TVS Motor Launches New iQube Variants || Price Starting at ₹. 94,999/- || Three Battery Pack Options

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 20 май 2024
  • TVS Motor Launches New iQube Variants || Three Battery Pack Options || Price Starting at ₹. 94,999/-
    Chennai-based motorcycle manufacturer TVS Motor Company expanded its iQube lineup on Monday with the launch of a new variant featuring a 2.2 kWh battery. Priced at ₹94,999 (ex-showroom Bengaluru), this variant is now the most affordable in the lineup.
    TVS iQube Electric series now offers 3 battery options providing the most appropriate range and price combination to our customers. The complete TVS iQube series will now be available for deliveries across India.”
    Simultaneously, TVS has made the iQube ST available in the market, with two variants - 3.4 kWh and 5.1 kWh. The 3.4 kWh variant costs ₹1.56 lakh (ex-showroom Bengaluru) and features a 7-inch full-colour TFT touchscreen, voice Assist, Alexa skill set for iQube, tyre pressure monitoring system (TPMS).
    The new e-scooter also gets digital document storage, 32 litres under-seat storage space and a top speed of 78 km/h. It is available in Copper Bronze Matte, Coral Sand Satin, Titanium Gray Matte and Starlight Blue colours.
    Also Read: Hero MotoCorp to launch Xoom 125 cc and Xoom 160 cc scooters ahead of festive season
    The 5.1 kWh variant, the largest battery in capacity, starts at ₹1.85 lakh (ex-showroom Bengaluru). It has a charging time of 4 hours 18 minutes (0-80%) and offers a range of 150 kilometres. This variant is also available in Copper Bronze Matte, Coral Sand Satin, Titanium Gray Matte and Starlight Blue colours.
    TVS iQube के नए वेरिएंट लॉन्च, 3 तरह के बैटरी पैक विकल्प और कीमत 94999 रुपये से शुरू
    टीवीएस मोटर कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने वालों को और ज्यादा आकर्षित करने के लिए इसके किफायती वेरिएंट लॉन्च किए हैं, जिनकी एक्स शोरूम कीमत महज 94,999 रुपये से शुरू होती है और इसमें 2.2 kWh का बैटरी पैक मिलता है। टीवीएस ने आईक्यूब के दो नए एसटी वेरिएंट भी लॉन्च किए हैं, जो कि 3.4 किलोवॉट और 5.1 किलोवॉट बैटरी ऑप्शन से लैस हैं और इनकी कीमतें एक लाख रुपये से ज्यादा है। टीवीएस आईक्यूब सीरीज में अब कुल मिलाकर 5 वेरिएंट हो गए हैं, जो कि 11 कलर ऑप्शंस में उपलब्ध हैं। इसके साथ ही कंपनी ने बताया है कि अब तक आईक्यूब की 3 लाख यूनिट भारतीय बाजार में बिक चुकी है, जो कि एक तरह से माइलस्टोन है।
    TVS iQube 2.2 kWh वेरिएंट की कीमत-खासियत
    टीवीएस आईक्यूब सीरीज के इस सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर में 2.2 kWh की बैटरी लगी है, जो कि एक बार फुल चार्ज करने पर 75 किलोमीटर तक चल सकती है। इसकी बैटरी को दो घंटे में ही 80 पर्सेंट तक चार्ज किया जा सकता है और इसकी टॉप स्पीड 75 किलोमीटर प्रति घंटे तक की है। बाद बाकी इसमें 5 इंच की कलर टीएफटी स्क्रीन, वीइकल क्रैश एंड टो अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नैविगेशन, डिस्टेंस टू एंप्टी, 32 सीटर अंडर सीट स्टोरेज स्पेस जैसी खूबिया हैं। आईक्यूब के इस वेरिएंट की कीमत महज 94,999 रुपये हैं और आप इस इंट्रोडक्ट्री प्राइस का लाभ सिर्फ 30 जून तक ही उठा सकते हैं।
    TVS iQube 5.1 kWh वेरिएंट की कीमत-खासियत
    टीवीएस आईक्यूब के टॉप ऑफ द लाइन 5.1 kWh वेरिएंट्स की एक्स शोरूम प्राइस 185,373 रुपये है। इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट की सबसे बड़ी और पावरफुल 5.1 kWh बैटरी मिलती है, जिसे फुल चार्ज करने पर 150 km तक की रेंज मिलती है। इसकी बैटरी को 80 पर्सेंट चार्ज होने में 4 घंटे से ज्यादा समय लगता है। वहीं, इसकी टॉप स्पीड 82 kmph की है। खूबियों की बात करें तो इसमें 7 इंच की कलर टीएफटी टचस्क्रीन, 118 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स, वॉयस असिस्ट और एलेक्सा स्किलसेट, डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, 32 लीटर अंडरसीट स्टोरेज स्पेस समेत काफी सारी खूबियां हैं।
    TVS iQube ST 3.4 kWh वेरिएंट की कीमत-खासियत
    टीवीएस आईक्यूब के नए एसटी 3.4 किलोवॉटआर वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,55,555 रुपये है। इसमें 3.4 kWh की बैटरी लगी है, जो कि फुल चार्ज होने पर 100 किलोमीटर तक चल सकती है। इसे 80 पर्सेंट तक चार्ज होने में करीब 3 घंटे लगते हैं। वहीं, खूबियों की बात करें तो इसमें 7 इंच की कलर टीएफटी टचस्क्रीन, 118 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स, वॉयस असिस्ट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, डिजिटल डॉक्यूमेंट स्टोरेज, 32 लीटर अंडर सीट स्टोरेज स्पेस समेत और भी खूबियां हैं। इसकी टॉप स्पीड 78 kmph की है।
    In This Video covered Topics
    tvs iqube
    tvs iqube electric
    tvs iqube st 2024
    tvs iqube st
    tvs iqube electric review
    tvs iqube electric scooter
    tvs iqube electric price in india
    tvs iqube new model 2024
  • Авто/МотоАвто/Мото

Комментарии •