Это видео недоступно.
Сожалеем об этом.

सर्वनाम Model | Model of sarvnam | सर्वनाम । Easy to create model

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 11 июн 2023
  • #sarvnam #sarvnammodel
    सर्वनाम उन शब्दों को कहा जाता है, जिन शब्दों का प्रयोग संज्ञा अर्थात किसी व्यक्ति, वस्तु, स्थान आदि,के नाम के स्थान पर करते हैं। इसके अंतर्गत मैं, तुम, तुम्हारा, आप, आपका, इस, उस, यह, वह, हम, हमारा ,आदि शब्द आते हैं।
    पुरुषवाचक सर्वनाम
    जो सर्वनाम जो उत्तम पुरुष (बोलने वाले), मध्यम पुरुष (सुनने वाले) और अन्य पुरुष (जिसके बारे में बात की जाये) के लिए आता है, उसे पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे : उसने, वह, मैं, तुम, उस आदि।
    उदाहरण : मुझे पता था कि कल तुम घर जाओगी।
    निश्चयवाचक सर्वनाम
    जिस सर्वनाम में पास या दूर किसी व्यक्ति या वस्तु की ओर संकेत का बोध हो वह निश्चयवाचक सर्वनाम कहलाता है। क्योंकि ये संकेत करता है इसलिए इसे संकेतवाचक सर्वनाम भी कहते हैं। जैसे:
    यह मेरी पेंसिल है।
    यह मीना की ड्रेस है, वह सीता की ड्रेस है।
    वह घर बहुत दूर है।
    अनिश्चयवाचक सर्वनाम
    जिस सर्वनाम से किसी निश्चित व्यक्ति या पदार्थ का बोध नहीं होता हो उसे अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे :
    बाहर कोई है।
    मुझे कुछ नहीं मिला।
    किसी ने मुझे फोन किया पता नहीं कौन था।
    कोई दरवाजा बजाकर चला गया।
    संबंधवाचक सर्वनाम
    संज्ञा के स्थान पर आने वाले जिन दो सर्वनाम शब्दों से संबंध का भाव प्रकट होता है उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे:
    तुमनें जो कार मांगी थी, यह वही कार है।
    तुम जो बोलोगे मैं वैसा ही करूँगा।
    प्रश्नवाचक सर्वनाम
    Sarvanam in Hindi में अब जानते हैं अगला सर्वनाम का भेद जो है प्रश्नवाचक सर्वनाम। जिन सर्वनाम शब्दों से किसी प्रश्न का बोध होता है उसे उसे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे:
    तुम कौन हो?
    तुम्हें क्या चाहिए?
    निजवाचक सर्वनाम
    जो सर्वनाम तीनों पुरुष (उत्तम, मध्यम और अन्य) में अपना होने की अवस्था या भाव या अपनापन; निजता का वह निजवाचक सर्वनाम कहलाते हैं। जैसे:
    आप अपना काम खुद कर लेना।
    मैं अकेला ही कार साफ़ कर लूंगा।
    वह स्वयं स्कूटी से स्कूल चली जाती है
    Thanks for watching this video
    pls subscribe this channel

Комментарии • 8