NGBU में स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर विधिक सहायता केन्द्र द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 8 окт 2024
  • दिनांक 15/08/2024
    को विधि संकाय, नेहरू ग्राम भारती (मानित) विश्वविद्यालय के हनुमानगंज परिसर में स्वंतत्रता दिवस के अवसर पर विधिक सहायता केन्द्र "हर घर तिरंगा " कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ एस.सी. तिवारी के द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा को हरी झंडा दिखाकर शुभारम्भ किया। छात्र- छात्राओं द्वारा इस अवसर पर तिरंगा यात्रा भी निकाली गई ग्राम सभा कतवारूपुर ,सुदनीपुर कला एवम हनुमानगजं बाजार मे विधिक जागरूकता अभियान करते हुए जिसमें लगभग 200 घरों में तिरंगा वितरित किया गया। इस कार्यक्रम में डॉ स्वप्निल त्रिपाठी,अधिष्ठाता,डॉ सुनील कुमार विभागाध्यक्ष, सहायक कुलसचिव अखिलेश कुमार सिंह (सेना मेडल प्राप्त) , श्री सौरभ तिवारी परिसर प्रभारी डॉ दिलीप कुमार .विधिक सहायता केन्द्र प्रभारी, डॉ सुनील कुमार,डॉ मोनिका, श्री विनीत प्रताप सिंह, श्री विमल सिंह,डॉ सुनिल कुमार मिश्रा,डॉ शिव कुमार सरोज.डॉ श्रीप्रकाश यादव, श्री अमित पान्डे,ब्रिजेश कुमार सिंह ,रवि कुमार,राजीव पान्डे एवम बीए एल-एल.बी,एल-एल.बी.के छात्र/छात्राएं भारी संख्या मे उपस्थित रहे।
    #news #samratdarpannews #sdnews #5मिनटमें25खबरें #bangladesh #facts #latestnews #protest #viralvideo #खबरें24
    #independenceday #independence_day
    #pryagrajnews #ngbu
    #Neharu_gram_bharati_university

Комментарии • 1