Indias largest fish tunnel aquarium in Dehradun | टनल एक्वेरियम देहरादून

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 17 май 2024
  • Daywithdeepak ​⁠ ​⁠‪@daywithdeepak‬
    Thanks for watching my video ❤
    Follow me on Instagram - i_am_deepk_?igs...
    Love you all ❤
    Like ,Share and Subscribe▶️ my channel
    Music used - by amby music
    देहरादून में एक्वेरियम टनल देखने पहुंच रहे लोग (वीडियो- ईटीवी भारत)देहरादून: आपको एक्वेरियम टनल देखने के लिए अब दुबई और सिंगापुर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि देहरादून के बन्नू स्कूल ग्राउंड के समीप मौजूद मैदान में लगे टनल एक्वेरियम का आप लुत्फ उठा सकते हैं. जहां आपको दुनिया भर की सैकड़ों खूबसूरत प्रजाती की दुर्लभ मछलियां देखने को मिलेंगी. जिसके लिए आपको एक निर्धारित शुल्क भी देना होगा.गौर हो कि देहरादून में इन दिनों रेस कोर्स स्थिति बन्नू स्कूल ग्राउंड के सामने वर्ल्ड कार्निवल का आयोजन किया जा रहा हैं. एपेक्स वर्ल्ड इंटरनेशनल द्वारा कार्निवल आयोजित किया जा रहा है. भारत में भी अब अंडरवॉटर फिश टनल का कॉन्सेप्ट लाया गया हैं, जो पहले विदेशों में ही देखने को मिलता थी. इस अंडरवॉटर फिश टनल में सैकड़ों प्रजातियों की 3 लाख से ज्यादा मछलियां का लुत्फ आप उठा सकते हैं.
    ईटीवी भारत संवाददाता ने देहरादून में आयोजित फिश टनल का जायजा लिया. फिश टनल में लायन हेड, पैरट फिश, एलिफेंट नोज फिश, एंजल फिश, एल्बिनो फिश और एरोवाना फिश सहित कई तरह की सुंदर मछलियां देखने को मिल रही हैं. एक्वेरियम में आपको 5 से 6 फीट तक की चीनी नदियों में पाई जाने वाली अरपाइमा (Arapaima) फिश भी देखने को मिलेगी, जो केवल चिकन खाती है और इनका आकार बहुत बड़ा होता है. आयोजकों का कहना है कि दुनिया भर से इन मछलियों को संरक्षित करने और उनको यहां पर रखने में लाखों रुपए का खर्चा आता है. इस एक्वेरियम के लिए एक विशेष हैंगर बनाया गया है, जिसमें मछलियां रखी गई हैं. उनके भोजन और रखरखाव के लिए लोगों की एक पूरी तरह से प्रशिक्षित टीम नियुक्त की गई है.ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए फिश टनल के आयोजक अलंकेश्वर भास्कर ने बताया कि इस तरह की फिश टनल का आयोजन अब तक दुबई और सिंगापुर में होता आया है. उन्होंने बताया कि सी वर्ल्ड कार्निवल में प्रवेश शुल्क 30 रुपए रखा गया है, जबकि फिश टनल में प्रवेश शुल्क सभी के लिए 100 रुपए रखा गया है. 10 मई से शुरू होने वाला यह कार्निवल 25 जून तक चलेगा. कहा कि देहरादून के निवासियों के लिए अपनी तरह का यह अनूठा अनुभव होगा. #fish #aquarium #dehradun #largestaquarium #youtubeindia #explore #explorepage #travel

Комментарии • 1