लाल किला से Narendra Modi का वो यादगार भाषण

Поделиться
HTML-код
  • Опубликовано: 11 сен 2024
  • नरेंद्र मोदी भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री और दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता है। नरेंद्र मोदी एक ऐसे नेता है जिन्हें भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लोग पसंद करते हैं। Narendra Modi भारत के इकलौते गैर कांग्रेसी नेता है जिन्होंने सबसे लंबे समय तक भारत के प्रधानमंत्री रहे हैं।
    नरेंद्र मोदी के भाषण देने का जो अंदाज है वह शायद ही आज किसी और भारतीय नेता में दिखाई देता है। यही वजह है कि नरेंद्र मोदी के भाषण से लोग बहुत ज्यादा प्रभावित हो जाते हैं। जब नरेंद्र मोदी अपना भाषण शुरू करते हैं तो बहुत से लोग अपना काम धाम छोड़कर नरेंद्र मोदी के बातों को सुनाने लगते। साल 2014 में वह पहला मौका आया जब नरेंद्र मोदी को भारत के प्रधानमंत्री के तौर पर लाल किला से भारत को संबोधित करने का मौका मिला। 2014 में लाल किला से देश को संबोधित करते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश से बहुत सारी बातें की। और साल 2023 को मिलाकर नरेंद्र मोदी अब तक 10 बार लाल किला से देश को संबोधित कर चुके हैं। नरेंद्र मोदी का सबसे लंबा भाषण साल 2016 का था जब नरेंद्र मोदी ने डेढ़ घंटे से भी अधिक समय तक लाल किला से भाषण दिया।
    नरेंद्र मोदी सबसे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे, और उन्होंने गुजरात को उसे ऊंचाई तक पहुंचा दिया जहां से लगभग पूरा देश उन्हें जानने लगा था। और जब भारतीय जनता पार्टी की तरफ से 2014 लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री चेहरा के रूप में दिखाया गया, तब जिन लोगों को नरेंद्र मोदी के बारे में नहीं पता था उन्हें भी मोदी जी के बारे में पता चल गया। और नरेंद्र मोदी के व्यक्तित्व और उनके कार्य शैली से लोग इतने ज्यादा प्रभावित हुए कि भारत की जनता ने 2014 लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक बहुमत से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बना दिया।
    2019 आते-आते विपक्ष और बहुत सारे लोगों को लगने लगा था कि शायद मोदी का जादू खत्म हो गया, लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में भारत की जनता ने पिछले बार से भी अधिक बहुमत से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाया। नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री की दूसरी पारी 2024 में खत्म हो जाएगी। और बहुत से लोगों का मानना है कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार भी भारी बहुमत से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। लोगों का कहना है कि वर्तमान में देश में कोई भी राजनेता ऐसा नहीं है जो नरेंद्र मोदी को टक्कर दे सके। आप यह भी कह सकते हैं कि इस वक्त देश में कोई भी ऐसा नेता नहीं है जो नरेंद्र मोदी का विकल्प बन सके। शायद यही वजह है की नाराजगी होने के बावजूद भी लोग नरेंद्र मोदी को ही वोट देते हैं।
    नरेंद्र मोदी ने अपने 10 साल के कार्यकाल में अब तक बहुत सारे काम किए हैं। उनमें से कुछ काम तो ऐसे हैं जो हमेशा के लिए इतिहास में दर्ज हो चुका है। नोटबंदी नरेंद्र मोदी के ऐसे ही ऐतिहासिक फैसलों में से एक है। राम मंदिर का मामला जो सदियों से चला आ रहा था नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में आखिरकार राम मंदिर का फैसला पूरा हुआ। इतना ही नहीं बल्कि अयोध्या में भगवान राम का एक विशाल मंदिर भी बन रहा है, जहां का भूमि पूजन खुद नरेंद्र मोदी ने अपने हाथों से किया।
    इस वीडियो में हमने नरेंद्र मोदी के कुछ लम्हों को दिखाने का कोशिश किया है, जब नरेंद्र मोदी साल 2014 में प्रधानमंत्री के तौर पर पहली बार लाल किला से देश को संबोधित कर रहे थे।
    #narendramodi #modi #modiji

Комментарии • 12

  • @PollHub
    @PollHub Год назад +1

    पिछले 9 साल में मोदी जी का सबसे अच्छा काम कौन सा है?

  • @bittulodhi4171
    @bittulodhi4171 Год назад

    🙏🙏

  • @purankoiri2472
    @purankoiri2472 Год назад

    Good good morning 🙏🇨🇮🇨🇮🇨🇮🇨🇮

  • @amar87972
    @amar87972 Год назад

    Aaj manipur par kya haal hai
    Sab jumle saabit huwe

  • @laxmansahoo4681
    @laxmansahoo4681 Год назад

    Nari jati ka kalank mamata banarji, west bengal me sabse jada balatkar, hatya danga, nabin isara me hajar hajar ladki mamata bbsr veja, bhubaneswar barbad only for bengali ladki 👌

  • @NasirkhanPathan-uq4km
    @NasirkhanPathan-uq4km Год назад

    जुठा

  • @NasirkhanPathan-uq4km
    @NasirkhanPathan-uq4km Год назад

    भाऺंड