महासिद्धत्व सूत्र-1

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 13 сен 2024
  • प्रस्तुत है गूढ़ किन्तु अद्भुत स्थिति को इंगित करता 'महासिद्ध ईशपुत्र' का 'महासिद्धत्व सूत्र' ग्रन्थ का पहला सूत्र। यहाँ केवल मूल सूत्र ही दिया गया है व्याख्या नहीं। क्या छिपा है पहले सूत्र में? आप इस विडिओ में देखें।
    -
    महासिद्धत्व सूत्र-१ ईशपुत्र
    हे योगी!
    एक अनुभव सागर की अद्भुत स्थिति है जिसे तुम्हें मृत्यु से पूर्व अवश्य जान लेना चाहिए।
    वो स्थिति पूर्णता का पूर्ण सागर है, वो स्थिति ही उत्तपति और अंत को धारण करने वाली है।
    जिसे न देखा जा सकता है ना सुना, ना ही ग्रहण किया जा सकता है और न ही अभिव्यक्त।
    जो मन-इन्द्रियों व बुद्धि से भी परे है अजन्मा हैं नित्य है और चैतन्य प्रकृति से भी पार है।
    जिसे केवल विवेकी आत्मजाग्रण कर महासमाधी की स्थिति में ही अनुभव करता है।
    वो कोई दृश्य नहीं! न ही वो अदृश्य है न ही किसी दृश्य से भिन्न।
    वहां न तो तुम्हारी भावनाएं, न तुम्हारी धारणाएं, न तुम्हारे विचार-बुद्धि और न ही ये वर्तमान चेतना है।
    वहां न कोई कर्म है और न कार्य, न जीवन न मृत्यु ही है।
    वहां कोई रूप-स्वरुप अथवा रूपरहित नहीं, कोई प्रारम्भ या कोई अंत भी नहीं।
    वहां कोई शुद्धि-अशुद्धि, ज्ञान-अज्ञान, पवित्रता और अपवित्रता भी नहीं।
    न तो वहां कोई बढ़ता हैं और न ही कम होता है।
    इसलिए वहां कुछ साधने जैसा भी है ही नहीं, क्योंकि वो द्वदों से पार है।
    वो पञ्च कर्मेन्द्रिय रहित अवस्था है, स्वाद, गंध, स्पर्श, रूप और ध्वनि नाद से परे।
    न ही वहां वालावस्था, यौवन, बृद्धवस्था है और न ही मृत्यु, न ही इनसे परे की कोई स्थिति।
    इसलिए वहां कोई दुःख, पाप, शंका नहीं और न ही उनके उत्तपत्ति के कारण।
    वहां का कोई मार्ग भी नहीं और न ही उसे पाने का कोई पुरातन गोपनीय ज्ञान।
    वो प्राप्ति अथवा अप्राप्ति से परे है, अनुभूति और ज्ञान की अद्भुत अकथनीय पूर्णता है।
    वहां ह्रदय में कोई दुविधा, संदेह या भाव स्पंदन नहीं, अत: कोई भय भी नहीं।
    छल-प्रपंच और माया से पार वो महापूर्ण स्थिति हैं।
    इसलिए पूर्णता की उस अद्भुत स्थिति को अपने भीतर प्रकशित होने दे।
    क्योंकि वही एक पाने योग्य स्थिति है।
    -ईशपुत्र हिमालय
    #dharma #Ishaputra #KulantPeeth #KaulantakPeeth #MahayogiSatyendraNath #SambhalaSamrajya #IKSVP #hindu #sanatandharma #KurukullaTemple #SatyamevaJayate #sadhu #Dhayana #Meditation #Himalayas #Siddha #GyanaYoga #SiddhaYoga #karmayoga #कुलांतपीठ #ईशपुत्र #महायोगीसत्येन्द्रनाथ #कौलांतकपीठ #सिद्धधर्म #हिमालयकेमहासिद्ध #देवपरम्परा
    www.kaulantakpeeth.com

Комментарии •