बोकारो दर्पण: सेल क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024 25 का शुभारम्भ
HTML-код
- Опубликовано: 5 фев 2025
- बोकारो दर्पण: 27 नवंबर 2024
---------------------
1. सेल क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024-25 का शुभारम्भ
-------------------------
सेल की खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और कॉर्पोरेट कार्यालय के निर्देशों के अनुरूप, बोकारो स्टील प्लांट "सेल क्रिकेट चैम्पियनशिप 2024-25" की मेजबानी कर रहा है। यह टूर्नामेंट 26 से 30 नवंबर 2024 तक सेक्टर 4 क्रिकेट स्टेडियम और ट्रेनीज हॉस्टल मैदान संख्या 01 में आयोजित किये जा रहे है। इस प्रतियोगिता में सेल की विभिन्न इकाइयों से कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं।
चैम्पियनशिप का उद्घाटन 26 नवंबर 2024 को अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन), सुश्री राजश्री बनर्जी द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) श्री कुंदन कुमार, महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) श्री ए.के. अविनाष, महाप्रबंधक (संपर्क एवं प्रशासन) श्री सी.आर.के. सुधांशु, सहायक महाप्रबंधक (एस एंड सीए) श्री सुभाष रजक सहित अन्य गणमान्य अतिथि, क्रिकेट प्रेमी और सभी प्रतिभागी उपस्थित रहे। इस आयोजन में सेल कॉर्पोरेट कार्यालय के डीजीएम (स्पोर्ट्स), श्री सौरभ शुक्ला ने पर्यवेक्षक की महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पहले दिन के लीग मैचों ने टूर्नामेंट में रोमांचक शुरुआत की। राउरकेला स्टील प्लांट ने वीआईएसएल भद्रावती को 70 रनों से हराकर प्रभावशाली जीत दर्ज की। वहीं, दूसरे लीग मैच में आईएसपी बर्नपुर ने दुर्गापुर स्टील प्लांट को 5 विकेट से पराजित किया।
इस टूर्नामेंट का फाइनल मैच 30 नवंबर 2024 को खेला जाएगा। इस प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ियों के कौशल और खेल भावना को प्रोत्साहित करने के साथ-साथ आपसी सहयोग, सामूहिकता, और टीम भावना को भी सशक्त बनाने में मदद मिलेगी। टूर्नामेंट के आगामी मैचों को लेकर खिलाड़ियों और दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।
#GameOnAtSAIL #TeamSpiritInSteel #SAILSportsCulture #PlayWithPassion #BSLCricketFest #CorporateSports2024 #ChasingDreamsBSL
2. मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में “सिनेमिक्स एस 120 बेसिक” पर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन
-------------------------------------------------
मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग में " सिनेमिक्स एस 120 बेसिक " पर पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26 -30 नवंबर तक के लिए सीमेंस के विशेषज्ञ और अनुभवी फ़ैकल्टी श्री अभिषेक कुमार के सहयोग से किया जा रहा है. कार्यक्रम में विभिन्न विभागों से कुल 15 प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए हैं.
कार्यक्रम के उदघाटन सत्र मे मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत्) श्री डी सरकार तथा ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग की महा प्रबन्धक श्रीमती डी आर टोप्पो उपस्थित थे. सर्वप्रथम श्री एस के डी भौमिक, कनीय प्रबंधक ने सभी प्रतिभागियों तथा मुख्य अतिथियों का स्वागत किया तथा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी दी.
मुख्य महाप्रबंधक (विद्युत्) श्री डी सरकार ने सभी प्रतिभगियो से इस कार्यक्रम को अन्तः क्रियात्मक बनाकर अधिकतम ज्ञान अर्जित करने तथा अपने अर्जित ज्ञान को विभाग के लोगों के साथ साझा करने का अनुरोध किया. कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रबंधक (ज्ञानार्जन एवं विकास) श्री एस के डी भौमिक ने किया. कार्यक्रम के आयोजन मे ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग के वरीय ओपरेटिव श्री राकेश कुमार, कौशलेन्द्र प्रताप सिंह तथा इंस्ट्रक्टर श्री अर्जुन प्रसाद बाउरी का योगदान सराहनीय रहा.
#TechTrainingBSL #EmpoweringWorkforce #ContinuousLearning #SAILKnowledgeHub #EngineeringExcellence #SkillUpWithBSL #InteractiveLearning #BSLTrainingSessions #KnowledgeInAction
#BokaroSteelPlant #BokaroNews #Bokaro_Jharkhand #SteelAuthorityofIndiaLimited #SteelPlant #SteelIndustryNews #SteelIndustry #Steel #SteelIndustry #SteelProduction #SteelPlants #sustainablesteel #BokaroSteel #SteelForProgress #ZeroWasteSteel
(This content is published in Hindi)