Chhath Puja 2024 part 2 | छठ पूजा

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 17 янв 2025
  • Chhath puja 2024 part 2
    साल 2024 में छठ पूजा 5 नवंबर से 8 नवंबर तक मनाई गई थी:
    छठ पूजा की शुरुआत 5 नवंबर को नहाय-खाय के साथ हुई थी.
    6 नवंबर को खरना था.
    7 नवंबर को संध्या अर्घ्य था.
    8 नवंबर को उषा अर्घ्य था.
    छठ पूजा से जुड़ी कुछ और खास बातेंः
    छठ पूजा, कार्तिक महीने के शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाई जाती है.
    छठ पूजा में सूर्य देव और छठी मैया की पूजा की जाती है.
    छठ पूजा के दौरान पवित्रता और स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाता है.
    छठ पूजा के दौरान बर्तन या पूजन सामग्री को झूठे हाथ से नहीं छूना चाहिए.
    छठ पूजा के दौरान सात्विक भोजन का सेवन करना चाहिए.
    छठ पूजा के दौरान पहले से प्रयोग किए गए बर्तनों को पूजा में इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.
    छठ पूजा के बारे में कई लोक कथाएं प्रचलित हैं.

Комментарии •