आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपने मेरे पुराने दिन याद दिला दिए में भी चौखुटिया का ही रहने वाला हूं मैंने अपनी जिंदगी के 23 साल चौखुटिया मैं ही बिताए हैं में 25 सालो से दिल्ली में रह रहा हू यहां मेरे पास भगवान की दया से सब कुछ है घर है जॉब है लेकिन मन नही लगता है मेरे बस चले तो आज ही चौखुटिया वापस आ जाऊं जिन लोगो का आपने इंटरव्यू लिया है में उन सबको जनता हू एक बार आपका फिर से धन्यवाद
मानना पड़ेगा भाई जी आपको आपकी बोलने की स्टाइल इधर सारा घूमा हूं बहुत सुंदर इलाका है आपकी तारीफ करनी होगी आप विडियो के साथ लोगों से मिलना बातें करना अच्छा लगा लुधियाना से
चौखुटिया पहले हमारी मैन मार्किट हुआ करती थी जब भी बचपन में गांव से बाजार आते थे तो काफी रौनक बनी रहती थी पर अब पलायन की मार से मार्किट डाउन हो गई है बहुत खूबसूरत जगह है चौखुटिया❤ जय उत्तराखंड
आदरणीय श्री पांडे जी आपको सादर प्रणाम 🙏🙏💐. आपके वीडियो मैं जितनी ज्ञानवर्धक बातें वीडियो के माध्यम से दिखाई और बतायी जाती हैं वो सच मैं बेहद प्रशंसीय होती हैं. आज बेहद दुख इस बात का हुआ कि आप रंगीलो गेवाड चौखुटिया मैं गए और आपने उत्तराखंड के सुर सम्राट गोपाल बाबू गोस्वामी जी के बारे मैं अपने कुछ बताया तक नही. ये खूबसूरत नगरी उन्ही से पहचानी जाती हैं, आदरणीय पांडे जी आप एक उच्च कोटि के ब्यक्ति हैं, आपके वीडियो मैं ऐसे लोगो का जिक्र होना बेहद जरूरी भी होजाता हैं. प्रणाम पांडे जी🙏🙏 💐
भाई साहब आप बहुत मेहनत करते हैं मुझे बहुत अच्छा लगा देखकर मैं तो उत्तराखंड को समझ ही नहीं पाया मैं तो हम लोग सोचते थे नैनीताल मुक्तेश्वरी उत्तराखंड है पर आप नई नई जगह के दर्शन कर रहे हैं🎉🎉🎉🎉🙏🙏
बहुत ही सुन्दर और रमणीय स्थान है गेवाड घाटी (चौखुटिया) अति सुन्दर, ऐसा लगा जेसे इस स्थान को देवो: ( भगवान जी) ने बहुत ही फुर्सत ( धैर्य ) से बसाया गया है। यहां के निवासियों (लोगो) का बोल चाल का तरीका और व्यौहार भी अच्छा लगा। ❤
बहुत शानदार वीडियो दाज्यू 🙏🙏🙏 मैं बागेश्वर से देख रहा हूँ, दाज्यू माफी के साथ आपके संज्ञान में लाना है कि यह शहर हमारे पहाड़ के महान गीतकार व संगीतकार जो विशेष रूप से कुमाउँनी संस्कृति के अगुवा रहे आदरणीय स्वर्गीय श्री गोपाल बाबू गोश्वामी जी की कर्मभूमि रही है, आप से वीडियो कमेंट्री में उनका जिक्र करना छूट गया, इससे मुझे थोड़ी निराशा हुई, अगर होता तो और अच्छा लगता, खैर वीडियो बहुत शानदार था , आपने शहर के हर कोने को छूने का शानदार प्रयास किया, ऊपर लिखी बातों में अगर कुछ गलत बोला गया तो फिर से माफी 🙏🙏
एक लम्बे अर्से के बाद आपका विडियो देखने को मिला........ ये पश्चिमी रामगंगा हुई........ जो दूधातोली पर्वत से निकल कर....... चौखुटिया, भिकियासैंण, कालागढ़, बिजनौर, रामपुर, बरेली होते हुए कन्नौज के पास गंगा नदी में मिलती है........ और हां, चौखुटिया शब्द चांदी खेत से निकला होगा........ क्योंकि चांदी खेत शब्द अठारहवीं शताब्दी में भी मिलता है....... जब यहां हम और धम नामक दो बड़े ही शूरवीर, योद्धा भाई रहते थे........ उनसे पहले चौखुटिया कत्यूरी राजाओं की राजधानी रही....... राजुला मालूशाही की प्रेम गाथा इसी क्षेत्र से जुड़ी है........ काफी पुराना ऐतिहासिक शहर है....... मूलतः यह बैराठ नगर है........ महान कत्यूरी राजाओं की राजधानी......... यह शहर अपने गर्भ में अनेक रहस्यों को छुपाए हुए है.......... मेरा तो यह भी मानना है कि, प्राचीन उत्तराखंड का ब्रह्मपुर शहर कहीं इसी के गर्भ में ना हो........ काफ़ी समृद्धशाली क्षेत्र है यह........
@@meenakshirana265 यह महाभारत काल का मत्स्य प्रदेश था या नहीं था........ यह मैं नहीं कह सकता लेकिन कत्यूरी राजाओं की जब यह राजधानी थी, तब इसे रंगीली बैराठ कहा जाता था, जिसका जिक्र जागरों में भी आता है........ रंगीली बैराठ, रणचूलीहाट आदि-आदि........ और महाभारत का मत्स्य प्रदेश जहां का राजा विराट था........ जहां पांडव अज्ञातवास में रहे थे........ वह स्थान यमुना के दक्षिण में बताया जाता है......... इस सम्बन्ध में, मतलब मत्स्य देश की स्थिति के विषय में महाभारत में निम्न श्लोक आये हैं ------ ततस्ते दक्षिणं तीरमन्वगच्छन् पदातय: निवृत्तवनवासा हि स्वराष्ट्रं प्रेप्सवस्तदा , वसन्तो गिरिदुर्गेषु वनदुर्गेषु धन्विन: , विध्यते मृगजातानि महेष्वासा महाबला: ।। "उत्तरेण दशार्णांस्ते पंचालान् दक्षिणेन च, अंतरेण यकृल्लोमान् शूरसेनांश्च पांडवा:, लुब्धा ब्रुवाणा मत्स्यस्य विषयं प्राविशान् वनात् धन्विनो बद्धनिस्त्रिंशा विवर्णा: श्मश्रुधारिण: ततो जनपदं प्राप्य कृष्णा राजानमब्रवीत ।। और इसी कारण से मैंने अपने पहले के Comment में इसे कत्यूर कालीन बैराठ नगर कहा है........ क्योंकि, यह महाभारत काल का मत्स्य प्रदेश था या नहीं इस विषय पर अभी में उपरोक्त श्लोक के हिसाब से संशय में हूं.........
Bohot hi manmohak aur khoobsurat hai poora video aur iss jagah ki toh mai fan ho gayi ... Aisa lag raha hai kab aur kitni jaldi vahan pohoch jau... Jai uttarakhand jaldi bulao
पांडे जी नमस्कार। मैं आपका अक्सर वीडियो देखता हूं। आज आपके चौखुटिया क्षेत्र का भ्रमण किया बहुत अच्छा लगा। हमने इसी राजकीय इंटर कॉलेज चौखुटिया से पढ़ाई की है। मेरा गांव चौखुटिया से लगभग 2.5 किलोमीटर रामनगर रोड़ पर भटकोट ग्राम सभा है। यदि कभी वहां जाने का समय मिले तो वहां भी जाइए। यहां से जौरासी लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर बहुत ही खूबसूरत क्षेत्र है। धन्यवाद।
बहुत सुंदर। बहुत बहुत साधुवाद,,,,,। आपने बहुत बढ़िया फिल्मांकन किया है,,,, बहुत कुछ गेवाड़ घाटी के बारे मे आपने दिखाया व बताया। लेकिन बहुत कुछ छूट गया,,, फिर कभी पार्ट 2,,,, बनाएंगे ऐसी हमारी इच्छा है,,,,, जीवनदायिनी रामगंगा पश्चिमी का अपना बहुत धार्मिक व पौराणिक महत्व है,,,, विराटनगर यहां के गर्भ में दफन है,,,,जिसकी पुरातत्व विभाग सर्वेक्षण करने का इंतजार कर रही है,,, शायद कभी,, होगी। यदि डाक बंगले से चित्रण करते एवं वन विभाग से बनाते तो शायद चार चांद लग जाते,,,,,। फिर भी आपने बहुत अच्छा प्रयास किया,,, मैं भी इसी क्षेत्र से हूं,,,, अगली बार आपका इंतजार रहेगा।
पांडे जी, नमस्कार । आपके साथ इस बार की चौखुटिया यात्रा बेहद सुंदर रही । स्थानीय लोगों के साथ आपकी बातचीत आपके वीडियो को अधिक रोचक और ज्ञानवर्धक बना देती है । इस तरह की अच्छी वीडियो शेयर करने के लिए आपका हार्दिक आभार ।
प्रकृति द्वारा उपहार स्वरूप ऐसी सुरम्य घाटी जिस पर राजाओं ने राज किया प्रजा ने अनाज के अंबार लगाए, धरती को स्वर्ग समान बनाया, मगर आज निराशाजनक वातावरण बनता जा रहा है दुःख होता है। भगवान! वो पहले जैसी रौनक लौटा दो।
Hello ji , very nice vdos , Negi saab ji , Shanti Devi ji sabki baate sunkar vhot acha laga . Or spl Mata ji ke mandir wala area . . Sooo bful and Holi 🙏🙏 , Chouthatiya kaise pahuhe ? Home stay / any resonable plc to stay their ? plz likhana .
Sir bahut sunder video hamare chkhotiya ki achi jankari di apne ab aap tadagtaal jarur explore kare ajkel taal ful bhra hua hai wo hamara chetr bhi hai 🎉
Mai bhi choukhutiya hotey huye Karnprayag se Srinagar jaya karta tha. Ram Ganga pul par karkey gair Sain ko rastey jata tha bahut pasand aaya ye jagah. Yahan Ram Ganga ke dono taraf dhan ki kheti Haldwani se bhi sunder hoti. Basmati chawal ki jaisi khusbu aati hai, Ye elaka Haldwani se jyada acha laga mujhey, mai Nainital Mukteshwar side ka rahney wala hun.Bageshwar se bhi acha area laga mujhey.
पांडे जी नमस्कार हम भी गवार घाटी से ही हैं बहुत बहुत धन्यवाद थोड़ा मेरी देवी से आगे जाते तो हमारा गांव भी पड़ जाता है बहुत अच्छा लगा आपका ब्लॉग देखकर और ऐसे ही अच्छे अच्छे ब्लॉग बनाते रहिए 😊
Chander Shekhar Pandey ji namaste. Bahut achha video hai. Aap apnai Katur Ghati or apnai village ka bhi video dekhana. Aap nai apnai purwajo ki Mul niwas Gaiwar Dwarahat ka video bhi shared kiya thha.
मैने सन1956/57मे चौखुटिया देखा था आज आपका वीडिओ देख कर पता चला कि काफी परिवर्तन हो गया है।ज़ौरासी के ओर जाने वाली सड़क पर एक भगवती का मंदिर था उसे भी दिखलायें ।धन्यवाद।
Namaskar Pandey ji, bahut achha laga aapka video dekhkar, jaisa ki sabhi videos mein lagta hai. Ye isliye jyada khas hai ki aapne mere saath padhane wale do logon ka bhi interview kiya. Bahut-2 dhanyawad aapko.
सर, जी, आपका, बोलने,का, तरिका, सबसे, अलग, सानदार, व, पभावसाली, बेहद, खास, है, धनयबाद, जी,
रामगंगा ऐसे ही कल - कल बहती रहें, उसके दोनों तटों पर खेत - खलिहान लहलहाते रहें और Fellow Traveller ऐसे ही खूबसूरत विडियोज बनाते रहें। धन्यवाद ।😊😊
बहुत सुंदर टिप्पणी
पहली बार किसी की विडियो मै चौखुटिया देखा आज जगह तो बहुत ही सुंदर है❤❤❤
चौखुटिया का इतना सुंदर ब्लॉग बनाने के लिए आपका बहुत धन्यवाद l मैं भी चौखुटिया से ही हूं l
आपका बहुत बहुत धन्यवाद आपने मेरे पुराने दिन याद दिला दिए में भी चौखुटिया का ही रहने वाला हूं मैंने अपनी जिंदगी के 23 साल चौखुटिया मैं ही बिताए हैं में 25 सालो से दिल्ली में रह रहा हू यहां मेरे पास भगवान की दया से सब कुछ है घर है जॉब है लेकिन मन नही लगता है मेरे बस चले तो आज ही चौखुटिया वापस आ जाऊं जिन लोगो का आपने इंटरव्यू लिया है में उन सबको जनता हू एक बार आपका फिर से धन्यवाद
अति सुंदर। ऐसे ही कुमाऊं क्षेत्रों की दर्शन कराते रहें। बहुत बहुत आभार शुभकामनाएं सहित धन्यवाद
हर हर महादेव हर हर महादेव हर हर महादेव
आपका ब्लॉग हमेशा देखता रहता हूं. नई नई जगहों के दर्शन करवाने के लिये बहुत धन्यवाद.. 🙏🙏🙏🙏👍
मानना पड़ेगा भाई जी आपको आपकी बोलने की स्टाइल इधर सारा घूमा हूं बहुत सुंदर इलाका है आपकी तारीफ करनी होगी आप विडियो के साथ लोगों से मिलना बातें करना अच्छा लगा लुधियाना से
बिहार से आके रोजगार कर रहे है क्या बात है लेकिन इस लड़के की आवाज मै पहाड़ी लटक आरी है
बहुत सुंदर पांडे जी आपकी आवाज और वीडियो अंदाज मुझे बहुत ही पसन्द आता है चौखुटिया का सुंदर नजारा
चौखुटिया पहले हमारी मैन मार्किट हुआ करती थी जब भी बचपन में गांव से बाजार आते थे तो काफी रौनक बनी रहती थी पर अब पलायन की मार से मार्किट डाउन हो गई है बहुत खूबसूरत जगह है चौखुटिया❤ जय उत्तराखंड
बहुत सुन्दर प्रस्तुति 👌
आदरणीय श्री पांडे जी आपको सादर प्रणाम 🙏🙏💐. आपके वीडियो मैं जितनी ज्ञानवर्धक बातें वीडियो के माध्यम से दिखाई और बतायी जाती हैं वो सच मैं बेहद प्रशंसीय होती हैं. आज बेहद दुख इस बात का हुआ कि आप रंगीलो गेवाड चौखुटिया मैं गए और आपने उत्तराखंड के सुर सम्राट गोपाल बाबू गोस्वामी जी के बारे मैं अपने कुछ बताया तक नही. ये खूबसूरत नगरी उन्ही से पहचानी जाती हैं, आदरणीय पांडे जी आप एक उच्च कोटि के ब्यक्ति हैं, आपके वीडियो मैं ऐसे लोगो का जिक्र होना बेहद जरूरी भी होजाता हैं. प्रणाम पांडे जी🙏🙏 💐
Dr.pandai.jee.aapka.bidio.bahut.gyanbardhk.hai.aapko.shadr.prnham❤❤❤❤❤.Mai Panchkula.hariyana.chandigarh.hariyana.thnku.
Aap mahan hai jo ghar baithe sundar uttrakhand ki wadiyan sada khus rho sukhi rho
भाई साहब आप बहुत मेहनत करते हैं मुझे बहुत अच्छा लगा देखकर मैं तो उत्तराखंड को समझ ही नहीं पाया मैं तो हम लोग सोचते थे नैनीताल मुक्तेश्वरी उत्तराखंड है पर आप नई नई जगह के दर्शन कर रहे हैं🎉🎉🎉🎉🙏🙏
बहुत सुंदर पाण्डे जी आपकी मधुर आवाज और समझाने का तरीका बहुत पसंद आया ❤
बहुत सुंदर विशलेषण किया गया है।
Chaukhutia blog banane ke liye bahoot bahoot dhanyawad.
मुंह मैं पानी आ गया जलेबी देख कर
पांडे जी चौखुटिया आए थे मिले नहीं🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉❤
Chaukhutia Blog banane ke liye dhanyawad.
बहुत सुंदर।वैराटनगरी जय हो पांडे जी।
दुनागिरि की मूली तो फेमस है
Jai. ho. Maa. Agneri. Ki.
कोटि कोटि धन्यवाद और नमन आपको इतनी सुन्दर वीडियो बनाने के लिए 🙏🙏🙏🙏sir
Sir आपका बोलने का तरीका सबसे अलग, शानदार, प्रभावशाली और बेहद खास है...... धन्यवाद sir
बहुत ही सुन्दर और रमणीय स्थान है गेवाड घाटी (चौखुटिया) अति सुन्दर, ऐसा लगा जेसे इस स्थान को देवो: ( भगवान जी) ने बहुत ही फुर्सत ( धैर्य ) से बसाया गया है। यहां के निवासियों (लोगो) का बोल चाल का तरीका और व्यौहार भी अच्छा लगा। ❤
वाह बहुत खूब
बहुत सुन्दर हमारा इलाका
Very beautiful video vlog❤
Radhe Radhe Krishna Ji
बहुत शानदार वीडियो दाज्यू 🙏🙏🙏 मैं बागेश्वर से देख रहा हूँ, दाज्यू माफी के साथ आपके संज्ञान में लाना है कि यह शहर हमारे पहाड़ के महान गीतकार व संगीतकार जो विशेष रूप से कुमाउँनी संस्कृति के अगुवा रहे आदरणीय स्वर्गीय श्री गोपाल बाबू गोश्वामी जी की कर्मभूमि रही है, आप से वीडियो कमेंट्री में उनका जिक्र करना छूट गया, इससे मुझे थोड़ी निराशा हुई, अगर होता तो और अच्छा लगता, खैर वीडियो बहुत शानदार था , आपने शहर के हर कोने को छूने का शानदार प्रयास किया, ऊपर लिखी बातों में अगर कुछ गलत बोला गया तो फिर से माफी 🙏🙏
❤❤❤❤ जय द्वारकाधीश भगवान श्रीकृष्ण की जय हो!❤❤❤❤❤❤
🙏🌹💐🙏 Jai mata Di 🙏🌹💐🙏🙏
Bahut Sundar ham bhi chokhutiya ke hi hain👌❤️
आपका चौखुटिया वाला विडीयो बहूत ही मस्त्त लगा❤ Bahut Bahut Dhanyawad
बहुत खूबसूरत 👌
Om Namah Shivay Har Har Mahadev Jai ho Devbhoomi 🙏🙏
एक लम्बे अर्से के बाद आपका विडियो देखने को मिला........
ये पश्चिमी रामगंगा हुई........ जो दूधातोली पर्वत से निकल कर....... चौखुटिया, भिकियासैंण, कालागढ़, बिजनौर, रामपुर, बरेली होते हुए कन्नौज के पास गंगा नदी में मिलती है........
और हां, चौखुटिया शब्द चांदी खेत से निकला होगा........ क्योंकि चांदी खेत शब्द अठारहवीं शताब्दी में भी मिलता है....... जब यहां हम और धम नामक दो बड़े ही शूरवीर, योद्धा भाई रहते थे........
उनसे पहले चौखुटिया कत्यूरी राजाओं की राजधानी रही....... राजुला मालूशाही की प्रेम गाथा इसी क्षेत्र से जुड़ी है........ काफी पुराना ऐतिहासिक शहर है....... मूलतः यह बैराठ नगर है........ महान कत्यूरी राजाओं की राजधानी......... यह शहर अपने गर्भ में अनेक रहस्यों को छुपाए हुए है.......... मेरा तो यह भी मानना है कि, प्राचीन उत्तराखंड का ब्रह्मपुर शहर कहीं इसी के गर्भ में ना हो........ काफ़ी समृद्धशाली क्षेत्र है यह........
वाह जय हो
@@meenakshirana265 यह महाभारत काल का मत्स्य प्रदेश था या नहीं था........ यह मैं नहीं कह सकता लेकिन कत्यूरी राजाओं की जब यह राजधानी थी, तब इसे रंगीली बैराठ कहा जाता था, जिसका जिक्र जागरों में भी आता है........ रंगीली बैराठ, रणचूलीहाट आदि-आदि........
और महाभारत का मत्स्य प्रदेश जहां का राजा विराट था........ जहां पांडव अज्ञातवास में रहे थे........ वह स्थान यमुना के दक्षिण में बताया जाता है......... इस सम्बन्ध में, मतलब मत्स्य देश की स्थिति के विषय में महाभारत में निम्न श्लोक आये हैं ------
ततस्ते दक्षिणं तीरमन्वगच्छन् पदातय:
निवृत्तवनवासा हि स्वराष्ट्रं प्रेप्सवस्तदा ,
वसन्तो गिरिदुर्गेषु वनदुर्गेषु धन्विन: ,
विध्यते मृगजातानि महेष्वासा महाबला: ।।
"उत्तरेण दशार्णांस्ते पंचालान् दक्षिणेन च,
अंतरेण यकृल्लोमान् शूरसेनांश्च पांडवा:,
लुब्धा ब्रुवाणा मत्स्यस्य विषयं प्राविशान् वनात्
धन्विनो बद्धनिस्त्रिंशा विवर्णा: श्मश्रुधारिण:
ततो जनपदं प्राप्य कृष्णा राजानमब्रवीत ।।
और इसी कारण से मैंने अपने पहले के Comment में इसे कत्यूर कालीन बैराठ नगर कहा है........ क्योंकि, यह महाभारत काल का मत्स्य प्रदेश था या नहीं इस विषय पर अभी में उपरोक्त श्लोक के हिसाब से संशय में हूं.........
Vary. Nice. Ji❤
Bohot hi manmohak aur khoobsurat hai poora video aur iss jagah ki toh mai fan ho gayi ... Aisa lag raha hai kab aur kitni jaldi vahan pohoch jau... Jai uttarakhand jaldi bulao
Very nice video
🙏हर हर महादेव, जय ख़ैरलिंग महादेव, जय माँ नन्दा, जय हिमाळ, 🇮🇳🚩. बाबा केदार सब पर अपना आशीर्वाद बनायें रखे ....बहुत सुन्दर Vlog......✍️
Very beautiful place...
Adbhut 😍 Jai dev bhoomi uttarakhand 🏞️🎪🌹🙏
Ganai lovely sir i am from sungari
Chaukhutia Hamara home town h jab bhi koe guest aate the sangela se hi sweets late the,bahut acha laga lagbhag 20 salo bad dekha apna area😢
पांडे जी नमस्कार। मैं आपका अक्सर वीडियो देखता हूं। आज आपके चौखुटिया क्षेत्र का भ्रमण किया बहुत अच्छा लगा। हमने इसी राजकीय इंटर कॉलेज चौखुटिया से पढ़ाई की है। मेरा गांव चौखुटिया से लगभग 2.5 किलोमीटर रामनगर रोड़ पर भटकोट ग्राम सभा है। यदि कभी वहां जाने का समय मिले तो वहां भी जाइए। यहां से जौरासी लगभग 22 किलोमीटर की दूरी पर बहुत ही खूबसूरत क्षेत्र है। धन्यवाद।
Bahut sunder video
बहुत सुंदर विडिओ चौखुटिया मेरा मयका है जय देव भूमि उत्तराखण्ड 🙏🙏
नमस्ते सदा वत्सले मातृभूमे.
ऐसा लगा कि हमने ही यहां बैठे बैठे अपने गांव की यात्रा कर ली...धन्यवाद
मैं जीरकपुर पंजाब से देख रहा हूं बहुत सुंदर
❤beautiful video
Bahut sunder Pandey ji, chokhutiya bahut jagah ha, jarur jayenge, amrood to best quality k ha.
बहुत सुंदर।
बहुत बहुत साधुवाद,,,,,।
आपने बहुत बढ़िया फिल्मांकन किया है,,,, बहुत कुछ गेवाड़ घाटी के बारे मे आपने दिखाया व बताया। लेकिन बहुत कुछ छूट गया,,, फिर कभी पार्ट 2,,,, बनाएंगे ऐसी हमारी इच्छा है,,,,,
जीवनदायिनी रामगंगा पश्चिमी का अपना बहुत धार्मिक व पौराणिक महत्व है,,,, विराटनगर यहां के गर्भ में दफन है,,,,जिसकी पुरातत्व विभाग सर्वेक्षण करने का इंतजार कर रही है,,, शायद कभी,, होगी।
यदि डाक बंगले से चित्रण करते एवं वन विभाग से बनाते तो शायद चार चांद लग जाते,,,,,।
फिर भी आपने बहुत अच्छा प्रयास किया,,, मैं भी इसी क्षेत्र से हूं,,,,
अगली बार आपका इंतजार रहेगा।
Jai ho Maa Agneri ki 🙏🙏
Excellent coverage. Keep it up.
Bahut sundar video bhai ji m v chandikhet s hu
Bahut sunder sthan
पांडे जी, नमस्कार ।
आपके साथ इस बार की चौखुटिया यात्रा बेहद सुंदर रही । स्थानीय लोगों के साथ आपकी बातचीत आपके वीडियो को अधिक रोचक और ज्ञानवर्धक बना देती है । इस तरह की अच्छी वीडियो शेयर करने के लिए आपका हार्दिक आभार ।
हम भी इधर के ही है भाई जी बहुत सुन्दर
Very nice ❤❤👍👍
🎉🎉 very good thanks kohalapur maharashtra India
नमस्कार बहुत सुंदर ब्लाग 🎉🎉
अति सुन्दर ब्लॉग जय श्री राधे कृष्णा 🙏🙏💐💐
Bhai ji
Hindi par apki achee pakad hai maja aa jata hai sun ke
thankyou pandey ji GEWAR GHATI (CHAKHUITIA) ke darsn karane ke liye
Beautiful valley and very good narration.
Bahut hi sandar🙏🙏
amrud bahut swadisht quality k nzr aa rahe hai.
Nice
प्रकृति द्वारा उपहार स्वरूप ऐसी सुरम्य घाटी जिस पर राजाओं ने राज किया प्रजा ने अनाज के अंबार लगाए,
धरती को स्वर्ग समान बनाया, मगर आज निराशाजनक वातावरण बनता जा रहा है दुःख होता है। भगवान! वो पहले जैसी रौनक लौटा दो।
जाईयेगा
Very nice and good 👍
🎉 very nice video mr panday
I ❤ वाला अब पुरे ही शहर मै हर जिले मै हर टाउन मै लगा रहता हैं ये ट्रेंड बना दिया है
जय हो ❤❤❤
Beuty of India
Thank you sir
भिक्यासैंण से।🙏🙋
Bahut sundar
नमस्कार जी
बहुत बडीया विडियो
अगनेरी के दर्शन हो गये।धन्यवाद।
🎉🎉🎉
Hello ji , very nice vdos , Negi saab ji , Shanti Devi ji sabki baate sunkar vhot acha laga . Or spl Mata ji ke mandir wala area . . Sooo bful and Holi 🙏🙏 , Chouthatiya kaise pahuhe ? Home stay / any resonable plc to stay their ? plz likhana .
Sir bahut sunder video hamare chkhotiya ki achi jankari di apne ab aap tadagtaal jarur explore kare ajkel taal ful bhra hua hai wo hamara chetr bhi hai 🎉
Mai bhi choukhutiya hotey huye Karnprayag se Srinagar jaya karta tha. Ram Ganga pul par karkey gair Sain ko rastey jata tha bahut pasand aaya ye jagah. Yahan Ram Ganga ke dono taraf dhan ki kheti Haldwani se bhi sunder hoti. Basmati chawal ki jaisi khusbu aati hai, Ye elaka Haldwani se jyada acha laga mujhey, mai Nainital Mukteshwar side ka rahney wala hun.Bageshwar se bhi acha area laga mujhey.
पांडे जी नमस्कार हम भी गवार घाटी से ही हैं बहुत बहुत धन्यवाद थोड़ा मेरी देवी से आगे जाते तो हमारा गांव भी पड़ जाता है बहुत अच्छा लगा आपका ब्लॉग देखकर और ऐसे ही अच्छे अच्छे ब्लॉग बनाते रहिए 😊
Chander Shekhar Pandey ji namaste. Bahut achha video hai. Aap apnai Katur Ghati or apnai village ka bhi video dekhana. Aap nai apnai purwajo ki Mul niwas Gaiwar Dwarahat ka video bhi shared kiya thha.
तड़ागताल पर आपको एक वीडियो बनानी चाहिए एक तड़ागताल पूरे रानीखेत से लेकर भिक्यासेन और रामनगर से गैरसेन तक के क्षेत्र को रोज़गार देगा!
❤❤❤🙏👌👌👌
मैने सन1956/57मे चौखुटिया देखा था आज आपका वीडिओ देख कर पता चला कि काफी परिवर्तन हो गया है।ज़ौरासी के ओर जाने वाली सड़क पर एक भगवती का मंदिर था उसे भी दिखलायें ।धन्यवाद।
राम राम भैया हम भी देघाट शयालदे से हैं और रामनगर रहते हैं जब पहाड़ में रहते थे तो खूब घूमें हैं बहुत सुंदर इलाका है अति सुंदर
Sir I am from chakhutiya
My home town sungari six kilometres from choukhutiya
❤❤❤❤❤❤❤❤❤
I am surprised to see Ram Ganga here. It is more then beautiful. While in plains near Bareilly it is 😢😢😢 so dirty
Nice❤❤❤❤❤
Namaskar Pandey ji, bahut achha laga aapka video dekhkar, jaisa ki sabhi videos mein lagta hai. Ye isliye jyada khas hai ki aapne mere saath padhane wale do logon ka bhi interview kiya. Bahut-2 dhanyawad aapko.