सूचना: अगर आपको वीडियो पसंद आई, तो Like 👍 और चैनल को Subscribe 🔔 जरुर करें! आपके Support से हम और भी शानदार Videos लाएंगे! धन्यवाद! 🙏✨ ऐसी ही एक और विडिओ देखने के लिए क्लिक करें |👇👇👇👇 ruclips.net/video/baZh9l0M2-o/видео.html
इतिहासकार कबीर साहब को सिर्फ एक जुलवा और कवि की उपाधि देकर इतिश्री परंतु आज विश्व में उनके द्वारा बताए ज्ञान का डंका बज रहा है और यह ज्ञानसतगुरु संत रामपाल जी महाराज ने बताया कि कबीर साहेब पूर्ण परमेश्वर है ❤
संत रामपाल जी महाराज जी शास्त्र अनुकूल ज्ञान देकर करोड़ों लोगों में नैतिकता, चरित्र व संस्कार का निर्माण कर रहे हैं और उनको जीने की नयी राह दे रहे हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी 2 से 4 जून 2023 को संत रामपात जी महाराज के सानिध्य में कबीर साहेब प्रकट दिवस मनाया जा रहा है जिसमें विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
कबीर परमेश्वर का कलयुग में प्रकट होना ज्येष्ठ मांस की पूर्णमासी सन् 1398(विक्रम संवत 1455) को पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब काशी में शिशु रूप में प्रकट हुए। साहेब होकर उतरे, बेटा काहू का नाहीं। जो बेटा होकर उतरे, वो साहेब भी नाहीं।। पूर्ण परमेश्वर कबीर साहेब सशरीर आये और अनेकों लीलाएं करके पुनः सशरीर सतलोक चले गए। क्योंकि पूर्ण परमात्मा कभी भी न जन्म लेता है और न उसकी मृत्यु होती है।
ज्येष्ठ मास की शुक्ल पूर्णमासी विक्रमी संवत् 1455 (सन् 1398) सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में परमेश्वर कबीर जी तेजोमय रूप में आकर काशी के लहरतारा तालाब में बालक रूप में कमल के फूल पर प्रकट हुए, इसके प्रत्यक्ष दृष्टा ऋषि अष्टानन्द जी थे। वहाँ से नीरू नीमा ने परमेश्वर कबीर जी को अपने घर ले आये।
कबीर परमेश्वर सशरीर प्रकट हुए ज्येष्ठ मास की शुक्ल पूर्णमासी विक्रमी संवत् 1455 (सन् 1398) सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में परमेश्वर कबीर जी तेजोमय रूप में आकर काशी के लहरतारा तालाब में बालक रूप में कमल के फूल पर प्रकट हुए, इसके प्रत्यक्ष दृष्टा ऋषि अष्टानन्द जी थे। वहाँ से नीरू नीमा ने परमेश्वर कबीर जी को अपने घर ले आये।
एक धार्मिक नेता ऐसा नया ज्ञान बताएगा जो न किसी ने न सुना, न बताया है। - नास्त्रेदमस गुप्त बनी हुई दैवीय शक्ति समेत काल जाल से निकलने का प्रमाणित ज्ञान व सतलोक के स्थाई सुख की जानकारी देना संत रामपाल जी महाराज ने 1994 से प्रारंभ किया जोकि कोई नहीं जानता था।👆🥀👆🥀👆
देशभर में गांव-गांव, शहर-शहर में एक अद्भुत अलख जगाई जा रही है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कबीर परमेश्वर के 626वें प्रकट दिवस पर संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में उनके अनुयायी सतगुरु शोभायात्रा निकालकर लोगों को समस्त बुराईयों के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
गीता अध्याय 16 श्लोक 23 में कहा है कि शास्त्र विधि को त्यागकर जो साधक मनमाना आचरण करते हैं उनको ना तो कोई सुख होता है, ना कोई सिद्धि प्राप्त होती है तथा ना ही उनकी गति अर्थात मोक्ष होता है।
संत रामपाल जी महाराज ने सतभक्ति साधना के साथ परमार्थ करने को श्रेष्ठ बताया है। इसी कारण उनके अनुयायी आए दिन जरूरत मंदों की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं। संत रामपाल जी महाराज के अनुयायी जरूरत मंद लोगों के लिए रक्तदान सेवा में लगे हुए हैं
🪕कबीर साहेब जी अपनी वाणी में कहते हैं कि- जो मम संत सत उपदेश दृढ़ावै (बतावै), वाके संग सभि राड़ बढ़ावै। या सब संत महंतन की करणी, धर्मदास मैं तो से वर्णी।। कबीर साहेब अपने प्रिय शिष्य धर्मदास को इस वाणी में ये समझा रहे हैं कि जो मेरा संत सत भक्ति मार्ग को बताएगा उसके साथ सभी संत व महंत झगड़ा करेंगे। ये उसकी पहचान होगी।
श्रीमद्देवीभागवत पुराण के सातवें स्कन्ध, अध्याय 36 में "देवी दुर्गा जी हिमालय राजा को ज्ञान उपदेश करते हुए कहती हैं कि ब्रह्म की भक्ति करो"। उस ब्रह्म की जानकारी के लिए अवश्य पढ़ें ज्ञान गंगा।
हमें आज तक यही बताया गया कि पाप कर्म से होने वाले दुःख को तो भोगना ही पड़ता है। यजुर्वेद अध्याय 5 मंत्र 32, अध्याय 8 मंत्र 13 में संत रामपाल जी महाराज ने बताया कि परमेश्वर कबीर जी (कविर्देव) घोर से घोर पाप को भी समाप्त कर देता है। जब पाप समाप्त तो दुःख भी समाप्त हो जायेगा।
कबीर, जिन राम कृष्ण निरंजन किया, सो तो करता न्यार। अंधा ज्ञान न बूझई, कहै कबीर बिचार।। सर्व सृष्टि का कर्ता कौन है? जानने के लिए अवश्य पढ़ें ज्ञान गंगा।
संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य है कि विश्व के सभी प्राणी वास्तविक परमेश्वर कबीर जी की सतभक्ति करे, समाज में कोई भी प्राणी दुखी न हो, हर समस्या का समाधान हो। धरती स्वर्ग समान बन जाए।
💠"सर्व शक्तिमान परमेश्वर कबीर" पूर्ण परमात्मा आयु बढ़ा सकता है और कोई भी रोग को नष्ट कर सकता है। - ऋग्वेद मण्डल 10 सुक्त 161 मंत्र 2, 5, सुक्त 162 मंत्र 5, सुक्त 163 मंत्र 1 - 3
साचा शब्द कबीर का, सुन सुन लागे आग । अज्ञानी सौ जल जल मरै ,ज्ञानी जाय जाग ।। कबीर, यह मन मलीन हैं, धोये ना छूटे रंग I कै छूटे हरि भक्ति से, कै साधु सत्संग ll कबीरा साधु दर्शन राम के, मुख पर बसे सुहाग। दर्श उन्हीं के होते हैं, जिनके पूर्ण भाग।।
उसे सतपाल का सच्च सामने है वीडियो डालने वाले को अभी भी सतपाल पाखंडी के पापनजर नहीं आ रहे हैं तो निश्चित है ऐसे लोगों की अश्वत्थामा जैसी योनि मिलेगी जो युगों युगों भटक कर तड़प ते रहेंगे
कबीर, "ना मेरा जन्म ना गर्भ बसेरा, बालक बन दिखलाया। काशीपुरी जल कमल पे डेरा तहां जुलाहे ने पाया।। मात पिता मेरे कछु नाही, ना मेरे घर दासी। जुलहे का सुत आन कहाया, जगत करे मेरे हासी।।"
कबीर परमेश्वर पूर्ण परमात्मा अविनाशी परमात्मा रामा जी नंद जी से वार्ता में उन्होंने ने बताया उसके बाद उन्होंने जी को छात्रों के लिए के लिए और दुबारा धरती पर छोड़ा और 1 को अपना गुरु बनाया संसार को दिखाने के लिए इस संसार लिए ना कहें कि कबीर साहब के गुरु कौन थे
अवधु अविगत से चल आया, कोई मेरा भेद मर्म नहीं पाया। ना मेरा जन्म न गर्भ बसेरा, बालक बन दिखलाया। काशी नगर जल कमल पर डेरा, तहाँ जुलाहे ने पाया।। कबीर परमेश्वर का जन्म माता के गर्भ से नहीं हुआ था, वे एकमात्र सर्वशक्तिमान व अविनाशी परमेश्वर हैं।
कबीर परमेश्वर का कलयुग में प्रकट होना ज्येष्ठ मांस की पूर्णमासी सन् 1398(विक्रम संवत 1455) को पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब काशी में शिशु रूप में प्रकट हुए। साहेब होकर उतरे, बेटा काहू का नाहीं। जो बेटा होकर उतरे, वो साहेब भी नाहीं।। पूर्ण परमेश्वर कबीर साहेब सशरीर आये और अनेकों लीलाएं करके पुनः सशरीर सतलोक चले गए। क्योंकि पूर्ण परमात्मा कभी भी न जन्म लेता है और न उसकी मृत्यु होती है।
*कबीर साहेब जी ने मगहर में सूखी आमी नदी में जल बहाया* कबीर साहेब जी जब मगहर गए थे वहाँ एक आमी नदी जो शिवजी के श्राप से सूख गयी थी। उसी समय कबीर साहेब जी ने अपने आशीर्वाद से पानी से पूरी भरकर चलाया। आज भी प्रमाण है वह नदी बह रही है। यह कबीर परमेश्वर की समर्थता का प्रमाण हैं।
रक्तदान महादान इसी क्रम में संत रामपाल जी के पावन सानिध्य में 626 वें कबीर परमेश्वर प्रकट दिवस पर हजारों यूनिट रक्त दान किया गया ताकि जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध हो सके।
परमेश्वर का नाम कविर्देव अर्थात् कबीर परमेश्वर है, जिसने सर्व रचना की है। जो परमेश्वर अचल अर्थात् वास्तव में अविनाशी है। - पवित्र अथर्ववेद काण्ड 4 अनुवाक 1 मंत्र 7
💐💐कबीर परमेश्वर ने अपनी वाणियों के माध्यम से बताया है ✨✨ अवधु अविगत से चल आए, कोई मेरा भेद मर्म नहीं पाया। न मेरा जन्म न गर्भ बसेरा, बालक हो दिखलाया। 🤲🌿🌿
कबीर साहेब जी जाति धर्म का खंडन करते हुए अपनी वाणियों के माध्यम से लोगों को बताते हैं कि - जीव हमारी जाति है,मानव धर्म हमारा। हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, धर्म नहीं कोई न्यारा।।
संत रामपाल जी महाराज का ज्ञान अद्भुत और अद्वितीय है, जो विदेशों में भी अपना परचम लहरा रहा है। इसके साथ ही अन्य देशों में भी (अमेरिका, आस्ट्रेलिया, दुबई, थाईलैंड, इंग्लैंड, इटली, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, स्वीट्जरलैंड, फिजी) संत रामपाल जी महाराज के शिष्यों द्वारा कबीर साहेब जी
रक्तदान महादान इसी क्रम में संत रामपाल जी के पावन सानिध्य में 626 वें कबीर परमेश्वर प्रकट दिवस पर हजारों यूनिट रक्त दान किया गया ताकि जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध हो सके।
"सूखी टहनी को हरी भरी करना" गुजरात के भरुच शहर के पास अंकलेश्वर गांव के पास जीवा-दत्ता नामक दो भक्तों द्वारा पूर्ण संत की खोज में लगाई गई सूखी वट वृक्ष की टहनी को कबीर परमेश्वर ने अपने चरणामृत से हरी भरी कर दी थी। जो आज भी भरुच शहर के पास प्रमाण के तौर पर मौजूद हैं, जिसे कबीर वट वृक्ष के नाम से जाना जाता है। Almighty God Kabir
चारों युगों में अपनी प्यारी आत्माओं को पार करने आते हैं परमेश्वर कबीर जी परमात्मा कबीर जी सतयुग में सत सुकृत नाम से प्रकट हुए थे। उस समय अपनी एक प्यारी आत्मा सहते जी को अपना शिष्य बनाया और अमृत ज्ञान समझाकर सतलोक का वासी बनाया।
द्वापर युग में परमात्मा कबीर जी करुणामय नाम से आए थे और पंथ प्रचार के लिए चतुर्भुज नाम की एक प्यारी आत्मा को चुना। लाखों जीवों तक ज्ञान पहुंचाया और इस प्यारी आत्मा को पार किया।
कबीर जब अब के सतगुरु मिले सब दुख आंखें राए चरणों पर शीश धरूं, कहूं जो कहना है कबीर,गुरु जी तुम ना भुलियो,चाए लाख लोग मिल जाहिं । हमसे तुमको बहुत है, तुम जैसे हमको नहीं।
संत रामपाल जी महाराज के पास ही वह तत्वज्ञान व मोक्ष मंत्र है जिससे समाज नशामुक्त, दहेजमुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त बन सकता है तथा सद्भक्ति करके शास्वत स्थान सतलोक जा सकता है।
“पांच तत्व की देह न मेरी, ना कोई माता जाया। जीव उद्धारण तुम को तारन, सीधा जग में आया।।” "हाड चाम लहू नहीं मेरे, कोई जाने सतनाम उपासी।। तारण तरण अभय पद दाता, मैं हूँ कबीर अविनाशी।।”
पांच तत्व के देहल मेरी ,ना कोई माता जाया! जीव उद्वारण तुमको तारण ,सीधा जग में आया: हाड़ चाम लहू नहीं मेरे, कोई जान है सतनाम उपासी ।। तारण तरण अभय पद दाता ,मैं हूं कबीर अविनाशी।।
संत रामपाल जी महाराज का 17 फरवरी को बोध दिवस है जिनके बारे में नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि कई सदियों से ना देखा ऐसा हिन्दुओं का सुख साम्राज्य दृष्टिगोचर होगा। हिंदुस्तान में पैदा हुआ धार्मिक संत ही तत्वदृष्टा तथा जग का तारणहार होगा।
Very nice video based on real spritual Knowledge.great reverence to the holy feet of purna sant Rampal Ji Maharaj for revealing truth from the holy books of all religions.sat saheb
🕯️ कबीर परमात्मा ही चारों युगों में अलग-अलग नाम से प्रकट होकर सतभक्ति प्रदान करते हैं और अपने भक्तों की रक्षा करते हैं। संत रामपाल जी महाराज जी से सतभक्ति ग्रहण करके कबीर परमात्मा की भक्ति करें तभी रक्षा सम्भव है।
संत रामपाल जी महाराज जी विश्व के एकमात्र संत हैं जो धार्मिक तथा सामाजिक कार्यों में किसी से एक रुपया भी नहीं लेते हैं और आश्रमों में तथा जरूरतमंद के लिए भोजन भंडारे की व्यवस्था निशुल्क करते हैं!
सूचना: अगर आपको वीडियो पसंद आई, तो Like 👍 और चैनल को Subscribe 🔔 जरुर करें! आपके Support से हम और भी शानदार Videos लाएंगे! धन्यवाद! 🙏✨
ऐसी ही एक और विडिओ देखने के लिए क्लिक करें |👇👇👇👇
ruclips.net/video/baZh9l0M2-o/видео.html
Kabir bhgban samrath he
Kabir bhgban samrath he
Kabir bhgban samrath he
Kabir is God
इतिहासकार कबीर साहब को सिर्फ एक जुलवा और कवि की उपाधि देकर इतिश्री परंतु आज विश्व में उनके द्वारा बताए ज्ञान का डंका बज रहा है और यह ज्ञानसतगुरु संत रामपाल जी महाराज ने बताया कि कबीर साहेब पूर्ण परमेश्वर है ❤
परमात्मा की यह अदभुत लीला हमारे मानव समाज के समक्ष लाने वाले जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल जी महाराज जी को कोटि कोटि दंडवत प्रणाम।
संत रामपाल जी महाराज जी शास्त्र अनुकूल ज्ञान देकर करोड़ों लोगों में नैतिकता, चरित्र व संस्कार का निर्माण कर रहे हैं और उनको जीने की नयी राह दे रहे हैं। हर वर्ष की तरह इस बार भी 2 से 4 जून 2023 को संत रामपात जी महाराज के सानिध्य में कबीर साहेब प्रकट दिवस मनाया जा रहा है जिसमें विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
कबीर परमेश्वर का कलयुग में प्रकट होना
ज्येष्ठ मांस की पूर्णमासी सन् 1398(विक्रम संवत 1455) को पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब काशी में शिशु रूप में प्रकट हुए।
साहेब होकर उतरे, बेटा काहू का नाहीं।
जो बेटा होकर उतरे, वो साहेब भी नाहीं।।
पूर्ण परमेश्वर कबीर साहेब सशरीर आये और अनेकों लीलाएं करके पुनः सशरीर सतलोक चले गए। क्योंकि पूर्ण परमात्मा कभी भी न जन्म लेता है और न उसकी मृत्यु होती है।
कबीर परमेश्वर प्रकट दिवस पर भक्तों ने किया रक्तदान।
संत रामपाल जी महाराज अद्वितीय कल्याणकारी विचारधारा के सच्चे समाजसुधारक संत
कबीर,पानी से पैदा नहीं , स्वाशा नहीं शरीर ,अन्य आहार करता नहीं ,ताका नाम कबीर।।
अमर करूं सतलोक पठाउ, ताते बंदी छोड़ कहाऊ 🙏🙏
जय हो बंदी छोड़ सतगुरु रामपाल जी महाराज जी कि जय हो
Sat sahib satguru dev ji great Gyan 🙏🌹🌹👑👑
Yeh parmatma ji ka video dekhkr man gadgad ho gaya
Jay ho mere Satguru Rampalji Parmeshwar ji ki🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🙏🙇🙏
गगन मंडल से उतरे ,सतगुरु पुरुष कबीर।
चोला धरया है दास का ,और तोड़े यम जंजीर।।
परमात्मा की यह अधबुद्ध लीला को हमारे मानव समाज के समक्ष लाने वाले जगत गुरु तत्त्व दर्शी संत रामपाल जी महाराज जी को कोटि - कोटि दंडोत्तम प्रणाम 🙏
परमात्मा की यह अद्भुत लीला को हमारे मानव समाज के समक्ष लाने वाले जगत गुरु संत रामपाल जी महाराज को कोटि-कोटि दंडवत प्रणाम
ज्येष्ठ मास की शुक्ल पूर्णमासी विक्रमी संवत् 1455 (सन् 1398) सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में परमेश्वर कबीर जी तेजोमय रूप में आकर काशी के लहरतारा तालाब में बालक रूप में कमल के फूल पर प्रकट हुए, इसके प्रत्यक्ष दृष्टा ऋषि अष्टानन्द जी थे। वहाँ से नीरू नीमा ने परमेश्वर कबीर जी को अपने घर ले आये।
कबीर परमेश्वर सशरीर प्रकट हुए
ज्येष्ठ मास की शुक्ल पूर्णमासी विक्रमी संवत् 1455 (सन् 1398) सोमवार को ब्रह्म मुहूर्त में परमेश्वर कबीर जी तेजोमय रूप में आकर काशी के लहरतारा तालाब में बालक रूप में कमल के फूल पर प्रकट हुए, इसके प्रत्यक्ष दृष्टा ऋषि अष्टानन्द जी थे। वहाँ से नीरू नीमा ने परमेश्वर कबीर जी को अपने घर ले आये।
साहेब बंदगी
@@radhikapal-nh6ssसाहेब बंदगी ये मेरा चैनल है
घाट पानी सब भरे ,औघट भरे न कोय।
औघट घाट कबीर का , भरे सो निर्मल होय ।।
Supreme God Kabir ji
Jai Ho Bandi chhod satguru Rampal Ji Bhagwan ki Jay ho 🙏
कहाँ उग्र कहाँ शुद्र हो, हरै सबकी भव पीर(पीड़)।।
सो समान समदृष्टि है, समर्थ सत्य कबीर।।
कबीर, ऊंची कोठी सुंदर नारी, सतनाम बिना बाजी हारी।
कहे कबीर अंत की बारी, जय से हाथ झाड़ कर चला जुआरी।।
True certified spritual knowledge for everyone by satguru rampalji Mharaj ji
वाह वाह हे साहेब बंदगी साहेब जी कोटि कोटि बंदगी🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
🙏🌺🏵️🌼jai satguru Kabir saheb ke shri charno me coti coti bandagi🙏🌺🏵️🌼
True worship🙏🙇
Spiritual leader of sant rampalji maharaj ji
एक धार्मिक नेता ऐसा नया ज्ञान बताएगा जो न किसी ने न सुना, न बताया है। - नास्त्रेदमस
गुप्त बनी हुई दैवीय शक्ति समेत काल जाल से निकलने का प्रमाणित ज्ञान व सतलोक के स्थाई सुख की जानकारी देना संत रामपाल जी महाराज ने 1994 से प्रारंभ किया जोकि कोई नहीं जानता था।👆🥀👆🥀👆
सत नाम सत साहेब । जय सनातन परम धाम सतलोक कबीर परमेश्वर जी जय हो ❤❤❤
जप नाम🙏 समझ दार को इशारा ही काफी होता है🙏 प्रणाम
Kabir is not god only human. Feku logo apni bakwas band karo
@ACO1375
Kabir das ji ke vedio dekhne ke liye is I'd ko subscribe करे
देशभर में गांव-गांव, शहर-शहर में एक अद्भुत अलख जगाई जा रही है। देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कबीर परमेश्वर के 626वें प्रकट दिवस पर संत रामपाल जी महाराज जी के सानिध्य में उनके अनुयायी सतगुरु शोभायात्रा निकालकर लोगों को समस्त बुराईयों के प्रति जागरूक कर रहे हैं।
अनमोल ज्ञान संत रामपाल जी महाराज का
कबीर साहब की लीला का प्रमाण संत रामपाल जी महाराज दे रहे हैं
गगन मंडल से उतरे, सुन मंडल रही थीर ।
दास गरीब उधारीया, सतगुरु मिले कबीर।।
गीता अध्याय 16 श्लोक 23 में कहा है कि शास्त्र विधि को त्यागकर जो साधक मनमाना आचरण करते हैं उनको ना तो कोई सुख होता है, ना कोई सिद्धि प्राप्त होती है तथा ना ही उनकी गति अर्थात मोक्ष होता है।
अबहीं तेरी सब मिटे जन्म मरण की पीर स्वाश उस्वाश सुमरले दादु नाम कबीर
Abe gadho tumhi japo bhikhari kabir ko. Jai sri ram jai sri krishna radhe radhe
गरीब, सेवक होय करि ऊतरे, इस पृथ्वी के मांहि।
जीव उधारन जगतगुरू, बार बार बलि जांहि।।
💦कबीर परमेश्वर प्रकट दिवस पर भक्तों ने किया रक्तदान।
संत रामपाल जी महाराज अद्वितीय कल्याणकारी विचारधारा के सच्चे समाजसुधारक संत हैं।
Supreme God/ Lord Allah Kabir Saheb 🙇🏻🌹❤️
पी हाई😅😅😅😅😅 हाई ट्री जेपी दी जेपी ऋतु
कबीर, मानुष जन्म बड़े पुण्य से होई। नाम बिना झूठा तन खोई।।
बहुत करें जप तप रे भाई। आदि नाम बिन मुक्ति नाहीं।।
संत रामपाल जी महाराज की जय हो जय बंदी छोड़ की सत साहेब जी 🙏
Sy,,,,, me%%*
वेदों में प्रमाण है कबीर साहेब भगवानहै❤❤❤❤❤
True spiritual knowledge💯
ऐसा निर्मल ज्ञान है जो निर्मल करे शरीर।
और ज्ञान मंडलीक है, चकवे ज्ञान कबीर।। 🙏❤
Kabir is supreme God 🙏
Excellent knowledge
वो राजा हैं पूरे ब्रह्माण्ड के, जिनकी पहुंच infinite तक है🤗🙏
Kya baat hai ❤
Amazing knowlwdge about kabir saheb 🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻🌹🙏🏻
संत रामपाल जी महाराज ने सतभक्ति साधना के साथ परमार्थ करने को श्रेष्ठ बताया है। इसी कारण उनके अनुयायी आए दिन जरूरत मंदों की सेवा में सदैव तत्पर रहते हैं। संत रामपाल जी महाराज के अनुयायी जरूरत मंद लोगों के लिए रक्तदान सेवा में लगे हुए हैं
By
Mantukumar🎉❤❤❤❤❤❤🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉🎉❤❤❤😂😂❤😂😂😂😂😂😂😂❤❤❤
जगत गुरु संत रामपाल जी महाराज जी जय हो
सत साहेब जी 🙏
हे स्वामी सृष्टा मैं सृष्टि मेरे तीर। दास गरीब अधर बसूँ अविगत सत् कबीर।।
गोता मारूं स्वर्ग में जा पैठूं पाताल। गरीब दास ढूंढत फिरू हीरे माणिक लाल।।
समाज सुधारक हैं संत रामपाल जी महाराज 👌👌🇮🇳🇮🇳
समाज सुधारक है संत रामपाल जी महाराज
Ye gyan to pahli baar suna hai..😮 kamaal 😮 hai
@@MukeshKumar-ys2he/aqqqaqqa*😅 21:32
Aks hits out at a big price point for a new deal to
🌍अनन्त कोटि ब्रह्मांड का, एक रति नहीं भार।💛
💕सतगुरु पुरुष कबीर है, कुल के सिरजनहार।।🥀
🪕कबीर साहेब जी अपनी वाणी में कहते हैं कि-
जो मम संत सत उपदेश दृढ़ावै (बतावै), वाके संग सभि राड़ बढ़ावै।
या सब संत महंतन की करणी, धर्मदास मैं तो से वर्णी।।
कबीर साहेब अपने प्रिय शिष्य धर्मदास को इस वाणी में ये समझा रहे हैं कि जो मेरा संत सत भक्ति मार्ग को बताएगा उसके साथ सभी संत व महंत झगड़ा करेंगे। ये उसकी पहचान होगी।
❤❤@@KashishBamne❤ er rrq ❤😮❤❤😢😮😅😊😊😊😊😊😊😅😮😮😮😮😮😊😊
TVffff
Yg
❤❤u are right di
कबीर,
पत्थर पानी पुज कर,पल पल मरा संसार।
भेद निराला रह गया,कोई बिरला उतरा पार।।
पूर्ण सतगुरू से दीक्षा लेकर मर्यादा में रहकर भक्ति करने से शुभ संस्कारों में वृद्धि होने से दुःख का वक्त सुख में बदलने लग जाता
श्रीमद्देवीभागवत पुराण के सातवें स्कन्ध, अध्याय 36 में "देवी दुर्गा जी हिमालय राजा को ज्ञान उपदेश करते हुए कहती हैं कि ब्रह्म की भक्ति करो"। उस ब्रह्म की जानकारी के लिए अवश्य पढ़ें ज्ञान गंगा।
पूर्ण ब्रह्म बन्दी छोड़ सतगुरु रामपाल जी भगवान के श्री चरणों में दास का कोटि-कोटि दण्डवत प्रणाम 🙏🙏
कबीर साहेब जी ही पूर्ण परमात्मा है जिसका प्रमाण वेद करते है।
हमें आज तक यही बताया गया कि पाप कर्म से होने वाले दुःख को तो भोगना ही पड़ता है।
यजुर्वेद अध्याय 5 मंत्र 32, अध्याय 8 मंत्र 13 में संत रामपाल जी महाराज ने बताया कि परमेश्वर कबीर जी (कविर्देव) घोर से घोर पाप को भी समाप्त कर देता है। जब पाप समाप्त तो दुःख भी समाप्त हो जायेगा।
3no Loko ka Malik sathkabir Saheb 🙏🙏🙏
अगर वेदों में कबीर जी है तो वेद करोड़ो वर्षो का नही हो सकता है।
@@ravjibhaisolanki5327q
कबीर, जिन राम कृष्ण निरंजन किया, सो तो करता न्यार।
अंधा ज्ञान न बूझई, कहै कबीर बिचार।।
सर्व सृष्टि का कर्ता कौन है? जानने के लिए अवश्य पढ़ें ज्ञान गंगा।
🌷जैसे लगी और से, दिन दिन दूनी प्रीत ।
कबीर नाम ना छोड़ियो, चाहे हार हो या जीत ।।🌷
गरीब अलल पंख अनुराग है सुन मंडल रहे थीर।
दास गरीब उधारिया मोहे सतगुरु मिले कबीर।।
Saheb Kabir Ji ko koti koti Naman🙏🙏🙏🙏😊
सैन भक्त की रक्षा कबीर साहेब ने की
गरीब, दो कौड़ी का जीव था, सैना जाति गुलाम।
भगति हेत गह आइया, धरया स्वरूप हजाम।।
संत रामपाल जी महाराज जी का उद्देश्य है कि विश्व के सभी प्राणी वास्तविक परमेश्वर कबीर जी की सतभक्ति करे, समाज में कोई भी प्राणी दुखी न हो, हर समस्या का समाधान हो। धरती स्वर्ग समान बन जाए।
😊 बहुत अनमोल वचन है परमात्मा कबीर साहेब जी के😊❤
💠"सर्व शक्तिमान परमेश्वर कबीर"
पूर्ण परमात्मा आयु बढ़ा सकता है और कोई भी रोग को नष्ट कर सकता है। - ऋग्वेद मण्डल 10 सुक्त 161 मंत्र 2, 5, सुक्त 162 मंत्र 5, सुक्त 163 मंत्र 1 - 3
साचा शब्द कबीर का, सुन सुन लागे आग ।
अज्ञानी सौ जल जल मरै ,ज्ञानी जाय जाग ।।
कबीर, यह मन मलीन हैं, धोये ना छूटे रंग I
कै छूटे हरि भक्ति से, कै साधु सत्संग ll
कबीरा साधु दर्शन राम के, मुख पर बसे सुहाग।
दर्श उन्हीं के होते हैं, जिनके पूर्ण भाग।।
उसे सतपाल का सच्च सामने है वीडियो डालने वाले को अभी भी सतपाल पाखंडी के पापनजर नहीं आ रहे हैं तो निश्चित है ऐसे लोगों की अश्वत्थामा जैसी योनि मिलेगी जो युगों युगों भटक कर तड़प ते रहेंगे
निवारण करते हुए कबीर साहेब जी खुद कहते हैं। न मेरा जन्म न गर्भ बसेरा, बालक बन दिखलाया । काशी नगर जल कमल पर डेरा , तहां जुलाहे ने पाया।
बहुत अच्छा सत्संग
सत कबीर
पाखंड तै पाखंड कटै
कटै धीर तै नीर
जय हो संत कबीर
परमपिता परमात्मा कबीर साहिब इस पावन धरती पर आते हैं और लहरतारा तालाब में कमल के फूल पर प्रकट होते हैं ❤
कबीर, "ना मेरा जन्म ना गर्भ बसेरा, बालक बन दिखलाया। काशीपुरी जल कमल पे डेरा तहां जुलाहे ने पाया।।
मात पिता मेरे कछु नाही, ना मेरे घर दासी। जुलहे का सुत आन कहाया, जगत करे मेरे हासी।।"
कबीर परमेश्वर पूर्ण परमात्मा अविनाशी परमात्मा रामा जी नंद जी से वार्ता में उन्होंने ने बताया उसके बाद उन्होंने जी को छात्रों के लिए के लिए और दुबारा धरती पर छोड़ा और 1 को अपना गुरु बनाया संसार को दिखाने के लिए इस संसार लिए ना कहें कि कबीर साहब के गुरु कौन थे
अवधु अविगत से चल आया, कोई मेरा भेद मर्म नहीं पाया।
ना मेरा जन्म न गर्भ बसेरा, बालक बन दिखलाया।
काशी नगर जल कमल पर डेरा, तहाँ जुलाहे ने पाया।।
कबीर परमेश्वर का जन्म माता के गर्भ से नहीं हुआ था, वे एकमात्र सर्वशक्तिमान व अविनाशी परमेश्वर हैं।
पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब जी काल के बंधन से छुडाने वाले है
सब जग निरधना धन्वन्ता नही कोय।
धन्वन्ता सोई जानिये जो राम नाम धन होय।
कबीर परमेश्वर का कलयुग में प्रकट होना
ज्येष्ठ मांस की पूर्णमासी सन् 1398(विक्रम संवत 1455) को पूर्ण परमात्मा कबीर साहेब काशी में शिशु रूप में प्रकट हुए।
साहेब होकर उतरे, बेटा काहू का नाहीं।
जो बेटा होकर उतरे, वो साहेब भी नाहीं।।
पूर्ण परमेश्वर कबीर साहेब सशरीर आये और अनेकों लीलाएं करके पुनः सशरीर सतलोक चले गए। क्योंकि पूर्ण परमात्मा कभी भी न जन्म लेता है और न उसकी मृत्यु होती है।
*कबीर साहेब जी ने मगहर में सूखी आमी नदी में जल बहाया*
कबीर साहेब जी जब मगहर गए थे वहाँ एक आमी नदी जो शिवजी के श्राप से सूख गयी थी। उसी समय कबीर साहेब जी ने अपने आशीर्वाद से पानी से पूरी भरकर चलाया। आज भी प्रमाण है वह नदी बह रही है। यह कबीर परमेश्वर की समर्थता का प्रमाण हैं।
रक्तदान महादान
इसी क्रम में संत रामपाल जी के पावन सानिध्य में 626 वें कबीर परमेश्वर प्रकट दिवस पर हजारों यूनिट रक्त दान किया गया ताकि जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध हो सके।
परमेश्वर का नाम कविर्देव अर्थात् कबीर परमेश्वर है, जिसने सर्व रचना की है। जो परमेश्वर अचल अर्थात् वास्तव में अविनाशी है।
- पवित्र अथर्ववेद काण्ड 4 अनुवाक 1 मंत्र 7
👑✨️ SUPREME GOD KABIR IS THE CREATOR AND THE FATHER OF ALL.✨️✨️
Yes😊
Sant Rampal Ji Maharaj only true sant in the world and has full knowledge of all holy books of all religions and Real God...
💐💐कबीर परमेश्वर ने अपनी वाणियों के माध्यम से बताया है
✨✨
अवधु अविगत से चल आए, कोई मेरा भेद मर्म नहीं पाया।
न मेरा जन्म न गर्भ बसेरा, बालक हो दिखलाया। 🤲🌿🌿
कबीर साहेब -
वेद मेरा भेद है , मैं ना मिलूं वेदन के माहीं।
जौण वेद से मैं मिलूं , वो वेद जानते नाहीं।।
कबीर साहेब जी ही पुर्ण ब्रह्म है, सारी सृष्टि के रचयिता
कबीर साहेब जी जाति धर्म का खंडन करते हुए अपनी वाणियों के माध्यम से लोगों को बताते हैं कि -
जीव हमारी जाति है,मानव धर्म हमारा।
हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई, धर्म नहीं कोई न्यारा।।
संत रामपाल जी महाराज का ज्ञान अद्भुत और अद्वितीय है, जो विदेशों में भी अपना परचम लहरा रहा है। इसके साथ ही अन्य देशों में भी (अमेरिका, आस्ट्रेलिया, दुबई, थाईलैंड, इंग्लैंड, इटली, जर्मनी, ऑस्ट्रिया, बेल्जियम, स्वीट्जरलैंड, फिजी) संत रामपाल जी महाराज के शिष्यों द्वारा कबीर साहेब जी
कबीर, पानी से पैदा नहीं, स्वाशा नहीं शरीर, अन्य आहार करता नहीं, ताका नाम कबीर।। अमर करूं सतलोक पठाउ, ताते बंदी छोड़ कहाऊ
Kabir saheb is the supreme god according to the all holy books..🙏🙏
पूरे विश्व में संत रामपाल जी महराज ही तत्वदर्शी संत है जिससे उपदेश लेकर अपना कल्याण कराएं
कबीर साहेब जी के चरणो में दास का कोटि कोटि दंडवत प्रणाम जी
हम ही अलख अल्लाह है, गौतुब गौस और पीर। गरीब दास ख़ालिक धनी, हमरा नाम कबीर।।
रक्तदान महादान
इसी क्रम में संत रामपाल जी के पावन सानिध्य में 626 वें कबीर परमेश्वर प्रकट दिवस पर हजारों यूनिट रक्त दान किया गया ताकि जरूरतमंद को रक्त उपलब्ध हो सके।
@@banwarilalverma1882 HB 8
हम ही अलख अल्लाह है कुतुब गौस और पीर
गरीब दास खालिक धनी हमरा नाम कबीर
"सूखी टहनी को हरी भरी करना"
गुजरात के भरुच शहर के पास अंकलेश्वर गांव के पास जीवा-दत्ता नामक दो भक्तों द्वारा पूर्ण संत की खोज में लगाई गई सूखी वट वृक्ष की टहनी को कबीर परमेश्वर ने अपने चरणामृत से हरी भरी कर दी थी। जो आज भी भरुच शहर के पास प्रमाण के तौर पर मौजूद हैं, जिसे कबीर वट वृक्ष के नाम से जाना जाता है।
Almighty God Kabir
Great chyren sant Rampal Ji Maharaj ji
Complete God Kabir Sahib Ji
Kabir sahib is a real god in this universe
महान संत कबीर दास जी महाराज को शत शत नमन वंदन👏👏👏👏👏
कबीर-मुसलमान मारै करदसो, हिंदू मारे तरवार।
कहै कबीर दोनूं मिलि, जैहैं यमके द्वार।।
चारों युगों में अपनी प्यारी आत्माओं को पार करने आते हैं परमेश्वर कबीर जी
परमात्मा कबीर जी सतयुग में सत सुकृत नाम से प्रकट हुए थे। उस समय अपनी एक प्यारी आत्मा सहते जी को अपना शिष्य बनाया और अमृत ज्ञान समझाकर सतलोक का वासी बनाया।
Bandi shod sat guru rampal ji maharaj ji ki jai ho 🙏🏻🙏🏻❤
द्वापर युग में परमात्मा कबीर जी करुणामय नाम से आए थे और पंथ प्रचार के लिए चतुर्भुज नाम की एक प्यारी आत्मा को चुना। लाखों जीवों तक ज्ञान पहुंचाया और इस प्यारी आत्मा को पार किया।
कबीर जब अब के सतगुरु मिले सब दुख आंखें राए चरणों पर शीश धरूं, कहूं जो कहना है कबीर,गुरु जी तुम ना भुलियो,चाए लाख लोग मिल जाहिं । हमसे तुमको बहुत है, तुम जैसे हमको नहीं।
कबीर, दुबर्ल को ना सताईये, जाकि मोटी हाय।
बिना जीव की श्वांस से, लोह भस्म हो जाए।।
💦 संत रामपाल जी महाराज के 9 सतलोक आश्रमों में हुआ रक्त दान।
अवतरण दिवस पर भक्तों ने किया रक्तदान।
वास्तविक ज्ञान 🙏🙏
सतभक्ति करने से मानव जीवन सफल हो जाता है। परिवार में किसी प्रकार की बुराई नहीं रहती। परमात्मा की कृपा सदा बनी रहती है।
संत रामपाल जी महाराज के पास ही वह तत्वज्ञान व मोक्ष मंत्र है जिससे समाज नशामुक्त, दहेजमुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त बन सकता है तथा सद्भक्ति करके शास्वत स्थान सतलोक जा सकता है।
तीन देवा कमल दल बसें, ब्रह्मा विष्णु महेश।
प्रथम इनकी वन्दना ,फिर सुनो सत गुरु उपदेश।
🙏🙏🙏
कबीर साहेब जी अपने प्यारी आत्माओं को सतज्ञान कराने के लिए ऐसे लीला करते हैं।
“पांच तत्व की देह न मेरी, ना कोई माता जाया।
जीव उद्धारण तुम को तारन, सीधा जग में आया।।”
"हाड चाम लहू नहीं मेरे, कोई जाने सतनाम उपासी।।
तारण तरण अभय पद दाता, मैं हूँ कबीर अविनाशी।।”
पान्च् तत्व की देह न् मेरी, ना कोई माता जाया । जीव उदाहरण तुमको तारन् सीधा जग मे आया।।
पांच तत्व के देहल मेरी ,ना कोई माता जाया! जीव उद्वारण तुमको तारण ,सीधा जग में आया: हाड़ चाम लहू नहीं मेरे, कोई जान है सतनाम उपासी ।।
तारण तरण अभय पद दाता ,मैं हूं कबीर अविनाशी।।
संत रामपाल जी महाराज ने ही सभी धर्म ग्रंथों से प्रमाणित करके दिखाया है कि कबीर परमेश्वर ही पूजा के योग्य हैं वही सृष्टि के रचयिता हैं।
Acha
वेदों में प्रमाण है
कबीर साहेब जी भगवान है 🙏🙏
संत रामपाल जी महाराज का 17 फरवरी को बोध दिवस है जिनके बारे में नास्त्रेदमस ने अपनी भविष्यवाणी में कहा है कि कई सदियों से ना देखा ऐसा हिन्दुओं का सुख साम्राज्य दृष्टिगोचर होगा। हिंदुस्तान में पैदा हुआ धार्मिक संत ही तत्वदृष्टा तथा जग का तारणहार होगा।
Very nice video based on real spritual Knowledge.great reverence to the holy feet of purna sant Rampal Ji Maharaj for revealing truth from the holy books of all religions.sat saheb
Jai. Ho. Kabir ji ki ❤❤❤❤
Kabir is supiriem god 🙏🙏♥️
🕯️ कबीर परमात्मा ही चारों युगों में अलग-अलग नाम से प्रकट होकर सतभक्ति प्रदान करते हैं और अपने भक्तों की रक्षा करते हैं।
संत रामपाल जी महाराज जी से सतभक्ति ग्रहण करके कबीर परमात्मा की भक्ति करें तभी रक्षा सम्भव है।
कबीरा साधु दर्शन राम के, मुख पर बसे सुहाग।
दर्श उन्हीं के होते हैं, जिनके पूर्ण भाग।
कबीर साहेब ही पूर्ण परमात्मा है जो मनुष्य के सभी पापकर्म काटने में तथा जीवनदान देने में सक्षम हैं|
संत रामपाल जी महाराज जी विश्व के एकमात्र संत हैं जो धार्मिक तथा सामाजिक कार्यों में किसी से एक रुपया भी नहीं लेते हैं और आश्रमों में तथा जरूरतमंद के लिए भोजन भंडारे की व्यवस्था निशुल्क करते हैं!
कबीर, गुरु बडे़ हैं गोविन्द से मन में देख बिचार।
हरि सुमरे सो वारि है गुरु सुमरे होय पार।। 🙏🏻🙏🏻
स thu
सत साहिब बानीछोड़ की जय
,,
,😊😮🎉🎉❤😂
सत साहेब सबसे बंदी छोड की जय
सत साहिब बंदी छोड की जाए