जोगी जी आप ने जितनी मेहनत इस गांव जाने की है आप तारीफ के लिए मेरे पास शब्द नही है इस गांव को देख कर मेरे भी आंसू आ गए मुझे भी उत्तराखंड से बहुत प्यार है और मैं भी 38 वर्ष सर्विस करने के बाद अपने गांव में रह रहा हूं
इस गांव की दुर्दशा देखकर बहुत पीड़ा पहुंची,इस गांव के प्रवासी जहां भी होंगे,जिस स्थिति में होंगे, लेकिन उत्तराखंडी के तौर पर यही गांव उनकी पहचान कराता होगा और इस गांव की उन्होंने क्या हालत बना रखी है। ये हर प्रवासी को झकझोरने वाला दृश्य है और संदेश भी। अपि स्वर्णमयी लंका न में लक्ष्मण सोचते । जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी।। इनकी जन्मभूमि की दशा तो सामने है लेकिन जननी की दशा कैसी होगी, अनुमान लगाना मुश्किल नहीं। इस दृश्य ने भीतर तक उद्वेलित करके रख दिया।हे मातृभूमि!कृपा बनाए रखना, सद्बुद्धि देना ।
धन्यवाद जोगी जी आप हमें उत्तराखंड के उन गांवों के बारे में जानकारी देते हो जो कभी हम देख भी नहीं सकते हैं और आप इतनी मेहनत से वीडियो बनाते हो उस के लिए आप बधाई के पात्र हो
कुकरेती भुला तुम्हें बहुत बहुत धन्यवाद। आज तुमने मेरे मामाकोट झाला दिखाकर मेरे को रूला दिया। मेरी मां अपने मां बाप की अकेली संतान थी तो नाना नानी को मिलने हम प्रतिवर्ष ग्रीष्म अवकाश में झाला आते थे और पूरे एक महीने रहकर वापस चले आते थे। मैं उस समय 5 या 6 वर्ष का था। लेकिन अभी भी धुंधली यादें ही शेष है। तुम्हारे ब्लॉग में अपने घर को ढूंढ रहा था लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। मेरे नाना जी उस क्षेत्र के प्रसिद्ध वैद्य थे। उनका नाम स्वर्गीय श्री पुरषोत्तम दत्त बहुगुणा था। कुकरेती भुला एक बार पुनः तुम्हें साधुवाद। हृदय से धन्यवाद।😂😂❤❤
जैसा नाम वैसे गुण वीरान गांव में ब्लॉक बनाने की जो आपने हिम्मत दिखाई है उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद छोटी सी झाड़ी के अंदर घुसने में बरसात के दिनों में सांप बिच्छू का डर अवश्य लगता है और साथ में बाग बघेरा तो अलग बात लेकिन फिर भी आप अपनी मस्त चाल से चले जा रहे हैं और ब्लॉक बनाए जा रहे हैं इसके लिए पुनः आपका बहुत बहुत धन्यवाद स्वर्ग लोक से पूर्वज अपने मकान की यह दशा देखकर रो रहे होंगे अपने समय में वह कैसे रहे होंगे इसकी तो केवल कल्पना ही की जा सकती है आपकी हिम्मत के लिए पुनः धन्यवाद इसी तरह ब्लॉग बनाते रहे माता रानी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे
बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏🙏🙏 मुझे शायद झाला गांव के पुरखो का आशीर्वाद था.. महादेव का साथ था इसलिए हिम्मत करके वहां गया... डर तो बिलकुल भी नही लगा, हाँ इस छेत्र में रीछ और बाघ बहुत हैँ.. आपके शब्दों के लिए आभार 🙏🙏
जोगी जी मान गये आपको, इस वीडियो को देखने के बाद लगता है कि इस गांव के किसी ना किसी का दिल पसीजेगा जरूर व वह और पर्वासी भाईयों को भी गाँव आबाद करने को प्रेरित करेगा
इस गाउँ को देख कर बहुत दुख हो रहा है क्या आने वाले समय मे और गाउँ भी ऐसे ही हो जायेंगे? आँखों मे आँसू आ रहे है ये सोच कर क्या होगा हमारे पौड़ी गड़वाल का कितनी मुश्किल से हमे ये राज्य मिला है आज सच मे बहुत दुख हो रहा है और आपकी बड़ी हिम्मत है जो आप अकेले वहाँ गए हो माँ भगवती हमेशा रक्षा करे 🙏🙏
भाई जी नमस्कार बहुत सुंदर आपका प्रयास आगे भी इसी तरह के वीडियो बनाकर हमारे देश के नेताओं को जगने का प्रयासकरें ऐसे ऐसे गांव को बहुत ही आसानी से हम आबाद कर सकते हैं जब यहां की समस्याएं का समाधान हो यदि यह क्षेत्र ऐसे काश्तकार को दे दे जो ऐसे गांव में औषधि खेती और उन्नतशील बागवानी काकार्य करें ऐसी जमीन है हमें बहुत पैसा आदि बना कर दे सकती हैं बस सकारात्मक प्रयास करने होंगे जय उत्तराखंड
I come from this village. It is small village of around 25 families and all are Bahugunas. Reason for emigration is economic, no job opportunities, absence of good quality education and health facilities. Most of the villagers are well educated and therefore emigrated long time back than other villages. Myself a doctor and living in UK. I make a point to visit this village whenever I go to Khirsu. With donation villagers have built Nagraja temple and people now go to village to perform Puja. I have maintained association with Khirsu school and it allows me to visit this area from time to time.. It is now connected with road but condition of rthis road is not good. It is sad situation
Doctor sir, thank you very much for seeing the blog and explaining the reason. I know there are no roads, no good education, no medical facilities, no basic facilities. I have faced a lot of problems in going to your village, which you must have seen in the blog. It is good to hear that you keep coming to your village regularly and you have built a temple for your favorite deity. And you come every year for worship. I hope that whenever you come to India and to Khirsu, I will meet you, this is my wish. thank you again.
@@HIMALAYANJOGI Thanks for your pleasant reply. Mainly I come to visit Khirsu School and it helps me to connect with people of surrounding villages. My family is running a prize distribution programme for meritorious students at Khirsu school.. People have moved out for some valid reasons and it will be wrong to blame them solely for this sad situation. People like me are also giving back to community in whatever way possible. Yes I will inform you about my next visit to Khirsu if you let me know your email/ mobile no. Will be pleased to meet you. Thank you for making a blog about this village. It was informative.
Thanks a lot for your quick comments. My email ID : thehimalayanjogi@gmail.com, subhashkukreti01@gmail.com Will send you my contact number with mail... Thanks a lot Sir.. जय भारत जय उत्तराखण्ड 🙏🙏
झाला के ठीक ऊपर एक फार्म हाउस निर्माणाधीन है बहुगुणा डेन नाम से उस फार्म का निर्माण लेखक बहुगुणा जी के पुत्र द्वारा किया जा रहा है आप उन से मिलते तो और भी अच्छी और उचित जानकारी समलित कर सकते थे झाला गाँव के विषय में। बहरहाल सुंदर वीडियो। जय श्री राम।
जी ये मेरे संज्ञान में था रैतपुर में भाई आनंद पंवार जी ने मुझे बताया था और मेरा वहां जाने का प्लान भी था लेकिन भारी बारिश के कारण मुझे वापस आना पड़ा क्योंकि मुझे किसी तरह ख़िरसु वापस आना था. वहां फार्म हाउस नही बल्कि रिसोर्ट बना रहे हैँ
🙏🙏 आप आजकल चलनस्यू पट्टी में हैं। हमारा गाँव मुण्डोली बिलकुल बुगानी के नीचे है या यू कहूँ कि देवलगढ़ ही है। आज झाला गाँव को देखकर हम बहुत भावुक हो गये। 100% पलायन😥 Thank God कि हमारे गाँव में 7 परिवार अभी हैं और हम अभी 3 महीना गाँव रह कर आये। आपकी कोटगी का वीडियो भी बहुत अच्छा लगा, क्योंकि ये सब गाँव हमारे आसपास ही हैं। ग्वाड, कोटगी, भैंसकोट, कुलठा, बुगानी, भटोली और देवलगढ़। आपका बहुत धन्यवाद🙏💐
@@kusumaswal6683 राजस्थान से हूं में , उत्तराखंड तो स्वर्ग है, दुबारा लोग आयेंगे अपने गांव एक दिन, गाँव से प्यार होना ही चाहिए क्यों कि वो मूल है हमारा
सुभाष जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आप हमारे गाँव पंडाली में भी गयें थे मै भी पंडाली की हूँ दीपा नीता की बहन हैं मैं बिमला जुयाल देहरादून में रहती हूँ बहुत दुःख होता है अपनें गाँवो की स्थिति देख कर क्या कर सकते हैं
बिल्कुल ठीक लिखा आपने मान्यवर! रोड तो बहाना है। वास्तव में हम आरामपरस्त हो गए हैं। कभी इन खेतों में ढेरों अनाज उपजाया जाता होगा। और आज रास्ता तक नहीं दिखाई दे रहा है।
Bhai ji bhouth mahnet se aapne jhala gawn ka video banaya h es ke leye aapko bhouth bhouth dhanyawad or aa badhai ke patr h jo aap hame gher bethe vloge dekate h ye Mera bhi mamakot h
भाई साहब बहुत बहुत धन्यवाद आपका जो ग्वाड़ मैं सबसे ऊपर वाला घर दिखाए वह हमारा घर है भले ही मैं देहरादून में रहता हूं लेकिन मैं बराबर अपने गांव जाता रहता हूं जो हमारा गांव ग्वाड है वह खिरसू तक फैला हुआ है जिस दिन आप यह वीडियो बना रहे थे उसे दिन में भी अपने ही गांव में था अगर मुझे पता चला कि आप यहां आ रखे हैं तो मैं अवश्य आपसे मिलने आपका बहुत बहुत धन्यवाद
🙏 भाई साहब आप जो ज्यादातर पलायन हो चुके गांव दिखा रहे हो ! उस गांव के कुछ मजबूरी ग्रामीणों की रही होगी ! खाली हो चुके हैं गांव से ग्रामीणों के पलायन होने की ज्यादा जिम्मेदारी उत्तराखंड पर्वतीय राज्य के नेताओं की है ! जो समय पर पर्वतीय क्षेत्र का विकास नहीं कर सके ! भाई साहब आपका वीडियो देखकर कोई तो रिवर्स पलायन जरूर करेगा !
Shubhas ji aapka prayaas sarahneey hai palaayan aayog ka poora kam aapne kar Diya hai yadi sarkarai bache huye ganwo me sadak pahuncha dain warna bache ganw bhi ujad jayenge sarkaro sambhal jao
Hor Hor mahadeb. Joy maa gonga. Apurbo dorson. Bohut ananda mila. Joy ho Probhu ji. App kripa korke ashram ka video dijiye please. Swami Satyakamananda Varanasi
Very sad almost everywhere the villages are ruined although people are advand and scattered in various parts of India and abroad yet it is pathetic condition. Govt.negligence is the main reason. So rest population will gradually migrate out of Villages. NICE VIDEO.
भाई ऐसी दुर्गम और वीरान जगह अकेले और इस बरसात के मौसम में जाने का तेरे इस “दुसाहस ” की सराहना करनी ही पड़ेगी . मेरा एक सुझाव है जब इतनी मेहनत करता है और किसी गांव जाता है तो उस गांव की विस्तृत जानकारियां जुटाने की भी कोशिश किया कर. रही पलायन की बात तो वह हमेशा नकारात्मक नहीं होता. कभी किसी गांव के लोग अपने व्यक्तिगत स्तर पर इतनी उन्नति कर लेते हैँ कि फिर ना चाहते हुए भी उनका अपने गांव से संपर्क टूट जाता है. और यही बात शायद इस गांव पर भी लागु होती है . हमारे इस क्षेत्र में बहुगुणा, काला, नौटियाल आदि लोग अपनी सम्पनता के चलते ही शायद गाओं का परित्याग कर चुके हैँ
You are doing good job. uttrakhand was created with vision of development but after 25 yrs nothing seen, even new threat coming of demography change with increasing muslim population .
इस गांव को देखकर वाकई बहुत दुख हुआ। पलायन के बारे में हम सभी की चिंता वाजिव है लेकिन इतना याद रखना चाहिए कि इतिहास अपने आपको दोहराता जरूर हैऔर एक समय ऐसा भी आयेगा जब प्रवाशी उत्तराखण्डी भाई बहन उल्टा पलायन करके उत्तराखण्ड में वापस आयेंगे। जो देश के हालात हैं और जिस तरह से डैमोग्राफी बदल रही है वो दिन दूर नहीं हैं, शायद पंद्रह बीस साल बाद रिवर्स पलायन होगा।
Namaskar kukritiji App Abodh bandu ji ka putr sa contact kar sakta hai. I think he asked your ph no also. Please provide him. And really you are doing good job.
Thanks a lot for your comments. Definitely I wish to meet him personally and will share my contact number if he will ask me. My email ID is " thehimalayanjogi@gmail.com. Thanks 🙏🙏🙏
Har koi dard to dekha ra h Uttarakhand k parti parntu apnai Uttarakhand ka k yaha fir s kon kon apna ghr waps s thik kr k gaaw to thik kr k rhnai layk bnayaiga is or sochnai ki bath h jab gaaw m log rhaigai tbe gaaw Uttarakhand bachaa rhaiga ni to Uttarakhand k logo n to Uttarakhand barbaad kr hi diya bacha kuch ab bahr k log jo yaha k newasi bhe ni h un logo n aak Uttarakhand pr kabjaa kr r h or puri trhaa kuch hi salo m sab kabjaa hogaa or. Uttarakhand k log na tab ghr k rhaigai na ghaat k na ouch kuch kr sktai fir kuch hi time bachaa h Uttarakhand k pass dukh ki bath h jin ko Uttarakhand ko sach m fikr h o gaaw m h jin ko koi lena denaa ni h Uttarakhand s buss dekh k dukh jtaatai h un ka koi faydaa ni h y kuch ni kr sktai h Uttarakhand k liyai y log kbhe apnai gaaw ni ja sktai
Uttarakhand ko Uttarakhand k astitva ko lutp honai k koi ni bachaa sktaa ab Kese ko koi frk ni padtaa sab apnai apnai mooj m h jaag jaaao abhe bhe time h bacha kuch sab ko jgaao ni to Uttarakhand 😭
UttrKhand ki nav nirmit generatin se mera nivedan.hai ki apne devta aur Devi maata ka sanmaan karen aur apni energy Uttrakhand ke.Bikas par kendrit karen......Har Beta aur Beti.......Apne.pjrvejk ki.djarti ko apnen dil mein samahit karke alni Dev bhoomi ke sanmaan mein apna.pokra sahyog.pradaan.karen.....yehi.hamari.dharohar.hai......yehi.hamara future hai.......
Dev Bhoomi ke har Har Bhai Bahan se haath jodkar nivedan hai ki be sab apne ghar aur gain ka samman karen.....aur apne ghar dwar ka punar uddar karke kam se kam apne Baap Dada ki bhumi.ka samman karen......aur.kam se.kam apni presence ko.dikhauen......yehi meri jindagi ka aakhiri maqsa hai.........jitni bhi bhi hamari.nai generation hai vo hi progile vitirs kpo choodkar apni mYru Bhumi ka haath jodkar vandan kare.......jai Garhwal jai Kumaou........yehi meri.jindagi ka.akhiri maqsad hai.....bas hamari nai nav nagtut generation alni birasat ka samman kare........jai.Dwv Bhoomi.....Jai Uttrakhand......jai kuldevta........
Jis din Uttrakhand ka har Beta aur har Beti apne Bharat ki sachchai ko.jaan lenge us din ye Pradesh desh ki shaan banega......CDS Vipin Rawat aur AnilnChauhan aur Dobhaàl jis din is baat ki sachchai ko jaan lenge ....us din Uttrakhand ka Puner uddhar ho jayega......
जोगी जी आप ने जितनी मेहनत इस गांव जाने की है आप तारीफ के लिए मेरे पास शब्द नही है इस गांव को देख कर मेरे भी आंसू आ गए मुझे भी उत्तराखंड से बहुत प्यार है और मैं भी 38 वर्ष सर्विस करने के बाद अपने गांव में रह रहा हूं
रावत जी धन्यवाद आपका 🙏🙏🙏
इस गांव की दुर्दशा देखकर बहुत पीड़ा पहुंची,इस गांव के प्रवासी जहां भी होंगे,जिस स्थिति में होंगे, लेकिन उत्तराखंडी के तौर पर यही गांव उनकी पहचान कराता होगा और इस गांव की उन्होंने क्या हालत बना रखी है। ये हर प्रवासी को झकझोरने वाला दृश्य है और संदेश भी।
अपि स्वर्णमयी लंका न में लक्ष्मण सोचते ।
जननी जन्मभूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी।।
इनकी जन्मभूमि की दशा तो सामने है लेकिन जननी की दशा कैसी होगी, अनुमान लगाना मुश्किल नहीं।
इस दृश्य ने भीतर तक उद्वेलित करके रख दिया।हे मातृभूमि!कृपा बनाए रखना, सद्बुद्धि देना ।
कोई तो एक आद सपूत होगा इस गाँव का जिसके दिल में अपनी मातृ भूमि, पितरों की भूमि के लिए दर्द होगा। जय उत्तराखण्ड, जय भारत 🚩🇮🇳🙏
जननी जन्म भूमिश्च स्वर्गादपि गरीयसी
जहाँ तक मुझे ध्यान है, इस गाँव का एक सपूत NDTV में mr बहुगुणा थे। जो आजकल हमारे ग़ाज़ियाबाद में ही रहते हैं।🙏
@@HIMALAYANJOGIआपका contact number🙏💐
आपने रुला दिया इस वीडियो को दिखा कर😥
धन्यवाद आपका 🙏🙏 कहानी दर्दनाक है
धन्यवाद जोगी जी आप हमें उत्तराखंड के उन गांवों के बारे में जानकारी देते हो जो कभी हम देख भी नहीं सकते हैं और आप इतनी मेहनत से वीडियो बनाते हो उस के लिए आप बधाई के पात्र हो
बहुत बहुत आभार आपका.. आपका सहयोग के लिए कोटि कोटि धन्यवाद 🙏🙏🙏
कुकरेती भुला तुम्हें बहुत बहुत धन्यवाद। आज तुमने मेरे मामाकोट झाला दिखाकर मेरे को रूला दिया। मेरी मां अपने मां बाप की अकेली संतान थी तो नाना नानी को मिलने हम प्रतिवर्ष ग्रीष्म अवकाश में झाला आते थे और पूरे एक महीने रहकर वापस चले आते थे। मैं उस समय 5 या 6 वर्ष का था। लेकिन अभी भी धुंधली यादें ही शेष है। तुम्हारे ब्लॉग में अपने घर को ढूंढ रहा था लेकिन कुछ भी पता नहीं चला। मेरे नाना जी उस क्षेत्र के प्रसिद्ध वैद्य थे। उनका नाम स्वर्गीय श्री पुरषोत्तम दत्त बहुगुणा था। कुकरेती भुला एक बार पुनः तुम्हें साधुवाद। हृदय से धन्यवाद।😂😂❤❤
धन्यवाद भाईजी.. स्वयं मुझे इस गांव के पलायन ने झकझोर दिया बहुत बुरा लगा मुझे कि आज झाला गांव का नामोनिशान मिटने के कगार पर है 🙏🙏🙏
बहुत् दुख् हुआ मुझे अपने दादा जी का घर् देख् कर्, 😢@@HIMALAYANJOGI
पलायन का कारण मेडिकल सुविधा , जॉब्स ये सब रहा, लेकिन हर साल बहुगुणा परिवार सामूहिक पूजा के लिए शामिल होता है
ये बढ़ा मकान ही हमारा है 😢 अबोध बहुगुणा जी है अभी, मेरे दादाजी गुणानन्द् बहुगुणा ,पौड़ी स्कूल में पढ़ाया करते थे ।
@@meenakshibadola231 Abodh bandhu bahuguna is my grandfather,he passed away in2005
जैसा नाम वैसे गुण वीरान गांव में ब्लॉक बनाने की जो आपने हिम्मत दिखाई है उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद छोटी सी झाड़ी के अंदर घुसने में बरसात के दिनों में सांप बिच्छू का डर अवश्य लगता है और साथ में बाग बघेरा तो अलग बात लेकिन फिर भी आप अपनी मस्त चाल से चले जा रहे हैं और ब्लॉक बनाए जा रहे हैं इसके लिए पुनः आपका बहुत बहुत धन्यवाद स्वर्ग लोक से पूर्वज अपने मकान की यह दशा देखकर रो रहे होंगे अपने समय में वह कैसे रहे होंगे इसकी तो केवल कल्पना ही की जा सकती है आपकी हिम्मत के लिए पुनः धन्यवाद इसी तरह ब्लॉग बनाते रहे माता रानी की कृपा आप पर हमेशा बनी रहे
बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏🙏🙏 मुझे शायद झाला गांव के पुरखो का आशीर्वाद था.. महादेव का साथ था इसलिए हिम्मत करके वहां गया... डर तो बिलकुल भी नही लगा, हाँ इस छेत्र में रीछ और बाघ बहुत हैँ.. आपके शब्दों के लिए आभार 🙏🙏
बहुत सुंदर लगे रहो सुंदर जानकारियाँ
धन्यवाद दादा आपका 🙏🙏
बहुत सुन्दर वीडियो आपने गांव की हकीकत से परिचय करा दिया
आपका बहुत बहुत धन्यवाद
आभार आपका 🙏🙏🙏
जोगी जी मान गये आपको, इस वीडियो को देखने के बाद लगता है कि इस गांव के किसी ना किसी का दिल पसीजेगा जरूर व वह और पर्वासी भाईयों को भी गाँव आबाद करने को प्रेरित करेगा
धन्यवाद आपका 🙏🙏🙏
इस गाउँ को देख कर बहुत दुख हो रहा है क्या आने वाले समय मे और गाउँ भी ऐसे ही हो जायेंगे? आँखों मे आँसू आ रहे है ये सोच कर क्या होगा हमारे पौड़ी गड़वाल का कितनी मुश्किल से हमे ये राज्य मिला है आज सच मे बहुत दुख हो रहा है और आपकी बड़ी हिम्मत है जो आप अकेले वहाँ गए हो माँ भगवती हमेशा रक्षा करे 🙏🙏
आने वाले समय में शायद गढ़वाल के गांव की यहीं हालात होगी अगर नेता लोग या सरकारें इस ध्यान नही देंगे.. धन्यवाद आपका 🙏🙏🙏
धन्यवाद। दिखा रहे हो तभी तो पता चल रहा है कि पहाड़ियों के साथ कैसा भेद भाव किया गया। धोखा करने वाले नेताओं के कारण हमारे लोगों को पहाड़ छोड़ने पड़े।
बहुत बहुत आभार आपका 🙏🙏
भाई जी नमस्कार बहुत सुंदर आपका प्रयास आगे भी इसी तरह के वीडियो बनाकर हमारे देश के नेताओं को जगने का प्रयासकरें ऐसे ऐसे गांव को बहुत ही आसानी से हम आबाद कर सकते हैं जब यहां की समस्याएं का समाधान हो यदि यह क्षेत्र ऐसे काश्तकार को दे दे जो ऐसे गांव में औषधि खेती और उन्नतशील बागवानी काकार्य करें ऐसी जमीन है हमें बहुत पैसा आदि बना कर दे सकती हैं बस सकारात्मक प्रयास करने होंगे जय उत्तराखंड
बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏🙏🙏 आपकी बातों का मै भी समर्थन करता हूं 🙏
जोगी जी प्रणाम। आपके प्रयासों की जितनी प्रशंसा करूँ कम है। साहस आपका प्रशंसनीय है।
आपकी प्रशंसा के लिए आपका कोटि कोटि धन्यवाद 🙏🙏🙏
I come from this village. It is small village of around 25 families and all are Bahugunas. Reason for emigration is economic, no job opportunities, absence of good quality education and health facilities. Most of the villagers are well educated and therefore emigrated long time back than other villages. Myself a doctor and living in UK. I make a point to visit this village whenever I go to Khirsu. With donation villagers have built Nagraja temple and people now go to village to perform Puja. I have maintained association with Khirsu school and it allows me to visit this area from time to time.. It is now connected with road but condition of rthis road is not good. It is sad situation
Doctor sir, thank you very much for seeing the blog and explaining the reason. I know there are no roads, no good education, no medical facilities, no basic facilities. I have faced a lot of problems in going to your village, which you must have seen in the blog. It is good to hear that you keep coming to your village regularly and you have built a temple for your favorite deity.
And you come every year for worship. I hope that whenever you come to India and to Khirsu, I will meet you, this is my wish. thank you again.
@@HIMALAYANJOGI Thanks for your pleasant reply. Mainly I come to visit Khirsu School and it helps me to connect with people of surrounding villages. My family is running a prize distribution programme for meritorious students at Khirsu school.. People have moved out for some valid reasons and it will be wrong to blame them solely for this sad situation. People like me are also giving back to community in whatever way possible. Yes I will inform you about my next visit to Khirsu if you let me know your email/ mobile no. Will be pleased to meet you. Thank you for making a blog about this village. It was informative.
Thanks a lot for your quick comments. My email ID : thehimalayanjogi@gmail.com, subhashkukreti01@gmail.com
Will send you my contact number with mail... Thanks a lot Sir.. जय भारत जय उत्तराखण्ड 🙏🙏
Please do something for development of this village
Dhanybad bhulla. सुन्दर.
धन्यवाद आपका 🙏🙏
झाला के ठीक ऊपर एक फार्म हाउस निर्माणाधीन है बहुगुणा डेन नाम से उस फार्म का निर्माण लेखक बहुगुणा जी के पुत्र द्वारा किया जा रहा है आप उन से मिलते तो और भी अच्छी और उचित जानकारी समलित कर सकते थे झाला गाँव के विषय में। बहरहाल सुंदर वीडियो। जय श्री राम।
जी ये मेरे संज्ञान में था रैतपुर में भाई आनंद पंवार जी ने मुझे बताया था और मेरा वहां जाने का प्लान भी था लेकिन भारी बारिश के कारण मुझे वापस आना पड़ा क्योंकि मुझे किसी तरह ख़िरसु वापस आना था. वहां फार्म हाउस नही बल्कि रिसोर्ट बना रहे हैँ
Chahe farm house ho yaa resort, hai to JHALA wasi or jhala ka aur JHALA me.
Thanks a lot Bhai ji..My objective is to stop migration from Uttrakhand, not to increase my subscribers or views 🙏🙏🙏
🙏🙏
आप आजकल चलनस्यू पट्टी में हैं। हमारा गाँव मुण्डोली बिलकुल बुगानी के नीचे है या यू कहूँ कि देवलगढ़ ही है।
आज झाला गाँव को देखकर हम बहुत भावुक हो गये। 100% पलायन😥
Thank God कि हमारे गाँव में 7 परिवार अभी हैं और हम अभी 3 महीना गाँव रह कर आये।
आपकी कोटगी का वीडियो भी बहुत अच्छा लगा, क्योंकि ये सब गाँव हमारे आसपास ही हैं। ग्वाड, कोटगी, भैंसकोट, कुलठा, बुगानी, भटोली और देवलगढ़।
आपका बहुत धन्यवाद🙏💐
@@kusumaswal6683 राजस्थान से हूं में ,
उत्तराखंड तो स्वर्ग है, दुबारा लोग आयेंगे अपने गांव एक दिन, गाँव से प्यार होना ही चाहिए
क्यों कि वो मूल है हमारा
धन्यवाद, जल्द ही जाऊंगा फिर आपके इलाके में
🙏🙏🙏
बहोत हि जानकारी भरा ..vlog
धन्यवाद 🙏🙏🙏
भाई साहब आपको डर नहीं लगता है बाध से साँप वगैरा अपना ध्यान रखना बहुत-बहुत साधुवाद
जी डर के आगे ही तो झाला गांव है 😂 धन्यवाद 🌹
सुभाष जी आपका बहुत-बहुत धन्यवाद आप हमारे गाँव पंडाली में भी गयें थे मै भी पंडाली की हूँ दीपा नीता की बहन हैं मैं बिमला जुयाल देहरादून में रहती हूँ बहुत दुःख होता है अपनें गाँवो की स्थिति देख कर क्या कर सकते हैं
बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏🙏🙏
रोड तो बहाना है मेरा गाँव रोड से 4km पैदल है पर हम आज भी रोज 4+4 - 8km पैदल सफर करते है जिसको नही रहना गांव में उसके लिए बहाना है बस
आपकी बातों में दम है
बिल्कुल ठीक लिखा आपने मान्यवर! रोड तो बहाना है।
वास्तव में हम आरामपरस्त हो गए हैं। कभी इन खेतों में ढेरों अनाज उपजाया जाता होगा। और आज रास्ता तक नहीं दिखाई दे रहा है।
Great 👍
Your aim & effert appreciable
Thanks a lot 🙏🙏🙏🙏
शायद हमारी पट्टी का सबसे ज़्यादा दुर्दशा इसी गाँव की है। मैं सोच भी नहीं सकती
🙏🙏🙏
Aapko bahut bahut dhanyabad aapne hamare
Ujde gaao ko dikhya
धन्यवाद इस बात का नही कि गांव उजड़ा हुआ है... दुख इस बात का है कि उत्तराखण्ड का ये बेहाल क्यों है.. दुखी हूँ..
Bhai ji bhouth mahnet se aapne jhala gawn ka video banaya h es ke leye aapko bhouth bhouth dhanyawad or aa badhai ke patr h jo aap hame gher bethe vloge dekate h ye Mera bhi mamakot h
धन्यवाद आपका 🙏🙏🙏🌹🌹
Superb
भाई साहब बहुत बहुत धन्यवाद आपका जो ग्वाड़ मैं सबसे ऊपर वाला घर दिखाए वह हमारा घर है भले ही मैं देहरादून में रहता हूं लेकिन मैं बराबर अपने गांव जाता रहता हूं जो हमारा गांव ग्वाड है वह खिरसू तक फैला हुआ है जिस दिन आप यह वीडियो बना रहे थे उसे दिन में भी अपने ही गांव में था अगर मुझे पता चला कि आप यहां आ रखे हैं तो मैं अवश्य आपसे मिलने आपका बहुत बहुत धन्यवाद
धन्यवाद आपका.अक्टूबर मे आपके गांव भी आऊंगा.. बारिश ने मुझे रोक दिया नही तो आपके गांव का प्लान भी था मेरा 🙏🙏🙏
Yes kukriti ji
You are right.Bahuguna logo ko sochana chaiya.
Apana purvajo to sridhanjali ka liya Kam sa Kam kuch din aa kar to bitaniya chaiya.
धन्यवाद आपका 🙏🙏🙏
वैसे तो पौड़ी में बहुत से गांव हैं जहां सौ फीसदी पलायन हो चुका है। लेकिन स्थिति दुखदाई है। कारण चाहे जो भी हो।
चल मेरा झोला
🙏🙏🙏
जब से जरा हम लिख पढ़ गए हैं
फलों की तरह पेड़ से झड़ गए हैं।
@@jaswantsinghbisht9369 👌🏻
खूबसूरत पंक्तियाँ 🙏🙏🙏
🙏 भाई साहब आप जो ज्यादातर पलायन हो चुके गांव दिखा रहे हो ! उस गांव के कुछ मजबूरी ग्रामीणों की रही होगी ! खाली हो चुके हैं गांव से ग्रामीणों के पलायन होने की ज्यादा जिम्मेदारी उत्तराखंड पर्वतीय राज्य के नेताओं की है ! जो समय पर पर्वतीय क्षेत्र का विकास नहीं कर सके ! भाई साहब आपका वीडियो देखकर कोई तो रिवर्स पलायन जरूर करेगा !
आपका धन्यवाद 🙏🙏 सरकार भी जिम्मेदार तो जरूर है
Bilkul shi kaha hai aap ne🙏
The Deserted village evokes sentiment.
Some effective steps are needed for revival of such villages.
Thanks a tons for your comments 🙏🙏🙏🙏
उद्योगपतियों को जिम्मेदारी सोपनीं चाहिए गांव के विकास की
सही कहा आपने 🙏🙏
E mere mamakot h. Bahut yad aati h. ❤❤❤❤
🙏🙏🙏
Shubhas ji aapka prayaas sarahneey hai palaayan aayog ka poora kam aapne kar Diya hai yadi sarkarai bache huye ganwo me sadak pahuncha dain warna bache ganw bhi ujad jayenge sarkaro sambhal jao
बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏🙏🙏
Hor Hor mahadeb. Joy maa gonga.
Apurbo dorson. Bohut ananda mila.
Joy ho Probhu ji.
App kripa korke ashram ka video dijiye please.
Swami Satyakamananda Varanasi
कुकरेती जी बहुत ही सुंदर
धन्यवाद भट्ट जी आपका ट्रीटमेंट काफ़ी हद तक मुझे राहत दे रहा है.. आपको प्रणाम 🙏🙏🙏
हम बहुत भाग्यशाली हैं जो हमारे गाँव तक सड़क है। यहाँ तो बुरा हाल😢
🙏🙏🙏
Sir emotional kr diya aapne.....
🙏🙏🙏 गढ़वाल का आने वाले वर्षो में यही हाल होगा अफ़सोस
Bahut dukhat me hai hmari dev bhumi Uttarakhand bhai ji rona arahai es gau dekh ke 😢😢😢
🙏🙏🙏🙏
Very sad almost everywhere the villages are ruined although people are advand and scattered in various parts of India and abroad yet it is pathetic condition. Govt.negligence is the main reason. So rest population will gradually migrate out of Villages. NICE VIDEO.
I agree with your points. Uttarakhand government is responsible for this migration. Thanks for u r kind support 🙏
गांव शहर में जा बसा
अब इस गांव में क्या बचा
बचे हैं गांव में बंजर खेत
पुरखों की यह स्मृति शेष।😢😢😢😢
🎉
वाह लाजवाब 🙏🙏🙏 धन्यवाद इन खूबसूरत कविता के लिए 🙏🙏
भुला जिन्होंने पानी नहीं पूछा वे वास्तव में भूखे नंगे रहे होगें.
🙏🙏🙏
वाह सुभाष भाई ❤❤❤ दिल से
धन्यवाद दोस्त 🙏🙏
❤❤❤❤❤
🙏🙏
उत्तराखण्ड में 80%गावोकी यही स्थिति है, पलायन की गति यदि यही रही तों आने वाले कुछ वर्षों में उत्तराखंड के सभी गांवों का अस्तित्व खत्म होना तय है।
धन्यवाद 🙏🙏🙏
जो सबसे बाद मे उत्तराखंड मे आये, सबसे पहले पहाड़ से भाग गए!!!!!
भाई ऐसी दुर्गम और वीरान जगह अकेले और इस बरसात के मौसम में जाने का तेरे इस “दुसाहस ” की सराहना करनी ही पड़ेगी . मेरा एक सुझाव है जब इतनी मेहनत करता है और किसी गांव जाता है तो उस गांव की विस्तृत जानकारियां जुटाने की भी कोशिश किया कर. रही पलायन की बात तो वह हमेशा नकारात्मक नहीं होता. कभी किसी गांव के लोग अपने व्यक्तिगत स्तर पर इतनी उन्नति कर लेते हैँ कि फिर ना चाहते हुए भी उनका अपने गांव से संपर्क टूट जाता है. और यही बात शायद इस गांव पर भी लागु होती है . हमारे इस क्षेत्र में बहुगुणा, काला, नौटियाल आदि लोग अपनी सम्पनता के चलते ही शायद गाओं का परित्याग कर चुके हैँ
Great post 🎉🎉🎉🎉 hkiket pouri garhwal berbad whay gyai babu kuch nahi bol skte
आगे आने वाले समय मै और बर्बादी होने वाली है जी
झाला गांव पूरा ही पलायन हो गया है इस गांव के लोगों ने अपनी पैतृक गांव छोड़कर दिया है क्या यहां के लोगों को अपने गांव की याद नहीं आती होगी।❤❤❤
इस गांव के लोग अब इस गांव को भूल चुके हैँ
Sorry I am there A.B.BAHUGUNA S/O LATE SHRI ABODH BANDHU BAHUGUNA JI
@@BahugunaDenkennal धन्यवाद आपका बहुगुणा जी... स्वर्गीय अबोध बंधु बहुगुणा को कोटि कोटि नमन 🙏🙏🙏
@@BahugunaDenkennalgreat sir
जगली जानवर के आतग के कारण ही उतराखड पलायन हो रहा है भाई जी
धन्यवाद 🙏🙏🙏
Muje to aaj rona aa gaya
🙏🙏🙏🙏🙏🌹🌹🌹
यहां के लोग गए कहा जी
कोई विदेश कोई दिल्ली मुंबई या देहरादून
क्या बात है सुभाष
धन्यवाद भाई 🙏🙏
You are doing good job. uttrakhand was created with vision of development but after 25 yrs nothing seen, even new threat coming of demography change with increasing muslim population .
Yes Sir, you are absolutely correct 🙏🙏🙏
पलायन का श्रेय यहां पर मूल भूत सुबिधाओं का अभाव व नेताओं की अन देखी , पुरा बिकाश का पैसा प्रशासन व क्षेत्रिय बिधायक को का पुर्नबास पर लग गया
🙏🙏🙏🙏
Bahari logon ke uttrakhand me rasan card adhar card kon neta kon sarkari karmchari bana rha h iski jaanch ho or dosiyon ko nilambit kiya jaye 🙏
सही कहा आपने 🙏🙏🙏🙏
Bhaiji bahut acha kam kar rahe ho❤🎉
धन्यवाद आपका 🙏🙏🙏
इस गांव को देखकर वाकई बहुत दुख हुआ। पलायन के बारे में हम सभी की चिंता वाजिव है लेकिन इतना याद रखना चाहिए कि इतिहास अपने आपको दोहराता जरूर हैऔर एक समय ऐसा भी आयेगा जब प्रवाशी उत्तराखण्डी भाई बहन उल्टा पलायन करके उत्तराखण्ड में वापस आयेंगे। जो देश के हालात हैं और जिस तरह से डैमोग्राफी बदल रही है वो दिन दूर नहीं हैं, शायद पंद्रह बीस साल बाद रिवर्स पलायन होगा।
सही कहा आपने. धन्यवाद आपका 🙏🙏
Nice video
Thanks
👍
🙏🙏
अच्छी सोच ❤🎉❤
धन्यवाद आपका 🙏🙏
Nice
पूरा वीडियो देखिये बलूनी जी.. यहाँ Nice तो कुछ भी नही है
Namaskar kukritiji
App Abodh bandu ji ka putr sa contact kar sakta hai.
I think he asked your ph no also. Please provide him.
And really you are doing good job.
Thanks a lot for your comments. Definitely I wish to meet him personally and will share my contact number if he will ask me. My email ID is " thehimalayanjogi@gmail.com.
Thanks 🙏🙏🙏
Man bahut dukhi hota hai aisi video dekhkar
🙏🙏🙏
Kabhi hamne bhi is gaon ke gharo me baith kar chay pite the
🙏🙏
🙏🙏🙏
🙏🙏
Dukhad 😢 uttarakhand ke liye chintajank 🤔
🙏🙏🙏
बहुत दया आ रही हैं आप को देखकर
दया कर दान भक्ति का हमें परमात्मा देना 🙏🙏🌹
Bhai ji bahut bura laga ye sunkey ki aap ko pani Tak nahi puchha vo kahtey h na ek machhali puray talab ko ganda kr daite h.
जी होता है ऐंसा भी कभी कभी.... धन्यवाद आपका 🙏🙏🙏
Bahut dukh hua bhai is gaon Ko dekhkar 😢😢
धन्यवाद ब्लॉग देखने के लिए 🙏🙏🙏
Aisa kyu ho raha hai yaha
इसका कारण है सुख सुविधा का ना होना 🙏🙏
Dil diya dard liya o b to koi insan hai
🙏🙏🙏🙏
Bhai ji gawn dekhne h to Tehri k Jaunpur aana aaap mja aayega apmo 🎉
जी भाई जरूर जाऊंगा वहां भी, धन्यवाद 🙏🙏
Pouri garhwal sy sbse jyada officers sbse jyada C. M sbse jyada IAS 😅😅or Sbse jyada Neta or sbse jyada playan bhi h😂😂
बिलकुल सही कहा आपने
Yasae viraan jagah mae jaanae samay apnae saath ek ar sahyogi rakho, jangli jaanvaroon ka khatra bana rahta hai , anaavasyak risk mat loo bhai
जी धन्यवाद 🙏🙏🙏 आगे ध्यान रखूँगा
Me❤ Girish Bhatt faridabad apko 40ganv kibhàgvt Pauri Garhwal MP Anil baluni k ganv Khola ma 19september se 25tak Hardik swagat karta hun
भट्ट जी आपको प्रणाम 🙏🙏🙏 आपके निमंत्रण के लिए कोटि कोटि धन्यवाद 🙏 कृपया अपना फ़ोन नंबर शेयर कर दीजियेगा
आप thalisain बिलोक मे जआओगे तो वहां आप को प्लायन नही मिलेगा किसी भी गांव में
जी सही कहा थलीसैण भी अगले गढ़वाल भर्मण पर जरूर जाऊंगा
Jogi Ji ko salute
धन्यवाद 🙏🙏🙏
Har koi dard to dekha ra h Uttarakhand k parti parntu apnai Uttarakhand ka k yaha fir s kon kon apna ghr waps s thik kr k gaaw to thik kr k rhnai layk bnayaiga is or sochnai ki bath h jab gaaw m log rhaigai tbe gaaw Uttarakhand bachaa rhaiga ni to Uttarakhand k logo n to Uttarakhand barbaad kr hi diya bacha kuch ab bahr k log jo yaha k newasi bhe ni h un logo n aak Uttarakhand pr kabjaa kr r h or puri trhaa kuch hi salo m sab kabjaa hogaa or. Uttarakhand k log na tab ghr k rhaigai na ghaat k na ouch kuch kr sktai fir kuch hi time bachaa h Uttarakhand k pass dukh ki bath h jin ko Uttarakhand ko sach m fikr h o gaaw m h jin ko koi lena denaa ni h Uttarakhand s buss dekh k dukh jtaatai h un ka koi faydaa ni h y kuch ni kr sktai h Uttarakhand k liyai y log kbhe apnai gaaw ni ja sktai
🙏🙏🙏
जरा पैय्या गांव भी जायन हिमालय न जोगी यमकेश्वर ब्लोक
कृपया लोकेशन और पूरा पता भेजिएगा 🙏🙏🙏
भूतिया अखोड़ है वो यहाँ मत लाना उसको 😄
वह अखरोट मेरे लिए झाला गांव के पुरखों का आशीर्वाद और प्रसाद है... वह लोग भी स्वर्ग लोक से मुझे blessing दे रहे होंगे शायद ❤❤
Dobhal bhi corrupt hi nikla beta. Uska aur bhi corrupt
Jhala gaon dekhkar bahut bura lag raha hai
बहुत ही दुख हुआ गांव देख कर भाई जी... वीडियो देखने के लिए धन्यवाद 🙏🙏🙏
Uttarakhand ko Uttarakhand k astitva ko lutp honai k koi ni bachaa sktaa ab
Kese ko koi frk ni padtaa sab apnai apnai mooj m h jaag jaaao abhe bhe time h bacha kuch sab ko jgaao ni to Uttarakhand 😭
🙏🙏🙏
बहुत दूख हवा ईस गांव को देख कर आप बहुत अच्छा काम कर रहे हो लोग को जागरूक कर रहे हो लोग को धन्यवाद आप का
बहुत बहुत आभार आपका 🙏🙏🙏
Wah bahut jabardast Prastuti ❤
धन्यवाद 🙏🙏
Road n hone se palatal nahi hota.
रोड के अलावा तो भी तो बहुत कुछ चाहिए 🙏🙏
Aap badhai ke patra hai
धन्यवाद 🙏🙏🙏
Dear Friend app muslim county ko le Jakarta basao ❤❤❤ jai ma durga ❤
🙏🙏🙏
मै आपका कहने का मतलब नही समझा????
PAHADIYO SHAME SHAME.VERY SHAMEFUL.
🙏🙏🙏🙏
UttrKhand ki nav nirmit generatin se mera nivedan.hai ki apne devta aur Devi maata ka sanmaan karen aur apni energy Uttrakhand ke.Bikas par kendrit karen......Har Beta aur Beti.......Apne.pjrvejk ki.djarti ko apnen dil mein samahit karke alni Dev bhoomi ke sanmaan mein apna.pokra sahyog.pradaan.karen.....yehi.hamari.dharohar.hai......yehi.hamara future hai.......
🌹🌹🌹🌹 🙏 प्रणाम आपको 🙏🙏🙏
Dev Bhoomi ke har Har Bhai Bahan se haath jodkar nivedan hai ki be sab apne ghar aur gain ka samman karen.....aur apne ghar dwar ka punar uddar karke kam se kam apne Baap Dada ki bhumi.ka samman karen......aur.kam se.kam apni presence ko.dikhauen......yehi meri jindagi ka aakhiri maqsa hai.........jitni bhi bhi hamari.nai generation hai vo hi progile vitirs kpo choodkar apni mYru Bhumi ka haath jodkar vandan kare.......jai Garhwal jai Kumaou........yehi meri.jindagi ka.akhiri maqsad hai.....bas hamari nai nav nagtut generation alni birasat ka samman kare........jai.Dwv Bhoomi.....Jai Uttrakhand......jai kuldevta........
🙏🙏🙏🙏🙏🙏
Jis din Uttrakhand ka har Beta aur har Beti apne Bharat ki sachchai ko.jaan lenge us din ye Pradesh desh ki shaan banega......CDS Vipin Rawat aur AnilnChauhan aur Dobhaàl jis din is baat ki sachchai ko jaan lenge
....us din Uttrakhand ka Puner uddhar ho jayega......
आपकी बातों का मै पूरा समर्थन करता हूं 🙏🙏🙏🙏
Jhhala gai ke.jitnr.bhi nai he eration k4 bete beta.....hain sab alni.hetedity ko.jaane aur uski.raksha karen......jai Uttrakhand.....
🙏🙏🙏🙏🙏