भगवतगीता दिखाती है जीवन में सत्य का मार्ग

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 9 окт 2024
  • जय श्री कृष्णा
    पांडवों और कौरवों का जब युद्ध होना शुरू हुआ कुरुक्षेत्र में पहुंचते हैं। अर्जुन ऊलझन मे फंस गए तब भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन के मुख को देखते हुए उन्हें कहा पार्थ यह सब मेरी ही माया है। और जीवन में क्या पता भीष्म पितामह के तुम कितनी बार पुत्र बने हो और कितनी बार पिता तो यह सब जीवन का चक्र इस जीवन के चक्कर से बाहर निकाल कर तुझे सिर्फ सत्य का मार्ग देखना है और इस सत्य के मार्ग के ऊपर चलने के लिए तुझे जो मेरी शिक्षाएं उनको समझना होगा और उन्हें अपने जीवन में उतारना होगा अर्जुन के दिल से जब यह सब उलझने खत्म होंगे नाम नहीं ले रही थी तब भगवान श्री कृष्ण अर्जुन को अपना विराट रूप दिखाया और कहा कि मैं ही जीवन हूं मैं ही मृत्यु हूं और मुझसे ही सब कुछ जुड़ा हुआ है तो पार्थ तुम अपने जीवन में इन सभी उलझनों से मुक्त हो जाओगे जब तुम मेरे विराट रूप के दर्शन करो अर्जुन ने जब भगवान श्री कृष्ण के विराट रूप के दर्शन किए तब अर्जुन के दिल से मन से यह सब उलझने खत्म हो तब जाकर अर्जुन ने भगवान श्री कृष्ण से हाथ जोड़कर प्रार्थना की के प्रभु मैं आज सब कुछ समझ चुका हूं कि आप ही आदि हो आप ही अनंत हो आप शुरुआत हो आप ही समाप्त हो तब जाकर अर्जुन ने अपना गांधी उठाया और साथ ही साथ इस महायुद्ध को सत्य के लिए लड़ते हुए जीत लिया में भगवान श्री कृष्णा जी ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया उसके बाद गीता की शोक से अर्जुन के जीवन के अंदर जितनी भी उलझने थी सब खत्म हो गई और आज भी जीवन में हम सभी को गीता को एक बार जरूर अपने जीवन में पढ़ना चाहिए क्योंकि हमारे जीवन में जितनी भी उलझनें है सब खत्म हो जाएंगे गीता का कर जीवन के अंदर बहुत सारी खुशियां तरक्की उन्नति देश और समाज के लिए लाने का काम करता है जीवन के लिए और हम सबके लिए गीता उतनी ही जरूरी है जैसे हमें जीने के लिए अपनी सांसों की जरूरत है और आज हमे जीवन में गीता महत्वपूर्ण है गीता हमारे जीवन कोचिंग के लिए सरल बनाया किसी प्रकार की परेशानी है एक बार अपने जीवन में गीता को जरुर पढ़े ताकि आपका जीवन खुशियों से भरा हो सरल हो और साफ सुथरा हो ऐसे ही भगवान श्री कृष्ण अर्जुन को समझाया के सभी रिश्ते नाते मुझसे जुड़े और मैं ही सत्य हूं मैं झूठा हूं और मैं ही कल हूं मैं ही जीवन तो हमें गीता को यह सब कुछ सीखने को मिलता है कि गीत भगवत गीता हमारे जीवन के पढ़ना चाहिए
    जय श्री कृष्णा

Комментарии • 1