मैं इस पूरे फिल्म के दौरान गांव की सादगी और भोलापन में मनमुग्ध हो गया था , फिल्म के कुछ पलों में इतना सादगी है की कई बार मुझे अपना आंसू पोछना पड़ा , बहुत ही सुंदर फिल्म मैं बोल कर बयां नहीं कर सकता , फिल्म में दर्शाया गया लोगों का भोलापन गाना सब कुछ गांव के अनोखेपन को दर्शाता है जो शहरीकरण के वजह से खतम होते जा रहा है , ऐसा फिल्म बड़े बड़े डायरेक्टर बहुत बड़ी बड़ी रकम में भी नही बना पाते जो आपने बनाया। आप सभी फिल्म के कलाकरों और निर्माता जी को मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।🙏🏼❤️😊
गांव की सबसे अच्छी बात यह होती है की यहां के लोगो में एकता,सादगी और अपनेपन का भाव होता है। इस फिल्म के माध्यम से गांव वालो की मनोदशा को बहुत ही सुंदर तरीके से बताया गया है। हमारे छत्तीसगढ़ में इसी तरह की फिल्म बनाई जानी चाहिए। मुझे गर्व है की मैं छत्तीसगढ़ से हूं और गांव से हूं😌😌
छत्तीसगढ़ी सिनेमा के नाम पर जे मन फुहड़ता , अंगप्रदर्सन, व्यर्थ के विषय दिखाते ओकर मुंह में तमाचा ही है ये फिल्म , ये पिक्चर छत्तीसगढ़ के ग्राम्य जीवन ,सरलता,सादगी,परंपरा, संस्कृति के बहुत ही सूक्ष्म चित्रांकन करे गे हे, बहुत बहुत धन्यवाद सभी कलाकार, निर्माता मंडल , जे मन ये पिक्चर के माध्यम से छत्तीसगढ़ ला राष्ट्रीय पटल में अपन पहिचान दिस, आशा कार्थो आइसने पिक्चर बनते रहे।। जय जोहार , जय छत्तीसगढ़, जय भारत।।
मैं, Lokesh महाराष्ट्र का निवासी हूं लेकिन मेरा गांव CG के सीमा को लग के ही है। और सब से बड़ा सौभाग्य मानता हु कि मुझे ये मूवी देखने के अवसर मिला और मुझे cg भाषा बोलना आता हैं। मैं हमेशा से ही गांव के संस्कृती और सरकार की कानून वैवस्था को समझने की कोसिस करता हूं। लेकिन आज ये मूवी के कारण आज गांव मे बसा लोगो के जीवन चरित्र को देख कर ऐसा लगता हैं की, एक समय में गांधी जी भी इसी तरह के रामराज्य का सपना देखते थे। और ये सिर्फ गांव में ही पाया जाएगा। अगर सरकार की नजरिया अच्छा हो तो।। वैसे तो सिर्फ 2 अंक पढ़ लेने से कोई ब्रमण्ड का देवता नहीं बन जाता, असली समजदारी तो गांव के बुजुर्ग को ही पता रहता है।❤❤ आज तक मैने इसे सोचा ही नहीं था की कोई इतना रियलिटी वाला मूवी बना सके। तह दिल से धन्यवाद डायरेक्टर साहब को .....
छत्तीसगढ़ी फिल्म ऐसे ही होना चाहिए,,बिना ओवरएक्टिंग,,सटीक किरदार,,डायरेक्टर मनोज वर्मा जी ने सभी कलाकारों से मस्त एक्टिंग करवाया है,,ऐसे ही फिल्म बनते रहना चाहिए ,,अच्छे टॉपिक पे,हमारे छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति को अच्छे से प्रस्तुत किया है❤
Chhattisgarh की सबसे बेस्ट मूवी का award इस मूवी को मिलना चाहिए । काफी अच्छा मूवी है । Goan के लोगों की एकता और सादगी भरी जीवन को कितना अच्छा से दिखाया गया। ये बहुत ही सराहनीय है। इस मूवी की जितनी तारीफ करूं उतनी ही कम है। ये मूवी takis में उतनी क्यू नही चली ये तो nhi पता । लेकिन मूवी सच में एक , अवॉर्ड विनिंग मूवी है। जोहर छत्तीसगढ़।❤️🙏
खास हमारे छत्तीसगढ़ी भाषा को पूरे विश्व में समझा जाता तो आज यहां फिल्म international award 🏆 का हकदार था❤ मुझे गर्व है की मैं छत्तीसगढ़ से हूं और मेरा जन्म गांव में हुआ हैं🔥
हओ ! यह फिल्म किसी अवॉर्ड की मोहताज नहीं | आपके और मेरे जैसे लाखों दर्शक इसके गवाह हैं | मैंने आज 18 जून 2024 को इस फिल्म को देखा और मेरा दावा है कि इस फिल्म को देखने के बाद कई लोग छत्तीसगढ़ी सीखने को मजबूर हो जाएँगे |
एकमात्र फिल्म हरे जो हमर गांव के संस्कृति ला जीवंत बनाए हुए हे, ये फिल्म ला हर गांव में जम्मों सियान लाइका ला सकेल के दिखाए के लायक हे, बहुत बहुत आभार आप मन के जो ये फिल्म ला हमर तक पहुंचाए हो। सादर प्रणाम
विगत बीस-पच्चीस वर्षों से छत्तीसगढ़ में बनाई गई फिल्मों, खासकर उनके पोस्टरों पर नज़र रखे हुए था और सोचता था यह कब बम्बईया बी ग्रेड फिल्मों की नकल से बाहर आएगी, आज भूलन- द मेज़ देखकर काफी हद तक संतुष्टि मिली। इस फिल्म ने दशकों पहले दूरदर्शन पर प्रसारित प्रादेशिक भाषा में बनीं फिल्मों की याद दिला दी। संजीव बख्शी जी के उपन्यास पर आधारित भोलेभाले खेतीकिसानी कर जीविकोपार्जन करने वाले आदिवासियों के एक आदर्श गाँव की कहानी हमारी कार्यपालिका, विधायिका यानी कानून व्यवस्था और न्याय प्रणाली विशेषकर दबे कुचले लोगों के लिए जो लगभग कोलैप्स कर गई है पर सवाल खड़े करती है। फिल्म में कुछ चीजें बहुत सरलीकृत अंदाज़ में दिखाई गई जो मुझे लगता है कि ज्यादा बेहतर कसावट की मांग करती है... बहरहाल भूलन द मेज़ हबीब तनवीर साहब की विरासत को आगे बढ़ाती एक उम्दा फिल्म है जिसके लिए प्रिय संजीव भैया, हरदिल अज़ीज़ राजेंद्र गुप्ता जी, निर्देशक और सभी कलाकारों को तहेदिल से मुबारकबाद और अशेष शुभकामनाएँ।
Ye hai cg ki ab tak ki sab se behtarin movie...aur mai jayant ji ka ko bahut dhanyawad bolna chahunga ki wo Bollywood ke star hone ke bawajood hamare cg ki movie me behatarin kam kiye...thank you jayant ji
मै गुजरात से हु लेकिन यह फ़िल्म मुझे बहुत कुछ सीखा रही है सबसे पहले तो गांव के लोग का जीवन परिचय, भोलापन, एक दुसरे के लिए अपनी खुशियां न्योछावर कर देना, गांव के लोग कितने भोले होते हैं ये बहुत सुंदर तरीके से बताया गया है फिल्म बहुत बढ़िया लगा।
यह है हमारे छत्तीसगढ़ की असली सादगी हमारा छत्तीसगढ़ अपनी सरलता, सादगी और 🤗 विविधताओं की वजह से जाना जाता है जिसके लिए यह पूरे देश में प्रतिष्ठित है मुझे गर्व है कि मैं छत्तीसगढ़ से हूं !! ❤️🤗❤️छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया ❤🤗❤
@@Anilverma-vj6omनक्सलवाद गुंडागर्दी तो पूरे दुनिया में फैली हुई है लेकिन किसी दूसरे इंसान के लिए मदद करना और एक जुट रहना उसके लिए अपने आप को जेल में ही क्यूं ना डालना पडे। यह सिर्फ छत्तीसगढ़ के सादगी, रीति रिवाज, एकता और पूरे गांव को एक परिवार के रूप में दर्शाता है
गावों और ग्रामीणों का सीधा साधा और मधुर सुकून भरा जीवन इस फ़िल्म में प्रस्तुत किया गया है, बिल्कुल सही चित्रांकन है,फिल्म बनाने वाली टीम को बहुत बहुत धन्यवाद ❤️❤️❤️👍👍👍👍
हमर छत्तीसगढ में प्रकृति(जंगल झाड़ी) के आंचल में बसे छोटे -छोटे गांव में रहना कितना ही सुंदर और आनंदमय है दुख के बात तो ये है इसने हमर हसदेव जंगल ला विनाश करत है,,,,save हसदेव
गांव की सादगी ,शानदार अभिनय,सारगर्भित मर्मस्पर्शी, ह्र्दयकारी ,मन को छु लेने वाली वास्तविक कहानी ,सुंदर संगीत ,आवाज , ऐसे फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कार नही मिलेगा तो और किसे मिलेगा , सभी को बहुत बधाई शुभकामनाएं, जय छत्तीसगढ़ ,जय छत्तीसगढ़ महतारी ।
फिल्म में पात्रों के नाम हो या उनकी सहज प्रतिक्रिया व संवाद या संगीत या ग्रामीण जीवन शैली सब कुछ आदिवासी लोक जीवन से ज्यों के त्यों लिए गए हैं जो इस फिल्म को अद्वितीय बनाती है। फिल्म के गीत-संगीत में छत्तीसगढ़ लोक की मधुरता समाई हुई है। मनोज वर्मा की पटकथा और निर्देशन ने फिल्म में व्यवस्था पर व्यंग्य करने के साथ ही लोक आदिवासी जीवन की निश्छलता और उनके गांव पंचायत की मानवीय न्याय की परंपरा को इतने प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया है कि पूरी फिल्म सवाल उठाने के साथ-साथ गहरी संवेदना और लोक जीवन को उसके नितांत मौलिक रूप में दिलों को छू लेने वाली लगती है।
बहुत ही बढ़िया फिल्म ! मन को भीतर तक छू गई ऐसी फ़िल्म | कितना कहूँ और कैसे कहूँ | छत्तीसगढ़ के विषयों पर बॉलीवुड में भी कुछ अच्छी फिल्में बनी हैं लेकिन वो बात नहीं हो सकती जो इस फ़िल्म नें है | गांव के दृष्य तो हैं ही मनमोहक लेकिन गांव वालों के शहर कैसा दिखाई देता है यह बहुत ही सरल ढंग से दिखाने का काम कोई आप जैसा डायरेक्टर ही दिखा सकता है | और हाँ ! रायपुर कलेक्टोरेट और कचहरी के दृष्य मेरे विचार से 100% ओरिजिनल हैं जिन्हें कोई मेरे जैसा रायपुरियन आसानी से अपने आप से जुड़ा हुआ पाता है | मूल विषय को सादगी और पूरी शुद्धता से दृष्यों में पिरोने के लिए आपकी पूरी टीम को साधुवाद !🎉
यथार्थ को व्यक्त कर रही हैं यह फिल्म। जितने भी कलाकार हैं चरित्र को जीवंत कर दिया है। सभी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। समाज की वास्तविकता को फिल्मांकन करने के लिए ❤❤❤
बहुत सुंदर फिल्म है इस फिल्म में गांव की संस्कृतिक और एकता हो कर लड़ने की शिक्षा प्रदान करता है पुराने जमाने मे बैठक होने पर बीड़ी बाट ने का याद दिलाया फिल्म बहुत अच्छा लगा सभी कलाकारों को बहुत बहुत बधाई और ऐसे ही फिल्म बनाओ न की प्यार मोहब्बत
दो सालों के लम्बे समय के बाद यह फिल्म फीर से देखने को मिल बहुत ही शानदार फिल्म है यह सही बात है आज हमारे न्याय प्रणाली को भुलन कांदा की तरह छुकर जगाना होगा ❤
बहुत अच्छी फिल्म है बहुत अच्छी कहानी है बहुत जबरदस्त डायरेक्शन है कलाकारों का काम भी उम्दा है ऐतिहासिक पिक्चर है छत्तीसगढ़ की धरोहर है धन्यवाद ऐसी फिल्म बनाने के लिए टीम को बधाई पूरे छत्तीसगढ़ को बधाई धन्यवाद
इस फिल्म के माध्यम से गाँव कि समस्या समाधान लोगों के आपसी रिश्ते भाईचारा सौहार्द्र और सरल स्वाभाविक जीवन को दर्शाते हुए कानून की उन कमियों पर कटाक्ष किया गया है जो वास्तविक रूप कई बेगुनाह लोगों के लिए अत्यंत दुखद हो गया है. समय के साथ हर कमियों को दूर करना ही एक प्रबुद्ध समाज का कर्तव्य होता है जिसे पूरा किये बिना समाज का सर्वांगीन विकास असंभव ही रहेगा. धन्यवाद फिल्म के सभी समर्पित व्यक्तिगण ...
निः शब्द हूं, धन्यवाद संजीव बक्शी जी का और मनोज वर्मा जी का जिन्होंने अपनी मेहनत से ये फिल्म बना के लोगो को आदिवासी लोगो और बेगुनाह लोगो के उपर चल रहे अपराध को उजागर किया है।। और गांव की परंपरा, संस्कृति और गांव के लोगो के प्रेम को उजागर किया है, पुनः धन्यवाद संजीव बक्सी जी का और मनोज वर्मा जी का, और सारे कैरेक्टर लोगो जिन्होंने अपना किरदार इतनी अच्छी तरीके से निभाया है की गांव की यादें ताजा हो गई, Love you All cast।। जय छत्तीसगढ़, जय छत्तीसगढ़ महतारी की❤❤❤
Such a touching film we all shoud be proud of Bhakshi Sir who made us aware of troubles faced by tribals each and every scene of this film will give you goosebumps if you ever resisded in a village Literally NATIONAL AWARD deserving film !!❤❤ Proud of cg 🎉😊
स्टोरी एक नंबर हैं संजय महानंद जी के💃 एक्टिंग ला जवाब हैं साथ साथ बाकी सब कलाकार 🕺मन के एक्टिंग 🧞भी कम नई हे। अभी भी हमर गांव 🌴में जब भी बैठका होथे तब प्रसाद के रूप में बीड़ी🚬 बाटा जाता है ।उसके बाद बैठका चालू होता है ये मूवी हमर देश के कानून वव्यस्था नान्य प्रणाली🔍 के ऊपर कटाक्ष हैं। यह मूवी गांव के कल्चर संकृति पहनावा गांव की न्याय प्रणाली को दर्शाती हैं। इस मूवी का जितना तारीफ करू उतना कम है हमेशा से मेरा फेवरेट मूवी हैं। 👍जिस जिस ये मूवी थिएटर में देखे है लाइक करो
ऐसे तो हमर छत्तीसगढ़ के बाते अलग हे। मन हर तब गदगद हो जथे जब कोनो मन हमर छत्तीसगढ़ के सांस्कृति ल पिक्चर म देखाथे। अब्बड़ सुग्घर हे। जय छत्तीसगढ़ महतारी।। भूलन पिक्चर
Chhattisgarh ke mn pahle badhiya rihin tab Chhattisagarhiya sable badhiya Bolat rehen lekin ab c.g. me nasha pani marpit chori lutpat ek c.g. wala hr dusra c.g. Wala lut the raigarh me bhi chor raipur me bhi chor
कायस्थ कुल के बेहतरीन व्यक्तित्व के धनी मनोज वर्मा जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं हमने आज पूरा फिल्म पूरे परिवार के साथ हमने प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखा बहुत अच्छा लगा वर्ष 2019 में यह फिल्म को हमने थियेटर में आनंद लिए थे पुरानी यादें ताजा हो गई । श्रीवास्तव और कायस्थ कुल में अनेकों बुद्धिशाली व्यक्तियों ने जन्म लिया जिन्होंने ने भारत वर्ष ही भी अपितु पूरे विश्व में अपने समाज कुल का नाम रौशन किया ।। पुनः बधाई मनोज वर्मा जी को उत्कर्ष श्रीवास्तव दुर्ग छत्तीसगढ़ प्रधान संपादक रफ्तार छत्तीसगढ़ न्यूज़ उप संपादक संगवारी छत्तीसगढ़ चैनल
Aap jat pat me kaha fansh gaye aap aur aapki jativadi maansikta bahut kharab hai aap tarif kare director ki per yeh nahin ki baki jati ke log murkh aur bewakoof hai
Bahut hi achha hai Jo ki ek dusre ki bhavnao ka kadar krte hai aisi hi film bahut acha h Jo ki hum sabko ek dusro k bhavnao ,risto ko jod kar rkthe hai ...
🙏यैसा भातृभाव बिना स्वार्थ के प्रेम और एकजुटता केवल गांव में ही देख सकत हन।।।। एक शब्द जो दिल ल छू गे..येहा गांव के मामला ये न साहब सब इक्के साथ लड्थन🙏🙏 कोटवार जी का एक्टिंग और भकला भाई के भोला पन क्या बात👌👌 फिलिम बनाइया और सब कलाकार मन ल दिल से धन्यवाद आउ निवेदन है कि इसने फिलिम आउ बनात रहिया🙏🙏🙏🙏 छत्तीसगढ़ी के गुरतुर बोली के आनंद ही अलग है❤🙏
2 साल के लंबा अगोरा के बाद आज ये मूवी हा youtube मे आईस हावे ,😊 मोला बहुत ज्यादा खुशी लागत हावे संगवारी हो ❤🥰 सिनेमा हॉल में ये मूवी हा येतना मजा आय रहिश की का बतांव संगी हो 😅_____🤗❤️🔥👍
इस फिल्म में गांव की जो सादगी,एकता और सहयोग की भावना दिखाई गई है, वह केवल वर्तमान में नाम मात्र रह गया है भैया। अब लोग तरक्की और आधुनिक तौर तरीकों जीने में एक- दूसरे के टांग खींचने में लगी हुई है। 🙏🙏
मै मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से हू लेकिन मै छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर भारतीय डाक विभाग में काम किया हू मुझे आदिवासी गोंड जनजाति के लोगों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया वास्तव असल जिंदगी जंगल के पास के गांव में है उन लोगो के गांव में ही सारी जरूरत की चीजें उपलब्ध हो जाती थी शहर जाने की कोई जरुरत नहीं पढ़ती थी। आत्मनिर्भर गांव आत्मनिर्भर भारत। वो गांव जहां में एक साल नोकरी किया है आज भी वन्हा के लोग और जगह को बहुत याद करता हूं।❤❤
यह बहुत अच्छा फिल्म है हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा मिलाकर बनाया गया और इसके गीत भी आनंद दायक है। एक गीत है जो अली सर (शिक्षक) जी ने गाया था "नंदा जाही का रे" उस गीत को भी इसमें शामिल किया गया है। बहुत अच्छा लगा सुनकर। 🙏🙏जय छत्तीसगढ़ 🙏🙏
अदभुत अद्वितीय फिल्म जो हमारे संस्कृति au गांव के रहन सहन ,, और वहां की न्याय व्यवस्था और। एक दूसरे की आपसी तालमेल एवम सहयोग अद्वितीय ही है 🎉❤❤❤❤❤ जय जोहार जय छत्तीसगढ़ 🎉🎉❤❤❤
kya movie hai yrrrr❤dil ko bohot khushi hui is movie ko dekh ke zindagi me esi movie nai dekhi mai to bolti hu ise pure bharat me har bhasha me replies karni chahiye....mai ye movie maharashtra se dekh rahi hu😊
मन गदगद हो गर्व से सीना फूल गया और मैं प्रणाम सलाम करता हूं डायरेक्टर मनोज वर्मा और बक्शी सर को जिन्होंने ये फिल्म बनाई आपने ही हमारे रहन सहन और संकृति एकता को बचाए रखने के लिए और जंगल के रहवासी आदिवासी की दिनचर्या को पूरे देश में परोसा आज भी हमारे जिले में ऐसे गांव है और मेरा देश कितना आगे बड़ गया ❤ दिल से धन्यवाद 🙏😊🥲
बहुत बढ़िया है पिक्चर हा देखे मा अच्छा लागिस हे कलाकार मन हा मस्त प्रदर्शन दिखाई से आउ निर्माता निर्देशक सत सत नमन करत हाव जय जोहर जय छत्तीसगढ़ 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌍🏵️🏵️🌻🌻🌳🌲🌳
मैं इस पूरे फिल्म के दौरान गांव की सादगी और भोलापन में मनमुग्ध हो गया था , फिल्म के कुछ पलों में इतना सादगी है की कई बार मुझे अपना आंसू पोछना पड़ा , बहुत ही सुंदर फिल्म मैं बोल कर बयां नहीं कर सकता , फिल्म में दर्शाया गया लोगों का भोलापन गाना सब कुछ गांव के अनोखेपन को दर्शाता है जो शहरीकरण के वजह से खतम होते जा रहा है , ऐसा फिल्म बड़े बड़े डायरेक्टर बहुत बड़ी बड़ी रकम में भी नही बना पाते जो आपने बनाया। आप सभी फिल्म के कलाकरों और निर्माता जी को मैं तहे दिल से धन्यवाद करता हूं।🙏🏼❤️😊
bahut bahut dhanyawad aabhar aapka ❤❤
सही कहा आपने साहब
Mujhe to likhna nahi ata par apko hat jodkar pranam 😂😂😂😂
Sach me yaar aankho me aansu AA Gaye chhattisgarh me pahli baar itni achhi film bani hai ❤se dhanyawad Puri team ko aise hi achhi movie or banate rahe
❤❤
इतना अच्छा फिल्म कोई इंडस्ट्री में नही है,
मैं सौभाग्यशाली हूं कि मैं छत्तीसगढ़ का निवासी हूं।
Sahi Kathas bhai ❤❤
Haw bhai sahi kahe jay Johar jay chhattisgarh ❤❤
गांव की सबसे अच्छी बात यह होती है की यहां के लोगो में एकता,सादगी और अपनेपन का भाव होता है। इस फिल्म के माध्यम से गांव वालो की मनोदशा को बहुत ही सुंदर तरीके से बताया गया है। हमारे छत्तीसगढ़ में इसी तरह की फिल्म बनाई जानी चाहिए। मुझे गर्व है की मैं छत्तीसगढ़ से हूं और गांव से हूं😌😌
क्या फिल्म बनाई है बहुत सुंदर।गांव की जिंदगी वहां रहने वाले भोलेभाले लोग।कुछेक फिल्म ही ऐसे बनते है जिनकी सराहना करे बिना रहा नही जाता।👌👌👌
छत्तीसगढ़ी सिनेमा के नाम पर जे मन फुहड़ता , अंगप्रदर्सन, व्यर्थ के विषय दिखाते ओकर मुंह में तमाचा ही है ये फिल्म , ये पिक्चर छत्तीसगढ़ के ग्राम्य जीवन ,सरलता,सादगी,परंपरा, संस्कृति के बहुत ही सूक्ष्म चित्रांकन करे गे हे, बहुत बहुत धन्यवाद सभी कलाकार, निर्माता मंडल , जे मन ये पिक्चर के माध्यम से छत्तीसगढ़ ला राष्ट्रीय पटल में अपन पहिचान दिस, आशा कार्थो आइसने पिक्चर बनते रहे।। जय जोहार , जय छत्तीसगढ़, जय भारत।।
हहो
@@vineshyadav2206 aa haho😮
सही कहेछ मोर दोस्त❤❤
Ha ho😂
कोन कोन ला अपन सांकृति हा बडीहा लागते मोला तो गर्व हे भाई
मैं चाहत हव
Maine kabhi socha nhi tha ki cg me bhi itni shandaar movie ban skti hai. Bahut hi adbhut...
मैं, Lokesh महाराष्ट्र का निवासी हूं लेकिन मेरा गांव CG के सीमा को लग के ही है। और सब से बड़ा सौभाग्य मानता हु कि मुझे ये मूवी देखने के अवसर मिला और मुझे cg भाषा बोलना आता हैं।
मैं हमेशा से ही गांव के संस्कृती और सरकार की कानून वैवस्था को समझने की कोसिस करता हूं। लेकिन आज ये मूवी के कारण आज गांव मे बसा लोगो के जीवन चरित्र को देख कर ऐसा लगता हैं की, एक समय में गांधी जी भी इसी तरह के रामराज्य का सपना देखते थे। और ये सिर्फ गांव में ही पाया जाएगा। अगर सरकार की नजरिया अच्छा हो तो।।
वैसे तो सिर्फ 2 अंक पढ़ लेने से कोई ब्रमण्ड का देवता नहीं बन जाता, असली समजदारी तो गांव के बुजुर्ग को ही पता रहता है।❤❤
आज तक मैने इसे सोचा ही नहीं था की कोई इतना रियलिटी वाला मूवी बना सके।
तह दिल से धन्यवाद डायरेक्टर साहब को .....
dhanyawad ❤
Nice
Bhai sab me bi mp se hu pr cg movie bahut psnd he
Konsa gav hai bhai aapka ,
Mai bhi cg border se hun.
Mp valo ka dhanyavad hamar cg movie dekhe bar 🙏🏻
छत्तीसगढ़ी फिल्म ऐसे ही होना चाहिए,,बिना ओवरएक्टिंग,,सटीक किरदार,,डायरेक्टर मनोज वर्मा जी ने सभी कलाकारों से मस्त एक्टिंग करवाया है,,ऐसे ही फिल्म बनते रहना चाहिए ,,अच्छे टॉपिक पे,हमारे छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति को अच्छे से प्रस्तुत किया है❤
अब तक का सबसे ब्लॉकबस्टर फिल्म सीजी का मनोज वर्मा जी बार बार नमस्कार जय छत्तीस गढ़
अतका सुन्दर अऊ अतेक बढ़िया छत्तीसगढ़ी फिल्म ल देखके अब्बड़ आनंद अऊ सीख मिलिस गर्व हे मैं छत्तीसगढ़ीया आंव
सही म राष्ट्रीय पुरुस्कार विजेता स्टोरी हे
Chhattisgarh की सबसे बेस्ट मूवी का award इस मूवी को मिलना चाहिए । काफी अच्छा मूवी है । Goan के लोगों की एकता और सादगी भरी जीवन को कितना अच्छा से दिखाया गया। ये बहुत ही सराहनीय है। इस मूवी की जितनी तारीफ करूं उतनी ही कम है।
ये मूवी takis में उतनी क्यू नही चली ये तो nhi पता । लेकिन मूवी सच में एक , अवॉर्ड विनिंग मूवी है।
जोहर छत्तीसगढ़।❤️🙏
खास हमारे छत्तीसगढ़ी भाषा को पूरे विश्व में समझा जाता तो आज यहां फिल्म international award 🏆 का हकदार था❤ मुझे गर्व है की मैं छत्तीसगढ़ से हूं और मेरा जन्म गांव में हुआ हैं🔥
Fir bhi coment hindi me
बहुत ही सून्दर फिल्म
Land jata ka karat rahew karat rahew kahat he ka ye femily dekhne layak hai
Ganda movi
हओ ! यह फिल्म किसी अवॉर्ड की मोहताज नहीं | आपके और मेरे जैसे लाखों दर्शक इसके गवाह हैं | मैंने आज 18 जून 2024 को इस फिल्म को देखा और मेरा दावा है कि इस फिल्म को देखने के बाद कई लोग छत्तीसगढ़ी सीखने को मजबूर हो जाएँगे |
बहुत ही सुंदर फ़िल्म है
गांव के सीधा साधा आदिवासी मन के
प्रेम और एकता ला बताए हे
मन गदगद हो गै
जय छत्तीसगढ़ तोर जय हो
एकमात्र फिल्म हरे जो हमर गांव के संस्कृति ला जीवंत बनाए हुए हे,
ये फिल्म ला हर गांव में जम्मों सियान लाइका ला सकेल के दिखाए के लायक हे,
बहुत बहुत आभार आप मन के जो ये फिल्म ला हमर तक पहुंचाए हो।
सादर प्रणाम
यह फिल्म एक हमारे छत्तीसगढ के मानव समाज एकजुट एवं स्नेहा को हर पल संजोए हुए है बहुत ही सुन्दर ❤
विगत बीस-पच्चीस वर्षों से छत्तीसगढ़ में बनाई गई फिल्मों, खासकर उनके पोस्टरों पर नज़र रखे हुए था और सोचता था यह कब बम्बईया बी ग्रेड फिल्मों की नकल से बाहर आएगी, आज भूलन- द मेज़ देखकर काफी हद तक संतुष्टि मिली। इस फिल्म ने दशकों पहले दूरदर्शन पर प्रसारित प्रादेशिक भाषा में बनीं फिल्मों की याद दिला दी। संजीव बख्शी जी के उपन्यास पर आधारित भोलेभाले खेतीकिसानी कर जीविकोपार्जन करने वाले आदिवासियों के एक आदर्श गाँव की कहानी हमारी कार्यपालिका, विधायिका यानी कानून व्यवस्था और न्याय प्रणाली विशेषकर दबे कुचले लोगों के लिए जो लगभग कोलैप्स कर गई है पर सवाल खड़े करती है। फिल्म में कुछ चीजें बहुत सरलीकृत अंदाज़ में दिखाई गई जो मुझे लगता है कि ज्यादा बेहतर कसावट की मांग करती है... बहरहाल भूलन द मेज़ हबीब तनवीर साहब की विरासत को आगे बढ़ाती एक उम्दा फिल्म है जिसके लिए प्रिय संजीव भैया, हरदिल अज़ीज़ राजेंद्र गुप्ता जी, निर्देशक और सभी कलाकारों को तहेदिल से मुबारकबाद और अशेष शुभकामनाएँ।
Ye hai cg ki ab tak ki sab se behtarin movie...aur mai jayant ji ka ko bahut dhanyawad bolna chahunga ki wo Bollywood ke star hone ke bawajood hamare cg ki movie me behatarin kam kiye...thank you jayant ji
तभी बोला जाता है छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया और हमेशा रहेगा कौन कौन मेरे बाद से सहमत है लाइक शेयर
सही बात ❤❤
मैं तोर बात ले बिल्कुल सहमत हो भाई
Haw
मैं गर्व से कहीथव की मैं छत्तीसगढ़िया हाव ❤
Ekat chiz le deke fit ho jata hai
To. To bas yahi nakhra aa jata hai tum logon ka😂😂
कोन कोन चाहता हैं की ऐसी ऐतिहासिक फिल्म और बननी चाहिए 🙏🙏🙏
Bhai bilkul kuch hatke cg me Banna bahiy jaruri hai ❤😊
Haw banna chahiye ❤
Ham
22:23 bahut Sundar film he yaar 😮😮😮
Bahut hi achhi film hai yaha film pariwarik or samajik dasao ko darshati hai 👍🏻👍🏻
मै गुजरात से हु लेकिन यह फ़िल्म मुझे बहुत कुछ सीखा रही है सबसे पहले तो गांव के लोग का जीवन परिचय, भोलापन, एक दुसरे के लिए अपनी खुशियां न्योछावर कर देना, गांव के लोग कितने भोले होते हैं ये बहुत सुंदर तरीके से बताया गया है फिल्म बहुत बढ़िया लगा।
जेन जेन ला ये movie के बड़ दिन से इंतजार रीहिस वो लाईक करव....
Hao
मैं तो ये मूवी la search कर के 5 घंटा बर्बाद हो gis
Hao
Movie release time mera exam tha, tb se aaj tak bahut search and wait ki hun.
Haho
यह है हमारे छत्तीसगढ़ की असली सादगी हमारा छत्तीसगढ़ अपनी सरलता, सादगी और 🤗 विविधताओं की वजह से जाना जाता है जिसके लिए यह पूरे देश में प्रतिष्ठित है मुझे गर्व है कि मैं छत्तीसगढ़ से हूं !!
❤️🤗❤️छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया ❤🤗❤
छतीसगढ़ भाई नस्लवाद के लिए भी जाना जाता है ये भी मत भूलो
@@Anilverma-vj6omनक्सलवाद गुंडागर्दी तो पूरे दुनिया में फैली हुई है लेकिन किसी दूसरे इंसान के लिए मदद करना और एक जुट रहना उसके लिए अपने आप को जेल में ही क्यूं ना डालना पडे। यह सिर्फ छत्तीसगढ़ के सादगी, रीति रिवाज, एकता और पूरे गांव को एक परिवार के रूप में दर्शाता है
गावों और ग्रामीणों का सीधा साधा और मधुर सुकून भरा जीवन इस फ़िल्म में प्रस्तुत किया गया है, बिल्कुल सही चित्रांकन है,फिल्म बनाने वाली टीम को बहुत बहुत धन्यवाद ❤️❤️❤️👍👍👍👍
सीजी मे ऐसी ही फिल्म बननी चाहिए, ना कि इश्क मोहब्बत वाली, जिससे समाज पर अच्छा प्रभाव पड़े ❤❤
भोलापन अउ सीधापन ला अच्छा दर्शाये हावय ऐ मूवी म बहुत अच्छा लगिस मूवी हर ❤❤❤
Tu free mm College c IV 7:51 uhu oi uhv NH uuvkoh😮uvg😮 in my z
एक ऐसी मूवी जो भावनाओ के आंसू को बहने से रोक न पाए ईतनी सादगी इतना भोलापन अगर सच मे हर एक व्यक्ति में हो तो किसी कानून की जरूरत ही न पड़े❤️
गांव की इस छोटी सी समस्या को राष्ट्रीय समस्या से जोड़ना अद्भुत था मनोज भईया बधाइयां 🙏🏻
चरणदास चोर के बाद छत्तीसगढ़ी संस्कृति को सही मायनों में प्रस्तुत करने वाली सफल फ़िल्म हार्दिक बधाई💐💐💐💐💐💐💐
बहुत बहुत सुघर कहानी (फ़िल्म) हे
गाड़ा गाड़ा जोहार
हमर छत्तीसगढ में प्रकृति(जंगल झाड़ी) के आंचल में बसे छोटे -छोटे गांव में रहना कितना ही सुंदर और आनंदमय है दुख के बात तो ये है इसने हमर हसदेव जंगल ला विनाश करत है,,,,save हसदेव
Private villa 😂bolo
@@Pa.ya.l_GGjindagi ke asli sukoon❤
गांव के दृष्य का बेहतर चित्र ण
बेहतरीन फ़िल्म ।जितनी अच्छी कहानी उतना ही अच्छा निर्देशन और कलाकारों का अभिनय । सभी को बधाई
गांव की सादगी ,शानदार अभिनय,सारगर्भित मर्मस्पर्शी, ह्र्दयकारी ,मन को छु लेने वाली वास्तविक कहानी ,सुंदर संगीत ,आवाज , ऐसे फिल्मों को राष्ट्रीय पुरस्कार नही मिलेगा तो और किसे मिलेगा , सभी को बहुत बधाई शुभकामनाएं, जय छत्तीसगढ़ ,जय छत्तीसगढ़ महतारी ।
फिल्म में पात्रों के नाम हो या उनकी सहज प्रतिक्रिया व संवाद या संगीत या ग्रामीण जीवन शैली सब कुछ आदिवासी लोक जीवन से ज्यों के त्यों लिए गए हैं जो इस फिल्म को अद्वितीय बनाती है। फिल्म के गीत-संगीत में छत्तीसगढ़ लोक की मधुरता समाई हुई है।
मनोज वर्मा की पटकथा और निर्देशन ने फिल्म में व्यवस्था पर व्यंग्य करने के साथ ही लोक आदिवासी जीवन की निश्छलता और उनके गांव पंचायत की मानवीय न्याय की परंपरा को इतने प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया है कि पूरी फिल्म सवाल उठाने के साथ-साथ गहरी संवेदना और लोक जीवन को उसके नितांत मौलिक रूप में दिलों को छू लेने वाली लगती है।
हहोव मस्त लागीस हे जम्मो अदाकार मन के अदाकारी गीत संगीत अउ सुग्घर कहानी ह अइसना फिलिम बनत रहय शुभकामना अउ बधाई।
बहुत ही बढ़िया फिल्म ! मन को भीतर तक छू गई ऐसी फ़िल्म | कितना कहूँ और कैसे कहूँ |
छत्तीसगढ़ के विषयों पर बॉलीवुड में भी कुछ अच्छी फिल्में बनी हैं लेकिन वो बात नहीं हो सकती जो इस फ़िल्म नें है |
गांव के दृष्य तो हैं ही मनमोहक लेकिन गांव वालों के शहर कैसा दिखाई देता है यह बहुत ही सरल ढंग से दिखाने का काम कोई आप जैसा डायरेक्टर ही दिखा सकता है |
और हाँ ! रायपुर कलेक्टोरेट और कचहरी के दृष्य मेरे विचार से 100% ओरिजिनल हैं जिन्हें कोई मेरे जैसा रायपुरियन आसानी से अपने आप से जुड़ा हुआ पाता है | मूल विषय को सादगी और पूरी शुद्धता से दृष्यों में पिरोने के लिए आपकी पूरी टीम को साधुवाद !🎉
बहुत ही सुंदर फिल्म है बहुत कुछ सीखने को मिलेगा
ye ek gaon ki unity ko dikhata hai
Jaise ki ?
जोहार छत्तीसगढ़, बहुत हे जबरदस्त फिल्म हे , जऊन ये सरकारी व्यवस्था भूलन कांदा जइसे अपन व्यवस्था ला भुला गेहे
यथार्थ को व्यक्त कर रही हैं यह फिल्म।
जितने भी कलाकार हैं चरित्र को जीवंत कर दिया है। सभी को बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। समाज की वास्तविकता को फिल्मांकन करने के लिए ❤❤❤
ये फिलिम हमर छग के धरोहर आय,,, नमन हे मनोज वर्मा जी आप ल 💐💐🙏🙏👌👌
छत्तीसगढ़ी पिक्चर के सब लेजेंड कलाकार हावे ये पिक्चर म मजा आ गया❤❤❤❤
छत्तीसगढ़ राज्य की पहचान सगा ल माने भगवान ।बहुत ही लाजवाब फिल्म❤❤❤
कोई एक्स्ट्रा ड्रामा नही, ना ही कोई ओवर एक्टिंग।। दिल छू लेने वाली स्टोरी और आज के दिन में जो चल रहा है उसको दर्शाता हुआ ये फिल्म
बहुत सुंदर फिल्म है इस फिल्म में गांव की संस्कृतिक और एकता हो कर लड़ने की शिक्षा प्रदान करता है पुराने जमाने मे बैठक होने पर बीड़ी बाट ने का याद दिलाया
फिल्म बहुत अच्छा लगा सभी कलाकारों को बहुत बहुत बधाई और ऐसे ही फिल्म बनाओ न की प्यार मोहब्बत
बहुत सुंदर फिल्म दिल को छू लिया,, सही मायने में यह फिल्म अवार्ड का हकदार था और उसे मिला,,, जय हो वर्मा जी
दो सालों के लम्बे समय के बाद यह फिल्म फीर से देखने को मिल बहुत ही शानदार फिल्म है यह सही बात है आज हमारे न्याय प्रणाली को भुलन कांदा की तरह छुकर जगाना होगा ❤
कोन कोन चाहता हैं की ऐसी ऐतिहासिक फिल्म और बननी चाहिए.... जय छत्तीसगढ़ जय किसान जय जीवन जय हिन्द 🇮🇳 🇮🇳🙏🙏🙏
मैं चहत हों
अति सुंदर फिल्म। बोलने के लिए ज्यादा शब्द नही बाकी इस फिल्म ने अपनी कहानी के दम में बोल के बता दिया है ।।
बहुत बहुत धन्यवाद मनोज सर 2 साल से मै इंतजार कर रहा था आखिर कार आज आ ही गया
❤ से सक्रिय मनोज सर 🎉
Chhattisgarh ke Sabse best movie bhulan Kanda .. Jay johar
Maja aage bhai ❤
Bhai yrrrr 😊 movie itna Acha hai ,, Bahut Acha Laga ❤❤❤❤gaon ❤bole to wow❤❤
बहुत अच्छी फिल्म है बहुत अच्छी कहानी है बहुत जबरदस्त डायरेक्शन है कलाकारों का काम भी उम्दा है ऐतिहासिक पिक्चर है छत्तीसगढ़ की धरोहर है धन्यवाद ऐसी फिल्म बनाने के लिए टीम को बधाई पूरे छत्तीसगढ़ को बधाई धन्यवाद
thankyou Rajesh bhai
सुपर डुपर हिट हमर छत्तीसगढ़ी फिल्म छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया 😍😍
दिल छू लिया भाई, गाँव की सादगी देखकर। बहुत ही अच्छी फिल्म है।👌👌👌👌👌
बहुत सुंदर फिल्म है और सीखने भी बहुत मिला और यहाँ गाव वाले की एकता को भी दिखाया गया है बहुर ही बढ़िया
ये पहली फिल्म है जो लगता हैं कि अपने राज्य का फिल्म बाकी अभी सब फिल्म में हमेशा प्यार मोहब्बत ही दिखाते हैं
इस फिल्म के माध्यम से गाँव कि समस्या समाधान लोगों के आपसी रिश्ते भाईचारा सौहार्द्र और सरल स्वाभाविक जीवन को दर्शाते हुए कानून की उन कमियों पर कटाक्ष किया गया है जो वास्तविक रूप कई बेगुनाह लोगों के लिए अत्यंत दुखद हो गया है. समय के साथ हर कमियों को दूर करना ही एक प्रबुद्ध समाज का कर्तव्य होता है जिसे पूरा किये बिना समाज का सर्वांगीन विकास असंभव ही रहेगा. धन्यवाद फिल्म के सभी समर्पित व्यक्तिगण ...
गजब के फिलिम हे जी हमर छत्तीसगढ के ग्रामीण आदिवासी जन जीवन के दर्शन हे ये फिलिम म
ये फिल्म के हर कलाकार ला सादर बधाई।। बहुत ही सुंदर गीत, संगीत, script, अऊ character 🎉🎉Hmr Hemlal Kausal Sir ji la badhai 🎉🎉super duper Film 🎉🎉
निः शब्द हूं, धन्यवाद संजीव बक्शी जी का और मनोज वर्मा जी का जिन्होंने अपनी मेहनत से ये फिल्म बना के लोगो को आदिवासी लोगो और बेगुनाह लोगो के उपर चल रहे अपराध को उजागर किया है।। और गांव की परंपरा, संस्कृति और गांव के लोगो के प्रेम को उजागर किया है, पुनः धन्यवाद संजीव बक्सी जी का और मनोज वर्मा जी का, और सारे कैरेक्टर लोगो जिन्होंने अपना किरदार इतनी अच्छी तरीके से निभाया है की गांव की यादें ताजा हो गई, Love you All cast।। जय छत्तीसगढ़, जय छत्तीसगढ़ महतारी की❤❤❤
बहुत ही शानदार संस्कृति छ.ग. फिल्मी है👍👍👍 जी
🙏🙏जय जौहर जय छत्तीसगढ़ 🙏🙏
वाकई में ए फिल्म ला देखे के बाद मोला यकीन होइस की एकता में बल हे ❤ बहुत अच्छा बहुत बाडिया फिल्म हे जय छत्तीसगढ़ ❤🙏💝
Such a touching film we all shoud be proud of Bhakshi Sir who made us aware of troubles faced by tribals each and every scene of this film will give you goosebumps if you ever resisded in a village
Literally NATIONAL AWARD deserving film !!❤❤
Proud of cg 🎉😊
मूवी को देखकर आंसू पोछना ये दरसता है कि सदगी से बनाया हुआ हर चीज महसुस की जा सकती है प्रणाम उसके डायरेक्टर जिसने यहीं मूवी बनाई❤❤🙏🙏
स्टोरी एक नंबर हैं संजय महानंद जी के💃 एक्टिंग ला जवाब हैं साथ साथ बाकी सब कलाकार 🕺मन के एक्टिंग 🧞भी कम नई हे। अभी भी हमर गांव 🌴में जब भी बैठका होथे तब प्रसाद के रूप में बीड़ी🚬 बाटा जाता है ।उसके बाद बैठका चालू होता है ये मूवी हमर देश के कानून वव्यस्था नान्य प्रणाली🔍 के ऊपर कटाक्ष हैं। यह मूवी गांव के कल्चर संकृति पहनावा गांव की न्याय प्रणाली को दर्शाती हैं। इस मूवी का जितना तारीफ करू उतना कम है हमेशा से मेरा फेवरेट मूवी हैं।
👍जिस जिस ये मूवी थिएटर में देखे है लाइक करो
बहुत बहुत आभार बंधु अईसन फिलिम ला आपके मया दुलार मिलत रहाए ,,,जय भोले,,,
Bhakla be like . Hw
Bahut bahut sundar film
मंदराजी फ़िल्म भी अपलोड होना चाहिए
Bhai bhut jabardast film ..kasam se gaon se judi sab Bate aur sabse jyada ...vakil dada ka roll rha ...is film ko bhut age le jana chahIye....🎉❤❤
कोन कोन ला ये मूवी बिना सर्च करे मिले हे 😅
Moke ला मिले हे रे😂
Mola mile he ga
Mola
Mola ji😅
M
बहुत सुंदर मूवी है सभी कलाकारों ने अच्छी भूमिका निभाया ऐसा होना चाहिए मूवी मजा आगे
गांव की बधुर जीवनशैली और छत्तीसगढ़ के भोले भाले आदिवासी लोगों के ऊपर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति❤❤❤
हमरो जंगल गांव में भूलन बंद milthe
अब तक के बेस्ट cg मूवी है🎉🎉
ऐसे तो हमर छत्तीसगढ़ के बाते अलग हे।
मन हर तब गदगद हो जथे जब कोनो मन हमर छत्तीसगढ़ के सांस्कृति ल पिक्चर म देखाथे।
अब्बड़ सुग्घर हे।
जय छत्तीसगढ़ महतारी।।
भूलन पिक्चर
मेरे जीवन का आज तक देखा गया सबसे अच्छा मुवी...... जोहार छत्तीसगढ़
छत्तीसगढ़ीया सबले बढ़िया.
Chhattisgarh ke mn pahle badhiya rihin tab Chhattisagarhiya sable badhiya Bolat rehen lekin ab c.g. me nasha pani marpit chori lutpat ek c.g. wala hr dusra c.g. Wala lut the raigarh me bhi chor raipur me bhi chor
कायस्थ कुल के बेहतरीन व्यक्तित्व के धनी मनोज वर्मा जी को बहुत बहुत शुभकामनाएं
हमने आज पूरा फिल्म पूरे परिवार के साथ हमने प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखा बहुत अच्छा लगा वर्ष 2019 में यह फिल्म को हमने थियेटर में आनंद लिए थे पुरानी यादें ताजा हो गई ।
श्रीवास्तव और कायस्थ कुल में अनेकों बुद्धिशाली व्यक्तियों ने जन्म लिया जिन्होंने ने भारत वर्ष ही भी अपितु पूरे विश्व में अपने समाज कुल का नाम रौशन किया ।।
पुनः बधाई मनोज वर्मा जी को
उत्कर्ष श्रीवास्तव दुर्ग छत्तीसगढ़
प्रधान संपादक
रफ्तार छत्तीसगढ़ न्यूज़
उप संपादक
संगवारी छत्तीसगढ़ चैनल
bahut bahut dhanyawad aabhar utkarsh ji
यह फिल्म तो 27 मई 2022 को रिलीज हुआ था तो 2019 में कैसे देख लिए
Aap jat pat me kaha fansh gaye aap aur aapki jativadi maansikta bahut kharab hai aap tarif kare director ki per yeh nahin ki baki jati ke log murkh aur bewakoof hai
Bahut hi achha hai Jo ki ek dusre ki bhavnao ka kadar krte hai aisi hi film bahut acha h Jo ki hum sabko ek dusro k bhavnao ,risto ko jod kar rkthe hai ...
🙏यैसा भातृभाव बिना स्वार्थ के प्रेम और एकजुटता केवल गांव में ही देख सकत हन।।।।
एक शब्द जो दिल ल छू गे..येहा गांव के मामला ये न साहब सब इक्के साथ लड्थन🙏🙏
कोटवार जी का एक्टिंग और भकला भाई के भोला पन क्या बात👌👌
फिलिम बनाइया और सब कलाकार मन ल दिल से धन्यवाद आउ निवेदन है कि इसने फिलिम आउ बनात रहिया🙏🙏🙏🙏
छत्तीसगढ़ी के गुरतुर बोली के आनंद ही अलग है❤🙏
गजब के पिक्चर हे येला देख डरे हो theatre me 🎉🎉
इतना बढ़िया फ़िल्म ।
आँसू आ गए बहुत बार।
सभी पात्रों को दिल से नमन।🙏🙏🙏🌹🌹🌹
एक सुंदर और अर्थपूर्ण छत्तीसगढ़ी फिल्म...जिसकी आज कमी होती जा रही है
छत्तीसगढ़ी में ऐसी पिक्चर पहली बार आया है देख के मुझे एक नंबर लग रहा❤❤❤
इतनी सचाई है इस फ़िल्म में ,और मुझे तो गर्व है कि ये फ़िल्म छत्तीसगढ़ की है,❤❤छतीसगढ़ी के आगे न हॉलीवुड है न बॉलीवुड 💪💪💪
बहुत सुंदर ढंग से। फिल्म को दर्शाया गया है
Aapki number milega kya
बहुत ही सुन्दर ढग से ❤
Hii
❤
movie me 19 min cut Kiya hua h
आज दूसरा बार देखे हो पहली टाकिस में लगिस ता देखे रहेव बहुत अच्छा मूवी हे
हमार गाँव मन के इहि तो खासियत है भाई.. एमे जोन सभ्यता अउ हमार संस्कृति ला देखाया हे वो ह अब नादावत हे जी..
2 साल के लंबा अगोरा के बाद आज ये मूवी हा youtube मे आईस हावे ,😊 मोला बहुत ज्यादा खुशी लागत हावे संगवारी हो ❤🥰 सिनेमा हॉल में ये मूवी हा येतना मजा आय रहिश की का बतांव संगी हो 😅_____🤗❤️🔥👍
Yeshi ekta agr har gaon me ho to jindagi jine me mja aa jaye 😊❤
इस फिल्म में गांव की जो सादगी,एकता और सहयोग की भावना दिखाई गई है, वह केवल वर्तमान में नाम मात्र रह गया है भैया। अब लोग तरक्की और आधुनिक तौर तरीकों जीने में एक- दूसरे के टांग खींचने में लगी हुई है।
🙏🙏
ऐसा लग रहा है मानो आज से 20 साल पीछे चला गया।
इतनी सादगी के साथ हमारे छत्तीसगढ़ के कला संस्कृति सभ्यता रहन सहन को दिखाया गया है ❤❤❤❤❤
बहुत सुन्दर दृश्य दिखाया और एकता को लेके अउ सादगी को लेके अच्छा चलचित्र का वर्णन किया हैं 👍🏻👍🏻
मै मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले से हू लेकिन मै छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश के बॉर्डर पर भारतीय डाक विभाग में काम किया हू मुझे आदिवासी गोंड जनजाति के लोगों ने मुझे बहुत सपोर्ट किया
वास्तव असल जिंदगी जंगल के पास के गांव में है उन लोगो के गांव में ही सारी जरूरत की चीजें उपलब्ध हो जाती थी शहर जाने की कोई जरुरत नहीं पढ़ती थी।
आत्मनिर्भर गांव आत्मनिर्भर भारत।
वो गांव जहां में एक साल नोकरी किया है आज भी वन्हा के लोग और जगह को बहुत याद करता हूं।❤❤
यह बहुत अच्छा फिल्म है हिन्दी और छत्तीसगढ़ी भाषा मिलाकर बनाया गया और इसके गीत भी आनंद दायक है।
एक गीत है जो अली सर (शिक्षक) जी ने गाया था "नंदा जाही का रे" उस गीत को भी इसमें शामिल किया गया है। बहुत अच्छा लगा सुनकर।
🙏🙏जय छत्तीसगढ़ 🙏🙏
अदभुत अद्वितीय फिल्म जो हमारे संस्कृति au गांव के रहन सहन ,, और वहां की न्याय व्यवस्था और। एक दूसरे की आपसी तालमेल एवम सहयोग अद्वितीय ही है 🎉❤❤❤❤❤ जय जोहार जय छत्तीसगढ़ 🎉🎉❤❤❤
Aaj Tak ke sabse super hit chattisgarh I film thanks dayrector Manoj Verma jee
thankyou ❤❤
kya movie hai yrrrr❤dil ko bohot khushi hui is movie ko dekh ke zindagi me esi movie nai dekhi mai to bolti hu ise pure bharat me har bhasha me replies karni chahiye....mai ye movie maharashtra se dekh rahi hu😊
कोटवार का रोल जबरदस्त 👌
हृदय से आभार
Jabardast he Jane ❤❤😅
मन गदगद हो गर्व से सीना फूल गया और मैं प्रणाम सलाम करता हूं डायरेक्टर मनोज वर्मा और बक्शी सर को जिन्होंने ये फिल्म बनाई आपने ही हमारे रहन सहन और संकृति एकता को बचाए रखने के लिए और जंगल के रहवासी आदिवासी की दिनचर्या को पूरे देश में परोसा आज भी हमारे जिले में ऐसे गांव है और मेरा देश कितना आगे बड़ गया ❤ दिल से धन्यवाद 🙏😊🥲
Bahut suna tha is movie ke baare me Aaj dekh bhi liya.Super movie👍👍👍
कोन कोन ल गुरु जी ह हमर भूपेश बघेल कका कस दिखत हे ❤❤👇👇
Side se toh bilkul same lg rhe
Mola to aawaj bhi bhupesh ji k hi pura film me lagat rahis h
Ganjha ....dikhate h bhai
harne ke bad ab kya karega bhai yahi kam hai 😅
Sahi bat he bhai guruji la dekh ke bhupesh bagel ke yad aage 😅
बहुत ही जबरदस्त फिल्म है भैया जी इसके डायरेक्टर मनोज वर्मा भैया और सभी कलाकार को बहुत ढेर सारीशुभकामनाएं बधाई
बहुत सुंदरफिल्म वर्मा जी ने बनाई है अच्छा पिक्चर बनाया है सभी पात्रों ने बहुत बढ़ियाकाम किया है❤
बहुत बढ़िया है पिक्चर हा देखे मा अच्छा लागिस हे कलाकार मन हा मस्त प्रदर्शन दिखाई से आउ निर्माता निर्देशक सत सत नमन करत हाव जय जोहर जय छत्तीसगढ़ 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🌍🏵️🏵️🌻🌻🌳🌲🌳