Это видео недоступно.
Сожалеем об этом.

Badrinath yatra 2023 | Badrinath vlog | Badrinath yatra full information

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 10 июн 2023
  • बद्रीनाथ धाम की यात्रा कब और कैसे करे | Badrinath kaise Jaye
    by - day with deepak
    नमस्कार दोस्तों यात्रा99 में आपका स्वागत है. आज हम आपको अपने आर्टिकल में बताने वाले है की बद्रीनाथ कैसे पहुंचे. अगर आप बद्रीनाथ की यात्रा करने की सोच रहे है तो आज की पोस्ट आपके बहुत काम आ सकती है. आज हम आपको बतायंगे कि आप किस तरह बदरीनाथ धाम की यात्रा करें, कब और कैसे करे, बद्रीनाथ कब जाना चाहिए, यात्रा में खर्चा कितना होने वाला है और वहाँ पर रहने खाने की क्या व्यवस्था रहेगी।
    तो आपको हम इन सारे सवालों के जवाब देने वाले है की आपको कब और क्या करना चाहिये।
    बद्रीनाथ के कपाट कब खुलेंगे | Badrinath Dham Opening Date
    सबसे पहले आपको बता दे की 2023 में बद्रीनाथ धाम के कपाट 27 अप्रैल 2023 को सुबह at 7:10 को खोले जायंगे है । जैसा की आप जनाते हैं कि यहाँ बहुत दूर-दूर से सभी जगह से श्रद्धालु दर्शन करने आते है। यहाँ पर भारत के ही नही बल्कि बाहर से भी विदेशी लोग दर्शन करने के लिये आते है। बद्रीनाथ आने के लिए सबसे पहले हरिद्वार आना होता है क्योकिं हरिद्वार सभी मुख्य परिवहनो के मार्ग से जुड़ा हुआ है। या फिर आप योग नगरी ऋषिकेश में भी आ सकते हैं ।
    हरिद्वार से बद्रीनाथ कैसे जाएं | Haridwar to Badrinath Distance | बद्रीनाथ यात्रा कैसे करे
    अब आपको हम बताते है की हरिद्वार से बद्रीनाथ जाने का सबसे सस्ता रस्ता कौन सा होगा। अगर आप हरिद्वार में सुबह के बाद आते है तो आपको उसी दिन बद्रीनाथ जाने के लिए कोई भी बस नही मिलेगी . हरिद्वार से बद्रीनाथ की यात्रा 316 किलोमीटर के आसपास का हैं ।और योग नगरी,ऋषिकेश से बद्रीनाथ के लिये 290 किलोमीटर का रस्ता है। इसके आलावा अगर आप हवाई जहाज से यात्रा करना चाहते है तो इसके लिये आपको आना होगा देहरादून के एअरपोर्ट में, देहरादून एअरपोर्ट पहुचने के बाद रास्ते का सफर ही करना होगा।
    हरिद्वार से बद्रीनाथ का किराया | Haridwar Se Badrinath Kaise Jaye | बद्रीनाथ जाने का रास्ता
    लेकिन हम आपको बता दे की आप हो सके तो ट्रेन के द्वारा ही हरिद्वार पहुचें । हरिद्वार से बद्रीनाथ जाने के लिये 2 तरीके है। सबसे सस्ता और अच्छा तरीका बस से है हरिद्वार से बहुत सारी बस बद्रीनाथ के लिए चलती है। जब आप हरिद्वार रेलवे स्टेशन पहुचते है तो रेलवे स्टेशन के बाहर ही बहुत सारे टिकट एजेन्सी बनी हूई है। जहा से आप अपना हरिद्वार से बद्रीनाथ के लिये टिकट ले सकते है। और इसके अलावा आप हरिद्वार बस स्टेशन भी जाकर बस का टिकट ले सकते है। बस से बद्रीनाथ का किराया जो गोवेर्ंमेंट बस चलती है उनका किराया 550-600 रुपय तक का है।
    इसके आलवा अगर आप किसी थर्ड पार्टी से ऐडवांस बूकिंग करते है जैसे red bus या make my trip से भी कर सकते है लेकिन आपकों इसमे 100 रुपय से 200 रुपये ज्यदा चुकाने पड़ते है। बस आपका इसमें फायदा ये होगा की आपकों अपनी मन पसंद की सीट मिल जाती है।
    इसके अलावा अगर आपको हरिद्वार से डायरेक्ट बस बद्रीनाथ के लिये नही मिलती, तो इसके लिये आपको जोशीमठ जाना होगा ।
    क्योकिं बद्रीनाथ के लिए शाम को कोई भी बस नही मिलती है। क्योंकि बद्रीनाथ का रस्ता बहुत ही खतरनाक है इसलिए कोई भी वाहन को शाम के लिये रोक दी जाती है। कोई भी वाहन को शाम को जोशी मठ के आगे जाने नही दिया जाता है। इसलिए आप हरिद्वार से जोशीमठ बस के द्वारा चले जाईए।
    फिर दुसरे दिन सुबह-सुबह वहा पर बहुत सारी टैक्सी चलती है और 100 रुपय का किराया लेती है। जिससे आप बद्रीनाथ तक जा सकते है।
    अगर आप देहरादून हवाई जहाज से आये है तो देहरादून पहुचने के बाद भी देहरादून से सुबह 4 बजे से 7 बजे तक 3 से 4 बसें बद्रीनाथ के लिये चलती है।
    प्राइवेट टैक्सी से यात्रा | Haridwar to Badrinath Taxi | बद्रीनाथ कैसे पहुंचे
    यह ऑप्शन है की आप हरिद्वार ऋषिकेश से पहुचने पर प्राइवेट टैक्सी कर सकते हैं । बद्रीनाथ तक जाने के लिये प्राइवेट टैक्सी वाले आपसे 8000 से 10,000 रुपय तक ले सकते है। ये आपको राउंड ट्रिप में ही बद्रीनाथ यात्रा के दर्शन कराते हैं । पहले दिन ये आपको बद्रीनाथ धाम लेकर जाएंगे , पहलें आप बद्रीनाथ जी के दर्शन कर लीजिये । फिर दुसरे दिन ही आप माणा गाँव और आसपास के जगह में घूम लीजिए ।
    और शाम तक ये आपकों हरिद्वार वापस ले कर आ जाएंगे।
    बद्रीनाथ की चढ़ाई कितनी है
    आपको बता दें कि बद्रीनाथ लगभग 3,100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. उत्तराखंड के हिमालयी गढ़वाल क्षेत्र में बद्रीनाथ शहर में स्थित यह मंदिर समुद्र तल से कुल 10200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। और बद्रीनाथ मंदिर के ठीक सामने ही भव्य नीलकंठ की चोटी है। यह मंदिर जोशीमठ से लगभग 45 किमी दूर स्थित है, जो कि एक बेस कैम्प भी है।
    Music used ÷
    ° (No copyright) Cinematic Background Music - into The Nature Vol. 02
    °Cinematic Action Trailer by Cold Cinema [No Copyright Music] Rising Storm
    Char dham registration - registrationan...
    My Instagram - ...
    Facebook - www.facebook.c...

Комментарии • 6