आदरणीय सादर प्रणाम 🙏🙏 आपने आज हितचिंतक के तौर पर कड़वा सच उद्घाटित किया है जिसके लिए संघ व भा ज पा को आपके प्रति आभारी होना चाहिए तथा इस पर विचार तथा कार्य दोनों करना चाहिए।
बहुत सटीक ! सही विषय उठाया है ! सही बात तो यह है कि संघ अपने मूल से बहुत दूर आ चुका है । आज जितना भाजपा से लोग असंतुष्ट हैं उतना ही संघ से भी निराश हुए हैं। या तो संघ के लोगों को राजनीति में आना नहीं चाहिए या फिर राजनीति सीखनी चाहिए।
आपने बहुत ही सही बताया मैं भी 24 वर्षो से बीजेपी कार्यकर्ता हूँ मैं paid वर्कर नहीं हूँ लेकिन हमारे सही काम भी नहीं होते और दलबदलू नेता सभी काम जो गलत भी है उनके हो जाते है कोई सुनने वाला नहीं है हमको नीति के वचन सुनाए जाते हैं
बहुत अच्छी, सही सुन्दर, सटीक, निष्पक्ष विश्लेषण । प्रदीप सिंह जी ने संघ स्वयंसेवकों और भाजपा पदाधिकारियों का कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया । वास्तव में इस तरह की टिप्पणी कोई कर्मठ, इमानदार,निडर प्रदीप सिंह जैसा पत्रकार ही कर सकता है । यही कारण है कि आपके अखबार की प्रतीक्षा लोग प्रतिदिन करते हैं। भगवान आपको स्वस्थ, प्रसन्नचित्त, दीर्घायु रखें ,
सही विश्लेषण। मोदी जी और अमित शाह को टीम की तह काम करना होगा। आज स्थानीय स्तर पर उत्तर प्रदेश में बीजेपी की हार के लिए लोग अमित शाह को दोषी मानते हैं जो योगी जी के प्रभाव को बढ़ते देखना नहीं चाहते। स्थानीय लोगों की योगी जी से नाराजी नहीं है।
Ye sab fut dal rahe yogiji n Amit Shah ke bich jaise bjp tute .. please samjhe negative massage na de opposition to chahati hai bjp me fut ho ..... vande matram
Voting karna chahiye na karne se opposition ko bal milega ..... soche kiya hoga Bharat galat hatho me ...aap logo ko hinduo ko jagaye samjhe ... vande matram.
JP Nadda को पार्टी प्रेसीडेंट बनाने के पीछे कारण उनका मोदी - शाह se कनेक्शन था, न कि उनका जमीन से जुड़ाव. पार्टी में पद लोकप्रियता ke आधार पर होना चाहिए न कि पर्सनल सेटिंग के आधार पर. ऐसा ही रहा तो बंटाधार तय है.
प्रदीप जी मैं चुनाव पूर्व से ही कहता रहा हूँ कि बीजेपी का कांग्रेसी करण हो रहा है अजीत पवार को NDA में लेकर डिप्टी CM बनाना बीजेपी का आत्मघाती कदम था जिसका कोई जबाब किसी के पास नहीं था परिणाम सामने है
@@bharatbhushansharma217मेरे चाचा जी के बाल मित्र प्रचारक रहें जो आज पूर्व मंत्री हैं लेकिन दबाकर भ्रष्ट आचार, जातिवाद, किया पिछले साल सालों में 😠😠😠😠😠😠। मेरे चाचा जी ने करोड़ों रुपए कमाए उनके माध्यम से, टिकिट काटना चाहती थी पार्टी लेकिन नागपुर से प्रेशर डलवाकर टिकिट ले लेते थे 😠😠😠😠😠😠। मेरे चाचा जी के ही परिचित प्रचारक भी दिल्ली प्रभारी रहें आज से 15,20, साल पहले और इतना पैसा बनाया कि आज छोटे भाई का परिवार करोड़ पति हैं क्यों कि पूर्ण कालिक प्रचारक रहें तो खुद अविवाहित रहें तो अपने पद का लाभ छोटे भाई को दिया जिसके कारण आज उसके पास गाड़ी बंगला नौकर चाकर सब कुछ है और ये सभी जिनके बारे में बता रहा हूं वो संघ में घोर गरीबी के कारण जुड़े थे और देश में कांग्रेस के समय होने वाली रिश्वत खोरी के चलते होने वाली बेरोजगारी के कारण जुड़े थे
भाई साहब यह प्रथम दृष्टांत नहीं है, ऐसा पहले भी हो चुका है। सबसे पहले मायावती के समय ऐसा हुआ था। धोखा देना, अपने पॉलिसीज को बदल देना / डाइल्यूट कर देना यह राजनीति का एक अभिन्न अंग है। अब आप बताइए कि शिवसेना पर कौन संशय कर सकता था कि वह हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़कर पावर के लिए किसी के साथ भी समझौता कर सकती है। बीजेपी को परख कर ही अपने साथ लोगों को जोड़ना चाहिए।
आपका विश्लेषण एकदम ठीक है, कार्यकर्ताओं की कार्यशाली में बहुत भयानक बदलाव हुआ है ,आज जो आकांक्षा लेकर संगठन में आते हैं, अपना लक्ष्य लेकर आते उसकी पूर्ति के लिए संघ प्रचारकों के साथ हाथ मिलाकर के बडे़ दायित्वों पर पहुंच जाते हैं, इसमें सुधार होना चाहिए ,संघ संगठन की भलाई के लिए आज का विश्लेषण अति सुंदर ,मैं आपको नमन करता हूं।🙏
प्रदीप जी आपकी वीडियो सच्चाई के करीब और स्पष्ट होतीं है बहुत कुछ सच्चाई का पता चलता है आपकी वीडियो देख कर l धन्यबाद इतनी सच्चाई से वीडियो बनाने के लिए l
मै स्वयं पिछले 25 सालों से कट्टर भाजपाई कार्यकर्ता हूं। ईस बिच कई पदों पर रहा हूं, जनप्रतिनिधी भी रहा हूं। वाकई में प्रदीप सर आपको कोटि कोटि प्रणाम और नमन करता हूं कि आज के ईस अंक में आपने मेरे मतलब कि एक आम कार्यकर्ता के मन की बात रखी। जय जय श्री राम 🙏🙏🚩
आपकी एक एक टिप्पणी सत्य केवल सत्य पर आधारित है संघ ने अगर इसका संज्ञान ले लिया तो सारे अनुषांगिक संगठन का कायाकल्प हो जाएगा शताब्दी वर्ष में एक नए कलेवर के साथ समाज के निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा
मेरा मानना है बीजेपी की सीट घटी हैं उसका दुःख तो हुआ मगर जो हुआ वो अच्छा हुआ है क्योंकि बीजेपी अब दुबारा संघठन में बदलाव होगा ओर वो बीजेपी को आगे जाकर फायदा करेगा वरना बीजेपी के पदाधिकारी खुद सुपरमैन समझने लगता ओर जनता को देखता भी नहीं
सर नड्डा जी को अब सिर्फ संगठन का काम देना चाहिए उनको कोई भी बड़ा पद नहीं देना चाहिए। जो अभी नई सरकार में उनको फिर स्वास्थ्य मंत्री बना दिया बहुत ग़लत संदेश जा रहा है लोगों में।
संघ के प्रचारक स्वयं को ईश्वर तुल्य समझने लगे हैं। बाड़मेर विभाग प्रचारक तो फोर्च्यूनर गाड़ी से नीचे पैर नहीं धरता है भाई । भाजपा को दोषी ठहराया जा सकता है परन्तु संघ भी आलसी और अमीर हो गया है। संगठन मंत्री तो भगवान बने बैठे हैं ।
@@RmdAneelBishnoi संघ का विभाग प्रचारक क्या बाईसिकिल के उपर प्रवास करेंगे..?? जहां संघ का भाजपा के नेतृत्व उपर प्रभाव है, वहां सब-कुछ ठीक हो सकता है..!!
ये समय है संघ और बीजेपी को आत्ममंथन करने का,,, जेपी नड्डा जैसे व्यक्ति भाजपा जैसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं हो सकते कभी नहीं,,, ऐसे लोग पार्टी को अंदर से खोखला करते हैं,,, संघ को भी इस समय कड़े और बड़े फैसले लेने की जरूरत है अपने संगठन और भाजपा के लिए,,,
ऐसा कटु सत्य विवेचना करने की क्षमता भारत के किसी अन्य पत्रकारों में मैंने आज तक नहीं पाया है।आप स्पष्टवादी पत्रकारिता के अमूल्य धरोहर हैं।आपको साधुवाद और सादर चरण स्पर्श।
भाई साहेब, आपने इतना स्वच्छ और स्पश्ट हमारे दिल की बात काही है. इस बात के लिये बहुत धन्यवाद. आशा है के मा. श्री. मोहन भागवत जी यह व्हिडिओ देखे और इस पर कूछ ठोस कदम उठायेंगे
आप का यह कि संघ कीस तरह के व्यकि निर्माण कर रहा हे - एक दम अक्षरशः आम स्वयंसेवक के मन की व्यथा का चित्रण हे। अगर 100 वर्ष होने पर उसमे दोष दिखने लगे तो हमे शताब्दी वर्ष के हर्ष से अभी दूर रहना चहिए।
समझ मे नही आ रहा है मोदी नड्डा जैसे नकारा व्यक्ति, जिसके अन्दर न तो अच्छे प्रशासक ,न ही अच्छे संगठन कर्त्ता, न ही अच्छे वक्ता के गुण है कद बड़ा कर रहे है वही योगी आदित्यनाथ महाराज जैसे प्रखर हिन्दुत्व ,योग्य प्रशासक, निडर व्यक्तित्व वाले व्यक्ति को कमजोर करने का प्रयास लगातार जारी है
Bjp barbadi ki aur badh rahi he aur hindu ki gardan talvar ki aur modiji bin baja rahe he amit shah 240 pa kar nach rahe he bjp ke voter nirash he.aab kissi deshbhakti ki ummid kare sab ke sab jaychnd nikle.
आपने तो नब्ज पकड़ ली.. मैं तो अपने ही संस्थान में देखता हूँ.. मैं स्वयं आरएसएस के आनुषंगिक संगठन nmo का kgmu इकाई का उपाध्यक्ष हूँ.. मेरे यहाँ अनेकों सेवा भारती और आरएसएस इत्यादि के पदाधिकारी आते हैं .. उनका आगमन किसी कैबिनेट मिनिस्टर की तरह होता है.. बड़ी बड़ी गाड़ी और ढेरों चमचों के साथ.. ऐसे भी लोग दिखते हैं जो कभी ठेठ सपाई थे/ हैं.. और अब पता नहीं किस लाभ के कारण संपर्क कार्यक्रमों में आते हैं। 🙏🏼
एकदम सही बात बोले भाई।।हम 2010 से एमएलएन मेडिकल कालेज में नमो से जुड़ा था।तब के प्रचारक और महामंत्री को देख कर लगता था ये संत हैं।।वही लोग आज सफारी और होटलों में बैठक बुलाते हैं।गुरु दक्षिणा के नाम पर वसूली हो रही।।जो ज्यादा देगा वो आगे बढ़ेगा।।।
संघ को समझना है,तो संघ की शाखा में जाना होगा श्रीमान संघ को प्रशंसा नहीं चाहिए न ही श्रेय कितने ही प्रचारकों ने अपना जीवन शाखा की प्रेरणा से तिल तिल कष्ट सहकर समर्पित कर दिया और भी जीवन लगेंगे तो शाखा के माध्यम से देंगे। देश के लिए जीने वाले लोग सिर्फ और सिर्फ शाखा से निकलते है।आइए आपका भी स्वागत है। ।। भारत माता की जय ।।
@@AshishPandey3338 संघ को समझना है,तो संघ की शाखा में जाना होगा श्रीमान संघ को प्रशंसा नहीं चाहिए न ही श्रेय कितने ही प्रचारकों ने अपना जीवन शाखा की प्रेरणा से तिल तिल कष्ट सहकर समर्पित कर दिया और भी जीवन लगेंगे तो शाखा के माध्यम से देंगे। देश के लिए जीने वाले लोग सिर्फ और सिर्फ शाखा से निकलते है।आइए आपका भी स्वागत है। ।। भारत माता की जय ।।
संघ को समझना है,तो संघ की शाखा में जाना होगा श्रीमान संघ को प्रशंसा नहीं चाहिए न ही श्रेय कितने ही प्रचारकों ने अपना जीवन शाखा की प्रेरणा से तिल तिल कष्ट सहकर समर्पित कर दिया और भी जीवन लगेंगे तो शाखा के माध्यम से देंगे। देश के लिए जीने वाले लोग सिर्फ और सिर्फ शाखा से निकलते है।आइए आपका भी स्वागत है। ।। भारत माता की जय ।।
यह भी देखना जरूरी है कि हवा बाज नेता जैसे जेपी नड्डा ,स्मृति ईरानी ,केशव प्रसाद मौर्य ,भूपेंद्र चौधरी ,संजीव बालियान ,सुनील बंसल जैसे लोगों को सरक्षण कौन दे रहा है ।
सर नमस्ते🙏 आपके इस अदभुत विश्लेषण के लिए आपको प्रणाम करता हूं आपने इस विश्लेषण से पूरी खामियों को उजागर किया हर देश भक्त की मन की बात को आपने अपने अनुभव के जरिए देश के सामने रखी है और मैं आपको पूरे विश्वास के साथ कहता हूं ये बिलकुल सच है प्रार्थना करता हूं कि इस विश्लेषण सब देश भक्त सुने 🙏🙏🙏
अनुभव बताता है संघ अन्य संस्थाओं में जो संगठन मंत्री भेजता है उनके व्यवहार या आचरण पर कोई बात सुनने के लिए भी तैयार नहीं होता ऐसी स्थिति में आपका संघ को दिया गया सुझाव संघ मानेगा मुझे तो कोई उम्मीद नहीं लेकिन आपको साधुवाद।
मोदी यह न सोचे की आम जनता सिर्फ वे जो भी करेगे उनको वोटिंग करेगी, जनता कान्ग्रेस के घोर मुस्लिम तुष्टीकरण परस्त ,भ्रष्टाचार से उबकर आपको वोट दिया है इस चुनाव मे विचारधारा से दूर हुए कार्यकर्ता घर बैठ गया, परिणाम चुनाव मे दिख गया,
संघ अपने पतन की ओर बढ़ रहा है।। इसके बड़े पदाधिकारी अब लैंड माफिया, शिक्षा माफिया, ठेका पट्टा और तबादला माफिया बन चुके है।। शाखाएं धीरे धीरे समाप्त हो रही है।।
प्रणाम सर, कड़वा सच बोलने के लिए! ए लोग पुराने जिन्होंने पार्टी के लिए किया पाने की इच्छा नहीं उन्हें परेशान कर रहे हैं अधिकारियो से मिल कर मजा ले रहे हैं l
सज्जन जी को सच सुनने कि आदत नहीं है शायद ईसीलिए मेरी कमेन्ट डिलिट कर देते है बार-बार 😂आपकी कमेन्ट ही डिलिट कर दो तो मेरी करनी नहीं पड़ेगी वैसे भी गलत हीं है
@@pramodkumarpatel6156jinhone dalali karke angrejon se satta hastantarit ki thive Aaj nange ho rahe hain aur hatasha 17:02 aur kuntha men jee rahe hain.
नमस्ते प्रदीपजी ये व्हिडिओ बनाने के लिए आपको मनःपूर्वक धन्यवाद आपने मेरे जैसे अनेक पुराने कार्यकर्ता जो दीर्घकाल से काम करते आया है उनके मन की बात आपने उजागर की है हम तो बचपन से ही संघ का और जनसंघ बीजेपी काही करते आ रहे है आज जो दिखाई दे रहा है उससे बहुत पीडा होती है आज बहुत से ऐसे अनेक कार्यकर्ता है जो शारीरिक शारीरिक व्याधीं होने के कारण सक्रिय नही है आपने जो कहा है उस्पर संघ के वरिष्ठ अधिकारी वर्ग ने गंभीरता पूर्वक विचारविनिमय करना चाहिये
सही कह रहे हैं, विद्याभारती,शिशु मंदिर आदि 30 हजार से अधिक हैं।पर इनमें पहले जैसा महान उद्देश्य कम और अध्यापक, प्रधानाध्यापकों का ट्रांसफर पोस्टिंग तो समिति में अध्यक्ष, सचिव बनने या बने रहने में अधिक पसीना बहा रहे हैं। और कमोवेश संघ के अधिकांश संगठनों में यही स्थिति है। और संघ भी ऐसे लोगों को तेज तर्रार समझता है।
बिल्कुल सही विश्लेषण भाई साहब
बहुत बहुत साधुवाद जी ,आपके मुख से एकल का नाम सुनकर बहुत प्रसन्नता हुई
आदरणीय सादर प्रणाम 🙏🙏
आपने आज हितचिंतक के तौर पर कड़वा सच उद्घाटित किया है जिसके लिए संघ व भा ज पा को आपके प्रति आभारी होना चाहिए तथा इस पर विचार तथा कार्य दोनों करना चाहिए।
आजकल के संघ प्रचारक बड़ी बड़ी गाड़ियों में घुमते है आपने बहुत अच्छा सटीक स्पष्ट 100%सही analysis किया है
संघ और बीजेपी को अपने मतभेद भुलाकर अपने मिशन पर ध्यान देना चाहिए ।
सत्य वचन। संदेह की गुंजाइश नहीं है।
शिंदे को मुख्यमंत्री और फडणवीस को उपमुख्यमंत्री बनाना महाराष्ट्र में बीजेपी के लिए कोढ़ जैसा था और अजीत पवार की एंट्री कोढ़ में खाज की तरह सिद्ध हुआ है।
तो किसे मुख्यमंत्री और किसे उपमुख्यमंत्री बनाना चाहिए था?
बहुत सुन्दर प्रस्तुति
प्रताप सारंगी जी का उदाहरण है
माननीय प्रदीप सर जी को सादर प्रणाम
धन्यवाद आपने मेरे मन की बात को आवाज दी है BJP और RSS को अब सेकुलरिज्म का चोला उतार देना चाहिए और देश विरोधी ताकतों को सख्ती दबाना चाहिए
आपने सही सही कहा है बीजेपी भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलती है और भ्रष्टाचारी लोगोंको पार्टी में प्रवेश देती है इसीलिए सीट कम हुई धन्यवाद
संघ का चरित्र कल भी निष्कलंक था और आज और आगे भी निष्कलंक रहेगा।
मेरी संघ आयु ४२ वर्ष है, एक स्वयंसेवक के नाते आपके बात का समर्थन करता हूँ।। आपने जो बात की है, वह सत् प्रतिशत सत्य है।।
जबरदस्त विश्लेषण , काफी हद तक जमीनी हकीकत।
संघ और बीजेपी को अब अपने मुस्लिम प्रेम छोड़ देना चाहिए। संघ और बीजेपी को हिन्दुओं को एकजुट करने में जुट जाना चाहिए
आपने करोडो लोगो के विचारों को शब्द प्रदान कर दिए।
बहुत सटीक ! सही विषय उठाया है ! सही बात तो यह है कि संघ अपने मूल से बहुत दूर आ चुका है । आज जितना भाजपा से लोग असंतुष्ट हैं उतना ही संघ से भी निराश हुए हैं। या तो संघ के लोगों को राजनीति में आना नहीं चाहिए या फिर राजनीति सीखनी चाहिए।
आपका आकलन, उद्बोधन और शैली लाजवाब है! योग्य व्यक्ती इससे कुछ सबक सिखेंगे तो राष्टका भला होगा! आपको धन्यवाद .
मैं RSS का एक स्वयं सेवक हूं। आपने बहुत अच्छा बोला है, मैं आपसे 100% सहमत हूं।
सही आकलन के लिए साधुवाद।
आपने बहुत ही सही बताया मैं भी 24 वर्षो से बीजेपी कार्यकर्ता हूँ मैं paid वर्कर नहीं हूँ लेकिन हमारे सही काम भी नहीं होते और दलबदलू नेता सभी काम जो गलत भी है उनके हो जाते है कोई सुनने वाला नहीं है हमको नीति के वचन सुनाए जाते हैं
Sir bilkul sahi analysis hai aap ka
बिल्कुल सही मुद्दा उठाया है आपने इसको जमीन में काफी देखा जा रहा है
अतिसुंदर विचार।
बहुत ही सुन्दर विश्लेषण ……आपको मेरी शुभकामनाएं🎉🎉
बहुत अच्छी, सही सुन्दर, सटीक, निष्पक्ष विश्लेषण । प्रदीप सिंह जी ने संघ स्वयंसेवकों और भाजपा पदाधिकारियों का कच्चा चिट्ठा खोलकर रख दिया । वास्तव में इस तरह की टिप्पणी कोई कर्मठ, इमानदार,निडर प्रदीप सिंह जैसा पत्रकार ही कर सकता है । यही कारण है कि आपके अखबार की प्रतीक्षा लोग प्रतिदिन करते हैं।
भगवान आपको स्वस्थ, प्रसन्नचित्त, दीर्घायु रखें ,
सत्ता भ्रष्ट और अहंकारी बनाती है।
अब आरएसएस के प्रचारक एवं पदाधिकारी सुविधाभोगी हो गए हैं।
बिल्कुल सही पकड़ा है l
कटु सत्य
सभी भाजपा और संघ के शीर्ष नेतृत्व को सुनना चाहिए और उसका पालन करवाय नहीं तो भाजपा समाप्त
बहुत बहुत धन्यवाद सर भारत माता के दिल की बात बोलने के लिए l
स्वयं सेवक को सहयोग करने वाले समाज के लोग बहुत निराश हैं... दिल टूटने के दर्द se दुखी
टिकट नेता के काम के आधार पर दी जानि चाहिए।
सही विश्लेषण। मोदी जी और अमित शाह को टीम की तह काम करना होगा। आज स्थानीय स्तर पर उत्तर प्रदेश में बीजेपी की हार के लिए लोग अमित शाह को दोषी मानते हैं जो योगी जी के प्रभाव को बढ़ते देखना नहीं चाहते। स्थानीय लोगों की योगी जी से नाराजी नहीं है।
Ye sab fut dal rahe yogiji n Amit Shah ke bich jaise bjp tute .. please samjhe negative massage na de opposition to chahati hai bjp me fut ho ..... vande matram
प्रणाम प्रदीप जी, आप कि बात बिलकुल सही है. मैं और अन्य व्यक्ति भी सहमत है आप कि बात से. और क्या करें, खुद से ही प्रारंभ कर ना होगा.
बहोत ही अच्छा विश्लेषण. मैं भी एक कट्टर स्वयंसेवक हू. इसी बात से दुःखी हू. इसी वजह से हम निराश है लगता हम बोटींग ही नहीं करे
Voting karna chahiye na karne se opposition ko bal milega ..... soche kiya hoga Bharat galat hatho me ...aap logo ko hinduo ko jagaye samjhe ... vande matram.
जिस तरह संघ मे स्वयंसेवकों का प्रशिक्षण वर्ग लगता है ,ठीक उसी तरह का प्रशिक्षण वर्ग भा.ज.पा. कार्यकर्ताओं का भी होना चाहिए ।
JP Nadda को पार्टी प्रेसीडेंट बनाने के पीछे कारण उनका मोदी - शाह se कनेक्शन था, न कि उनका जमीन से जुड़ाव. पार्टी में पद लोकप्रियता ke आधार पर होना चाहिए न कि पर्सनल सेटिंग के आधार पर. ऐसा ही रहा तो बंटाधार तय है.
Perfect analysis! It is not about the BJP or RSS, it is about the nation!
अजीत पवार को डिप्टी सीएम बनाना अमित शाह की साजिश है
बिल्कुल सहीबात
2024 के परिणामों के साथ ही भारतीय जनता पार्टी के भविष्य की अभी तक की सबसे अच्छी और बेबाक समीक्षा।
आप विद्वान हैं परेशान न हों ईश्वर की कृपा से सब अच्छा होंगा।
प्रदीप जी मैं चुनाव पूर्व से ही कहता रहा हूँ कि बीजेपी का कांग्रेसी करण हो रहा है अजीत पवार को NDA में लेकर डिप्टी CM बनाना बीजेपी का आत्मघाती कदम था जिसका कोई जबाब किसी के पास नहीं था परिणाम सामने है
Pradip ji मैं खुद 50saal se juda हूँ rss se but ab छोड़ दिया ये सब देखकर, स्वार्थ आ गया
@@bharatbhushansharma217मेरे चाचा जी के बाल मित्र प्रचारक रहें जो आज पूर्व मंत्री हैं लेकिन दबाकर भ्रष्ट आचार, जातिवाद, किया पिछले साल सालों में 😠😠😠😠😠😠।
मेरे चाचा जी ने करोड़ों रुपए कमाए उनके माध्यम से, टिकिट काटना चाहती थी पार्टी लेकिन नागपुर से प्रेशर डलवाकर टिकिट ले लेते थे 😠😠😠😠😠😠।
मेरे चाचा जी के ही परिचित प्रचारक भी दिल्ली प्रभारी रहें आज से 15,20, साल पहले और इतना पैसा बनाया कि आज छोटे भाई का परिवार करोड़ पति हैं क्यों कि पूर्ण कालिक प्रचारक रहें तो खुद अविवाहित रहें तो अपने पद का लाभ छोटे भाई को दिया जिसके कारण आज उसके पास गाड़ी बंगला नौकर चाकर सब कुछ है और ये सभी जिनके बारे में बता रहा हूं वो संघ में घोर गरीबी के कारण जुड़े थे और देश में कांग्रेस के समय होने वाली रिश्वत खोरी के चलते होने वाली बेरोजगारी के कारण जुड़े थे
भाई साहब यह प्रथम दृष्टांत नहीं है, ऐसा पहले भी हो चुका है। सबसे पहले मायावती के समय ऐसा हुआ था। धोखा देना, अपने पॉलिसीज को बदल देना / डाइल्यूट कर देना यह राजनीति का एक अभिन्न अंग है। अब आप बताइए कि शिवसेना पर कौन संशय कर सकता था कि वह हिंदुत्व की विचारधारा को छोड़कर पावर के लिए किसी के साथ भी समझौता कर सकती है।
बीजेपी को परख कर ही अपने साथ लोगों को जोड़ना चाहिए।
बीजेपी को अपने संगठन की संरचना की आमूलचूल समीक्षा तुरंत करनी चाहिए और बेईमान लोगों को तुरंत बाहर कर देना चाहिए
आदरणीय,
सौ प्रतिशत सहमत। दर्जनों संघ के पदाधिकारियों को जानता हूं, जो कमाऊ पदों पर बैठे हैं और करोड़ों लूट रहे हैं।
राष्ट्रहित सर्वोपरि की भावना रखते हुए और तुष्टीकरण की नीति से दूर रहते हुए देश की बहुसंख्यक जनता के हितों की रक्षा के लिए भाजपा को काम करना चाहिए
आपका विश्लेषण एकदम ठीक है, कार्यकर्ताओं की कार्यशाली में बहुत भयानक बदलाव हुआ है ,आज जो आकांक्षा लेकर संगठन में आते हैं, अपना लक्ष्य लेकर आते उसकी पूर्ति के लिए संघ प्रचारकों के साथ हाथ मिलाकर के बडे़ दायित्वों पर पहुंच जाते हैं, इसमें सुधार होना चाहिए ,संघ संगठन की भलाई के लिए आज का विश्लेषण अति सुंदर ,मैं आपको नमन करता हूं।🙏
संघ में भी थोड़ा डिफेक्ट हो गया है , मुस्लिम तुष्टिकरण होने लगा है ।।
Thoda nahi bahut bhai
Sangh is also trying to appease. But Katmulla kabhee sangh ko chura lagana nahe chodenge.
संघ भी भ्रष्ट हो चुका है
प्रदीप जी आपकी वीडियो सच्चाई के करीब और स्पष्ट होतीं है बहुत कुछ सच्चाई का पता चलता है आपकी वीडियो देख कर l धन्यबाद इतनी सच्चाई से वीडियो बनाने के लिए l
मै स्वयं पिछले 25 सालों से कट्टर भाजपाई कार्यकर्ता हूं।
ईस बिच कई पदों पर रहा हूं, जनप्रतिनिधी भी रहा हूं।
वाकई में प्रदीप सर आपको कोटि कोटि प्रणाम और नमन करता हूं कि आज के ईस अंक में आपने मेरे मतलब कि एक आम कार्यकर्ता के मन की बात रखी।
जय जय श्री राम 🙏🙏🚩
Excellent and important.
आपकी एक एक टिप्पणी सत्य केवल सत्य पर आधारित है संघ ने अगर इसका संज्ञान ले लिया तो सारे अनुषांगिक संगठन का कायाकल्प हो जाएगा शताब्दी वर्ष में एक नए कलेवर के साथ समाज के निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा
बिलकुल सही है
👌👌👌🙏🙏🙏
आप सही कह रहे हैं प्रदीप जी। भाजपा के एक पदाधिकारी ने सिफारिश करने मात्र के एवज में दो हजार रुपये ले लिए। मैं गवाह हूं।
बहुत निर्मम तरीके से दोनों की चीरफाड़ करने का साहस करने के लिए आभार
मेरा मानना है बीजेपी की सीट घटी हैं उसका दुःख तो हुआ मगर जो हुआ वो अच्छा हुआ है क्योंकि बीजेपी अब दुबारा संघठन में बदलाव होगा ओर वो बीजेपी को आगे जाकर फायदा करेगा वरना बीजेपी के पदाधिकारी खुद सुपरमैन समझने लगता ओर जनता को देखता भी नहीं
सही कहा आपने
आपको ये उम्मीद है की कुछ सुधार होगा 😂, कुछ दिन के लिए केवल दिखावा होगा और फिर वही ढाक के तीन पात
@@Subhashbchoudhary एकदम सही
गांधी जे पी हीरो बलिराज मधोक जीरो
संघ को सबसे पहले जे पी नड्डा पर एक्शन लेना चाहिए, ऐसे लोग अगर मंत्री होंगे तो देश का क्या होगा
जेपी नड्डा को जितनी जल्दी हो सके भाजपा से बाहर करनाचाहिए
प्रदीप बाबू आपने सबके आँख में अंजन डाला ये सुनके रोमांच खड़े हुए
सर नड्डा जी को अब सिर्फ संगठन का काम देना चाहिए उनको कोई भी बड़ा पद नहीं देना चाहिए। जो अभी नई सरकार में उनको फिर स्वास्थ्य मंत्री बना दिया बहुत ग़लत संदेश जा रहा है लोगों में।
प्रदीप जी आपने तो संघ को आईना दिखा दिया ! अफसोस इस राय को संघ कुछ दिनों मैं भुला देगा! परिवर्तन की कल्पना करना भी बेमानी होगा !
यह तो अटल सत्य है संघ को देश की कमान अपने हाथ में देनी चाहिए जय हिंद
संघ और भाजपा को सेकुलरिज्म का आवरण अब हटा देना चाहिए। इस ढोंग लाभ नही केवल हानि हो रहा है। लोकतंत्र में वामपंथ को प्रतिबंधित करने का समय आ गया है।
संघ के प्रचारक स्वयं को ईश्वर तुल्य समझने लगे हैं। बाड़मेर विभाग प्रचारक तो फोर्च्यूनर गाड़ी से नीचे पैर नहीं धरता है भाई । भाजपा को दोषी ठहराया जा सकता है परन्तु संघ भी आलसी और अमीर हो गया है।
संगठन मंत्री तो भगवान बने बैठे हैं ।
Sahai h bhai
@@RmdAneelBishnoi संघ का विभाग प्रचारक क्या बाईसिकिल के उपर प्रवास करेंगे..??
जहां संघ का भाजपा के नेतृत्व उपर प्रभाव है, वहां सब-कुछ ठीक हो सकता है..!!
@@RmdAneelBishnoi Bilkul teek
Namaste
संघ और बीजेपी के चरित्र के विषय मे - कटु सत्य विश्लेषण
महाराष्ट्र प्रकरण ने भाजपा का पूरे देश में नुक़सान किया है ।
ये समय है संघ और बीजेपी को आत्ममंथन करने का,,,
जेपी नड्डा जैसे व्यक्ति भाजपा जैसी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं हो सकते कभी नहीं,,,
ऐसे लोग पार्टी को अंदर से खोखला करते हैं,,,
संघ को भी इस समय कड़े और बड़े फैसले लेने की जरूरत है अपने संगठन और भाजपा के लिए,,,
प्रदीप जी बहुत तगड़ा सही हंटरमारा है आपने समय की यही मांग है। क्या नेता क्या चंगू मंगू इनके सब खाकर मस्त बोरा रहे हैं।
एक दम सही संगठन मंत्री भ्रष्टाचार का अड्डा बन गए हैं ! और संघ ने उन्हें देखते हुए भी खुले सांड की तरह छोड़ रखा है ?
प्रदीप सहाब आपके हिम्मत की दाद देनी चाहिए आपका वक़्तवय सौ प्रतिशत सही बयाँ कीया संघ को चिन्तन करने की आवश्यकता है
ऐसा कटु सत्य विवेचना करने की क्षमता भारत के किसी अन्य पत्रकारों में मैंने आज तक नहीं पाया है।आप स्पष्टवादी पत्रकारिता के अमूल्य धरोहर हैं।आपको साधुवाद और सादर चरण स्पर्श।
सहमत
ऐसा सत्य विश्लेषण आज तक नही सुना आपको नमन
बिलकूल सहमत
Jaggo Mohan Bhagwat ji Nhi to samay maaf nhi karega
शिवराज सिंह चौहान जब मुख्यमंत्री से हटे थे तब वह रेल से सफर करते थे।
MP me yah prachalit hai ki Shivraj ji ne apni wife ke through Bhrashtachar Kiya hai...phir bhi unki MP par pakad hai.
Vapam 1 BJP ne mp me kya ab vapam 2vdes ke level par karva dya
@@surendrabanwat2148 yeh baat to mp mein bahut chalti h bhai
@@surendrabanwat2148 Narative Me Person se Jyda Delivery Kam Karti Ha
भाई साहेब,
आपने इतना स्वच्छ और स्पश्ट हमारे दिल की बात काही है. इस बात के लिये बहुत धन्यवाद.
आशा है के मा. श्री. मोहन भागवत जी यह व्हिडिओ देखे और इस पर कूछ ठोस कदम उठायेंगे
जे पी नड्डा जी को और पांच सालों के अध्यक्ष बना देना चाहिए । बीजेपी समाप्त हो जाएगी।
सत्य
Good
बहोत सही सुझाव दिया है, सोनियाजी-राहुल बादमें उन्हे भारत-रत्न सन्मान देंगे!😃
@@thakurbhupendrasinghrajput292😆😂😂
बिल्कुल सही। इस नद्दे को बाहर करो। इसमें अकड़ बहुत आ गई थी।
आप का यह कि संघ कीस तरह के व्यकि निर्माण कर रहा हे - एक दम अक्षरशः आम स्वयंसेवक के मन की व्यथा का चित्रण हे। अगर 100 वर्ष होने पर उसमे दोष दिखने लगे तो हमे शताब्दी वर्ष के हर्ष से अभी दूर रहना चहिए।
समझ मे नही आ रहा है मोदी नड्डा जैसे नकारा व्यक्ति, जिसके अन्दर न तो अच्छे प्रशासक ,न ही अच्छे संगठन कर्त्ता, न ही अच्छे वक्ता के गुण है कद बड़ा कर रहे है
वही योगी आदित्यनाथ महाराज जैसे प्रखर हिन्दुत्व ,योग्य प्रशासक, निडर व्यक्तित्व वाले व्यक्ति को कमजोर करने का प्रयास लगातार जारी है
Nadda kisi kaam ke nahin hain
Bjp barbadi ki aur badh rahi he aur hindu ki gardan talvar ki aur modiji bin baja rahe he amit shah 240 pa kar nach rahe he bjp ke voter nirash he.aab kissi deshbhakti ki ummid kare sab ke sab jaychnd nikle.
कॉमेंट लिखते हो तो किसी और की कॉमेंट देखने की भी आदत रखो ऐसे डिलीट करने से कुछ नहीं होगा मेरी कॉमेंट डिलीट क्यूं कर देते हो ??
@@surendrabanwat2148यूपी के लोंग कैसे है ??
who us deleting your comments
आप जियो हजारों साल सर ❤
आपने तो नब्ज पकड़ ली.. मैं तो अपने ही संस्थान में देखता हूँ.. मैं स्वयं आरएसएस के आनुषंगिक संगठन nmo का kgmu इकाई का उपाध्यक्ष हूँ.. मेरे यहाँ अनेकों सेवा भारती और आरएसएस इत्यादि के पदाधिकारी आते हैं .. उनका आगमन किसी कैबिनेट मिनिस्टर की तरह होता है.. बड़ी बड़ी गाड़ी और ढेरों चमचों के साथ.. ऐसे भी लोग दिखते हैं जो कभी ठेठ सपाई थे/ हैं.. और अब पता नहीं किस लाभ के कारण संपर्क कार्यक्रमों में आते हैं। 🙏🏼
एकदम सही बात बोले भाई।।हम 2010 से एमएलएन मेडिकल कालेज में नमो से जुड़ा था।तब के प्रचारक और महामंत्री को देख कर लगता था ये संत हैं।।वही लोग आज सफारी और होटलों में बैठक बुलाते हैं।गुरु दक्षिणा के नाम पर वसूली हो रही।।जो ज्यादा देगा वो आगे बढ़ेगा।।।
अब आरएसएस की किसी भी बैठक में नही जाता क्योंकि अब समझ में आ गया कि यहां भी खरीद फरोख्त शुरू हो गई है।
संघ को समझना है,तो संघ की शाखा में जाना होगा श्रीमान संघ को प्रशंसा नहीं चाहिए न ही श्रेय कितने ही प्रचारकों ने अपना जीवन शाखा की प्रेरणा से तिल तिल कष्ट सहकर समर्पित कर दिया और भी जीवन लगेंगे तो शाखा के माध्यम से देंगे।
देश के लिए जीने वाले लोग सिर्फ और सिर्फ शाखा से निकलते है।आइए आपका भी स्वागत है।
।। भारत माता की जय ।।
@@AshishPandey3338
संघ को समझना है,तो संघ की शाखा में जाना होगा श्रीमान संघ को प्रशंसा नहीं चाहिए न ही श्रेय कितने ही प्रचारकों ने अपना जीवन शाखा की प्रेरणा से तिल तिल कष्ट सहकर समर्पित कर दिया और भी जीवन लगेंगे तो शाखा के माध्यम से देंगे।
देश के लिए जीने वाले लोग सिर्फ और सिर्फ शाखा से निकलते है।आइए आपका भी स्वागत है।
।। भारत माता की जय ।।
संघ को समझना है,तो संघ की शाखा में जाना होगा श्रीमान संघ को प्रशंसा नहीं चाहिए न ही श्रेय कितने ही प्रचारकों ने अपना जीवन शाखा की प्रेरणा से तिल तिल कष्ट सहकर समर्पित कर दिया और भी जीवन लगेंगे तो शाखा के माध्यम से देंगे।
देश के लिए जीने वाले लोग सिर्फ और सिर्फ शाखा से निकलते है।आइए आपका भी स्वागत है।
।। भारत माता की जय ।।
मोहन भागवत ऐसे समय कुछ बोलते हैं जिससे भाजपा को नुकसान हो जाता है
जे.पी.नड्डा कि खुद कि औकात क्या है ये कभी उसने खुद को पुछना चाहिए
यह भी देखना जरूरी है कि हवा बाज नेता जैसे जेपी नड्डा ,स्मृति ईरानी ,केशव प्रसाद मौर्य ,भूपेंद्र चौधरी ,संजीव बालियान ,सुनील बंसल जैसे लोगों को सरक्षण कौन दे रहा है ।
सर नमस्ते🙏
आपके इस अदभुत विश्लेषण के लिए आपको प्रणाम करता हूं
आपने इस विश्लेषण से पूरी खामियों को उजागर किया हर देश भक्त की मन की बात को आपने अपने अनुभव के जरिए देश के सामने रखी है और मैं आपको पूरे विश्वास के साथ कहता हूं ये बिलकुल सच है
प्रार्थना करता हूं कि इस विश्लेषण सब देश भक्त सुने 🙏🙏🙏
आरएसएस १०० साल का संगठन है। भाजपा मुश्किल से ५० साल का पार्टी है। भाजपा आज सरकार मे है, कल कांग्रेस जैसा हाल भी हो जायेगा। लेकिन आरएसएस आगे बढ़ता रहेगा
अनुभव बताता है संघ अन्य संस्थाओं में जो संगठन मंत्री भेजता है उनके व्यवहार या आचरण पर कोई बात सुनने के लिए भी तैयार नहीं होता ऐसी स्थिति में आपका संघ को दिया गया सुझाव संघ मानेगा मुझे तो कोई उम्मीद नहीं लेकिन आपको साधुवाद।
मोदी यह न सोचे की आम जनता सिर्फ वे जो भी करेगे उनको वोटिंग करेगी,
जनता कान्ग्रेस के घोर मुस्लिम तुष्टीकरण परस्त ,भ्रष्टाचार से उबकर आपको वोट दिया है इस चुनाव मे विचारधारा से दूर हुए कार्यकर्ता घर बैठ गया, परिणाम चुनाव मे दिख गया,
Congress to aaj bhi wahi kar rahi hai.
A bold and epoch making discussion ! Thank you.
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ही भारत का अघोषित संरक्षक है, इस संगठन में राष्ट्रवादी युवाओं को शामिल होना चाहिए।
Sahi farmaya ...
संघ अपने पतन की ओर बढ़ रहा है।। इसके बड़े पदाधिकारी अब लैंड माफिया, शिक्षा माफिया, ठेका पट्टा और तबादला माफिया बन चुके है।। शाखाएं धीरे धीरे समाप्त हो रही है।।
bilkul stya kaha aapne
or veise hi sangh ko amar sanstha to nahi ho sakti.....
90% शाखायें केवल कागजों पर चल रहीं हैं।
Jai hind sir❤❤❤❤❤
जे.पी.Nadda की नाकामियों का एक और इनाम ,राज्य सभा में सदन का नेता नियुक्त ।
To aap ban jao kamiya nikalni asaan hai par jimmedari nibani kadin hoto hai
विनाशकाले विपरिते बुद्धि।
बिल्कुल सही बोला है नड्डा जी ने , 4:00 अगर बीजेपी को लंबी पारी खेलना है तो उसे अपने फैसले खुद लेने होंगे
नड्डा को सारा देते हो परंतु यूपी के लोंगो का क्या सारे लालची उनको भी तो थोड़ा दोष दो उन्होंने ही सारा कांड किया है ।।
अत्यंत दुखद
प्रणाम सर, कड़वा सच बोलने के लिए!
ए लोग पुराने जिन्होंने पार्टी के लिए किया पाने की इच्छा नहीं उन्हें परेशान कर रहे हैं अधिकारियो से मिल कर मजा ले रहे हैं l
संघ का पुनर्जीवित होना जरूरी हो गया है।।
संघ पहले से पुनर्जीवित है
सज्जन जी को सच सुनने कि आदत नहीं है शायद ईसीलिए मेरी कमेन्ट डिलिट कर देते है बार-बार 😂आपकी कमेन्ट ही डिलिट कर दो तो मेरी करनी नहीं पड़ेगी वैसे भी गलत हीं है
Kyu agrejo aur mughalon se dalali kr ke abhi pet nhi bhara😂😂😂😂
संघ का कोई अंत नही
@@pramodkumarpatel6156jinhone dalali karke angrejon se satta hastantarit ki thive Aaj nange ho rahe hain aur hatasha 17:02 aur kuntha men jee rahe hain.
Excellent Pradeep ji. This is eye opener to BJP and RSS
इसमें भी तो इंद्रेश कुमार जैसे लोग महत्वपूर्ण हो गए हैं जो पसमांदा सुल्तान बनने के लिए आतुर हैं।
Pasmanda sultan to sirf hmare mudiji hi h🎉
नमस्ते प्रदीपजी ये व्हिडिओ बनाने के लिए आपको मनःपूर्वक धन्यवाद आपने मेरे जैसे अनेक पुराने कार्यकर्ता जो दीर्घकाल से काम करते आया है उनके मन की बात आपने उजागर की है हम तो बचपन से ही संघ का और जनसंघ बीजेपी काही करते आ रहे है आज जो दिखाई दे रहा है उससे बहुत पीडा होती है आज बहुत से ऐसे अनेक कार्यकर्ता है जो शारीरिक शारीरिक व्याधीं होने के कारण सक्रिय नही है आपने जो कहा है उस्पर संघ के वरिष्ठ अधिकारी वर्ग ने गंभीरता पूर्वक विचारविनिमय करना चाहिये
सही कह रहे हैं, विद्याभारती,शिशु मंदिर आदि 30 हजार से अधिक हैं।पर इनमें पहले जैसा महान उद्देश्य कम और अध्यापक, प्रधानाध्यापकों का ट्रांसफर पोस्टिंग तो समिति में अध्यक्ष, सचिव बनने या बने रहने में अधिक पसीना बहा रहे हैं। और कमोवेश संघ के अधिकांश संगठनों में यही स्थिति है। और संघ भी ऐसे लोगों को तेज तर्रार समझता है।
कई सालो से इस सत्य को सुनने के लिए तरस रहा था जो आपने सुना दिया ।
संघ को निश्चित रूप से इस विषय पर विचार करना चाहिए।