They enjoy natural life.
Use indigenous commodities
आपके वीडियो बहुत ही दिल लुभावने होते हैं। आप बहुत ही परिश्रम से वीडियो बनाते हैं। मैने इंटर तक पिथौरागढ़ में पढ़ाई की है। सन 1976 में एक बार डीडीहाट भी गया था तब मेरी उम्र 13 वर्ष की थी। बहुत खूबसूरत है डीडीहाट। डीडीहाट का रानीखेत गांव की खूबसूरती अलौकिक है। पहाड़ के लोग बहुत सीधे सादे और ईमानदार होते हैं। रहन सहन भी बहुत साधारण होता है। आपने बचपन की याद ताजा कर दी। तुमड़ी और गेठी बहुत दिनों बाद नज़र आई। ककड़ी नहीं दिखी। गांव में एक जर्सी गाय भी दिखी। आप का जानवरों के प्रति स्नेह प्रशंसनीय है। गावों में मूलभूत सुविधाओं का अभी भी आभाव है इसलिए पलायन हो रहे हैं। बीमार होने की स्थिति में गंभीर समस्या हो सकती है। फिर भी इस गांव में काफी लोग दिखे बहुत अच्छा लगा।
आपका वीडियो अपने परिवार जनों को शेयर किया है और चैनल को subscribe भी कर लिया है।
पुनः शानदार प्रस्तुति के लिए धन्यवाद।
पांडे जी बहुत ही सुन्दर प्रस्तुति। इतनी खूबसूरती देख कर मन मोह जाता है। आपका बहुत बहुत आभार व्यक्त करता हूं। जय उत्तराखंड हर हर महादेव शिव शम्भू।🙏🙏🙏🙏🙏
हमें यह रानीखेत वाला वीडियो बहुत प्यारा लगा आपकी वजह से हम भी अपने देश कि ऐसी प्यारी जगह को देख पा रहे हैं
बहुत सुन्दर प्रस्तुति । मन मोह लेने वाला संगीत और आपकी आवाज । सहृदय आभार ।
यही तो है असली उत्तराखण्ड की लाइफ देखकर ऐसा लग रहा है कि मैं स्वर्ग में ही हूं, आपने बहुत ही अच्छे से दर्शाया है, बहुत ही सुन्दर ❣️🌹❣️🌹🌺🌺🌺🌺 मैने भी नहीं सुना था पहली बार सुनने को मिला
मैनें इस रानीखेत गाँव को पहली बार आपके माध्यम से सुना और देखा, वैसे मैं रानीखेत तहसील का ही रहने वाला हूँ, अब भाबर यानि कि कालाढूंगी में रहता हूँ। रानीखेत गाँव का दर्शन कराने के लिए आपको बहुत बहुत धन्यवाद। जय श्रीराम।
बहुत सुंदर विडियों, अपने पहाड़ के दूर दरस्त गांव को देखने का मौका मिला। पलायन का दंश पूरा उत्तराखंड झेल रहा है। उत्तराखंड सरकार ने 2015 से पहाड़ी गांव में बिखरे खेतों में चकबंदी के लिए गजट निकाला है पर धरातल पर नही कुछ किया है। अगर उत्तराखंड के बिखरे खेतों को चकबंदी कर दे तो लोगों की मेहनत बचेगी और एक जगह पर खेती होने पर किसान कुछ भी कर सकता है।
पाण्डे जी नमस्कार मैं भुवन चंद्र कापड़ी सतगढ़ से आपके द्वारा दिखाए गए वीडियो और उनके बारे में जिस सुंदर ढंग से वर्णन करते हैं अद्भुद आपकी शैली जिस तरह आप शब्दों का चुनाव करते हैं बहुत सुंदर रील तो आज कल हजारों लोग बनाते हैं लेकिन जिस तरह आप वीडियो बनाते हैं और हम लोगों को बताते हैं आपका कोई सानी नहीं। पाण्डे जी आप हमारे गांव सतगढ़ भी आइए आपका स्वागत है।
बहुत सुंदर अनजाना लेकिन बहुत खूसूरत गांव। आपने दिखाया अपने वीडियो के माध्यम से । ऐसा लगा जैसे हम भी वहीं पहुंच गए और एक एक जगह और लोगों से समक्ष में मिल रहे हैं । काबिले तारीफ आपका काम । सभी बहुत सुंदर लोग में भी पिथौड़ागढ़ जिले के गंगोलीहाट जनपद से हूं । बिल्कुल हमारे जैसी बोली है इस रानीखेत की ।सच में रानी खेत है ये । सच ने मुझे तो याद नहीं इस रानीखेत की । मैं बहुत छोटे से शहर में आई तो अपनी मां और चाचा जी के साथ उस जानेमाने रानीखेत के एक होटल में रुकी थी । होटल के ठीक सामने कारागार था । आपके द्वारा
लाजवाब एडिटिंग और आपका प्रतुतिकरण और अपनी भाषा/बोली में बातचीत करते हुए । बहुत स्पष्ट वीडियोग्राफी आपकी । कितने सुंदर धान के खेत और घर । प्रशंसनीय।
रानीखेत बहुत अच्छा गांव ही नहीं, बल्कि यहां की खूबसूरती भी भी बहुत अच्छी है। मैं कृष्ण कुमार chanyal भी इसी ग्रामवासी हूं। भले ही मैं अभी डीडीहाट में रहता हूं। वीडियो बहुत अच्छी लगी।❤
Koi ek nalli mil jayegi kya bhai
❤itni jada sunder dhun lagane ke liye or utne hi pyare sundar savrag jaise gaav dikhane ke liye thanks 🙏🏻 regards aashirwaad.god bless everyone 🙏🏻🇮🇳🙏🏻
रानीखेत बहुत बढ़िया है बरसात में राणीखेत को और चार-चांद लगा दिए हैं 🙏
इस रानीखेत का नाम पहली बारसुना
अति सुन्दर वीडियो बडी मेहनत से बनाई हुयी love from Garur Baijnath Distt Bageshwar
भैय्या जी नमस्कार, आपने डीडीहाट का रानीखेत गांव दिखाया,मुझे पता था कि एक रानीखेत डीडीहाट में है ,मैं डीडीहाट से पढ़ी हूं ,आपने एक ब्लौग में बताया था कि आप भी बचपन में डीडीहाट ब्लौक में रहते थे ,मेरे पिताजी पी,डब्लू,डी में थे मैंने ७८में इन्टर कर लिया था आपने डीडीहाट दिखाया बचपन की याद ताजा हो गयी ,बहुत२धन्यवाद।
Bahut sundar video, ek aur ranikhet hai yah pahli baar apke madhyam se jan aur dekha.
Abhaar🙏
I was awaiting to see Ranikhet which I had visited in the year 2000 but at last found a new Ranikhet and this one is also beautiful...
Mene v pahli bar suna ki dusra v ranikhet h😊but bahut sunder nazara h 😊
हुआ पांडे जी ऐसी जगह दिखाने के लिए धन्यवाद हमें आज पता चला रानीखेत भी इतना खूबसूरत है
बहुत ही खूबसूरत वीडियो । शानदार प्रस्तुती । 🙏🙏🌹3 59:15 😅
सर यह गांव के बारे में पहली बार सुनना है आपके माध्यमसे आप बहुत अच्छा वीडियो बनाते हैंपहाड़ों पर
Pandey ji namskar .bahut sunder parastuti. Thanks
धन्यवाद आपका। पहली बार सुना दूसरे रानीखेत का नाम।
Iam shiwani sharma from Delhi second rani khet is too beautiful place but it's too dengerous to go that place so it is thankful to you to show us in vedio
नमस्कार, बहुत सुंदर विडियो। धन्यवाद, महत्वपूर्ण जानकारी हेतु।🙏🙏🙋
Very nice place thanks to show such a beautiful places
बहुत ही सुंदर गांव है पहली बार देखा सुना इस रानीखेत को
Very beautiful remote village
Thanks
बहुत ही सुन्दर भाई आप ने बहुत ही सुन्दर रानी खेत का दर्शन कराया
Uttrakhand is very nice place and beautiful place and beautiful place and beautiful place and beautiful area and beautiful earth and beautiful nature
बहुत सुन्दर गाँव है❤👌👌🙏🏼
Maine pehli baari aapka ye video dekha. VERY IMPRESSIVE Sir. Apki knowledge bhi bohot achchi hai tabhi puri jaankaari de rahe hai. Bohot khoob - Beautiful place. Simple people. background music is very good and wisely selected. Thanks for this video brother.
KAHA SE HO AAP?
पांडेय जी बहुत सुन्दर प्रस्तुति
आपने डीडीहाट तहसील के अंतर्गत रानीखेत गांव को दिखाकर और वहां के प्राथमिक विद्यालय भवन की मरम्मत को शासन और प्रशासन को अवगत कराया शायद जरूर सकारात्मक कार्रवाई होगी
अति सुन्दर
नया देखने को मिला
धन्यवाद
Nice video good afternoon Austria 🇦🇹
PANDEJI HATS OFF TO YOUR TREMENDOUS EFFORTS TO REACH AND CATCHING RANKTHES VERY VERY BEAUTIFUL NAZZARA OF ATMOSPHERES I HEARDLY OFF MY EYS TILL END OF VIDIO THANKS I'M PROUD OF YOUR EXPLORATION
बहुत ही सुंदर लगा रानी खेत❤
Pandy ji aapki bajai dhun bahut pyari hai
बहुत बढिया वीडियो , धन्यवाद मैंने कुट्टा गांव बरण्डा नूरपुर कांगडा हिमाचल से देखा ।
मैं आपका बहुत आभारी हूँ कि आपने मुझे मेरे जन्म स्थान के दर्शन कराए .मैं अब 80 वर्श पार कर रहा हूँ और गाँव जाने में असमर्थ हूँ . अतः आपका वीडियो एक आकाशवाणी की तरह आया .
Ati sundar hamara uttarakhand hai❤❤❤❤❤
बहुत सुन्दर प्रस्तुति दुर्गम इलाकों में भी
पांडे जी बहुत ही जिंदादिल मेहनती औरप्यारे इंसान हैं एक नजरबंद बीमार इंसान को भी देवभूमि के सुंदर दर्शन हैं करवाते
Great bhula keep it up. Ek chakar. Durhat chokutiy. K lagaya kabhe ❤
आपका धन्यवाद पाण्डेय जी, इतने दुर्गम गाँव से अवगत करवाने के लिये, ❤
Very nice vloging 🙏
Mai jyada tar video skip ye farward krta hoo per first time aap ki full video dekha ... Good 👍..
Nice pic ❤❤ pahadon ki bahut yad I
आप बहुत सुंदर वीडियो बनाते हैं मैं हिमाचल प्रदेश से हूं,
I’m from dasuya district hoshiarpur i love to watch your videos jai Shri ram
Sachhai laga Is Ranikhet ko dekhkar Aapne achha Kam kiya hai Dhanyawad.
पांडेय जी नमस्कार मैं कुँवर सिंह भंडारी सिड्नी ऑस्ट्रेल्या से आप को बहुत धन्य बाद कि आप उत्तराखंड इश दुर्गम गाँव रानीखेत डि डि हाट कोदुनिया के शामने प्रशतुत किया मैं ग्राम चयलि बगवाली पोखर का निवासी हु😮😮
सर भण्डारी जी आप एक्स आर्मी वाले तो नहीं आपकी श्रीमती जी अध्यापिका थी। आई एम करेक्ट सर।
भंडारी जी आप और मैं हम नाम है, नमस्कार
भगवाली पोखर भी दो है सर उत्तराखंड में
शायद इनके पिताजी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे !
@@KailashSingh-f2b श्रीमान दूसरा बग्वालीपोखर कहा स्थित है।
Very very nice & very beutyful village
Bhut badiya sunder beautiful scenery Beautiful naturalty save nature sources don't destroyed nature love with nature save ukd land from out side people who build their home and farm houses resort lounge bangala and destroyed many many land
Nice place ⛰️Jankari ke liye dhanyawaad Jai dev bhoomi uttarakhand 🏞️🎪🌹🙏
Ap bahut hi achi video banate ho pahar ki mera apko bahut bahut namaskar. God bless yoy.
बहुत बहुत धन्यवाद मेरा गाँव मेरा पहाड़ दिखाने ke लिए आप का 🙏🙏
Very good brother ❤❤❤❤
A huge respect & love from Ranikhet❤❤
थैंक यू सर गांव वालों की परेशानियों को पूछा आपने हमारे गांव की खोज कि आपने❤
Nepal se hu bahuti badiya jagaaa❤
भाई जी आपकी वीडियो देखकर दिल खुश हुआ।
Bht acha video ❤ from Lucknow
Bahut Sundar Ranikhet Gau 👌👌👌👌🤗🤗🤗🤗🎉🎉🎉👑🎊🎊🎊🥰🥰🥰🥰😍😍😍😍
बहुत सुंदर ❤❤❤भाई , रानी खेत का नाम मैने , राजा हिंदुस्तानी मूवी में सुना था। और आज आप के माध्यम से देख और सुन भी लिया, ❤❤❤ मैं प्रयागराज यूपी से हूं । आप को बहुत बहुत धन्यवाद,
बहुत बहुत सुन्दर ♥️♥️👌👌धन्यवाद 🙏
Kitna sundar h Devbhumi Uttrakhand❤❤❤❤❤
Aapka bada dhanyvad hai jo aise darshniya sthanon ke darshan kara dete Hain hamara Jana to Shayad hi Ho paye❤❤
Aapki video mein Sangeet bahut Achcha
Bahut aacha lga bhai mai bhee yehi gaw se hu ❤
पहली बार नाम सुना इस रानीखेत का।
अच्छा डीडीहाट के रानीखेत गये हैं........
बहुत सुंदर जगह है ये
Bahut hi badia sir
रानीखेत toar पर जाने मौक़ा नहीं मिल पाया व्यस्तता के कारण पर पांडेय जी आपका धन्यवाद, आपने दर्शन कराया फ़िर से धन्यवाद God bless u
रानीखेत अल्मोड़ा मैं रहते हैं हम
पाण्डेयजी। आप के कारण ही हम उत्तराखंड को और नजदीक से घूम पाते हैं। आप की कोशिश सराहनीय है। आपकी हर वाइड देखता हूं। बहुत अच्छा लगता है।
बहुत सुन्दर गाँव है ❤❤
Namaskar sir Ranikhet aane par aapka tahe dil se Hardik abhinandan hai Ranikhet aa gaya ho to Nirmal gaon chamini jarur Jane ki kirpa karen thank you Ram Ram
Story of a village that gives you a lot of knowledge.
bahot bahot abhar da aapka hamare vilege main aane ke liye bahhot hi shant swabhav ke log rehte hain hamare gaw main aisi aate rahe hamare gaw main aapka swagat or abhinandan hai athethi dev bhav
❤🩹
ऐसा लगता रहा है मैं वहां बस जाऊ
Pande ji Hamen aapka Uttrakhand bahut Achcha lagta hai aur aap Jo Hamen dikhate Hain Gaon to main bahut Dekhti hun aapki video bahut Achcha lagta hai mujhe
Very nice 🙏🙏 Jai devbhumi Jai Uttarakhand 🙏🙏🙏🙏
Pandeji, dhanyabad. Aaj pahali bar suna Ranikhet gaon ke bare mai. Kabhi hamare gaon ka bhi video banaye.
पांडे जी, मैं भी थल से विलोम करता हूं अब खटीमा में रहते हैं। डीडीहाट के इस गांव के बारे में सुना था।अब आपने दर्शन भी करा दिया आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
बहुत सुंदर। हमने आप के बीडीओ देखकर सारे उत्तराखंड के घर बैठे दर्शन कर लिए है और बहुत अच्छा लगा ।आपका बहुत बहुत धन्यवाद।
Bahut sundr 👌👌👌👌👌☘️☘️🌿🌺💐🌻
Bhut Sundar i like my Uttarakhand
WONDERFULL LAND OF BEAUTYFULL NATURE AND CITIZENS
Panday ji bahut achhi video, mujhe bahut aanand aaya . Main Pithoragarh Gaurihat k pass Doli gaon se hu . Namaskar
Devbhumi Uttrakhand ki Jay Ho
वाह वाह जी वाह क्या बात है बहुत बढ़िया जानकारी दी है
Very nice vidio🎉🎉😊
बहुत सुंदर लगा धन्यवाद