@Desi_2024kalakar You should Study the History about Ram Mandir ...I recommend you watch Nitish Rajput's Video on same topic ! He has covered every aspect of it ! Also it's completely okay to not agree with politics but try to balance both aspects ! We should try to respect that 500 years of struggle !
@@Desi_2024kalakarbecause you're not involved in the struggles you don't have the same level of attachments as the other person. For example: joh log Ladoo gopal ki seva krte h unke liye unko time se khilana, sulana yeh sab bahut important hai lekin jab meri mammi ya behan mereko bolti h krne ko toh mereko woh important nhi lgta kyunki attachment nhi h. Toh jin logo ne ram lalla ko tent mein rehte dekha h (ek raj kumar ko tent mein rehte dekh) unke liye yeh bahut alag feeling h
अयोध्या मे रामलला के दर्शन का रोमांच को आपने पुनः अनुभव करा दिया. ईश्वर ने किसी भी घटना क्रम को बिल्कुल सिलसिले वार और सरल तरीके से समझाने की अद्भुत क्षमता आपको दिया है . राम मन्दिर निर्माण के 500 सालों के संघर्ष पर आप अपना विचार प्रस्तुत करें तो बहुतों को अयोध्या दर्शन की प्रेरणा मिलेगी.
मैं तो अयोध्या में ही हु और आप जैसी फिलिंग ही आया था जब मैं पहली बार मंदिर दर्शन को गया था। बहुत बहुत धन्यवाद गुरू जी मुझे पता होता तो आप के दर्शन अवश्य करता।
Me Himachal se hu but bhut Dil karta h hmara Ane ka ayodhya or Prem Mandir Sare tirath sthan pe, but ja nhi hota 😢 but 1 din ayege or sabhi jgah ghumke jayege up me jai shree ram ⛳😊
अंकित जी रामजी के दर्शन का अनुभव हुबहू सही है । आपकी सरलता व उच्च विचार आपको सदैव ऊँचाई पर ले जायेगी । आपके समझाने का ढंग बहुत ही अच्छा है मैं आपका रोज़ सुनती हूँ
सर आपने जो अयोध्या की बातें साझा की है। मानो हम भी अयोध्या के दर्शन कर रहे है। बहुत ही सुंदर और ह्रदय की गहराई से का आपने सारी बातें बताई है। बहुत _बात आपको सादर नमन करता हूं और अपने इस। वाणी को विराम देता हूं।
आप अयोध्या आए इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद अयोध्या का वर्णन किया ही नहीं जा सकता अयोध्या के लिए वर्तमान सरकार ने जो कार्य किया है उसके लिए सरकार की सराहना भी नहीं किया जा सकता क्योंकि जितनी भी किया उतनी कम ही रहेगा हमें लगता है बहुत कुछ बुरा देखने के बाद में हिंदुत्व जिस दिशा में मुड़ा है वह बहुत सुखद है और अब आगामी दो सादिया सनातन के लिए ही होने वाली है और आज के भारत सरकार की जो प्रवृत्ति है यह प्रवृत्ति आने वाले 200 वर्षों तक के लिए सरकारों की नियति बन गई है जैसे नियति को बदला नहीं जा सकता उसमें केवल योगदान दिया जा सकता है इसलिए हम सभी का परम कर्तव्य है कि सनातन के विकास यात्रा में हम अपना जो भी योगदान दे सके वह देते रहें और प्राकृतिक हमें लोगों में से मोदी, योगी, हेमन्त विश्वषर्मा, पवन कल्याण, अंकित अवस्थी और राघवेंद्र प्रसाद शुक्ला जैसे लोगों को स्वतः गढ़ती रहेगी जय सियाराम जय जय सियाराम
@@Manjeetk2 बिल्कुल भैया, इस बार हम अयोध्या जी वालो ने सोचा ही नही था कि ऐसा पाप हो जाएगा, तो अनेक लोग वोट देने में लापरवाही कर गए, अगली बार भाजपा को प्रचंड बहुमत से जितवा भरपाई करेंगे
आप जैसे लोग ही रियल हीरो हैं.. आपको रेगुलर सुनता हूँ। मैं अयोध्या अब तक नही जा पाया हूँ लेकिन एक दिन जरूर जाऊँगा। आपने तो अयोध्या की यात्रा ही करवा डाली अपने इस पोडकास्ट के माध्यम से। आपको एवं आपके परिवार को ढेर सारा प्यार।❤
सर मैं भी अगस्त में अयोध्या गया था बिल्कुल आपके जैसा अनुभव था । अयोध्या की सड़कें, साफ सफाई , सुरक्षा व्यवस्था, सुविधाएं देखकर देख कर आश्चर्यचकित रह गया। सफाई के लिए बड़ी बड़ी मशीनें लगाई गई थी जो कि आज तक मैने हमारे कोटा शहर में भी नहीं देखी। मैं जब गया था तो उस समय सरयू जी का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ था जिसमें स्नान करना असम्भव था क्योंकि बह जाने का दर था लेकिन वहां नदी किनारे एक अस्थाई बाउंड्री बनाई गई थी श्रद्धालुओं को बहने से बचाने के लिए जिससे वहां स्नान करना संभव हुआ। साथ ही वहां कई नावे नियमित रूप से चलाई जा रही थी जो नदी में घूम घूम कर जांच रही थी कि कोई बह तो नहीं गया। तट पर ही सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। कोई सरकार आम श्रद्धालुओं का इतना ध्यान रख रही है मैने पहली बार ऐसा देखा। राम मंदिर की तो जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है सुरक्षा के इतने तगड़े इंतजाम है कि कोई परिंदा भी बिना इजाजत अंदर घुस नहीं सकता। वहां 4 5 स्तर पर लोगों की जांच की जाती है अंदर ही एक चिकित्सालय जैसा कुछ है जहां अगर आपके कोई चोट जख्म या तबियत खराब हो तो आप मुफ्त में वहा दिखा सकते हैं, पट्टी बंधवा सकते हैं और मुफ्त में ही आपको दवा दी जाती है । पैरों को कंकड़ वगेरह से बचाने के लिए कारपेट बिछे हुए थे, बैठने के लिए कुर्सियां लगी हुई थी और जगह जगह पानी की व्यवस्था थी। दर्शन भी बहुत आसानी से हो जाते हैं कोई भीड़ भाड़ नहीं, कोई धक्का मुक्की नहीं। इतने सुगम दर्शन मैने आज तक कहीं नहीं किए चाहे वो उज्जैन हो या बनारस। दर्शन करने के बाद मन भावुक हो गया था😢 वहां से जाने का बिल्कुल मन नहीं kr रहा था ऐसा लग रहा था जैसे हमेशा के लिए यहीं रुक जाऊं, जाते जाते आंखों में आंसु से आ गया था 🥺 बस दिल में एक अफसोस रह गया था कि सरयू जी में डुबकी नहीं लगा पाया था क्योंकि बाढ़ के पानी की वजह से उसमें कीचड़ सा हो गया था पर कोई दोबारा फिर से जाएंगे अब। जय श्री राम🚩🚩
Ha bhai mandir u nhi bn gya hai iske piche hazaro ki jan gyi hai .. saryu nadi khun se lal ho gya tha..1990 me feer 1992 me v mai bhut vedios dekha hai aap v el bar dekho please.... i m from.Patna bihar
धन्य हैं वो लोग जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी राममंदिर के लिए और धन्य हैं वो लोग जिन्होंने ऐसी सरकार बनाई जो कि राम मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया और भव्य मंदिर बनाया
प्रिय भाई अंकित जी सादर नमन श्री राम जन्मभूमि अयोध्या का यात्रा वृतांत शंकर मन अत्यंत भावुक हो गया। प्रभु श्री राम जी की जन्मस्थली के बारे में इतना सुंदर, संक्षिप्त और सारगर्भित व्याख्या सुनकर अभिभूत हूं ।आपके मन में प्रभु श्री राम के प्रति स्थापित निष्ठा को में प्रणाम करता हूं । मैं उन लोगों में से हूं जिन्होंने 1984, 1990, 1992, से लेकर 12 सितंबर 2007 और 22 जनवरी 2024 तक श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के माध्यम से श्री राम जन्मभूमि भव्य मंदिर निर्माण प्रक्रिया के पग पग से जुड़ा रहा हूं ।आप जैसे प्रबुद्ध जनों की श्रद्धा इस भूमि से जुड़ी है यह भारत के लिए शुभ संकेत है। हम सब मिलकर एक बार पुनः इस पुण्य भूमि पर राम राज्य की स्थापना करेंगे। आपको मेरी तरफ से अनंत शुभकामनाएं, मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, पिछले लगभग 4 वर्षों में मैंने शायद ही आपका कोई एपिसोड सुनने से वंचित रहा हूं । युवा पीढ़ी को आपके द्वारा दिए जाने वाले विस्तृत ज्ञान एवं विश्लेषण से अवश्य ही राष्ट्र का निर्माण हो रहा है, आप अपने प्रयास में सतत लगे रहे आपको हृदय से अनंत शुभकामनाएं
में गयें वर्ष जाकर आया हूँ श्री राम नवमी के दिन हमें पता नहीं था यात्रा शुरू हुई दस अप्रैल से अपने ग्रह नगर जिला बांसवाड़ा से जयपुर से हरिद्वार गयें वहाँ से ऋषिकेश गयें वापस हरिद्वार से मथूरा फिर वृदांवन उसके बाद अयोध्या फिर वारणसी और साथ बुद्ध सारनाथ गयें वहाँ से रात्रि वाराणसी अमदावाद रेल द्वारा दाहोद की तरफ गयें वहाँ से वापस बांसवाड़ा आ गए मेरे ख्याल से सोलह तारिख को श्री रामनवमी थी
आप जैसे जैसे बता रहे थे, वैसे वैसे अनुभूति होती जा रही थी। जितनी जितनी बार श्री रामजी के नाम लेते थे, उतनी बार खुशी हो रही थी। और जब आप ने रामजी के दर्शन की बात और उनका मंदिर और उनकी मूर्ति दुहाई, आंखों में भरे खुशी के आंसू पता नहीं क्यों आंखों से चालक के नीचे गिरे, कांट भर गया, और दिल भरी हो गया। आपकी यात्रा के किस्सा सुन कर बड़ी प्रसन्नता हुई। बहुत बहुत धन्यवाद आपने अपना अनुभव साझा किया और हमे भी हमारे ईष्ट श्री राम के दर्शन कराए। प्रभु श्री राम की कृपा आप पर, आप के परिवार पर और आसे जुड़े सभी दर्शकोंपर बनी रहे। जय श्री राम 🚩🙏🚩
आप सपरिवार अयोध्या आए और प्रसन्नता का अनुभव आपको हुआ, यह हम अयोध्यावासियों के लिए हर्ष की बात है। आपके व्यक्तव में एक संशोधन है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को हुआ था,16 जनवरी को नहीं,जैसा कि आपने कहा
Sir मैं अयोध्या में ही पढ़ता हूं । Sir jab mai admission karane aaya tha toh ayodhya ki condition bahut kharab thi but अब अयोध्या पूरी change hi chuki hai and yahan bahut development hua hai
अभिभूत हूँ मैं आपकी हृदय को छू जाने वाली बातों को सुनकर । जो आपने हमारे प्रभु श्रीराम जी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए कहीं हैं । भगवान् श्रीराम जी कि कृपा से मैं भी अपने परिवार जनों के साथ जरूर जाऊँगा 🙏🏼
जैसी आपकी मधुर वाणी हैं उतना ही मधुर आपका व्यक्तित्व हैं। आपने जिस अंदाज से श्री राम जन्मभूमि का और श्री राम जी के दर्शन का वर्णन किया, हमारी आँखें बेहद गीली हो गई। ऐसा लग रहा हैं की आप हमें घर बैठे ही प्रभू श्री राम जी के दर्शन करवा दिये। हम भी आपकी तरह राजस्थानी हूँ और, मगर वर्षों से बंगलोर में रहते हैं। जय जय श्री राम।❤❤❤❤❤❤
आपने अपनी अयोध्या यात्रा वृतांत बहुत ही अल्प समय में इतना स्पष्ट रुप से वर्णित किया है जिसे सुन कर लगा कि मै भी उस अयोध्या का साक्षात रुप मे दर्शन कर पा रहा हूं । इस पुण्य कार्य के आपको कोटि कोटि धन्यवाद ।
Deepotsva band hona chahiye mai do bar gya dono bar lga is fijul kharchi ki jagah sanatan k liye aur bhi kuch ho sakta hai......chinees light show chkachaudh se mai prbhawit nhi hua😅😅😅😅😅
भाई मैं तो अयोध्या वासी हु मेरा पढ़ाई लिखाई सब यही से हुआ मै अयोध्या के गलियों में जिया हु सारे मंदिर सारे घाट और शाम को राम की पैड़ी में बैठना दोस्तो के साथ बहुत आनंद आता था
Bhut accha .. mai patna se hu.. aur jab ram mandir se jure jab v purna vedios dekhta hu to aankho se aansu aa jate hai 😢😢😢😢 6 dec 1992 ka vedios dekho Mai bhut vedios dekha hu
Pichle 5 yeras se mai dekh rha hu.. aur apne whatsaap pr status lgta hu.. jo 6 dec 1992 k din ghtna hua tha.. mai us time bhut chotabtha 2 ya 3 years k ... kya logo me junun tha kya josh tha hausla tha . Kya bahaduri dikhai thi... logo ne sabko namn krta hu
@@madhavsharmapd7128 मै नवंबर में अयोध्या आया था , कुछ लोग अपने सपा को जिताने के निर्णय को अभी भी जस्टिफाई कर रहे थे।। जैसे अखिलेश अयोध्या का कायाकल्प कर देगा , मूर्खता की पराकाष्ठा है
सर आपको सादर नमन। आपने विश्व के सबसे बड़े तीर्थ स्थल, पर्यटक स्थल, पवन स्थल, एक सांस्कृतिक केंद्र और हमारे मानस का अयोध्या जी से जो देखा व्याख्या किया अदभुत लगा। Here we are expecting the same report from the entire world. Especially Korian, malesian, indonesian, etc. ।।रामायण के अयोध्या जी सादर दंडवत।।
कुछ लोग बहुत बुद्धिमान होते है लेकिन वह भीड़ में या लोगों में अपने आप को खुला महसूस नही करते,शायद समाज उनको स्वभाव से शर्मीले की उपाधि देता हो लेकिन उनको अकेलापन बहुत प्रिय होता है और उस अकेलेपन में ही उनकी चेतना के फूल खिल उठते है… व्हिडिओ से बहुत आनंद मिला मानो की मन में राम प्रकट हुए…आपको बहुत बहुत धन्यवाद…!!!
अंकित जी पहले तो आपको लाखों लाखों बधाई क्योंकि मैं तो आज पहली बार आपका चैनल देख रहा हूं हकीकत में आप बता रहे हैं कि भगवान के दर्शन करके आंखों में अपने आप आंसू आनेलगते हैं आपने जो भाव अपने मुंह से बताए हैं यह सुनकर ही आंखों में आंसू आ गए आपने बहुत अच्छी जानकारी दी बहुत ही अच्छी मां की जो जानकारी पेश की है देखने लायक और सुनाने लायक है जय श्री राम जय जय श्री राम जय अयोध्या धाम जय हिंद जय हिंदुस्तान
अयोध्या नगरी का वैभव केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, और सामाजिक दृष्टिकोण से भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है। हमें गर्व है कि हम अयोध्या के निवासी हैं❤
वैसे तो आप अपने हर वीडियो bahut खुशी खुशी बनाते हैं, लेकिन आज के वीडियो में smile खुशी चेहरे पर छलक रही है कि बता नहीं सकती, आप का चेहरा देख कर लग रहा था कोई तो खास बात है, राम जी के दर्शन की बहुत बहुत बधाई,❤👍🙏
जय श्री राम अंकित सर 🙏 आपके मधुर वाणी को सुनते हुए यह प्रतीत हो रहा था कि जैसे हम भी अयोध्या भ्रमण में प्रभु श्री राम के दर्शन कर रहे थे मेरे भी रोंगटे खड़े हो गए। मैं प्रभु श्री राम से विनती करता हूं आपकी यह मधुर वाणीऔर मधुर मुस्कान सदैव बनी रहे❤🧿
ऐसा ही सभी हिंदू सच्चा हिंदू हो हिंदू के लिए हिंदू आस्था के लिए देश के लिए समर्पित रहो नहीं तो ज्यादातर हिंदू बहुत ही दुर्बल है भयभीत है सच्चा बोलने में डर होता है ऐसा लगता है जय श्री राम जय सियाराम अंकित Sir जय भारत हिंदू राष्ट्र की जय
9:37 आपके इन शब्दों को सुन कर मन प्रसन्न हो गया आप अयोध्या आए और हमे ये मौका प्रदान किए इसके लिए हम आपके हमेशा आभारी रहेगे आपकी उदारता देखकर बहुत मन प्रसन्न हुआ आपसे जो प्यार मिला उसका कोई मोल नहीं कितना भी कह दू सब कम ही है thank you so much sir thanks a lot @AnkitInspiresIndia❤️🙏
रामलाल के मंदिर के लिए हमारे पूर्वजों ने काफी खून बहाया है और हम लोग बहुत भाग्यशाली हैं जो हमारे आंखों के सामने राम मंदिर बना है हम लोगों को जरूर जाना चाहिए ❤❤❤
यह मोहन नहीं मोहान रोड है...जहां पे डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय है...मैं यही पर परास्नातक का छात्र हूं और आपके समस्त वीडियो देखता रहता हूं...अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य की सभी घटनाओं के विषय में अद्यतन जानकारी प्राप्त करने के लिए मैं सदैव आपके वीडियो ही देखता हूं....यह बहुत ही सहायक सिद्ध होते है...इन सभी शैक्षिक सुविधाओं के लिए आपका बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद...🙏
सर मैं अयोध्या से ही हूं मैं आपका इंतजार कर रहा था कि आप अगर अयोध्या आएंगे तो मैं आपसे मिलूंगा क्या मैं आपको अपने घर लेकर चलूंगा लेकिनदुर्भाग्यवश मैं ना आपसे मिल सका और ना अपने घर ला सका मुझे इस बात का खेद है लेकिन अच्छा लगा कि आप हमारे अयोध्या में आए हमारे प्रभु का दर्शन करने मैं आपका प्रिय स्टूडेंट तो नहीं लेकिन आप मेरे प्रिय गुरु है और मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं आपको बहुत रिस्पेक्ट करता हूं आपकी सारी वीडियो में रोज ही सुनता हूं चाहे जिस चैनल पर आता है सर अगर आप अगली बार आए और मैं आपसे मिल सकूं तो मेरा सौभाग्य होगा सर आपको सादरप्रणाम
अंकितजी 🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳 आपका धन्यवाद मै इसलिये करता हू की, आपने अयोध्या यात्राका वर्णन जिस मनोभावसे किया, उसे सुनकर हिंदू तो क्या, कोई अन्य धर्मीयका भी मन अयोध्या जाके श्री रामजीका दर्शन करनेका होगा. देशके हर हिंदू को कमसे कम एक बार तो श्रीराम जी के दर्शन करने चाहिये. इसका श्रेय सारे कारसेवकोको है. उनको प्रणाम.आपके विडिओ मै हमेशा देखता हूं.जो 'सोशल अवेरनेस' आपने हम मे जागृत किया है वह आपका कार्य सराहनिय. धन्यवाद. 🇮🇳🇮🇳🇮🇳👍👍👍
जय श्रीराम🙏, मै और अपने छोटे भाई के परिवार साथ पहले काशी विश्वनाथ के दर्शन किये, गंगा स्नान करने के बाद बाबा के दर्शन चार बार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, फिर 21/09/2024 को सुवह वंदे भारत ट्रेन से अयोध्या धाम पहुँच कर, शाम को भगवान् श्री राम के दर्शन किए, वो क्या था ये हम अपने मुख से कह नहीं सकते, हम सभी वो भाग्यशाली हैं जिन्हें श्री राम मन्दिर बनते देखा है, बीजेपी, मोदी जी, योगी जी को बहुत बहुत शुभ कामनाएं, ये तो बहुत कम है, प्रथम दर्शन की अनुभूति को बताना बहुत ही मुश्किल है, मेरे प्रभु श्रीरामचंद की जय🙏
आपकी विडियोज जब मैं देखती हूं सर 1 पल के लिए लगता है जैसे मेरे जीवन की सारी परेशानियां खत्म से हो जाती हैं आप बहुत ही अच्छे और सच्चे इंसान हैं सर मेरा सपना है आपसे मिलना 1 बार 🙏🥺 आप जैसे टीचर्स को देखकर बच्चों मैं 1 उमंग नजर आती है बहुत बहुत धन्यवाद प्रिय गुरुदेव 🙏🙏
बहुत अच्छा लगा अंकित जी, आपसे पूरी तरह सहमत हूं भगवान राम हमारे रोम रोम में हैं आपको प्रति दिन सुनता और देखता हूं आपको सैंट पिट्सबर्ग आमंत्रित करता हूं ये मेरा सौभाग्य होगा कभी सेवा का अवसर प्रदान करें
दिव्य विवेचन और दिल को छूने वाली प्रस्तुति। आपकी मामलों की इसी तरह की प्रस्तुति के तरीके के कारण आपके वीडियो मुझे देखने के लिए मजबूर कर देते हैं । बहुत बहुत धन्यवाद
आपको प्रतिदिन सुनता हूं और जितनी अहमियत आपकी वीडियो को देता हूं किसी को नहीं देता आपका समझने का तरीका बहुत ही सुंदर है हालांकि मैं कोई विद्यार्थी नहीं हूं मैं 73 यर्स ओल्ड हूं लेकिन आपने जो विवरण अयोध्या का दिया है बहुत सुंदर विवरण दिया है अति उत्तम बहुत बहुत धन्यवाद
आप ने जिस प्रकार से वर्णन किया उसे सुनकर मेरे आंखों से खुशी के आंसू और रोमांच से रोंगटे खड़े हो गए, में भी कोशिश करूंगा और प्राथना करूंगा प्रभु श्री राम जल्दी ही मुझे अवसर प्रदान करे कि मैं अयोध्या जल्दी ही दर्शन के लिए जाऊ
Sir, hum bhi jab gye the 1st time prabhu ko dekh kar mere bhi ankho se ansu nikalne lage samjh nahi aya kuch bus man kar rha tha prabhu ko dekhta he rhu😍
प्रिय अंकित जी, कोटिशः नमन आपका मार्ग दर्शन हमें इसी प्रकार मिलता रहे। आपका अयोध्या यात्रा के वरणन भव विभोर कर दिया। जब हम सेंकडो मील बैठकर केवल सुनकर इतना भावुक हो जाते तो जो सामने खड़ा हो उसका क्या हाल होगा समझा जा सकता है सच में इस मंदिर में अर्दशशकित है जो हर आदमी को संमोहित कर लेती है
वाह देखो क्या संयोग है हमारा और आप का ... आप संडे साम में आरती में शामिल हुए और मैं ट्यूजडे को आरती में शामिल हुआ .. मेरा पहली बार अयोध्या जाना हुआ पहले हनुमान गढ़ी गए फिर कनक भवन उसके बाद राम लला के दर्शन किया जय हो प्रभु
भागवत कथा पूजन आयोजन || Ankit Avasthi Vlogs
ruclips.net/video/TGHLUPTjDFU/видео.htmlfeature=shared
Thankyou sir ji Jay Shri Ram
Wah bhai kya bat kai he jay ho❤
Sir ji aap pahle bata diye hote
अंकित नाम का अर्थ है: चिह्नित, हस्ताक्षरित, मुहर लगी, विजय प्राप्त
Hum bhi Bhai duj k baad gaye the Ayodhya. Bahut acha laga. Waha k log bhi bahut madhur bhashi hai.
सर आप आस्तिक हैं, इसलिए आपको ऐसी अनुभूति हुई....भगवान श्रीराम जी की कृपा आप पर सदैव बनी रहे....जय श्री राम🙏
क्यों ना अब हम उत्तर प्रदेश का नाम बदलकर अवध प्रदेश और अयोध्या को राजधानी हो। जब राम जैसे भगवान के नाम से पूरा भारत एक साथ जुड़ता है।
Kyun kare Yogi? Aisa karne se koi BJP ko vote to dega nahi। Sircar badal जायेगा और SP फिर इसको बाबरी मस्जिद बना देगा
Aise bolne se rajdhani nahi shift ho jayegi 😂
बहुत उत्तम सुझाव है 👍👍
Right ❤
Kyo n aap government se krke vacancy niklwa de kitna achha hoga😂😂😂😂😂
उन सभी हुतात्माओ, कारसेवको को मेरा सादर प्रणाम जिन्होंने अपने जीवन का बलिदान दिया श्री राम मंदिर के निर्माण में 🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🚩🚩🚩🚩
Absolutely correct 🙏🚩
❤❤🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏
मुझे गर्व है कि मैं भी एक कारसेवक हूँ l 🚩🚩
Jin logo ne goliya dagi karsevko per hindustani janta ko bhulna nahi chahiye 😮😮
जय श्री राम ❤❤❤❤
सच में गर्भगृह में जाते ही आँखें भर आती हैं।❤❤
Pata nhi kaise but mai do bar darshan kiya but wo feel nhi aata ......shayad politics bht ho gyi is wjah se.........
@Desi_2024kalakar history of temple vo feel deta hai vha jane ke baad
@Desi_2024kalakar You should Study the History about Ram Mandir ...I recommend you watch Nitish Rajput's Video on same topic ! He has covered every aspect of it ! Also it's completely okay to not agree with politics but try to balance both aspects ! We should try to respect that 500 years of struggle !
@@Desi_2024kalakarbecause you're not involved in the struggles you don't have the same level of attachments as the other person. For example: joh log Ladoo gopal ki seva krte h unke liye unko time se khilana, sulana yeh sab bahut important hai lekin jab meri mammi ya behan mereko bolti h krne ko toh mereko woh important nhi lgta kyunki attachment nhi h. Toh jin logo ne ram lalla ko tent mein rehte dekha h (ek raj kumar ko tent mein rehte dekh) unke liye yeh bahut alag feeling h
अयोध्या मे रामलला के दर्शन का रोमांच को आपने पुनः अनुभव करा दिया. ईश्वर ने किसी भी घटना क्रम को बिल्कुल सिलसिले वार और सरल तरीके से समझाने की अद्भुत क्षमता आपको दिया है . राम मन्दिर निर्माण के 500 सालों के संघर्ष पर आप अपना विचार प्रस्तुत करें तो बहुतों को अयोध्या दर्शन की प्रेरणा मिलेगी.
❤❤❤ Sri Ram ji aapkepure pariwar ko bahut Aashirwaad dete rahen. 🚩🚩🚩🚩🚩❤️👌👌
1000sal Jio🕉️
555
शहीद कारसेवको को कोटि कोटि नमन वंदन जय श्री राम
मैं तो अयोध्या में ही हु और आप जैसी फिलिंग ही आया था जब मैं पहली बार मंदिर दर्शन को गया था। बहुत बहुत धन्यवाद गुरू जी मुझे पता होता तो आप के दर्शन अवश्य करता।
तुम अयोध्या से हो क्या तुम्हे श्री राम से प्रेम है
फिर भी चुनाव में बीजेपी हार गई थी।
🙏
Me too ❤
Me Himachal se hu but bhut Dil karta h hmara Ane ka ayodhya or Prem Mandir Sare tirath sthan pe, but ja nhi hota 😢 but 1 din ayege or sabhi jgah ghumke jayege up me jai shree ram ⛳😊
अंकित जी रामजी के दर्शन का अनुभव हुबहू सही है । आपकी सरलता व उच्च विचार आपको सदैव ऊँचाई पर ले जायेगी । आपके समझाने का ढंग बहुत ही अच्छा है मैं आपका रोज़ सुनती हूँ
धन्यवाद 🙏
सर आपने जो अयोध्या की बातें साझा की है। मानो हम भी अयोध्या के दर्शन कर रहे है। बहुत ही सुंदर और ह्रदय की गहराई से का आपने सारी बातें बताई है। बहुत _बात आपको सादर नमन करता हूं और अपने इस। वाणी को विराम देता हूं।
आप अयोध्या आए इसके लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद अयोध्या का वर्णन किया ही नहीं जा सकता अयोध्या के लिए वर्तमान सरकार ने जो कार्य किया है उसके लिए सरकार की सराहना भी नहीं किया जा सकता क्योंकि जितनी भी किया उतनी कम ही रहेगा हमें लगता है बहुत कुछ बुरा देखने के बाद में हिंदुत्व जिस दिशा में मुड़ा है वह बहुत सुखद है और अब आगामी दो सादिया सनातन के लिए ही होने वाली है और आज के भारत सरकार की जो प्रवृत्ति है यह प्रवृत्ति आने वाले 200 वर्षों तक के लिए सरकारों की नियति बन गई है जैसे नियति को बदला नहीं जा सकता उसमें केवल योगदान दिया जा सकता है इसलिए हम सभी का परम कर्तव्य है कि सनातन के विकास यात्रा में हम अपना जो भी योगदान दे सके वह देते रहें और प्राकृतिक हमें लोगों में से मोदी, योगी, हेमन्त विश्वषर्मा, पवन कल्याण, अंकित अवस्थी और राघवेंद्र प्रसाद शुक्ला जैसे लोगों को स्वतः गढ़ती रहेगी जय सियाराम जय जय सियाराम
To bjp ko kyu हरवाया
@@shivam00668 next time BJP will win
@@Manjeetk2 बिल्कुल भैया, इस बार हम अयोध्या जी वालो ने सोचा ही नही था कि ऐसा पाप हो जाएगा, तो अनेक लोग वोट देने में लापरवाही कर गए, अगली बार भाजपा को प्रचंड बहुमत से जितवा भरपाई करेंगे
@shivam00668 शुक्रिया भाई साहेब
बीजेपी को सभी अयोध्यावाशी ने नही हरवाया था बस कुछ लोगों के चलते बीजेपी हारी थी
आप जैसे लोग ही रियल हीरो हैं.. आपको रेगुलर सुनता हूँ। मैं अयोध्या अब तक नही जा पाया हूँ लेकिन एक दिन जरूर जाऊँगा। आपने तो अयोध्या की यात्रा ही करवा डाली अपने इस पोडकास्ट के माध्यम से। आपको एवं आपके परिवार को ढेर सारा प्यार।❤
सर मैं भी अगस्त में अयोध्या गया था बिल्कुल आपके जैसा अनुभव था । अयोध्या की सड़कें, साफ सफाई , सुरक्षा व्यवस्था, सुविधाएं देखकर देख कर आश्चर्यचकित रह गया। सफाई के लिए बड़ी बड़ी मशीनें लगाई गई थी जो कि आज तक मैने हमारे कोटा शहर में भी नहीं देखी। मैं जब गया था तो उस समय सरयू जी का जल स्तर काफी बढ़ा हुआ था जिसमें स्नान करना असम्भव था क्योंकि बह जाने का दर था लेकिन वहां नदी किनारे एक अस्थाई बाउंड्री बनाई गई थी श्रद्धालुओं को बहने से बचाने के लिए जिससे वहां स्नान करना संभव हुआ। साथ ही वहां कई नावे नियमित रूप से चलाई जा रही थी जो नदी में घूम घूम कर जांच रही थी कि कोई बह तो नहीं गया। तट पर ही सुरक्षाकर्मी मौजूद थे। कोई सरकार आम श्रद्धालुओं का इतना ध्यान रख रही है मैने पहली बार ऐसा देखा। राम मंदिर की तो जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है सुरक्षा के इतने तगड़े इंतजाम है कि कोई परिंदा भी बिना इजाजत अंदर घुस नहीं सकता। वहां 4 5 स्तर पर लोगों की जांच की जाती है अंदर ही एक चिकित्सालय जैसा कुछ है जहां अगर आपके कोई चोट जख्म या तबियत खराब हो तो आप मुफ्त में वहा दिखा सकते हैं, पट्टी बंधवा सकते हैं और मुफ्त में ही आपको दवा दी जाती है । पैरों को कंकड़ वगेरह से बचाने के लिए कारपेट बिछे हुए थे, बैठने के लिए कुर्सियां लगी हुई थी और जगह जगह पानी की व्यवस्था थी। दर्शन भी बहुत आसानी से हो जाते हैं कोई भीड़ भाड़ नहीं, कोई धक्का मुक्की नहीं। इतने सुगम दर्शन मैने आज तक कहीं नहीं किए चाहे वो उज्जैन हो या बनारस। दर्शन करने के बाद मन भावुक हो गया था😢 वहां से जाने का बिल्कुल मन नहीं kr रहा था ऐसा लग रहा था जैसे हमेशा के लिए यहीं रुक जाऊं, जाते जाते आंखों में आंसु से आ गया था 🥺 बस दिल में एक अफसोस रह गया था कि सरयू जी में डुबकी नहीं लगा पाया था क्योंकि बाढ़ के पानी की वजह से उसमें कीचड़ सा हो गया था पर कोई दोबारा फिर से जाएंगे अब।
जय श्री राम🚩🚩
Ha bhai mandir u nhi bn gya hai iske piche hazaro ki jan gyi hai .. saryu nadi khun se lal ho gya tha..1990 me feer 1992 me v mai bhut vedios dekha hai aap v el bar dekho please.... i m from.Patna bihar
Thankyou so mach itni bareeki se ayodhya bhrman krne k liye kuch log to yha rah k bhi burai krne se nhi chukte🙏🙏🙏
@@AbhishekRaj-ie3nh देखी हुई है भाई, उनके बलिदानों को देख कर ही आज इतना गर्व होता है कि हम वो पीढ़ी है जिसने मंदिर बनते हुए देखा और दर्शन किए😊❤️
बहुत उत्तम और सुंदर अयोध्या यात्रा विवरण प्रस्तुत किया है आपने-जो प्रेरित करेगा लोगो को रामलला के दर्शन को- बहुत बहुत धन्यावाद
राम राम अंकित सर
बहुत अच्छा लगा।
अयोध्या जी घूमे श्रीराम लला जी और श्रीहनुमान जी के दर्शन किये।
बहुत बहुत बधाई
दुनया मे सबका भला कोई कर सकता है तो वो है हमारा,,,,सनातन,,,,,
जय श्री राम.....
अयोध्या का भाव पूर्ण चित्रण. 😊
जियो और जीने दो की विचारधारा मात्र सनातन धर्म की है।
Aap hamare Raebareli aay the.❤
मॉब लिंचिंग 😊
@@royalroyn teri hui?
प्यार भरा शब्दों में अयोध्या के वारे में सुनकर मन प्रफुल्लित हो गया है सर💯🙏❣️🥰
बीजेपी के आने के बाद में पुरे UP में बहुत विकास हुआ है खास करके हमारे धार्मिक संस्कृतिक स्थल पर ....
Sahi bole ap Jay shree ram
धन्य हैं वो लोग जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति दे दी राममंदिर के लिए और धन्य हैं वो लोग जिन्होंने ऐसी सरकार बनाई जो कि राम मंदिर बनाने का मार्ग प्रशस्त किया और भव्य मंदिर बनाया
प्रिय भाई अंकित जी
सादर नमन
श्री राम जन्मभूमि अयोध्या का यात्रा वृतांत शंकर मन अत्यंत भावुक हो गया। प्रभु श्री राम जी की जन्मस्थली के बारे में इतना सुंदर, संक्षिप्त और सारगर्भित व्याख्या सुनकर अभिभूत हूं ।आपके मन में प्रभु श्री राम के प्रति स्थापित निष्ठा को में प्रणाम करता हूं ।
मैं उन लोगों में से हूं जिन्होंने 1984, 1990, 1992, से लेकर 12 सितंबर 2007 और 22 जनवरी 2024 तक श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के माध्यम से श्री राम जन्मभूमि भव्य मंदिर निर्माण प्रक्रिया के पग पग से जुड़ा रहा हूं ।आप जैसे प्रबुद्ध जनों की श्रद्धा इस भूमि से जुड़ी है यह भारत के लिए शुभ संकेत है।
हम सब मिलकर एक बार पुनः इस पुण्य भूमि पर राम राज्य की स्थापना करेंगे।
आपको मेरी तरफ से अनंत शुभकामनाएं, मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं, पिछले लगभग 4 वर्षों में मैंने शायद ही आपका कोई एपिसोड सुनने से वंचित रहा हूं ।
युवा पीढ़ी को आपके द्वारा दिए जाने वाले विस्तृत ज्ञान एवं विश्लेषण से अवश्य ही राष्ट्र का निर्माण हो रहा है, आप अपने प्रयास में सतत लगे रहे आपको हृदय से अनंत शुभकामनाएं
आप लोगों का आशीर्वाद बना रहे 🙏
सर इस बार महाकुंभ में जरूर आइएगा आप एक बार फिर कहेंगे ऐसा प्रयागराज सोचा ना
था
जय हो महाराज की❤
सियावर रामचंद्र की . जय
पवन पुत्र हनुमान की . जय
अयोध्या के संघर्ष मे हुए बलिदान को कोई भी हिन्दू कभी नही भूल सकता. सत्य सनातन की ये विजय गाथा अनंत काल तक याद की जायेगी. जय श्री 🙏राम.
सर जी आपका बात सुन के मुझे भी जाने का ज्यादा मन होने लगा । शायद मैं भी अपने परिवार के साथ कभी वहा जा पाऊं मेरे लिए बहुत खुशी की बात होगी।
में गयें वर्ष जाकर आया हूँ श्री राम नवमी के दिन हमें पता नहीं था यात्रा शुरू हुई दस अप्रैल से अपने ग्रह नगर जिला बांसवाड़ा से जयपुर से हरिद्वार गयें वहाँ से ऋषिकेश गयें वापस हरिद्वार से मथूरा फिर वृदांवन उसके बाद अयोध्या फिर वारणसी और साथ बुद्ध सारनाथ गयें वहाँ से रात्रि वाराणसी अमदावाद रेल द्वारा दाहोद की तरफ गयें वहाँ से वापस बांसवाड़ा आ गए मेरे ख्याल से सोलह तारिख को श्री रामनवमी थी
अयोध्या बहुत सुंदर सिटी है बहुत सुंदर मंदिर है आप समय निकाल कर अयोध्या जरूर जाए अयोध्या में आपका स्वागत है
Sir ji ka baat aa sun kar to mara sarir kap gaya🙏🙏🙏
आप जैसे जैसे बता रहे थे, वैसे वैसे अनुभूति होती जा रही थी। जितनी जितनी बार श्री रामजी के नाम लेते थे, उतनी बार खुशी हो रही थी। और जब आप ने रामजी के दर्शन की बात और उनका मंदिर और उनकी मूर्ति दुहाई, आंखों में भरे खुशी के आंसू पता नहीं क्यों आंखों से चालक के नीचे गिरे, कांट भर गया, और दिल भरी हो गया।
आपकी यात्रा के किस्सा सुन कर बड़ी प्रसन्नता हुई।
बहुत बहुत धन्यवाद आपने अपना अनुभव साझा किया और हमे भी हमारे ईष्ट श्री राम के दर्शन कराए।
प्रभु श्री राम की कृपा आप पर, आप के परिवार पर और आसे जुड़े सभी दर्शकोंपर बनी रहे।
जय श्री राम 🚩🙏🚩
आप सपरिवार अयोध्या आए और प्रसन्नता का अनुभव आपको हुआ, यह हम अयोध्यावासियों के लिए हर्ष की बात है।
आपके व्यक्तव में एक संशोधन है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को हुआ था,16 जनवरी को नहीं,जैसा कि आपने कहा
Jai shree ram only 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🙏🚩🚩
Sir मैं अयोध्या में ही पढ़ता हूं । Sir jab mai admission karane aaya tha toh ayodhya ki condition bahut kharab thi but अब अयोध्या पूरी change hi chuki hai and yahan bahut development hua hai
अभिभूत हूँ मैं आपकी हृदय को छू जाने वाली बातों को सुनकर । जो आपने हमारे प्रभु श्रीराम जी के भव्य मंदिर निर्माण के लिए कहीं हैं । भगवान् श्रीराम जी कि कृपा से मैं भी अपने परिवार जनों के साथ जरूर जाऊँगा 🙏🏼
गुरुजी अपने भाव व्यक्त नही कर पा रहे ..पूरी तरह राममय हो गए हैं❤
जय श्री राम
जैसी आपकी मधुर वाणी हैं उतना ही मधुर आपका व्यक्तित्व हैं।
आपने जिस अंदाज से श्री राम जन्मभूमि का और श्री राम जी के दर्शन का वर्णन किया, हमारी आँखें बेहद गीली हो गई। ऐसा लग रहा हैं की आप हमें घर बैठे ही प्रभू श्री राम जी के दर्शन करवा दिये।
हम भी आपकी तरह राजस्थानी हूँ और, मगर वर्षों से बंगलोर में रहते हैं।
जय जय श्री राम।❤❤❤❤❤❤
आपने अपनी अयोध्या यात्रा वृतांत बहुत ही अल्प समय में इतना स्पष्ट रुप से वर्णित किया है जिसे सुन कर लगा कि मै भी उस अयोध्या का साक्षात रुप मे दर्शन कर पा रहा हूं । इस पुण्य कार्य के आपको कोटि कोटि धन्यवाद ।
सर, आपको सुनते सुनते मेरी आंखे भर आई। मैंने आपके हरेक वीडियो को देखा सुना है और आपको सुनते रहूंगा। जय श्रीराम, जय सनातन।😮🎉
❤❤😊❤❤जय 🙏 श्री राम 🙏
Abhi mai deepotsav 2024 me gya tha
Sir vlog bhi banaya hu, mujhe lagta hai ki yaha sabhi hinduo ko ek baar apne jeevan me jaroor jana chahiye.❤
Deepotsva band hona chahiye mai do bar gya dono bar lga is fijul kharchi ki jagah sanatan k liye aur bhi kuch ho sakta hai......chinees light show chkachaudh se mai prbhawit nhi hua😅😅😅😅😅
@@Desi_2024kalakar Aur jo 2500000 diye aaye the kya vo America se aaye the.
भाई मैं तो अयोध्या वासी हु मेरा पढ़ाई लिखाई सब यही से हुआ मै अयोध्या के गलियों में जिया हु
सारे मंदिर सारे घाट और शाम को राम की पैड़ी में बैठना दोस्तो के साथ बहुत आनंद आता था
Bhut accha .. mai patna se hu.. aur jab ram mandir se jure jab v purna vedios dekhta hu to aankho se aansu aa jate hai 😢😢😢😢 6 dec 1992 ka vedios dekho
Mai bhut vedios dekha hu
Pichle 5 yeras se mai dekh rha hu.. aur apne whatsaap pr status lgta hu.. jo 6 dec 1992 k din ghtna hua tha.. mai us time bhut chotabtha 2 ya 3 years k ... kya logo me junun tha kya josh tha hausla tha . Kya bahaduri dikhai thi... logo ne sabko namn krta hu
और शायद वोट सपा को दिया होगा?
@@avneesh17 kathmulla akhilesh Khan ko had h yaar
@@madhavsharmapd7128 मै नवंबर में अयोध्या आया था , कुछ लोग अपने सपा को जिताने के निर्णय को अभी भी जस्टिफाई कर रहे थे।। जैसे अखिलेश अयोध्या का कायाकल्प कर देगा , मूर्खता की पराकाष्ठा है
सर आपको सादर नमन। आपने विश्व के सबसे बड़े तीर्थ स्थल, पर्यटक स्थल, पवन स्थल, एक सांस्कृतिक केंद्र और हमारे मानस का अयोध्या जी से जो देखा व्याख्या किया अदभुत लगा।
Here we are expecting the same report from the entire world. Especially Korian, malesian, indonesian, etc.
।।रामायण के अयोध्या जी सादर दंडवत।।
अयोध्या मनमंदिर में डाल दि.आप जैसे महान सरजी, मनमंदिरसे प्रणाम.
Jai Shri Ram
अंकित जी आपकी वीडियो बहुत अच्छी लगती है।आपकी बातों से हम भी घर मैं बैठे बैठे राम मय हो गए। जै श्री राम।
बहुत सुंदर वर्णन किया है आपने, जय श्रीराम 🙏🙏
कुछ लोग बहुत बुद्धिमान होते है लेकिन वह भीड़ में या लोगों में अपने आप को खुला महसूस नही करते,शायद समाज उनको स्वभाव से शर्मीले की उपाधि देता हो लेकिन उनको अकेलापन बहुत प्रिय होता है और उस अकेलेपन में ही उनकी चेतना के फूल खिल उठते है…
व्हिडिओ से बहुत आनंद मिला मानो की मन में राम प्रकट हुए…आपको बहुत बहुत धन्यवाद…!!!
सर आप अपने मुखारविंद से जो कुछ बोल देते हैं सब कुछ बहुत ही अच्छा लगता है बहुत ही अच्छे तरीके से समझ में आ जाता है आपको बहुत बहुत धन्यवाद
Ab to or bhi jyada excitement ho rhi h ram lala ke darshan ki 😊😊😊😊😊
सर जी में भी 1 तारीख को राम मन्दिर गया था में हरियाणा से हू मुझे बहुत ही खशी महसूस कर रहा था
मै भी हरियाणा pehowa से हु लेकिन अभी तक जा नहीं पाया ।
जय श्री राम
अंकित जी पहले तो आपको लाखों लाखों बधाई क्योंकि मैं तो आज पहली बार आपका चैनल देख रहा हूं हकीकत में आप बता रहे हैं कि भगवान के दर्शन करके आंखों में अपने आप आंसू आनेलगते हैं आपने जो भाव अपने मुंह से बताए हैं यह सुनकर ही आंखों में आंसू आ गए आपने बहुत अच्छी जानकारी दी बहुत ही अच्छी मां की जो जानकारी पेश की है देखने लायक और सुनाने लायक है जय श्री राम जय जय श्री राम जय अयोध्या धाम जय हिंद जय हिंदुस्तान
अयोध्या नगरी का वैभव केवल धार्मिक दृष्टि से ही नहीं, बल्कि ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, और सामाजिक दृष्टिकोण से भी अत्यधिक महत्वपूर्ण है। हमें गर्व है कि हम अयोध्या के निवासी हैं❤
Tabhi vikas ka mja chakhane ke baad aab Jaati ka mja chakhane ka socha h 😂😂
Usi liye samajwadi party ko vote diya ab 😂😂
❤
वैसे तो आप अपने हर वीडियो bahut खुशी खुशी बनाते हैं, लेकिन आज के वीडियो में smile खुशी चेहरे पर छलक रही है कि बता नहीं सकती, आप का चेहरा देख कर लग रहा था कोई तो खास बात है, राम जी के दर्शन की बहुत बहुत बधाई,❤👍🙏
जय श्री राम अंकित सर 🙏 आपके मधुर वाणी को सुनते हुए यह प्रतीत हो रहा था कि जैसे हम भी अयोध्या भ्रमण में प्रभु श्री राम के दर्शन कर रहे थे मेरे भी रोंगटे खड़े हो गए। मैं प्रभु श्री राम से विनती करता हूं आपकी यह मधुर वाणीऔर मधुर मुस्कान सदैव बनी रहे❤🧿
अप के मुखार्बिन्द से हमने अयोध्या दर्शन हि करलिया ! जनकपुर का बिबाह पञ्चमि मे जरुर आना चाहिए था !
अंकित जी आपके मुखर ब्यक्तित्व की कारक उन राम की कृपा को कोटिस: प्रणाम वंदन
ऐसा ही सभी हिंदू सच्चा हिंदू हो हिंदू के लिए हिंदू आस्था के लिए देश के लिए समर्पित रहो नहीं तो ज्यादातर हिंदू बहुत ही दुर्बल है भयभीत है सच्चा बोलने में डर होता है ऐसा लगता है जय श्री राम जय सियाराम अंकित Sir जय भारत हिंदू राष्ट्र की जय
जय जय श्रीराम, जय जय हनुमान। बहुत सुंदर, भावनात्मक आत्मीय आनन्द प्रदान करने वाला बर्णन।
श्रीराम मन्दिर यात्रा का वृतांत सुनना हमेंशा ही बहुत अच्छा लगता है। आपने बहुत अच्छे से सुनाया, धन्यवाद।
कण कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम. प्राणों में माँ जानकी मन में बसे हनुमान। जय बजरंगबली, जय श्री राम
सर आपकी जानकारी से बहुत कुछ सीखने को मिला है सबको सर..........
सर आपको सुनकर बहुत अच्छा लगा हम भी सोच रहे हैं कि दुबई से घर आएंगे 2026 तक फरवरी में तो हम भी भगवान श्री राम का दर्शन करने वहां जाएंगे
9:37 आपके इन शब्दों को सुन कर मन प्रसन्न हो गया आप अयोध्या आए और हमे ये मौका प्रदान किए इसके लिए हम आपके हमेशा आभारी रहेगे आपकी उदारता देखकर बहुत मन प्रसन्न हुआ आपसे जो प्यार मिला उसका कोई मोल नहीं कितना भी कह दू सब कम ही है thank you so much sir thanks a lot @AnkitInspiresIndia❤️🙏
रामलाल के मंदिर के लिए हमारे पूर्वजों ने काफी खून बहाया है और हम लोग बहुत भाग्यशाली हैं जो हमारे आंखों के सामने राम मंदिर बना है हम लोगों को जरूर जाना चाहिए ❤❤❤
यह मोहन नहीं मोहान रोड है...जहां पे डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय है...मैं यही पर परास्नातक का छात्र हूं और आपके समस्त वीडियो देखता रहता हूं...अंतरराष्ट्रीय परिदृश्य की सभी घटनाओं के विषय में अद्यतन जानकारी प्राप्त करने के लिए मैं सदैव आपके वीडियो ही देखता हूं....यह बहुत ही सहायक सिद्ध होते है...इन सभी शैक्षिक सुविधाओं के लिए आपका बहुत-बहुत आभार और धन्यवाद...🙏
धर्म संस्कृति को कैसे बचाना और निभाना वो अंकित सर से सीख सकते है।
सर मैं अयोध्या से ही हूं मैं आपका इंतजार कर रहा था कि आप अगर अयोध्या आएंगे तो मैं आपसे मिलूंगा क्या मैं आपको अपने घर लेकर चलूंगा लेकिनदुर्भाग्यवश मैं ना आपसे मिल सका और ना अपने घर ला सका मुझे इस बात का खेद है लेकिन अच्छा लगा कि आप हमारे अयोध्या में आए हमारे प्रभु का दर्शन करने मैं आपका प्रिय स्टूडेंट तो नहीं लेकिन आप मेरे प्रिय गुरु है और मैं आपका बहुत बड़ा प्रशंसक हूं आपको बहुत रिस्पेक्ट करता हूं आपकी सारी वीडियो में रोज ही सुनता हूं चाहे जिस चैनल पर आता है सर अगर आप अगली बार आए और मैं आपसे मिल सकूं तो मेरा सौभाग्य होगा सर आपको सादरप्रणाम
मां सरस्वती, राम लाला,आपको ऊर्जावान बनाए, देश हित में आपको विडियो सेशन बहुत ही सराहनीय है, जय श्री राम
अंकितजी 🙏🙏🙏🇮🇳🇮🇳
आपका धन्यवाद मै इसलिये करता हू की, आपने अयोध्या यात्राका वर्णन जिस मनोभावसे किया, उसे सुनकर हिंदू तो क्या, कोई अन्य धर्मीयका भी मन अयोध्या जाके श्री रामजीका दर्शन करनेका होगा. देशके हर हिंदू को कमसे कम एक बार तो श्रीराम जी के दर्शन करने चाहिये. इसका श्रेय सारे कारसेवकोको है. उनको प्रणाम.आपके विडिओ मै हमेशा देखता हूं.जो 'सोशल अवेरनेस' आपने हम मे जागृत किया है वह आपका कार्य सराहनिय.
धन्यवाद.
🇮🇳🇮🇳🇮🇳👍👍👍
हम लोग तो आपके अनुभव सुनकर ही आभारी है, हम आम भारतीय की यात्रा सदैव कस्टो से भरी होती है, धक्का खाना रेलमपेल हर जगह रात कहा बिताये सब ऐक सोच है
बहुत बहुत बधाई, शुभकामनाएं। आपने अयोध्या देख ली। म्हांरा कब संयोग बनेगा। जय श्री राम। सिताराम। 😊😊 🎉🎉🎉❤ 🙏🙏
Waha par gaya tha to utna Goosebumps nhi aa rha tha jitma sir aapki video dekh kar aa raha hai😮❤
दिल जीत लिए सर ,जय श्री राम
आपका वर्णन जीवन्त है सुनकर ऐसा लगता है कि हम आपके साथ ही यात्रा कर रहे हैं। आपको सुनकर अयोध्या दर्शन की इच्छा तीव्र हो गई है। साधुवाद।🙏 🙏🙏
Real me
Jai shree Krishna Jai Sri Ram 🚩🕉️🕉️🕉️🕉️
सत सत नमन उन सभी महापुरषो को जिन्होंने आज हमे ये दिन दिखया
जय जय श्री राम..🙏😇
सर,आपका यह विडिओ काफी अच्छा लगा।मै अयोध्या नही गया हूँ परन्तु विडिओ देखकर मेरा भी मन वहॉ जाने का हो गया है।आगे मै निश्चित प्लान बनाऊंगा ।धन्यवाद सर।
जय श्रीराम🙏, मै और अपने छोटे भाई के परिवार साथ पहले काशी विश्वनाथ के दर्शन किये, गंगा स्नान करने के बाद बाबा के दर्शन चार बार करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, फिर 21/09/2024 को सुवह वंदे भारत ट्रेन से अयोध्या धाम पहुँच कर, शाम को भगवान् श्री राम के दर्शन किए, वो क्या था ये हम अपने मुख से कह नहीं सकते, हम सभी वो भाग्यशाली हैं जिन्हें श्री राम मन्दिर बनते देखा है,
बीजेपी, मोदी जी, योगी जी को बहुत बहुत शुभ कामनाएं,
ये तो बहुत कम है,
प्रथम दर्शन की अनुभूति को बताना बहुत ही मुश्किल है,
मेरे प्रभु श्रीरामचंद की जय🙏
आपकी विडियोज जब मैं देखती हूं सर 1 पल के लिए लगता है जैसे मेरे जीवन की सारी परेशानियां खत्म से हो जाती हैं आप बहुत ही अच्छे और सच्चे इंसान हैं सर मेरा सपना है आपसे मिलना 1 बार 🙏🥺 आप जैसे टीचर्स को देखकर बच्चों मैं 1 उमंग नजर आती है बहुत बहुत धन्यवाद प्रिय गुरुदेव 🙏🙏
Jai Shree Ram❤❤❤❤
बहुत अच्छा लगा अंकित जी, आपसे पूरी तरह सहमत हूं
भगवान राम हमारे रोम रोम में हैं
आपको प्रति दिन सुनता और देखता हूं
आपको सैंट पिट्सबर्ग आमंत्रित करता हूं ये मेरा सौभाग्य होगा कभी सेवा का अवसर प्रदान करें
Mai Ayodhyawasi hun. Aapke mukharvind se aisa sunkar bahut achchha laga. Mai apka video daily sunta hun. Dhanyavaad.
दिव्य विवेचन और दिल को छूने वाली प्रस्तुति। आपकी मामलों की इसी तरह की प्रस्तुति के तरीके के कारण आपके वीडियो मुझे देखने के लिए मजबूर कर देते हैं । बहुत बहुत धन्यवाद
जय श्री सीता राम सर 🙏
जय श्री राम जय अयोध्याधाम 👏
आपको प्रतिदिन सुनता हूं और जितनी अहमियत आपकी वीडियो को देता हूं किसी को नहीं देता आपका समझने का तरीका बहुत ही सुंदर है हालांकि मैं कोई विद्यार्थी नहीं हूं मैं 73 यर्स ओल्ड हूं लेकिन आपने जो विवरण अयोध्या का दिया है बहुत सुंदर विवरण दिया है अति उत्तम बहुत बहुत धन्यवाद
🙏 Ankit Bhai Jay Jay Shree Ram 🚩
आपकी यात्रा मंगलमय हुई,
आपकी यात्रा विवरण सुन कर मैं भी बहुत भावुक हो गया हूं, अब अयोध्या जी की यात्रा करने का भाव प्रबल हो गया है। बहुत अच्छा लगा
आपने बहुत प्यारी और अच्छी बातें की हैं । आपके अनुभव श्रद्धा और भक्ति से ओत प्रोत थे। जय सियाराम🙏
Sir, I am very happy to hear you. Jai Shri Ram, Jai Hindustan.
Mujhe bhi 2 din hue hai Ayodhya gye hue kafi sukoon milta hai❤
Dhanyavad ankitjee
आप ने जिस प्रकार से वर्णन किया उसे सुनकर मेरे आंखों से खुशी के आंसू और रोमांच से रोंगटे खड़े हो गए, में भी कोशिश करूंगा और प्राथना करूंगा प्रभु श्री राम जल्दी ही मुझे अवसर प्रदान करे कि मैं अयोध्या जल्दी ही दर्शन के लिए जाऊ
Sir, hum bhi jab gye the 1st time prabhu ko dekh kar mere bhi ankho se ansu nikalne lage samjh nahi aya kuch bus man kar rha tha prabhu ko dekhta he rhu😍
जय श्रीराम
जय श्री राम लल्ला
आप जब भी धार्मिक स्थान पे जाएं तो
आप का VIP को दरवाजा के बाहर रखिए.... बहुत ही बढ़िया
प्रिय अंकित जी,
कोटिशः नमन
आपका मार्ग दर्शन हमें इसी प्रकार मिलता रहे। आपका अयोध्या यात्रा के वरणन भव विभोर कर दिया। जब हम सेंकडो मील बैठकर केवल सुनकर इतना भावुक हो जाते तो जो सामने खड़ा हो उसका क्या हाल होगा समझा जा सकता है सच में इस मंदिर में अर्दशशकित है जो हर आदमी को संमोहित कर लेती है
वाह देखो क्या संयोग है हमारा और आप का ... आप संडे साम में आरती में शामिल हुए और मैं ट्यूजडे को आरती में शामिल हुआ .. मेरा पहली बार अयोध्या जाना हुआ पहले हनुमान गढ़ी गए फिर कनक भवन उसके बाद राम लला के दर्शन किया जय हो प्रभु
JAI SHREE RAM 🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩🚩
Dil se Respect hai sahab
It's is a divine experience I had witnessed. Every one security personnel, common man all are just RAM RAM RAM RAM.
Jai shree Ram. Bahut sundar. Hmne bhi August m Ayodhya ji darshan kiya
सर आपने बिल्कुल सही बताया।। मेरा अनुभव भी कुछ ऐसा था क्योंकि जिस पल को देखने के लिए हमारी कितनी पीढ़ियों नहीं देख पाई। हम लोगों को वो अवसर मिला।।।❤❤
Jai....siya...Ram❤
Jai Shree Ram ❤🚩❤️
Namaskaram ji 🙏
Ayodhya Dhaam ki yatra ka experience share karne ke liye bahut bahut dhanyawad.
Jay Shree Ram 🙏 🙏🙏🙏🙏
णमो सिद्धाणं ।
श्री राम की जय जय जय ।