उत्तराखण्ड का खूबसूरत गांव धौलछीना।।

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 6 сен 2024
  • ‪@SKPAHADITRACKER‬
    #almora
    #uttarakhand
    #धौलछीना★ ≈
    एक ऐसा पहाड़ी गाँव है जो अपने नये रंग रूप के कारण कुमाऊँ में एक नये पर्यटक स्थल के रूप में उभर रहा है। सड़क से लगे अल्मोड़ा जिले के इस गाँव की चोटी से हिमालय की लम्बी श्रृंखला चमकती है। ये गांव अब कस्बे का रंग रूप लेने लगा है ।
    अगर आप वहाँ से गुजर रहे हैं तो इस जगह को देखकर एक 'से बार के लिए आपकी नजर ठहर जायेगी ।
    यहाँ से बिन्सर अभ्यारण्य केवल तीन किमी के ट्रैक पर है, यहाँ रहकर बिन्सर की सैर का मजा लिया जा सकता है। यहाँ से ट्रैक कर जागेश्वर भी जा सकते हैं। बिन्सर में पर्यटकों के रहने की सुविधाएं न्यूनतम है, इसलिए बिन्सर घूमने वाले पर्यटक यहीं रहते है। धौलछीना की खासियत है यहाँ के सभी मकान और दुकानें की पुताई एक जैसे हरे और पीले रंग से की गयी है। पूरे इलाके में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा गया है। यहाँ की सभी दुकानों के साइनबोर्ड कुमाऊँनी ऐपण से सजाकर लिखे गये हैं वो भी एक ही आकार में । बाजार में कहीं भी अतिक्रमण नजर नहीं आता और पार्किंग की भी जगह है। बैंको के भवन भी हरे पीले रंग से चमक रहे हैं। देश के वो पर्यटक जिन्हें प्रकृति से प्यार है और महानगरों से शोरगुल से दूर रहना चाहते हैं उनके लिए यह एक शानदार
    पर्यटक स्थल है । मुनस्यारी, धारचूला, चौगोडी और पातलभुवनेश्वर जाने वाले पर्यटकों के लिए से एक विश्राम स्थल है।
    #dhaulchhina
    #almora

Комментарии • 31