Dausa की सड़कों पर निकले मुरारी और ममता, बीजेपी और मोदी को चेतावनी, बाबा की वकालत की!

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 30 сен 2024
  • दौसा में आज कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन और राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सांसद मुरारी लाल मीणा पूर्व मंत्री ममता भूपेश मौजूद रहीं। राजस्थान तक से खास बातचीत में सांसद मीणा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी सरकार को बने लगभग 9 महीने हो गए हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि राज्य में सरकार ही नहीं है। जनता के काम नहीं हो रहे हैं डबल इंजन फेल हो गया है उन्होंने कहा राज्य में अबकी बार भारी मात्रा में बारिश हुई है लेकिन सरकार किसान की नहीं सुन रही है क्योंकि काफी नुकसान बारिश की वजह से हुआ है। मुरारी लाल मीणा ने किरोड़ी लाल मीणा को लेकर कहा कि बाबा किसान के बेटे हैं और उनको लेकर वो ज्यादा कुछ तो नहीं बोलेंगे, लेकिन बीजेपी जिस तरह से किरोड़ी का अपमान कर रही है वो ठीक नहीं है।

Комментарии • 3

  • @rattiramgurjar7793
    @rattiramgurjar7793 30 минут назад

    यह डोटासरा का जन्म दिन मना रहे हैं लग रहा इनका भी समय जा रहा है कभी ममता ने पायलट का जन्म दिन नहीं मनाया

  • @rattiramgurjar7793
    @rattiramgurjar7793 29 минут назад

    चार आदमी है पुरे

  • @NemichandKarwasra-rb4vw
    @NemichandKarwasra-rb4vw 31 минуту назад

    क्यों जोर करो अतो?