23 साल का लड़का देसी गायों का Successful Farm चलाता है, बड़े-बड़े अधिकारी युवा के फैन । Gwalior । MP

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 3 окт 2024
  • निमिष पराशर ग्वालियर शहर के बीचों-बीच रहते हैं। सिर्फ 23 साल की उम्र में निमिष ने राठी और साहीवाल नस्ल की गायों का फार्म बनाया है। सिर्फ 11 साल की उम्र से वो गाय के नज़दीक हैं। सबसे हैरानी वाली बात ये है कि एक संपन्न फैमिली से होने के बाद उन्होंने गायों पर काम करके उसे बिज़नेस मॉडल में बदलने की ठानी। इस वक्त निमिष के ग्वालियर शहर में बड़-बड़े आईएएस और पीसीएस अधिकारी भी फैन हैं। उनके प्योर ऑर्गेनिक मिल्क और देसी घी के लिए लंबी वेटिंग लगती है। इस एपिसोड में निमिष के काम को करीब से समझाने की कोशिश की गयी है, ताकि लोगों को एक प्रेरणा मिल सके।

Комментарии • 16